एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में Accenture Company ने कुल $61.6 billion की रेवेन्यू हासिल की है । यह दुनिया की उन चुनिंदा कंपनियों में से है जिनमें सबसे ज्यादा लोग काम करते हैं और यह अच्छे सैलरी पर लोगों को हायर भी करती है । कंपनी IT Services और Consulting के क्षेत्र में ऑपरेट करती है ।
भारत के दृष्टिकोण से देखें तो एक्सेंचर का नाम भारत की Leading Consulting Companies के अंतर्गत आता है । आपने TCS यानि Tata Consulting Services का नाम अवश्य सुना होगा, एक्सेंचर टाटा की ही एक प्रतिस्पर्धी कंपनी है । इसके साथ ही दुनिया की टॉप आईटी कंपनियों की लिस्ट में भी Accenture का ही नाम आता है ।
इस आर्टिकल में हम विस्तारपूर्वक इसी कंपनी के बारे में जानेंगे और इससे जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर आपको देंगे । कंपनी से जुड़े विषय को आर्टिकल में कवर किए जायेंगे, वे हैं:
- Company Profile
- एक्सेंचर के उत्पाद और सेवाएं
- कंपनी में नौकरी और सैलरी
- कंपनी से जुड़ी खबरें
- एक्सेंचर से सम्बन्धित सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न
Accenture Company Profile in Hindi

Accenture दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है जिसका हेडक्वार्टर Dublin, Ireland में है । कंपनी की स्थापना वर्ष 1989 में Clarence DeLany द्वारा की गई थी । वर्तमान में कम्पनी के दुनियाभर में 7,21,000 कर्मचारी कार्यरत हैं । Accenture का अर्थ होता है Accent on the future ।
अक्सर यह प्रश्न इंटरनेट पर बार बार पूछा जाता है कि एक्सेंचर का फुल फॉर्म या Accenture Meaning क्या है तो इसका अर्थ है Accent on the future यानि भविष्य पर एक्सेंट या ध्वनिबल । यह नाम Kim Petersen द्वारा सुझाया गया था जो कम्पनी के Oslo, Norway office में काम करता था । चलिए कम्पनी से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां समझ लेते हैं:
Particulars | Description |
---|---|
कम्पनी | एक्सेंचर |
कर्मचारियों की संख्या | 7,21,000 |
स्थापना वर्ष | वर्ष 1989 |
संस्थापक | Clarence DeLany |
सेवा क्षेत्र | आईटी सेवाएं और कंसल्टिंग |
हेडक्वार्टर | डबलिन, आयरलैंड |
Accenture Services
Accenture Services की बात करें तो यह मुख्य रूप से IT Service और Consulting के क्षेत्र में ही कार्यरत है । हालांकि हम इसके सेवाओं को कुल 4 भागों में बांटकर सकते हैं:
1. Accenture Strategy और Consulting
सबसे पहले स्थान पर Strategy और Consulting आती है जिसका उद्देश्य व्यवसायों को Business, Technology और Operation आधारित रणनीति प्रदान करती है । साथ ही कंपनी अपने क्लाइंट्स को management consulting भी प्रोवाइड कराती है ।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि कोई XYZ Company है जिसे अपने बिजनेस को सुचारू रूप से चलाना है । ऐसे में इस कम्पनी को अपने Customer Relationship को कैसे मैनेज करना है, सही टेक्नोलॉजी का उपयोग कब और कैसे करें, कमाई में आई गिरावट को ठीक कैसे करना है आदि एक्सेंचर कम्पनी बताएगी और पूरी रणनीति तय करेगी ।
2. Accenture Song
अब बारी आती है Accenture Song की । इसे पहले Digital and Interactive के नाम से जाना जाता था लेकिन फिर बाद में कंपनी ने कोरोनावायरस महामारी के बाद इसका नया नामकरण किया । यह पूरी तरह से व्यवसायों के डिजिटल उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है ।
एक्सेंचर सॉन्ग मुख्य रूप से Digital Marketing, Analytics और Mobility Services देती है । आज के समय में अगर कोई कंपनी इंटरनेट पर नहीं है तो ऐसा माना जाता है कि वह एक्सिस्ट ही नहीं करती है । डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में काफी जरूरी हो चुका है कंपनियों के लिए और इसमें एक्सेंचर सॉन्ग मदद करता है ।
3. Accenture Technology
Accenture Technology का मुख्य फोकस व्यवसायों में इस्तेमाल की जाने वा टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर पर ही है । देश दुनिया में जितनी टेक्नोलॉजी उभर रही हैं इनपर भी कम्पनी अपने Technology Labs की मदद से नजर रखता है । एक्सेंचर कंपनियों को टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल के लिए प्रेरित करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक परिणाम हासिल किया जा सके ।
एक्सेंचर टेक्नोलॉजी के अंतर्गत निम्नलिखित चीजें आती हैं जिनका इस्तेमाल आमतौर पर व्यवसाय करते हैं या कर सकते हैं:
- Cloud
- Infrastructure engineering
- Metaverse continuum
- Technology innovation
- Automation
4. Accenture Operations
अंत में आता है Accenture Operations जिसके अंतर्गत BPO, IT Services, Cloud Services, Managed Operations आते हैं । इसके अंतर्गत निम्नलिखित चीजें आती हैं जिनसे एक व्यवसाय की मदद की जाती है:
- Intelligent Finance Operations
- Sourcing and Procurement
- Supply Chain
- Compliance as a Service
- Intelligent Global Business Services
- Intelligent network services
Jobs & Salary in Accenture
TCS और Accenture वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियां हैं जो अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रही हैं । सैंकड़ों हजारों बड़े बिजनेस इन कंपनियों से जुड़े हैं और लगातार इनकी सेवाओं की मदद से अपने बिजनेस को बड़ा कर रहे हैं । एक्सेंचर कंपनी के दुनियाभर में ऑफिस बने हुए हैं और लाखों लोग इसमें नौकरियां करते हैं ।
सिर्फ भारत की बात करें तो कम्पनी में लगभग 3 लाख भारतीय कर्मचारी कार्यरत हैं । हर वर्ष कंपनी ढेरों Young Talents को हायर करती है । अगर आप भी काबिल हैं तो कम्पनी में काम करके महीने का अच्छा खासा सैलरी कमा सकते हैं । तो चलिए एक एक करके Accenture Jobs से जुड़े पहलुओं पर ध्यान देते हैं ।
1. Accenture में नौकरी कैसे पाएं ?
एक्सेंचर दुनिया की सबसे बड़ी कंसल्टिंग कंपनी में से एक है और इसमें नौकरी पाने के लिए जरुरी है कि आपके पास सभी जरूरी Skills होने चाहिए । एक्सेंचर ही नहीं बल्कि किसी भी कंपनी में नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले बढ़िया सा Cover Letter और Resume तैयार कर लेना चाहिए । आपको सलाह दी जाती है कि किसी प्रोफेशनल व्यक्ति की मदद से बढ़िया सा कवर लेटर और रेज्यूमे बनवाएं ।
इसके बाद अगर आप सबसे पहले किसी कंपनी में अपने एक्सपर्टाइज से संबंधित इंटर्नशिप कर लें तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा । Internship करने की वजह से न सिर्फ आपको अनुभव प्राप्त होगा बल्कि आप काम को भी अच्छे से समझ जायेंगे । आप चाहें तो इंटर्नशिप के अलावा किसी कंपनी में नौकरी करके कुछ Field Experience भी प्राप्त कर सकते हैं ।
इसके बाद आपको सीधे Accenture Official Website पर जाना चाहिए । यहां से आप अपने Expertise और Skills के हिसाब से नौकरी सर्च कर सकते हैं या मौजूदा Job Openings को खोलकर देख सकते हैं कि आपके अनुसार कोई नौकरी है या नहीं । अगर कोई नौकरी पसंद आए तो बस Apply पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारियां भर दें । अंत में Submit पर क्लिक करें और बस!
अगर कंपनी को आपका प्रोफाइल अच्छा लगा तो उनकी तरफ से आपको अवश्य ही कोई न कोई ईमेल प्राप्त होगा । अगर आपको ईमेल प्राप्त होता है तो बस तुरंत ही Interview की तैयारी में लग जाइए । Accenture ढेरों इंटरव्यूज लेती है और तब जाकर सिलेक्शन होता है ।
2. Accenture Salary क्या है ?
एक्सेंचर कम्पनी में आपकी पोजिशन और अनुभव के आधार पर ही आपको सैलरी दी जायेगी । कंपनी के पास ढेरों अलग अलग Positions हैं और उनकी अलग अलग सैलरी है । तो चलिए नीचे दिए टेबल की मदद से नौकरी, अनुभव और सैलरी के बारे में समझते हैं ।
Job Position | Experience | Monthly Salary (₹) |
---|---|---|
Application Development Analyst | 2 से 4 वर्ष | 39,000 से 78,000 |
Application Development – Senior Analyst | 3 से 7 वर्ष | 60,000 से 1.2 लाख |
Senior Software Engineer | 4 से 8 वर्ष | 58,000 से 1.1 लाख |
Team Lead | 6 से 12 वर्ष | 67,000 से 1.7 लाख |
Software Engineher | 2 से 5 वर्ष | 35,000 से 80,000 |
Associate Software Engineer | 0 से 3 वर्ष | 28,000 से 41,000 |
Senior Analyst | 4 से 10 वर्ष | 50,000 से 1.2 लाख |
Transaction Processing Associate | 1 से 5 वर्ष | 16 हजार से 34 हजार |
Application Development Team Lead | 6 से 11 वर्ष | 93 हजार से 1.7 लाख |
Analyst | 1 से 8 वर्ष | 27,000 से 86,000 |
Accenture News in Hindi
चलिए एक नजर हम Accenture News पर भी डाल लेते हैं और जानते हैं कि एक्सेंचर कंपनी से जुड़ी हालिया खबरें कौन कौन सी हैं । हम सिर्फ top 3 खबरों को उठाएं और आपको उन खबरों की पूरी जानकारी देंगे ।
1. Accenture जल्द ही ALBERT का करेगी अधिग्रहण
एक्सेंचर जल्द ही जापान की Data Science Company ALBERT का अधिग्रहण करने वाली है । इस अधिग्रहण के बाद अल्बर्ट कंपनी के सभी talented data scientists एक्सेंचर कंपनी के साथ जुड़ जायेंगे और कम्पनी के विकास में सहायक साबित होंगे ।
जैसे ही सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी होंगी, ALBERT सीधे तौर पर Accenture का हिस्सा बन जायेगा । ALBERT अपने ग्राहकों को AI और big data analytics services, AI-based algorithm development, AI implementation consulting और data science training support देती है ।
2. NTT DOCOMO और Accenture का आपसी सहयोग
नवंबर 8 की एक खबर के मुताबिक एक्सेंचर और NTT DOCOMO अब एक दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि Web3 के अडॉप्शन में तेजी आ सके । दोनों कंपनियां social issues को समाप्त करने के लिए लोगों को ट्रेन करेंगी को Web3 को अप्लाई कर सकें और सामाजिक समस्याओं का खात्मा कर सकें ।
दोनों मिलकर साथ में निम्नलिखित कार्यों को अंजाम देंगे:
- पर्यावरण, समाज और सरकार से जुड़े मुद्दों पर कार्य करना
- Web3 के लिए एक सुरक्षित टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म स्थापित करना
- Web3 के क्षेत्र में इच्छुक लोगों को ट्रेनिंग देना
3. Accenture ने कई लोगों को नौकरी से निकाला
हाल ही में कम्पनी ने कई भारतीय और अन्य देश के मूल कर्मचारियों को Fake Certificate जमा करने पर काम से निकाल दिया है । दरअसल कई ऐसे कर्मचारी कम्पनी में कार्यरत थे जिन्होंने Forged Documents के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी । कंपनी को हाल ही में इसके बारे में पता चला और उन लोगों को काम से निकाल दिया गया ।
Accenture India ने एक स्टेटमेंट में कहा कि, ‘हमने भारत में एक्सेंचर से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए फर्जी कंपनियों के दस्तावेजों और अनुभव पत्रों का उपयोग करने के प्रयास की खोज की है । हमने उन लोगों को बाहर कर दिया है जिनकी हमने पुष्टि की कि उन्होंने इसका लाभ उठाया है । हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की है कि हमारे ग्राहकों की सेवा करने की हमारी क्षमता पर कोई प्रभाव न पड़े ।’
FAQs on Accenture
अंत में हम अब Accenture Company FAQs पर नजर डालेंगे और देखेंगे कि कंपनी से जुड़े कौन कौन से प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं । इन प्रश्नों का संक्षिप्त में जवाब भी दे दिया गया है । अगर आपके मन में भी कम्पनी से जुड़े प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं । उन्हें भी रिव्यू करके जोड़ दिया जायेगा ।
1. आप एक्सेंचर में नौकरी के लिए कितनी बार अप्लाई कर सकते हैं ?
कंपनी में नौकरी करने के लिए अप्लाई करने की कोई सीमा नहीं है । हालांकि अगर आपने एक बार अप्लाई कर दिया है तो आपको दोबारा अप्लाई करने के लिए कम से कम 6 महीने का इंतजार करना होगा ।
2. Accenture Meaning in Hindi क्या है ?
Accenture का फुल फॉर्म Accent on the future होता है जिसका हिंदी अर्थ भविष्य पर एक्सेंट यानि ध्वनिबल ।
3. एक्सेंचर में कितनी सैलरी मिलती है ?
एक्सेंचर कंपनी में व्यक्ति के अनुभव और ज्ञान के आधार पर सैलरी मिलती है । उदाहरण के तौर पर एक Team Lead के 6 से 12 वर्षों के कार्य अनुभव पर उसे प्रतिमाह 67,000 से लेकर 1.7 लाख की सैलरी मिलती है ।
4. Accenture की स्थापना किसने की ?
एक्सेंचर की स्थापना Clarence DeLany ने 1989 में की थी ।
5. कंपनी किन क्षेत्रों में कार्यरत है ?
Accenture मूल रूप से IT Services और Consulting Services देती है । इसके सर्विसेज को 4 भागों में बांटा जा सकता है:
1. Accenture Operations
2. Accenture Song
3. Accenture Technology
4. Accenture Strategy और Consulting
1 Comment
Very