अगर आप कंप्यूटर विषय में रुचि रखते हैं और भविष्य में इसी फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ADCA Course एक बेहतरीन विकल्प है । यह कोर्स सिर्फ 1 वर्ष का है जिसमें आपको advanced computer skills सिखाए जाते हैं ताकि आप बेहतर भविष्य के लिए तैयार हो सकें । Advanced Diploma की बात करें तो यह सबसे ज्यादा डिमांड में चलने वाला कोर्स है ।
इस आर्टिकल में मैं आपको ADCA Course Details in Hindi दूंगा ताकि आप इस फील्ड के बारे में जान सकें और निर्णय ले सकें कि आपको इस फील्ड में अपना भविष्य बनाना है या नहीं । इस कोर्स में लगने वाली fee, syllabus, jobs, colleges/universities इत्यादि को इस आर्टिकल में कवर किया जायेगा । इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।
What is ADCA Course in Hindi
ADCA का फुल फॉर्म Advanced Diploma in Computer Application होता है जोकि 1 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम है । इसके अंतर्गत advanced computer skills सिखाए जाते हैं । यह कोर्स technical, theoretical, और practical तीनों aspects को कवर करता है और आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करता है ।
अगर बात करें advanced diploma कोर्सेज की तो इस कोर्स की मांग काफी ज्यादा है और ज्यादातर छात्र कोर्स को करते हैं । इसका कारण है कि यह कोर्स सिर्फ 1 वर्ष का है और इसे करने के बाद आपको आसानी से जॉब भी मिल जाती है । आज के समय में कंपनियां tech savvy लोगों को ही ज्यादातर hire करती हैं ताकि वर्तमान और भविष्य समय की चुनौतियों का सामना कर सकें ।
Eligibility Criteria for ADCA course
इस कोर्स को अगर आप करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको eligible होना होगा । इस कोर्स की पात्रता मापदंड को पूरा करके आप कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं ।
- कैंडिडेट का कम से कम 12th pass होना जरूरी है वो भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ।
- हालांकि हर यूनिवर्सिटी या कॉलेज की eligibility criteria अलग अलग हो सकता है ।
- इस कोर्स को करने के लिए कोई cut off नहीं होती है ।
अगर आप एक average student भी हैं तब भी आप कोर्स को कर सकते हैं । इस कोर्स को करने के लिए कोई कट ऑफ नहीं चाहिए होता है इसलिए below average student भी इस कोर्स को कर सकते हैं । कुछ कॉलेजेस entrance exam भी करवाते हैं जिसके लिए भी आपको तैयार रहना होगा ।
ADCA Course Syllabus in Hindi
जब आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको advanced computer skills सिखाए जाते हैं । इनमें निम्नलिखित विषयों पर आपको जानकारी मिलेगी:
- Work Sheets
- Docs – Sheet
- Slides – PowerPoint
- Forms, Database
- Operating System
- Basic Concepts of Accounts
- Maintaining Book, Ledger
- Balance Sheet, Profit & Loss
- Financial Accounting
- C Language, C++ Language, Foxpro
- HTML, JAVA Script
- Front Page
- Complete Internet
- Photo Editing Softwares
- Computer Fundamentals
- Basics of Computer Hardware
- Virus Protecting & Scanning
- Software Installation
इतना सबकुछ आपको ADCA Course में सीखने को मिलेगा । कोर्स के सिलेबस को देखकर आप कह सकते हैं कि इतना सब कुछ जानने के बाद आपको काफी कुछ जानकारी मिल जायेगी और आप अच्छे package पर नौकरी भी कर सकते हैं । कोर्स को करने के बाद आपके सामने अन्य कई ऑप्शंस भी खुल कर आ जाते हैं ।
ADCA Course Fee in Hindi
ADCA course कुल मिलाकर 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें आपको advanced computer skills सिखाया जाता है । बात करें कोर्स के fee structure की तो कम से कम आपको ₹14,000 और ज्यादा से ज्यादा ₹40,000 देने होंगे । जो जानकारी आपको कोर्स में मिलती है उसके सामने यह फीस काफी कम है ।
हालांकि, अलग अलग universities और colleges के अपने अपने fee structure हैं । लेकिन, ज्यादातर कॉलेजों की फीस 14 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए के अंदर ही आता है इसलिए आप फीस की चिंता छोड़कर कोर्स कर सकते हैं । अगर बात करें fee के मुकाबले placements या job opportunities की तो यह काफी ज्यादा है ।
College Placement की बात करें तो छात्रों को अच्छा पैकेज दिया जाता है । इसके बारे में मैं आगे विस्तार से आपको बताऊंगा ।
Colleges For ADCA Course
अगर आप इस कोर्स को करने के लिए बढ़िया कॉलेज की तलाश में हैं तो अपने ब्राउज़र या Chrome में सर्च करें ADCA Colleges Near Me या आप Near Me के स्थान पर अपने शहर या राज्य का नाम भी डाल सकते हैं । इससे आपको पता चल जायेगा कि आपके शहर के आसपास या राज्य में कौन कौन से एडीसीए कोर्स कॉलेजेस हैं ।
मैं आपको भारत में सबसे बेहतरीन ADCA Colleges की जानकारी दे देता हूं जिनमें आप एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं ।
- The Principal Govt Industrial Training Institute -Visakhapatnam
- Sahodra Shikshan Prashikshan Sansthan – Lucknow
- Skillshine Academy – Bharatpur
- Delhi School of Management – Delhi
- Dr R N Satwante College – Hisar
- Institute Of Computer Study – Dhanbad
- NPGC-National Post Graduate College – Lucknow
- Acharya Narendra Dev College
- Ram Manohar Lohia Avadh University – Ayodhya ( Faizabad )
ये कुछ Popular Colleges हैं जिनमें आप कोर्स को कर सकते हैं । इन कॉलेजेस से अगर आप कोर्स को करते हैं तो आपको अच्छा placement और package मिलता है ।
Job Opportunities after ADCA Course
जब आप ADCA Course को कंप्लीट कर लेते हैं तो आपके सामने ढेरों job opportunities आ जाते हैं । कोर्स को करने के बाद आपकी नौकरी College Placement से भी लग सकती है । इसके अलावा आप अपना Resume तैयार करके कंपनियों में apply भी कर सकते हैं । कुछ job roles जो आपको कोर्स करने के उपरांत मिलती हैं:
- Graphic Designer
- System Officer
- Computer Operator
- BPO Executive
- Photoshop Designer
- Engineer
- Software Designer
- Clerk
- BPO Executive
- Back Offfice Executive
- Language Instructor
- Teaching
आप BPO, Graphic Designing की ज्यादा जानकारी हमारी वेबसाइट से ही ले सकते हैं । इस कोर्स को करने के बाद जरूरी नहीं है कि आप एक accountant के तौर पर ही काम करें । आप अन्य कई job opportunities में से एक चुन सकते हैं । IT Sector, BPO, E-business जैसे कई सेक्टर्स में आप नौकरी कर सकते हैं । कुल मिलाकर इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने कई job opportunities आ जाती हैं ।
ADCA Job Salary
जब आप ADCA Course को कंप्लीट कर लेते है तो आपको अच्छे job offers के साथ ही package भी मिलता है । कुछ अच्छे job packages में शामिल हैं:
1. Software Designer
इस कोर्स को करने के बाद आप Software Designer बन सकते हैं । सॉफ्टवेयर डिजाइनर को काफी अच्छी सैलरी दी जाती है । शुरुआती सालों में आपको लगभग 5 लाख से 6 लाख रुपए का पैकेज दिया जाता है । जैसे जैसे आपका अनुभव और expertise बढ़ता जायेगा, आपकी सैलरी भी बढ़ जायेगी ।
जब आप इस फील्ड में अच्छा job experience प्राप्त कर लेंगे तो फिर आपको 20 लाख प्रति वर्ष की भी सैलरी दी जाती है । सॉफ्टवेयर डिजाइनर किसी सॉफ्टवेयर के लिए solution plan करते हैं और सॉफ्टवेयर को डिजाइन करते हैं ।
2. Teaching
ADCA Course को पूरा करने के बाद आप Teaching Sector में भी जा सकते हैं । Teaching Sector में अभी भी technical और computer teaching का भरी अभाव है । लेकिन मांग बहुत ही ज्यादा है जिसका आप फायदा ले सकते हैं । अगर आप कोर्स को पूरा करके शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाते हैं तो आपको अच्छी खासी salary मिल जाती है ।
आप Private Institutions, Academy में एक शिक्षक के तौर पर नौकरी कर सकते हैं । शुरुआती दौर में आपकी सैलरी 20 हजार से शुरू हो सकती है जो आगे जाकर बढ़ जायेगी । Technical Teaching के शिक्षकों को कई प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में 50,000 रुपए से भी अधिक की सैलरी दी जाती है । इसके अलावा आप खुद का कोई इंस्टीट्यूट या कोचिंग सेंटर भी खोल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
3. Graphic Designer
जैसे जैसे दुनिया में नए नए तकनीकी बदलाव आ रहे हैं और technology advancements हो रहे हैं, इस क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं बढ़ती ही जा रही हैं । अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप एक ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं । ग्राफिक डिजाइनर को भारत में अच्छी खासी सैलरी दी जाती है और हाल के सालों में इनकी मांग काफी तेजी से बढ़ी है ।
ADCA Course के उपरांत अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाते हैं तो आपको शुरुआती दौर में 20,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक की सैलरी मिलेगी । इसके बाद जब आप इस फील्ड में अनुभवी हो जायेंगे तो आपकी सैलरी 50,000 रुपए प्रति महीने से भी ज्यादा हो सकती है ।
4. Computer Operator
ADCA Course को करने के बाद आप Computer Operator के तौर पर भी नौकरी कर सकते हैं । कई ऐसे छात्र हैं जो इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करते हैं और अच्छा खासा सैलरी कमाते हैं । शुरुआती दौर में आपकी सैलरी 3 लाख प्रति वर्ष हो सकती है ।
एक कंप्यूटर ऑपरेटर computer components को कंट्रोल करता है और अन्य employers को इंस्ट्रक्शन भी देने का काम करता है । कंप्यूटर ऑपरेटर का मुख्य कार्य team management होता है और productivity को बढ़ाना होता है ।
तो ये 4 ऐसे ADCA Highest Paying Jobs हैं जिन्हें आप कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं । इनके अलावा, आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी जॉब चुन सकते हैं ।
Conclusion on ADCA Course
अपने इस आर्टिकल में ADCA Course Details in Hindi जाना जिसमें मैंने आपको इस कोर्स से जुड़ी हर जरूरी जानकारी प्रदान की है । आप इस कोर्स को करने के उपरांत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अच्छी job भी कर सकते हैं । यह मात्र 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है और इसकी फीस भी कम है इसलिए आपको कोर्स जरूर करना चाहिए ।
- What is ACCA Course in Hindi
- What is DMLT Course in Hindi
- BA के बाद क्या करें ?
- Hindi Honours के बाद career options क्या हैं ?
- Ethical Hacking Course in Hindi
- Stock Market Course in Hindi
- Coding क्या है और मुफ्त में कैसे सीखें ?
अगर आपके मन में इस कोर्स से संबंधित अन्य प्रश्न हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ।