प्रतियोगिता परीक्षाओं सहित अन्य कई परीक्षाओं में कृषि क्षेत्र यानि Agriculture से प्रश्न पूछे जाते हैं । आजकल तो परीक्षाएं भी ज्यादातर ऑनलाइन ही हो रही हैं जिसकी वजह से MCQs या Objective Questions प्रश्न ज्यादा पूछा जाता है । ऐसे में जरूरी है कि आप भी अपनी तैयारी पूरी रखें । आपकी ही तैयारी को बेहतर करने के लिए मैंने 50+ Agriculture Quiz in Hindi तैयार किया है ।
इस कृषि विज्ञान ऑनलाइन क्विज में मैंने कुल 50+ प्रश्नों को जोड़ा है और इन्हें उत्तर देने के लिए कोई time limit नहीं है । मैंने कृषि विज्ञान क्षेत्र से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों और अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नों को इस Agriculture Quiz में जोड़ा हैं जिसे देकर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं ।
कृषि यानि Agriculture क्या है ?
कृषि हर उस चीज के लिए व्यापक शब्द है जो फसल उगाने और जानवरों को पालने से जुड़ा हो । कई लोग अक्सर यह कहते हैं कि कृषि का अर्थ सिर्फ और सिर्फ फसल उगाने से है लेकिन जानवरों को पालना भी कृषि के अंतर्गत ही आता है । इसके अंतर्गत फसल उगाने के अलावा:
जैसे अन्य कार्य भी आता है । इस तरह आप समझ गए होंगे कि कृषि यानि Agriculture क्या है । ठीक इसी तरह कृषि विज्ञान विज्ञान की एक शाखा है जिसमें फसल उत्पादन और पशुपालन जैसे विषयों पर अध्ययन किया जाता है ।
इस विषय से काफी प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, RRB NTPC, UPSI, UPSSSC, Lekhpal में पूछे जाते हैं जिनकी अगर आप अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो आपको इस विषय में पूरे अंक मिलेंगे । लगभग हर परीक्षा में कृषि विज्ञान से 2 से 3 प्रश्न पूछे जाते हैं । अगर आप किसी भी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहे हैं तो यह एग्रीकल्चर क्विज आपकी काफी मदद करेगा ।
#1. भारत में श्वेत क्रांति के जनक किसे माना जाता है ?
#2. निम्नलिखित में से किस फल की खेती के तहत अधिकतम क्षेत्रफल है:
#3. गन्ने में बौनापन किसके कारण होता है ?
#4. किस क्षेत्र को भारत का चावल का कटोरा कहा जाता है ?
#5. इनमें से कौनसी क्रांति बागवानी से संबंधित है ?
#6. इनमें से कौन सी रबी की फसल नहीं है ?
#7. सूरजमुखी की खेती सबसे ज्यादा किस राज्य में होती है ?
#8. जायद की फसल कब बोई जाती है ?
#9. गुलाबी क्रांति किससे संबंधित है ?
#10. भारत में शुष्क भूमि पर खेती मुख्यतः से कम वर्षा वाले क्षेत्रों तक ही सीमित है:
#11. विश्व में चावल उत्पादन में भारत का स्थान है :
#12. हरित क्रांति का जनक इनमें से कौन है ?
#13. साइट्रस में लीफ मोटल रोग का मुख्य कारण किसकी कमी के कारण होता है:
#14. काली क्रांति का संबंध है:
#15. निम्न में से कौनसा राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
#16. निम्नलिखित में से कौन एक वाणिज्यिक फसल नहीं है:
#17. निम्नलिखित में कौनसी खरीद की फसल नहीं है:
#18. प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन भारत के किस राज्य में सबसे अधिक होता है ?
#19. भारत में रजत क्रांति की जननी के रूप में किसे जाना जाता है ?
#20. भारत में सबसे पहले कौनसी बगानी फसल शुरू की गई थी ?
#21. निम्नलिखित में से किसका उपयोग जैव उर्वरक के रूप में किया जाता है:
#22. भारत में सर्वोत्तम चाय कहां पैदा होती है ?
#23. पीली क्रांति इनमें से किससे संबंधित है ?
#24. पूसा आरएच-10 किसकी संकर किस्म है -
#25. हरित क्रांति इनमें से किससे संबंधित है ?
#26. प्रमाणित बीज बैग पर प्रयुक्त टैग का रंग है :
#27. हल्दी में पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
#28. लाल क्रांति किससे संबंधित है ?
#29. हींग की खेती किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में शुरू की गई है ?
#30. खरीफ की फसल कब काटी जाती है ?
#31. वाणिज्यिक फसलों के लिए मूल्य समर्थन कार्यों को लागू करने के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसी है:
#32. साइट्रस ( चकोतरा ) के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र (NRCC) स्थित है -
#33. लाल क्रांति के जनक कौन हैं ?
#34. नीली क्रांति इनमें से किससे संबंधित है ?
#35. इनमें से कौनसा देश दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है ?
#36. इनमें से जायद की फसल कौन सी है ?
#37. इनमें से नकदी फसल कौनसी है:
#38. इनमें से कौन सी खरीफ की फसल है ?
#39. भूरी क्रांति इनमें से किससे संबंधित है ?
#40. नीली क्रांति का जनक किसे कहा जाता है ?
#41. जुट उत्पादन में सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है ?
#42. किस काल को स्वर्ण क्रांति का काल कहा जाता है ?
#43. हल्दी की खेती सबसे ज्यादा किस राज्य में की जाती है ?
#44. रबी की फसल कब बोई जाती है ?
#45. भारत के किस शहर में सब्जी शोध संस्थान स्थित है :
#46. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है:
#47. स्वर्ण क्रांति इनमें से किससे संबंधित है ?
#48. गेंहू का अधिकतम उत्पादक राज्य है:
#49. भारत का कौन सा राज्य मिर्च और हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
#50. सबसे अधिक दाल उत्पादन राज्य:
Results
तो क्या रहा आपका result ? आपका रिजल्ट या अंक जो भी आया हो, इसे आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं । कॉमेंट में ही आप सभी अगर अपने अपने अंक कॉमेंट करें तो आपको पता चलेगा कि आप कितनों से compete कर रहे हैं और कितने छात्रों से बेहतर कर रहे हैं । यह Agriculture Quiz in Hindi आप पेज को रिफ्रेश करके दोबारा दे सकते हैं ।
Conclusion on Agriculture quiz in Hindi
तो कैसा लगा आपको यह Agriculture Quiz ? आप कॉमेंट करके जरूर बताएं । अगर आप चाहते है कि कृषि विज्ञान क्विज में ढेरों अन्य प्रश्नों को जोड़ा जाना चाहिए तो आप कॉमेंट करके बता सकते हैं । आपने जितना भी अंक इस क्विज में प्राप्त किया है उसे कॉमेंट करें और क्विज की बार बार प्रैक्टिस करें जबतक कि आपको सारे प्रश्न याद न हो जाए ।
- Organic Farming in Hindi
- 10+ Village Business Ideas in Hindi
- Online Earning कैसे करें ?
- Vlogger Meaning in Hindi
अगर आपको यह कृषि विज्ञान क्विज पसंद आया हो तो इसे दूसरों से शेयर जरूर करें । आप कॉमेंट के अपनी राय/सुझाव भी लिख सकते हैं ।