कई बार जीवन में हमें ऐसा लगता है कि हमें प्यार हो गया है । दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास , प्यार ! जिसके कई फायदे तो कई side effects भी हैं 😀 । परंतु , क्या यह सच में प्यार हैं ? यह आकर्षण मात्र भी तो हो सकता है । अगर आप आकर्षण ( attraction ) को प्यार मान बैठेंगे तो आगे जाकर बहुत बड़ी मुश्किल हो जायेगी । इसलिए Am i in love quiz in Hindi को मैंने आपकी मदद करने के लिए तैयार किया है ।
यह प्रश्न आपको बताएगा कि are you really in love with someone or not ! यानि कि किसी से आपको सच में प्यार है या यह सिर्फ एक अट्रैक्शन भर है । इस quiz में कुल 16 quiz questions मौजूद होंगे , जिनमें से अगर आप 80% उत्तर सही देते हैं तो आपको सच में प्यार हुआ है । जब किसी को सच्चा प्यार होता है तो उस समय के feelings , activities , behaviours इत्यादि के आधार पर इन प्रश्नों को तैयार किया गया है ।
यह क्विज Am I in love quiz for Teenage girl के लिए ही नहीं है , इसे कोई भी दे सकता हैं । आखिर बर्बाद होने की भी कोई उम्र होती है क्या 😀 ! तो चलिए am i in love quiz in Hindi की शुरुआत करते हैं और हां ईमानदारी से प्रश्नों का उत्तर दें :
#1. आप जब उस व्यक्ति को बहुत समय से नहीं देखते हैं तो कैसा महसूस करते हैं ?
#2. क्या आप jealous महसूस करते हैं जब वह व्यक्ति किसी अन्य के साथ होता है ?
#3. क्या आप उस व्यक्ति को खुद से भी ज्यादा सफल देखना चाहते हैं ?
#4. क्या आपको जब से उस व्यक्ति से प्यार हुआ है , आपने किसी अन्य के बारे में सोचा है ?
#5. क्या आपको उस इंसान के अंदर कमियां दिखाई देती हैं ?
#6. आप कितनी बार अपने भविष्य के बारे में एक साथ बात करते हैं ?
#7. आपको उस व्यक्ति में क्या अच्छा लगता है ?
#8. क्या आप अपने पार्टनर से अक्सर बातें छुपाते हैं ?
#9. क्या आप काफी देर तक निहारना पसंद करते हैं ?
#10. क्या आपके बीच समानताएं हैं ?
#11. क्या आप उस इंसान के साथ अपना पूरा भविष्य देखते हैं ?
#12. क्या आप अपने पार्टनर से हुए पुराने chats पढ़ते हैं ?
#13. क्या आप जब उस इंसान के साथ सहज महसूस करते हैं ?
#14. क्या आप उस इंसान के सामने खुल कर रो या हंस सकते हैं ?
#15. क्या वह व्यक्ति आपकी Priority ( प्राथमिकता ) है ?
#16. क्या आप उस इंसान को खोने से बहुत ज्यादा डरते हैं ?
#17. क्या आप उस इंसान के साथ समय बिताना पसंद करते हैं ?
#18. क्या आपको अपने पार्टनर को धोखा देने का मन करता है ?
#19. क्या वह व्यक्ति आपसे गाली गलौज करता है ?
#20. जब आप इस इंसान को देखते हैं तो कैसा महसूस होता है ?
#21. क्या आपको अक्सर अपने पार्टनर पर शक होता है ?
Results
Enjoy being single 😀
Am i In Love Quiz in Hindi – conclusion
तो क्या रहा आपका result ? मैंने इस क्विज में उन्हीं प्रश्नों को जोड़ा है जो किसी व्यक्ति को प्यार हुआ है या नहीं , उसके बारे में इशारा करते हैं । हालांकि , किसी से प्यार हुआ है या नहीं इसके ढेरों अलग पैमाने भी हैं जिन्हें आपका दिल जानता है । अगर आपको लगता है कि दूसरे प्रश्न भी इस Am i in love quiz में होने चाहिए थे तो उन्हें कॉमेंट बॉक्स में बताएं ।
Class 5 General Knowledge Quiz in Hindi
Indian romantic novels in Hindi
Top best motivational books in Hindi
आप यह Quiz अपने दोस्तों और व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर शेयर करें । इसके साथ ही , इसे अपने someone special से भी शेयर करें और रिजल्ट पूछें । Sharing is caring !
[ratemypost][ratemypost-result]
1 Comment
Very nice