अगर आप वर्ष 2022 या आने वाले वर्षों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ unique courses करने ही होंगे । यूनिक कोर्स से मेरा मतलब है ऐसे कोर्स जो आपको जॉब दिला सकें । अब सरकारी नौकरियों का जमाना लगभग खत्म ही हो चला है और प्राइवेट संस्थाएं भी skilled लोगों की ही तलाश कर रही हैं जिनके अंदर अच्छे skills हों । इसलिए आप Android Hacking Course free in Hindi जरूर करें ।
एंड्रॉयड हैकिंग एक ऐसा कोर्स है जिसकी मदद से आप android apps को hack करने के साथ ही उनमें छुपी खामियों के बारे में भी पता लगा सकते हैं । आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और औसतन 20 से 25 ऐप्स सभी के फोन में है ही । ऐसे में Android Hacking course सीखना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है । इस कोर्स को सीखने के बाद 30 हजार रुपए से 50 हजार रुपए प्रतिमाह शुरुआत में कमा सकते हैं ।
What is Android Hacking Course ?
Android Hacking Course में आपको किसी भी एप्लीकेशन को हैक करना या उसकी खामियों के बारे में पता लगाने के लिए सीखा जाता है । इस कोर्स को करने वाले लोगों को Ethical Hackers कहा जाता है जो websites और businesses की मदद करते हैं और उन्हें ऑनलाइन खतरों से बचाते हैं ।
एक Report की मानें तो Google जैसी बड़ी कंपनी ने भी Hackers को $6.5 Million का भुगतान इसलिए किया था ताकि इंटरनेट को सबके लिए सुरक्षित किया जा सके । इससे आप समझ सकते हैं कि यह कोर्स कितना ज्यादा फायदेमंद है और इसके क्या फायदे हैं । यह एक अच्छी बात है कि बड़े बड़े बिजनेस Ethical Hackers को रूपये देकर इंटरनेट और खुद के बिजनेस को सुरक्षित करने का कार्य करते हैं ।
Top Android Hacking course free in Hindi
अब मैं आपको उन एंड्रॉयड हैकिंग कोर्सेज के बारे में बताऊंगा जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में, बिना एक रुपए भी खर्च किए सिख सकते हैं । आपको नीचे दिए गए learning platforms पर बस registration करना है और सीखना शुरू करना है ।
आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि आप इंटरनेट पर जितने भी career oriented courses देखेंगे, वे ज्यादातर या तो अंग्रेजी भाषा में है और या अगर हिंदी में उपलब्ध हैं, तो paid हैं । मेरा मानना है कि अगर आप सच में एंड्रॉयड हैकिंग या अन्य कोई ऐसा कोर्स सीखना चाहते हैं जिसकी मदद से आप नौकरी कर सकें तो आपको 2 बातों पीआर ध्यान देना होगा:
1. अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान
2. Low investment
इंटरनेट पर मौजूद जितने भी free courses हैं, वे उतनी अच्छी जानकारी उपलब्ध नहीं कराते । इसके साथ ही top courses ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में ही तैयार किए गए हैं । इसलिए आपको सामान्य अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए और हां, थोड़ा बहुत investment करने से घबराएं नहीं । अगर आप paid courses लेते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा ।
1. WsCube Tech
अगर बात करें मुफ्त में सीखने की तो YouTube से अच्छा कोई learning platform नहीं है । यूट्यूब की मदद से आप किसी भी कोर्स को बिल्कुल मुफ्त में अपनी सहूलियत के हिसाब से सीख सकते हैं । WsCube Tech एक ऐसा चैनल है जो हिंदी में छात्रों को ढेरों कोर्सेज बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराता है । इसी यूट्यूब चैनल की मदद से आप Android Hacking course free in Hindi सिख सकते हैं ।
यह पूरा कोर्स कुल मिलाकर 10 घंटे का है और इसमें beginner से लेकर advance level की पूरी जानकारी दी गई है । आप 2 या 3 घंटों की पारी में पूरी वीडियो देख सकते हैं और एंड्रॉयड हैकिंग सिख सकते हैं । यूट्यूब पर इस वीडियो को लगभग अभी तक 32 लाख लोगों ने देखा है और viewers की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है ।
इस कोर्स में आप सीखेंगे:
- Networking & network protocols
- Linux
- Anonymity Settings
- Footprinting & its applications
- Vulnerability assessment
- DoS and session hijacking
और भी बहुत कुछ आपको इस कोर्स में सीखने को मिलेगा । यह कोर्स बिल्कुल फ्री है और सबसे अच्छी बात कि यह हिंदी भाषा में है । नीचे दिए गए लिंक से आप वीडियो देख सकते हैं ।
WsCube Android Hacking course: Learn Now
2. HackitTech
HackitTech भी एक यूट्यूब चैनल ही है जो Hacking से जुड़े विडियोज बनाता है । इस यूट्यूब चैनल की मदद से आप आसानी से Android Hacking या यूं कहें कि Ethical Hacking सिख सकते हैं । नीचे मैंने जो लिंक दिया है उसकी मदद से आल एंड्रॉयड हैकिंग को सिख सकते हैं और यह कुल मिलाकर 9 घंटे का कोर्स है और आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इसे सिख सकते हैं ।
इस वीडियो में आप इन lessons को सीखेंगे:
- How to extract data from any OS without breaking password
- Phases of hacking
- IP Addressing
- Types of protocol
- VPN & configuration
और भी बहुत कुछ आपको इस वीडियो में सीखने को मिलेगा । अगर आप बिल्कुल मुफ्त में एंड्रॉयड हैकिंग कोर्स सीखना चाहते हैं वो भी अपनी हिंदी भाषा में तो नीचे दिए लिंक की मदद से वीडियो देख सकते हैं ।
HackitTech Android Hacking free in Hindi: Learn Now
3. Udemy Android Hacking course in Hindi
Online Learning की दुनिया में अगर बात की जाए top e-learning platforms की तो Udemy का नाम प्रमुखता से लिया जाता है । इस प्लेटफार्म पर आपको हजारों free + paid courses मिल जायेंगे जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं । Content Writing से लेकर Stock market courses तक, सब कुछ आपको यहां मिल जाता है । इस प्लेटफार्म पर आपको Android Hacking course भी मिल जायेगा जिसे आप कर सकते हैं ।
इस प्लेटफार्म पर आपको एंड्रॉयड हैकिंग का paid और free दोनों कोर्स आसानी से मिल जायेगा । हालांकि, फ्री एंड्रॉयड हैकिंग कोर्स अंग्रेजी भाषा में है और paid course हिंदी भाषा में । अब निर्णय आपको ही लेना है कि आप कौनसा कोर्स करना चाहेंगे । हालांकि, अगर आप अपनी skills को enhance करने किए थोड़ा बहुत investment करते भी हैं तो आपको भविष्य में काफी ज्यादा returns भी मिलेंगे ।
Course Content ( Paid )
- Hacking setup in android
- Termux basics
- Track location of any android device
- Hack camera of any smart phone
Course Content ( Free )
- Setting up Android Studio and Emulators
- Insecure Logging
- Hardcoding Issues
- Input Valdiation Issues
- Finding Attack Surfaces
और भी बहुत कुछ आपको इस कोर्स में सीखने को मिलेगा । आप नीचे दिए लिंक से कोर्स को कर सकते हैं ।
Android Hacking paid course in Hindi: Enroll Now
Free course in English: Enroll Now
4. The Comprehensive Mobile Ethical Hacking Course
अगर आप ठीक ठाक अंग्रेजी जानते हैं और सीखने के लिए निवेश करने के लिए भी तैयार हैं तो आपको eccouncil.org द्वारा तैयार की गई The Comprehensive Mobile Ethical Hacking Course जरूर सीखना चाहिए । नीचे मैंने लिंक दे दिया है जिसकी मदद से आप कोर्स के लिए enroll कर सकते हैं ।
इस कोर्स को सीखने के बाद आपको Certificate of completion भी मिलेगा जिसे आप नौकरी के लिए अप्लाई करते समय इस्तेमाल में ला सकते हैं । इस कोर्स में आप क्या क्या सीखेंगे ?
- Mobile के framework को एनालाइज करना
- किसी एंड्रॉयड फोन में vulnerabilities और उन्हें कैसे दूर करें
- Mobile Ethical Hacking और cybersecurity के लिए lab setup
- cloud base security mechanism को सीखना
इतना सबकुछ आप इस कोर्स की मदद से सिख सकते हैं । यह कोर्स कुल मिलाकर 22 घंटे का है जिसमें 13 chapters आपको देखने को मिलेंगे । कोर्स में आपको कुल 150 से भी ज्यादा विडियोज मिलेंगे ताकि आप आसानी से Android Hacking course सिख सकें । इस कोर्स को करने के बाद आप cyber security को अच्छे से समझ जायेंगे ।
Start your Android Hacking course now: Enroll
Conclusion
Android Hacking course free in Hindi के इस आर्टिकल में मैंने कोशिश की है कि आपको उन platforms की जानकारी दूं जहां से आप कोर्स को सिख सकते हैं । जाहिर सी बात है कि कोर्स मुफ्त होने के साथ ही हिंदी भाषा में मौजूद हो, इसके लिए कम ही प्लेटफॉर्म है । आप कम ही निवेश में आसानी से एंड्रॉयड हैकिंग कोर्स सिख सकते हैं इसलिए निवेश जरूर करें ।
- Free online astrology course in Hindi
- Learn coding for free in Hindi
- Mobile repairing course online free in Hindi
- Web Designing Course Free in Hindi
- Microsoft Excel Course Free in Hindi
- AWS Online Course Free in Hindi
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई होगी । अगर आर्टिकल हेल्पफुल लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । अगर आप आर्टिकल से जुड़ी कोई राय/सुझाव देना चाहते हैं तो कॉमेंट करें । आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सबकी मदद हो सके ।