भारत सहित पूरी दुनिया में ढेरों App Developers हैं जो अपनी सूझबूझ के हिसाब से अलग अलग प्रकार के ऐप बनाते हैं । एक ऐप बनाने के कई कारण होते हैं लेकिन सबसे मुख्य कारण होता है इसकी मदद से पैसे कमाना । लेकिन ज्यादातर लोगों को ऐप से पैसे कैसे कमाएं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है इसलिए हमने Earn Money From Your Own App का आर्टिकल तैयार किया है ।
चाहे आपकी रुचि Game Development हो या आप कोई साधारण सी कंटेंट ऐप बना रहे हैं, आप सबके लिए ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद हैं । अक्सर कई लोगों को यह भ्रम होता है कि ऐप को प्ले स्टोर से जितनी बार डाउनलोड किया जाता है, उसके हिसाब से ही ऐप डेवलपर को रुपए मिलते हैं । लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ।
तो फिर प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद ढेरों Free Apps पैसे कमाते हैं ? आप अपने ऐप से किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं ? ऐसे सभी प्रश्नों का उत्तर App Se Paise Kaise Kamaye में विस्तार से जानेंगे ।
1. Advertising की मदद से

चाहे आपने खुद के Website से पैसे कमाना चाहते हैं या Application से, सबसे आसान रास्ता है Advertising । इंटरनेट पर ढेरों ऐसे प्लेटफार्म्स मौजूद हैं जो आपको आपके ऐप पर Ads Display करके रुपए कमाने का मौका प्रदान करते हैं । अगर कोई यूजर आपके ऐप पर डिस्प्ले हो रहे एड्स पर क्लिक करता है तो आपको उसके बदले में रुपए मिलते हैं ।
Apple App Store और Google Play पर मौजूद ज्यादातर ऐप Advertising की ही मदद से पैसे कमाते हैं । अगर आपमें ऐप के यूजर्स को संख्या अच्छी खासी है तो मात्र एडवरटाइजिंग की मदद से आप अपने ऐप से महीने का लाखों कमा सकते हैं । आपके ऐप पर डिस्प्ले की जाने वाली एड्स निम्नलिखित प्रकार की हो सकती हैं:
- Banner Ads
- In-app video ads
- Native ads
- Rewarded Videos
अगर आप Advertisments Display करके अपने ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो AdMob और Ad Maven जैसे प्लेटफार्म को चेक कर सकते हैं । इनके अलावा भी अन्य कई प्लेटफॉर्म आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे जो आपके App Traffic को मोनेटाइज करते हैं ।
2. In App Subscription की मदद से

App से पैसे कमाने का अगला तरीका है कि आप In App Subscription को सेटअप करें । Netflix और Hotstar जैसे प्लेटफार्म इसी तरीके से अपने कंटेंट से पैसे कमाते हैं । इसमें आपके पास दो विकल्प होते हैं, पहला कि आप अपने ऐप के कुछ कंटेंट को Free और कुछ कंटेंट को Paid रखें । दूसरा तरीका है कि आप अपने पूरे कंटेंट को एक Paywall के पीछे रखें, यानि सबसे पहले सब्सक्रिप्शन फिर कंटेंट ।
Hotstar उदाहरण के तौर पर Freemium Content प्रोवाइड करता है, इसके कुछ कंटेंट बिल्कुल मुफ्त हैं तो वहीं Netflix के सभी कंटेंट Paid हैं । यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप किस Revenue Model को अपनाना चाहेंगे । हम सुझाव देते हैं कि आपको Freemium Revenue Strategy का पालन करना चाहिए ।
इस तरह से आप सबसे पहले अपने User Base को बढ़ा सकते हैं जिनमें से कई लोग, अगर आपका कंटेंट काफी अच्छा रहा तो Paid Subscription भी लेंगे । अगर आप इस सर्विस को अपने ऐप में इंटीग्रेट करना चाहते हैं तो Media Pass और Adopty जैसे प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं ।
3. In App Purchases की मदद से
क्या आपने कभी Free Fire या PUBG जैसे ऐप्स का इस्तेमाल किया है ? अगर हां तो आपने देखा होगा कि इन्हें आप मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं । लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके किरदार के पास कोई बढ़िया सी Virtual Vehicle, Skin, Gun आदि हों तो आपको कुछ रुपए देकर इन्हें खरीदना होता है । ध्यान दें कि इसमें आप जो भी खरीददारी करते हैं वो Virtual Items की ही होती हैं ।
यानि आप इन्हें छू या महसूस नहीं कर सकते, भौतिक रूप से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं । In App Purchases उपयोगकर्ताओं को यह सहूलियत देता है कि वे ऐप की ही मदद से Virtual Items खरीद सकें । कई बार Coins और Levels खरीदने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है । अगर आपका भी App कुछ ऐसा है जिसमें आप वर्चुअल आइटम बेच कर पैसे कमा सकते हैं तो यह एक बढ़िया विकल्प है ।
खासकर कि अगर आपने कोई Game App Develop किया है तो इस revenue strategy को अपनाकर आप अपने ऐप से पैसे कमा सकते हैं । इसी रेवेन्यू मॉडल की मदद से आज Free Fire और PUBG जैसे ऐप्स करोड़ों की कमाई कर रहे हैं ।
4. Sponsorship की मदद से

अगर आप App Se Paise Kaise Kamaye के लिए सबसे बेहतरीन और ज्यादा कमाई करने वाले तरीके की तलाश में हैं तो Sponsorship आपके लिए ही है । अगर आपके ऐप के यूजर्स की संख्या अच्छी खासी है और ढेरों यूजर्स रोजाना एक्टिव होते हैं तो इस तरीके से आप मालामाल हो जाएंगे । Sponsorship अन्य सभी तरीकों से ज्यादा रुपए आपको कमा कर देगा ।
इसके लिए जरूरी है कि आप किसी एक विषय आधारित कंटेंट या ऐप डिजाइन करें । उदाहरण के तौर पर मान अगर आपका मुख्य फोकस Home Workouts पर रहेगा तो आपको ढेरों ऐसी कंपनियों के स्पॉन्सरशिप मिलने की संभावना है जो Gym Products या Protein Products आदि बनाते हैं । इसी तरह अगर आपका ऐप Entertainment Industry को ध्यान में रखकर डिजाइन है तो आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से स्पॉन्सरशिप मिलेंगे ।
आपको बस Sponsorship प्रदान करने वाली कंपनी द्वारा दिया गया कोई Banner Ad, Article आदि ऐप में सेटअप करना है । अगर स्पॉन्सरशिप कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस आपके ऐप के प्रोडक्ट या सर्विस जैसे ही होंगे तो उन्हें आपके यूजर्स से काफी फायदा होगा ।
5. Referral Marketing की मदद से
App से पैसे कमाने का अगला बढ़िया तरीका है Referral Marketing । इसकी मदद से भी आप Advertisement से कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपको सबसे पहले किसी कंपनी के Affiliate Program में जुड़ना होता है । इसके बाद प्रोग्राम की सभी जरूरतों को समझें, रूल्स और टर्म्स को ध्यान में रखें ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो ।
जब कंपनी/प्लेटफॉर्म आपको Approval प्रदान कर दे तो उनके किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिंक को आपको अपने ऐप में जोड़ना होगा । मान लेते हैं कि आपका App Education & Jobs सेक्टर से जुड़ा हुआ है तो आप Coursers या Udemy जैसे प्लेटफार्म के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं । इसके बाद आपको उनके द्वारा दिया गया लिंक या बैनर्स आदि अपने ऐप में जोड़ना होगा ।
- Graphic Designing in Hindi
- Web Designing in Hindi
- Coding in Hindi
- What is e-learning in Hindi
- Online Learning Platforms in Hindi
- Distance Learning in Hindi
अगर कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके कंपनी का कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदेगा तो पहले से तय नियमों के हिसाब से आपको एक निश्चित कमीशन मिलेगा । यह कमीशन 2% से लेकर 50% या इससे भी ज्यादा हो सकते हैं, यह पूरी तरह कंपनी पर निर्भर करता है । इस तरीके से भी आप महीने का अच्छा खासा रेवेन्यू अपने ऐप की मदद से जेनरेट कर सकते हैं ।
6. Physical Purchases की मदद से

Flipkart, 1MG, Lenskart जैसी कंपनी अपने यूजर्स को Physical Products बेच कर अरबों रुपए कमा रही हैं । यह तरीका थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन अगर आपका मार्केट कनेक्शन अच्छा है, आपको इस फील्ड की अच्छी खासी समझ है, आपके पास अच्छी टीम है तो इसकी मदद से आप ऊपर दिए सभी तरीकों से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।
उदाहरण के तौर पर आप Pepperfry App को ले सकते हैं । कंपनी के ऐप से आप घर बैठे बढ़िया क्वालिटी के फर्नीचर सही दाम में खरीद सकते हैं । ऐप को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है फिर भी इनकी रेटिंग 4.5/5 है यानि कस्टमर इनके उत्पाद से खुश हैं । इसी तरह आप भी Physical Products को बेचकर अपने App से पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए सबसे पहले आपको चाहिए एक बढ़िया सा आइडिया, बढ़िया सा प्रोडक्ट, अच्छे कनेक्शन और मेहनती टीम । इसके बाद आप मार्केट रिसर्च करके अपने प्रोडक्ट को डिजाइन करें और उचित दाम में लोगों को बेच सकते हैं । आप चाहें तो खुद सामान न बेचकर किसी खास कैटेगरी के विभिन्न Sellers को प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर सकते हैं । इस तरह आपको बस Management आदि पर ही ध्यान देना होगा ।
7. User Data बेचकर ऐप से पैसे कमाएं

App से पैसे कमाने का अगला आसान तरीका है कि आप अपने ऐप के यूजर्स का डाटा Research करने वाली कंपनियों को बेचें । कोई भी ऐप एक यूजर की कई जानकारियां अपने पास स्टोर करके रखता है जैसे उसका नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, जन्मदिन, पसंद नापसंद आदि । ये जानकारियां ढेरों Research करने वाली कंपनियों के काम आती हैं जिससे वे Advertisers की मदद करते हैं ।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Users के बिहेवियर को ट्रैक करना होगा और उनके डाटा के स्टोर करके रखना होगा । जब आपके पास अच्छा खासा डाटा मौजूद हो तो उसे आप ढेरों रिसर्चर्स को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । हालांकि इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि Consumer के डेटा का डिस्क्लोजर देना होगा ।
App Se Paise Kaise Kamaye – Conclusion
अगर आपके पास खुद का ऐप है तो आप कुल 7 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसकी जानकारी ऊपर दी गई है । इसमें App Publishers के सबसे पसंदीदा तरीके Display Ads और App Subscription हैं । अगर आप खुद एक ऐप बनाना नहीं जानते तो How To Create an App का यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं । आप दूसरों से ऐप बनवाकर भी उसे कई तरीकों से मोनेटाईज कर सकते हैं ।
उम्मीद है कि App Se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल में आपके सभी प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा । अगर इस विषय से संबंधित कोई अन्य प्रश्न आपके दिमाग में है तो आप उन्हें कॉमेंट करके पूछ सकते हैं । साथ ही अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।