Application in Hindi with 12+ examples – हर मौके के लिए एप्लीकेशन लेटर

रोजमर्रा के जीवन में हमें न जाने कितनी बार आवेदन यानि एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है । जीवन के हर क्षेत्र में इसकी जरूरत है और रहेगी भी । आप चाहे एक छात्र हों या नौकरी कर रहे हों , विभिन्न मौकों पर एप्लीकेशन लिखना ही होता है । इसलिए Application in Hindi का यह पोस्ट आज उनके लिए dedicated है जिन्हें कभी न कभी एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है या वे लिखना सीखना चाहते हैं ।

अगर मैं कहूं कि यह पोस्ट application in Hindi for students है तो भी यह बिल्कुल सही होगा । ज्यादातर छात्रों को ही परीक्षाओं व दैनिक जीवन में आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़ती है । इस पोस्ट में आपको आवेदन पत्र के format, examples, types, tips इत्यादि चीजें बताई जायेंगी ।

अगर आप ध्यान से आवेदन पत्र पर लिखी इस जानकारी को पढ़ें और जरूरी चीजों को नोट करते जाएं तो आप एप्लीकेशन लिखना अच्छे से समझ जायेंगे । तो चलिए विस्तार से इसके बारे में हम बात करते हैं ।

Application या आवेदन पत्र क्या होता है ?

आवेदन या एप्लीकेशन एक प्रकार का अनुरोध पत्र होता है जिसे विभिन्न मौकों पर लिखा जाता है । उदाहरण के तौर पर प्रधानाध्यापक से छुट्टी लेने के लिए अनुरोध पत्र लिखा जाता है तो वहीं किसी नौकरी के लिए जॉब एप्लीकेशन लिखा जाता है । इसे सरकारी या निजी कार्यालयों में अधिकतर प्रयोग में लाया जाता है ।

हम एक एप्लीकेशन विभिन्न मौकों पर विभिन्न कारणों से लिखते हैं । प्रधानाध्यापक को अवकाश प्रदान करने हेतु तो कभी सामाजिक जीवन में समस्या आने पर पुलिस या स्थान विशेष के पदाधिकारी को , हम जीवन में कई बार आवेदन पत्र लिखते हैं । ऐसा कहा जाता है कि जीवन में कुछ सीखो या नहीं , कम से कम application letter लिखना सीख जाओ क्योंकि इसकी जरूरत जीवन के हर मोड़ पर पड़ती है ।

अगर आपने Graduation / post graduation कर लिया है और आपको अपने गांव के प्रधान को सड़क निर्माण हेतु आवेदन लिखने नहीं आ रहा है तो यकीन मानिए सब व्यर्थ है । इसलिए जरूरी है कि आप सभी types of application को लिखना जानें ।

Importance of writing application

अब जबकि आपने आवेदन पत्र का overview पढ़ लिया है तो यह जरूरी है कि आप इसके महत्व को समझें । इसलिए मैंने नीचे आवेदन पत्र लिखने के महत्व को summarise किया है जिसे आप पढ़ सकते हैं :

  • यह आपकी समस्या को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करता है
  • इसकी मदद से आप आसानी से अपने skills, abilities और achievements को प्रेजेंट कर पाते हैं
  • किसी समस्या के समाधान के लिए यह एक अच्छा माध्यम है
  • इसका format और writing style आसान है जिससे अपनी बात समझाने में आसानी रहती है
  • यह formal और informal communication को बेहतर बनाता है
  • आज के डिजिटल युग में application letters को एक जगह से दूसरे जगह भेजना सेकंडों का काम रह गया है

Types of application letter in Hindi

अगर बात करें Types of application letter in Hindi की तो इसके कुल 2 प्रकार हैं :

  • Formal
  • Informal

1. Formal letter

Formal letter या औपचारिक पत्र एक प्रकार का पत्र होता है जिसे आप मुख्य रूप से अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, सहकर्मियों, वरिष्ठों आदि के लिए लिखते हैं । इसे लिखते समय एक विशेष प्रारूप का ध्यान रखना होता है । इसे मित्रों , परिवारजनों इत्यादि के लिए नहीं लिखा जाता है ।

इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रकार शामिल होते हैं :

  • Letter of inquiry ( पूछताछ पत्र )
  • Order letter ( आदेश पत्र )
  • Letter of Complaint ( शिकायत हेतु पत्र )
  • Reply to a Letter of Complaint ( शिकायत पत्र के उत्तर हेतु पत्र )
  • Promotion Letter ( पदोन्नति पत्र )
  • Sales Letters ( बिक्री पत्र )
  • Recovery Letters ( वसूली पत्र )
  • Job Letters ( नौकरी के आवेदन हेतु पत्र )

2. Informal letter

Informal letter या अनौपचारिक पत्र एक प्रकार के पत्र होते हैं जिसे आप मुख्य रूप से अपने सगे संबंधियों , रिश्तेदारों या दोस्तों को लिखते हैं । अनौपचारिक पत्र लिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप एक विशेष प्रारूप यानि फॉर्मेट का ध्यान रखें हीं । अनौपचारिक पत्र कभी भी आधिकारिक कार्यों या व्यक्तियों हेतु नहीं लिखा जाता है ।

इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रकार शामिल होते हैं :

  • Thank You letter ( धन्यवाद पत्र )
  • Invitation letter ( निमंत्रण पत्र )
  • A letter of acceptance ( स्वीकृति पत्र )
  • A letter of regret ( खेद का पत्र )
  • A letter of apology ( माफ़ी पत्र )
  • Congratulation letter ( बधाई पत्र )

आवेदन पत्र लेखन के लिए जरूरी बातें

अगर आप application in Hindi लिखना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि इसे लिखते समय कुछ बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखें । एक एप्लीकेशन को विभिन्न मौकों पर लिखा जाता है इसलिए परिस्थिति के हिसाब से आपको आवेदन पत्र लिखना चाहिए । आवेदन लिखते समय निम्नलिखित बातें ध्यान रखें :

1. कोशिश करें कि यह सिर्फ एक पृष्ठ यानि पेज का हो ।

2. आवेदन लिखते समय आपको आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए और सीधे और सधे शब्दों में अपनी बात कहनी चाहिए ।

3. आवदेन पत्र में व्याकरण या लेखन संबंधित अशुद्धियां नहीं रहनी चाहिए ।

4. आप जिस व्यक्ति को एप्लीकेशन लिख रहे हैं , उसके प्रति सम्मान दिखाएं और सभ्य भाषा का प्रयोग करें ।

5. अपनी समस्या या एप्लीकेशन को लिखने के कारण को विस्तारपूर्वक लिखिए ।

6. कभी भी गलत जानकारी लिखने का प्रयास न करें ।

7. एप्लीकेशन के शुरुआत में अभिवादन करना न भूलें ।

Application format in Hindi

एक application लिखने से पहले आपको इसे लिखने का format यानि प्रारूप पता होना चाहिए । एप्लीकेशन को आप किसी भी तरह से नहीं लिख सकते क्योंकि इसे ज्यादातर आधिकारिक तौर पर लिखा और इस्तेमाल किया जाता है । तो चलिए जानते हैं कि आवेदन पत्र कैसे लिखें :

Simple application format

सेवा में ,

श्रीमती , श्रीमान , सुश्री ( पदाधिकारी का नाम )

कार्यालय का नाम: (विद्यालय , पुलिस स्टेशन , बिजली / सिंचाई / खाद्य विभाग , इत्यादि का नाम)

कार्यालय का पता: (3 से 4 शब्दों में कार्यालय का पता)

विषय: (आप जिस कारणवश आवेदन लिख रहे हैं , उसे संक्षेप में लिखें)

अभिवादन: (महोदय , महोदया , श्रीमान , माननीय)

आवेदन लिखने का कारण विस्तारपूर्वक: (इसमें आप अपनी समस्या / मुद्दे को विस्तारपूर्वक बताते हुए पत्र लिख सकते हैं । ध्यान रखना है कि यह 1 या अधिकतम 2 पैराग्राफ से ज्यादा बड़ा न हो)

समापन: (इसमें आपको यह लिखना है कि आप पदाधिकारी से क्या चाहते हैं, क्या उम्मीदें हैं और क्या समाधान किया जा सकता है । इसके साथ ही आप पदाधिकारी के प्रति आभार भी प्रकट करें)

अपना हस्ताक्षर

नाम

पता

संलग्न: (अगर आपने अपने आवेदन पत्र के साथ अन्य दस्तावेजों को भी जोड़ा है तो आप उन्हें संलग्न की श्रेणी में रख सकते हैं । उदाहरण के तौर पर प्रिंसिपल को अगर आप बीमारी की वजह से अवकाश हेतु application लिखते हैं तो साथ ही medical documents भी लगा सकते हैं)

Examples

अब आपने विस्तारपूर्वक आवेदन पत्र को हिंदी में लिखने के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है । ऊपर मैंने application in Hindi के बारे में हर जानकारी दी है ताकि आपको अच्छे से इसके बारे में पता चल सके । अब बारी है उदाहरणों की । नीचे आवेदन पत्र के उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और अपनी कॉपी में लिख भी सकते हैं ताकि भविष्य में अगर आपको ऐसे आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़े तो आप लिख सकें ।

1. Application in Hindi to prinicipal for leave

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका महोदय

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल , सिंगरौली

मध्य प्रदेश

विषय: बुखार से पीड़ित होने के कारण 3 दिनों की छुट्टी ।

महोदय/महोदया,

मैं ऋषभ कुमार आपके स्कूल में कक्षा दसवीं ‘ब’ का छात्र हूं । आदरपूर्वक , मैं यह कहना चाहता हूं कि बुखार से पीड़ित होने के कारण स्कूल आने में असमर्थ हूं । मुझे डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई है कि मैं कम से कम 3 दिन तक आराम करूं । मुझे 23/07/2021 से 25/07/2021 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें । इस अवधि के दौरान , मैं विद्यालय में अनुपस्थित रहूंगा जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं ।

चिकित्सा प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न है । इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम: ऋषभ कुमार

अनुक्रमांक – 17

दिनांक – 23/07/2021

2. Application in Hindi to principal for fee concession

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

केंद्रीय विद्यालय , रामगढ़

झारखंड

विषय: फीस माफी के लिए आवेदन पत्र ।

महोदय ,

मैं राजीव शुक्ला आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं ‘अ’ का छात्र हूं । मैं एक निर्धन परिवार से संबंध रखता हूं और मेरे पिता की वार्षिक आय ₹ 34,000 से भी कम है । घर में आय का मुख्य श्रोत कृषि है जिसकी वजह से परिवार का भरण पोषण बड़ी मुश्किल से हो पाता है । इन सब परिस्थितियों की वजह से मैं विद्यालय का शुल्क जमा करने में असमर्थ हूं । मैंने पिछली कक्षाओं में हमेशा प्रथम किया है जिसके अंकपत्र और पिता का आय प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं ।

मैं आपसे सविनय निवेदन करता हूं कि कृपया करके आप मेरा विद्यालय शुल्क माफ करें ताकि मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं । मैं आपसे वादा करता हूं कि भविष्य में भी मैं इसी तरह कक्षा में बढ़िया अंक प्राप्त करने की कोशिश करूंगा और आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा ।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम: राजीव शुक्ला

अनुक्रमांक: 11

दिनांक: 28/07/2021

3. Application to principal for T.C. ( transfer certificate )

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

रांची, झारखंड

विषय: स्थानांतरण प्रमाणपत्र ( टीसी ) प्राप्त करने के संबंध में

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी का रांची से पटना स्थानांतरण हो गया है । परिवार की अनुपस्थिति में मैं रांची अकेले रहकर पढ़ाई करने में असमर्थ हूं जिसकी वजह से मुझे भी पटना रहकर ही अध्ययन करना होगा । इस वजह से मैं आपके विद्यालय में आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हूं ।

अतः आपसे विनती है कि मुझे विद्यालय स्थानांतरण पत्र अनुग्रहित करें जिसका शुल्क जमा कर दिया गया है । स्थानांतरण पत्र के लिए शुल्क की एक प्रति और पिताजी के स्थानांतरण पत्र की प्रतिलिपि आवेदन के साथ ही संलग्न है । मैं आशा करता हूं कि आप मेरी सहायता करेंगे ।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम : अन्वेष चतुर्वेदी

अनुक्रमांक : 02

कक्षा : दसवीं ‘ अ ‘

4. Application in Hindi to police station

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष

रायपुर पुलिस स्टेशन , छत्तीसगढ़

विषय : बाइक चोरी होने के संबंध में

मैं श्रीजेश कुमार , उम्र 24 वर्ष , लेक रोड अपार्टमेंट , वसुंधरा मैदान , रूम नंबर 125 का निवासी हूं । आज शाम लगभग 04:45 बजे मैं लेक रोड सुपरमार्केट खरीददारी करने गया था । वहां बने पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करने की जगह नहीं थी इसलिए मुझे गाड़ी पार्किंग जोन के बाहर सड़क के किनारे ही खड़ी करनी पड़ी । जब मैं खरीददारी करके लगभग 05:30 बजे आया तो मेरी गाड़ी अपने स्थान से गायब थी ।

मैंने आसपास काफी लोगों से पूछताछ की और खोजने की कोशिश भी की परंतु निराशा ही हाथ लगी । बाइक 3 महीने पुरानी है और यह नीले रंग की है । बाइक का अन्य विवरण है :

नाम और मॉडल : Royal Enfield Meteor 350

रंग : नीला

पंजीकरण संख्या : CG 11AD 1992

आवेदन पत्र के साथ गाड़ी की तस्वीर और पंजीकरण दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न है । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे द्वारा दी गई सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें ।

धन्यवाद!

प्रार्थी

श्रीजेश कुमार

5. Application to bank manager in Hindi

सेवा में,

श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय

बैंक ऑफ बड़ौदा

रिहंद नगर , बिजपुर

विषय : बैंक में नया खाता खुलवाने के संबंध में ।

महोदय ,

मैं अंकिता सिंह आपके बैंक ऑफ बड़ौदा में एक नया खाता खुलवाना चाहती हूं । दरअसल मैंने डीएवी पब्लिक स्कूल , रिहंद नगर से अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और स्नातक की पढ़ाई के लिए मेरा प्रवेश मध्य प्रदेश के एक कॉलेज में हो गया है । वहां मुझे अकेले रहकर पढ़ाई करनी होगी जिसके लिए मुझे रुपयों की जरूरत होगी । मेरे अभिभावक हर महीने वहां जाकर रुपए पहुंचाने में असमर्थ हैं ।

इसलिए आपसे सविनय निवेदन है कि आप बैंक में मेरा नया खाता खुलवाएं ताकि मेरे अभिभावक आसनिंसे मेरे बैंक अकाउंट में रुपए भेज सकें और मैं बिना किसी बाधा के अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं । खाता खुलवाने के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों को मैंने संलग्न कर दिया है ।

आशा है कि आप जल्द ही अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर मेरी इस कार्य में मदद करेंगे । मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी ।

साभार

नाम : अंकिता सिंह

स्थाई पता : रिहंद नगर , बिजपुर , सोनभद्र , 231223

मोबाइल नंबर : 1221344356

दिनांक : ( आवेदन पत्र लिखने की तिथि डालें )

हस्ताक्षर : ( अपना हस्ताक्षर करें जिसका उपयोग भविष्य में खाते से रुपए निकालने के लिए होगा )

6. पासबुक जारी करने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र

सेवा में,

बैंक मैनेजर महोदय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

लहरतारा रोड , वाराणसी

विषय : नया पासबुक जारी करने के संबंध में

महोदय ,

मैं आपसे सविनय निवेदन करता हूं कि मेरा नाम मिथिलेश कुमार है और मैं वर्ष 2017 से ही आपके बैंक का एक खाताधारक हूं । 10 दिन पहले वाराणसी से प्रयागराज ट्रेन से सफर करते हुए मेरा बैग चोरी हो गया जिसमें मेरे कपड़ों के साथ ही पासबुक और अन्य जरूरी कागजात भी थे । मैंने पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी परंतु अभी तक मेरा सामान मुझे वापस नहीं मिला है । प्राथमिकी की एक प्रतिछाया आवेदन के साथ संलग्न है ।

पासबुक खो जाने की वजह से मैं बैंक संबंधित लेन देन और अन्य जरूरी सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहा हूं । इसलिए आपसे सविनय निवेदन है कि मुझे एक नया पासबुक जारी करने की कृपा करें । मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद!

प्रार्थी

नाम : मिथिलेश कुमार

खाता संख्या : XXXX 2345 23

पता : विजयपथ मार्ग , लहरतारा , वाराणसी

दिनांक : 11/06/2021

हस्ताक्षर : ( अपना पुराना हस्ताक्षर करें )

7. Write application for electricity meter change in Hindi

सेवा में,

मुख्य अभियंता

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग

ब्रह्मनगर, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र

महोदय,

मैं अवनीश तिवारी ब्रह्मनगर, रॉबर्ट्सगंज का निवासी हूं और आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे विद्युत मीटर का नंबर 132334 है और यह पिछले एक महीने से काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से मीटर रीडिंग और और बिजली बिल भुगतान में समस्या आ रही है । इस विद्युत मीटर को वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा लगाया गया था । इस महीने मुझे औसत बिजली बिल भेजा गया है परंतु यह कब तक चलेगा ?

अतः महोदय से अनुरोध है कि आप तुरंत खराब मीटर की जगह नए विद्युत मीटर को लगवाने की कृपा करें । मुझे आशा है कि आप अवश्य मेरे अनुरोध पर ध्यान देंगे ।

धन्यवाद!

भवदीय

अवनीश तिवारी

ब्रह्मनगर, रॉबर्ट्सगंज

231216

8. बैंक में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( गोरखपुर )

8 अक्टूबर, 2020

विषय : खाते का मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजय कुमार है और मैं आपके बैंक में खाताधारक हूं । पुराने मोबाइल सिम के खो जाने की वजह से मैंने नया मोबाइल नंबर लिया है जिसे मैं अपने खाते में जोड़ना चाहता हूं । इससे मुझे खाते में लेन देन इत्यादि कार्यों में सहूलियत होगी ।

अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे नए नंबर को खाते में जोड़ने की कृपा करें । मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद!

प्रार्थी

नाम : अजय कुमार

नया मोबाइल नंबर : 1234567890

खाता संख्या : 0987654321

हस्ताक्षर : ( अपना हस्ताक्षर करें )

9. Application for teacher job in Hindi

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

लिटिल फ्लावर किंडरगार्टन स्कूल

ग्वालियर

विषय : विज्ञान शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अंकिता जयसवाल है और वर्तमान में मैं ग्वालियर में सन शाइन कोचिंग संस्थान में शिक्षक पद पर कार्यरत हूं । विगत सप्ताह दिनांक 10 अक्टूबर, 2021 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में विज्ञान के शिक्षक पद के लिए विज्ञापन की मदद से विज्ञान शिक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे ।

मुझे विज्ञान पढ़ाने का 4 साल वर्ष का अनुभव है और मैंने विज्ञान विषय से बीएड भी किया है । मैं व्यवहारिक और सरल तरीके से विद्यार्थियों को पढ़ाती हूं जिसकी वजह से कोचिंग संस्थान में विज्ञान पढ़ रहे बच्चों के अंक हमेशा बेहतरीन होते हैं । इसलिए मैं आशा करती हूं कि आप मुझे अपने विद्यालय में पढ़ाने का मौका अवश्य देंगे जिसके लिए मैं जीवनपर्यंत आपका आभारी रहूंगी ।

आवेदन पत्र के साथ ही बायोडाटा, बीएड अंक और प्रमाणपत्र संकलित हैं ।

धन्यवाद!

विनीत

नाम : अंकिता जायसवाल

मोबाइल नंबर : 1234567890

दिनांक : 18 अक्टूबर, 2021

10. cheque book issue application in Hindi

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ इंडिया, मिर्जापुर

विषय : चेकबुक जारी करने के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम प्रिया शर्मा है और मैं पिछले 1 वर्ष से आपके बैंक में सक्रिय खाताधारक हूं । जो चेकबुक मुझे अकाउंट खुलवाते समय प्रदान किया गया था वह पूरी तरह इस्तेमाल किया जा चुका है जिसकी वजह से मुझे एक नए चेकबुक की आवश्यकता है । इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि जल्द से जल्द मुझे नया चेकबुक प्रदान करने की कृपा करें ।

मुझे पूर्ण आशा है कि आप मेरे खाते से संबंधित चेकबुक मेरे पते पर भिजवा देंगे । इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।

धन्यवाद!

भवदीय

नाम : प्रिया शर्मा

खाता संख्या : 123445566509

पता : अशरफाबाद, मिर्जापुर

फोन नंबर : 1234567890

हस्ताक्षर :

11. Request for internship application in Hindi

अजय शर्मा

64, जनपथ, नई दिल्ली

[email protected]

22/05/2022

श्रीमान मुकेश पाण्डेय

सनशाइन फ्यूचर कंपनी

जनपथ, नई दिल्ली

विषय: इंटर्नशिप के लिए अनुरोध- डिजिटल मार्केटिंग इंटर्न

महोदय,

आपके संगठन सनशाइन फ्यूचर कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग इंटर्न की भूमिका के बारे में आपकी पोस्टिंग के बारे में मैंने बहुत दिलचस्पी के साथ पढ़ा । मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस पद के लिए निर्धारित योग्यताओं और कौशल को पूरा करता हूं ।

मैने अपनी BCA कोर्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरा किया है और साथ ही मैंने UpGrad की मदद से डिजिटल मार्केटिंग का पूरा कोर्स किया है । इसके अलावा मैं स्वयं एक वेबसाइट चलाता हूं जिसकी जानकारी मैंने अपने रिज्यूमे में दिया है । मेरा पूरा विश्वास है कि मैं आपके कंपनी के इंटर्न के तौर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा ।

मैंने पत्र के साथ ही रिज्यूमे को भी संलग्न किया है जिसमें मेरी शिक्षण और व्यक्तिगत संबंधी सभी जानकारियां मौजूद हैं । इसके साथ ही UpGrad कौर BCA के सर्टिफिकेट को भी साथ में संलग्न किया गया है । मुझे उम्मीद है कि मेरी शिक्षण और अनुभव संबंधी योग्यताएं कंपनी के इंटर्नशिप पोस्ट के अनुकूल होंगी ।

धन्यवाद!

अजय शर्मा

12.ऑनलाइन कक्षा में अनुपस्थिति पर अनुरोध पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदया

सिटी पब्लिक स्कूल, रांची

विषय: ऑनलाइन कक्षा में अनुपस्थित होने पर अनुरोध पत्र

महोदया,

मैं प्रज्ञा मौर्या कक्षा दसवीं ‘ब’ की छात्रा हूं । वर्तमान में विद्यालय प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही हैं जिसमें मैं हमेशा उपस्थित रही हूं । लेकिन दिनांक 07/04/2022 को अचानक सुबह मेरी तबियत बिगड़ने की वजह से मैं 09/04/2022 तक ऑनलाइन कक्षाओं में अनुपस्थित रही । इस वजह से मुझे 1 सप्ताह बाद होने वाले परीक्षा को देने से मुझे रोका जा रहा है ।

अतः निवेदन है कि कॉलेज प्रबंधन मेरी अनुपस्थिति के कारण को समझते हुए साप्ताहिक परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए । मैंने अपने सहपाठियों की मदद से 3 दिन का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है । मैंने अनुरोध पत्र के साथ ही मेडिकल प्रमाणपत्र को भी संलग्न किया है ।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य

प्रज्ञा मौर्या

FAQs

1. एप्लीकेशन का हिंदी शब्द क्या है ?

एप्लीकेशन का हिंदी शब्द आवेदन होता है । हालांकि कई बार एप्लीकेशन को अनुरोध शब्द के साथ भी जोड़कर देखा जाता है ।

2. छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है ?

अगर आप छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए । आप जिस दिन से छुट्टी चाहते हैं उसके एक दिन पहले ही एप्लीकेशन लिखें, छुट्टी का उचित कारण अवश्य दें ।

3. आवेदन और प्रार्थना पत्र में क्या अंतर है ?

आवेदन पत्र मुख्य रूप से नौकरी के संबंध में इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं प्रार्थना पत्र आमतौर पर स्कूलों/कॉलेजों के संबंध में इस्तेमाल किया जाता है । हालांकि कई बार इन दोनों शब्दों को एक ही समझा जाता है लेकिन ऐसा है नहीं ।

4. नौकरी पाने के लिए कौनसा पत्र लिखते हैं ?

नौकरी पाने के लिए आवेदन पत्र लिखते हैं जिसमें आपको नौकरी से संबंधित योग्यताओं, कौशल और अनुभवों का जिक्र करना होता है । ध्यान रखें कि नौकरी पाने के लिए हमेशा आवेदन पत्र शब्द का इस्तेमाल करें न कि प्रार्थना पत्र का ।

Conclusion on application in Hindi

ऊपर आपने विस्तार से आपने application in Hindi के बारे में जाना । आवेदन क्या है , आवेदन कैसे लिखें , आवेदन के प्रकार , आवेदन का प्रारूप , प्रधानाध्यापक को बीमारी के लिए पत्र , थानाध्यक्ष को चोरी के लिए आवेदन पत्र के साथ ही बैंक मैनेजर को खाता खुलवाने और पासबुक जारी करने के लिए पत्र लिखना आपने सीखा । यह बहुत सारे मायनों में letter writing जैसा ही होता है ।

मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको application writing in Hindi के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सकूं । अगर आपको पोस्ट में कोई त्रुटी नजर आए या आपको लगता है कि कुछ जानकारियां छूट गईं हैं तो कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझे अवश्य अवगत कराएं । अगर आप दूसरों की मदद करना चाहते हैं तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

2 thoughts on “Application in Hindi with 12+ examples – हर मौके के लिए एप्लीकेशन लेटर”

  1. Nice to meet u sir
    I m education blogger
    Language : hindi
    I need your help
    Contact

    Reply

Leave a comment