अगर हम बात करें मार्केट में मौजूद cheap & affordable laptops की तो Avita का नाम सबसे ऊपर आता है । ये लैपटॉप आपको 16,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक में आसानी से मिल जायेंगे इसलिए जो लोग कम पैसे खर्च करके एक लैपटॉप खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह ब्रांड पहली choice है । अगर आप भी अविटा के लैपटॉप लेना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप Avita Laptop Review in Hindi को अंत तक पढ़ें ।
Avita Laptop Review के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि:
- इस ब्रांड का सबसे सस्ता लैपटॉप
- इस ब्रांड का सबसे महंगा लैपटॉप
- ब्रांड की खासियत
- इसकी मुख्य कमियां
- इस कम्पनी का कौनसा लैपटॉप खरीदें
इतना सब कुछ आपको इस रिव्यू में मिलेगा । तो अगर आप इस लैपटॉप को खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपको यह review article अंत तक पढ़ना चाहिए ।
Avita Laptops: An Overview

Avita लैपटॉप का एक ब्रांड है जो cheap & affordable लैपटॉप प्रोवाइड कराते हैं । इनके लैपटॉप कम से कम 16,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक होते हैं जिस वजह से आप अपने बजट के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं । यह एक नया भारतीय ब्रांड है लेकिन इसकी शुरुआत अमेरिका में एक tech startup के तौर पर हुआ था ।
आपको यह भी पता होना चाहिए कि CES 2020 Innovation Awards में ब्रांड के ही एक लैपटॉप AVITA ADMIROR ने जीत हासिल की थी । ज्यादातर लोग इस लैपटॉप को इसके ultra-slim design की वजह से पसंद करते हैं । इस ब्रांड को Nexstgo द्वारा ऑपरेट किया जाता है ।
क्या आपको Avita Laptop खरीदना चाहिए ?
आपको AVITA Laptop खरीदना चाहिए या नहीं, यह पूरी तरह से आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है । अगर आप normal usage के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको सिर्फ यूट्यूब चलाना है, थोड़ी बहुत browsing करनी है तो आप लैपटॉप को खरीद सकते हैं । यह लैपटॉप मुख्य रूप से students के लिए design किया गया है इसलिए आप इससे high expectations न करें ।
हालांकि, अगर आप Video editing, Programming, Graphic Designing जैसे high end performance का काम करना चाहते हैं तो आपको बिल्कुल भी इस ब्रांड का लैपटॉप नहीं लेना चाहिए । एक कारण इस लैपटॉप को न खरीदने का यह भी है कि इसका after sales services बहुत ही खराब है ।
ऐसा नहीं है की Avita के सारे लैपटॉप बेकार हैं, कुछ अच्छे लैपटॉप भी आपको ठीक ठाक price range में मिल जाते हैं । लैपटॉप के बारे में अगर आप online reviews खोजेंगे तो आपको mixed reviews मिलेंगे और ज्यादातर लैपटॉप को लोगों ने बेकार रेटिंग ही दी है । कंपनी बहुत ही सस्ते दामों में लैपटॉप इसलिए ही बेच पाती है क्योंकि इसके components low quality के होते हैं ।
कौनसा Avita Laptop खरीदें ?
अगर आप मन बना चुके हैं कि आपको AVITA Laptop खरीदना ही है क्योंकि आपका बजट कम है और आप normal use के लिए इसे ले रहे हैं तो मैं आपको इसके 2 लैपटॉप recommend करूंगा ।
1. AVITA PURA
अगर आप 30,000 रुपए तक के रेंज में अविटा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो AVITA PURA NS14A6INT441-SGGYB को आप अमेजन से खरीद सकते हैं । यह student और family use के लिए एक काफी अच्छा लैपटॉप है । इसके specifications पर एक नजर डालते हैं:
- 8th Gen Intel Core i3
- 4 GB RAM
- 256 GB SSD Storage
- Windows 10 Home Operating System
- 14 Inch Screen
- UHD Graphics
इसका बेहतरीन display quality, good performance और MS Office 2019 pre installed होने की वजह से मैं आपको यह लैपटॉप रिकमेंड करता हूं । आप Amazon पर इसकी प्राइस चेक कर सकते हैं ।
2. AVITA ADMIROR NS14
अगर आप AVITA की थोड़ी महंगी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आप AVITA ADMIROR NS14 लें । यह एक high performance laptop है इसलिए आको अच्छा खासा परफॉर्मेंस मिल जाता है । लेकिन ध्यान रखें कि high end operations को आप बिल्कुल लैपटॉप पर नहीं कर सकते जैसे video editing ।
इसकी वजह है इसका old processor और limited storage । बेहतर होगा कि इसे day to day normal tasks के लिए इस्तेमाल किया जाए । यह लैपटॉप आपको 50,000 रुपए तक में मिल जायेगा और इसमें आपको backlit keyboard के साथ ही fingerprint scanner भी मिलता है । आप अमेजन पर इसकी रेटिंग और प्राइस चेक कर सकते हैं । इसकी specification है:
- 8th Gen Intel Core i5-8265U
- 8 GB RAM
- 256 GB SSD Storage
- Windows 10 Home Operating System
- 14 Inch Screen
- Backlit Keyboard
Avita’s Cheap Laptops List
अब हम बात करेंगे Avita के सबसे सस्ते लैपटॉप कौन कौन से हैं और उनकी specifications क्या हैं । आप Avita Laptop Review के इस आर्टिकल की मदद से अपनी सहूलियत और बजट के हिसाब से कोई लैपटॉप ले सकते हैं ।
1. Avita Magus Lite Celeron Dual Core

Cheap Avita Laptops की लिस्ट में पहला नाम Avita Magnus Lite Celeron Dual Core है । इस लैपटॉप की कीमत official website पर 15,900 रुपए है हालांकि यह घट बढ़ सकता है । इस लैपटॉप को 8.4/10 को स्टार रेटिंग मिली है और अगर आपका बजट काफी कम है तो आप इस लैपटॉप को ले सकते हैं । चलिए एक नजर डालते हैं इसके specifications पर:
- 4 GB RAM DDR2
- 64 GB Storage SSD
- 8 Hours Battery Backup
- Windows Operating System
- LED Display 1900 by 1200 resolution
- Intel® UHD Graphics HD 500
अगर आप एक basic laptop की तलाश में हैं जिसमें आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो देख सकें और बेसिक ब्राउजिंग कर सकें तो आप इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं । इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप 8 घंटे का है इसलिए आपको अच्छी खासी बैटरी बैकअप मिल जाती है ताकि आपके एंटरटेनमेंट और पढ़ाई में ब्रेक न लगे ।
2. AVITA PURA E14 NS14A6ING431- WBA

अगर आप 25,000 रूपए के अंदर Avita Laptop खरीदना चाहते हैं तो AVITA PURA E14 NS14A6ING431- WBA पर एक नजर जरूर डालें । ऑफिशियल वेबसाइट पर फिलहाल इस लैपटॉप की कीमत 22,690 रुपए है । इस लैपटॉप की स्टार रेटिंग 8/10 है । अगर आप basic use के लिए इस लैपटॉप को लेना चाहते हैं या आप student हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए हेल्पफुल होगा ।
चलिए एक नजर डालते हैं इसके specifications पर:
- AMD APU A6 Processor
- 4 GB RAM DDR4
- 128 GB SSD Storage
- 6 Hours Battery Backup
- Windows Operating System
- 1366 × 768 Pixels Resolution
- Graphics Integrated
Conclusion
अगर आप लैपटॉप पर रुपए खर्च करना चाहते हैं तो मैं आपको recommend करूंगा कि अन्य brands के पास जाएं । इस ब्रांड के लैपटॉप सस्ते तो हैं लेकिन सस्ते होने की वजह से बहुत ही बेकार performance देते हैं हालांकि normal usage के लिए आप चाहें तो ले सकते हैं । Multitasking, video editing वगैरह तो करने की आप सोचिएगा भी मत, इसका capable लैपटॉप नहीं है ।
तो कैसा लगा आपको AVITA Laptop review in Hindi का यह रिव्यू आर्टिकल । मुझे पूरी उम्मीद है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे कि आपको इस कम्पनी के लैपटॉप लेने चाहिए या नहीं । अगर आप इस ब्रांड का लैपटॉप लेते भी हैं तो जिनको मैने suggest किया है, उन्हें खरीदें । इस आर्टिकल को शेयर करें अगर helpful लगा हो ।