आज के समय में Practical Courses की मांग बढ़ती ही जा रही है । ज्यादा से ज्यादा छात्र ऐसे कोर्स करना चाहते हैं जो किसी न किसी रूप में IT Sector से जुड़ा हुआ हो क्योंकि इस सेक्टर में नौकरियों की संभावनाएं अपार हैं । BCA Course यानि Bachelor’s in Computer Application भी उन चुनिंदा कोर्सेज में से है जिसे करने के बाद आप आईटी सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते हैं ।
अगर आप किसी के लिए नौकरी नहीं करना चाहते हैं तब भी अगर आपने सही से BCA Course किया है तो खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं आदि । कुल मिलाकर इस कोर्स को गंभीरतापूर्वक पूरा करने वाले छात्रों के पास अपार संभावनाएं हैं । अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं और आईटी सेक्टर में प्रवेश करना चाहते हैं तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें ।
अक्सर छात्रों द्वारा यह प्रश्न पूछा जाता है कि बीसीए कोर्स कितने साल का होता है, कोर्स के बाद नौकरियां कौन कौन सी हैं, इसमें क्या क्या सिखाया जाता है आदि । इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम आपको एक एक करके देंगे और आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे कि आज के समय में इस कोर्स के क्या मायने हैं ।
BCA Course क्या है ?
BCA का पूर्ण रूप Bachelor’s in Computer Application होता है जोकि एक अंडरग्रेड्यूट कोर्स है । यह कोर्स पूरे तीन साल का होता है जिसमें computer applications, databases, data structures, programming paradigms, और networking जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है ।
भारत में Technical Education की जब बात होती है तो इसमें सबसे पहले BCA Course ही आता है । अगर आप अच्छे कॉलेज/यूनिवर्सिटी से यह कोर्स पूरा करते हैं तो आपको Practical Tasks भी समय समय पर दिए जाते हैं ताकि आप अपनी क्षमता को परख सकें । हमारा व्यक्तिगत राय यही है कि इस कोर्स को सिर्फ उन्हें ही करना चाहिए जिन्हें सच में इस फील्ड में रुचि है ।
इस तरह आप अपने 3 साल के कोर्स में काफी कुछ सीखकर उसका सही इस्तेमाल कर सकेंगे । ध्यान दें कि यह कोर्स आपको तभी आईटी सेक्टर में अच्छे पोजिशन पर नौकरी दिलाएगा जब किसी अच्छे संस्थान से इसे पूरा करेंगे । भारत में ढेरों सरकारी और प्राइवेट कॉलेज ऐसे हैं जो बीसीए कोर्स उपलब्ध करा रहे हैं । लेकिन आपको सिर्फ Reputed College ही इस कोर्स के लिए चुनना चाहिए ।
BCA Course कितने साल का होता है ?
BCA Course तीन साल का होता है । इन तीन वर्षों में आप सभी Programming Languages जैसे C++, Java, और Python आदि सीखते हैं । इसके अलावा data structures, databases, algorithms, discrete mathematics, operating systems, networking, database management, और app development की पूरी जानकारी दी जाती है ।
बीसीए कोर्स तीन वर्षीय स्नातक कोर्स है । इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात अगर आपकी रुचि हो तो आप MCA भी कर सकते हैं जो जोकि 2 वर्ष का होता है । MCA Course में आपको Advanced Level की जानकारियां दी जाती हैं जैसे Computer Organisation & Architecture, Micro Programming & Architecture Lab आदि ।
BCA Course करने के उपरांत आपको सलाह दी जाती है कि एमसीए कोर्स भी अवश्य करें । आप चाहें तो बीसीए कोर्स करने के उपरांत किसी कंपनी में Internship या Part Time Job करना शुरू कर सकते हैं । इसके साथ ही आप एमसीए कोर्स की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं ।
BCA Course में क्या सिखाया जाता है ?
BCA Course में आपको कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी दी जाती है । उदाहरण के तौर पर कंप्यूटर कैसे काम करते हैं, प्रोग्रामिंग भाषाएं क्या हैं, एप्लीकेशन कैसे बनाया जाता है आदि । चलिए एक नजर कोर्स के टॉपिक्स पर डालते हैं और देखते हैं कि इस कोर्स में आपको क्या क्या सीखने को मिल सकता है ।
- Introduction to Programming Using C
- Computer Graphics and Animation
- Programming in Java
- Computer Networks
- Database Management Systems
इनके अंतर्गत अन्य ढेरों विषय आते हैं जिनकी पूरी जानकारी आपको इस 3 वर्षीय स्नातक प्रोग्राम में दी जाती है । मुख्य रूप से BCA आप दो प्रमुख विशेषज्ञता के हिसाब से कर सकते हैं, पहला है Data Science और दूसरा Data Analytics । दोनों ही अपने अपने क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है और दोनों ही क्षेत्रों में अपर नौकरियों की संभावनाएं हैं ।
अगर आप Machine Learning और Algorithms के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं तो आपको Data Science से पढ़ाई करनी चाहिए तो वहीं अगर आप आंकड़ों से खेलना पसंद करते हैं तो आपको Data Analytics की पढ़ाई करनी चाहिए । बीसीए कोर्स में आपके लिए दोनों रास्ते खुले होते हैं ।
BCA Course के बाद नौकरियां और सैलरी
अगर आप BCA Course सफलतापूर्वक पूरा करते हैं तो आपके सामने ढेरों नौकरियों की संभावनाएं होंगी । हालांकि दोबारा से हम यही कहना चाहेंगे कि यह कोर्स किसी अच्छे शिक्षण संस्थान से करना आवश्यक है तभी जाकर आपको अच्छे पैकेज पर अच्छी नौकरी मिलेगी । चलिए एक नजर डालते हैं BCA Course Jobs और मिलने वाली सैलरी पर ।
1. Programmer
बीसीए कोर्स करने के उपरांत आप एक Programmer बन सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । एक प्रोग्रामर के तौर पर आपको आवश्यकतानुसार कोड लिखना होता है । COBOL, Assembly, C, C++, और Java आदि के कोड एक प्रोग्रामर को लिखने होते हैं ।
एक प्रोग्रामर के तौर पर आप शुरुआती दौर में साल के 2 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक कमा सकते हैं । बात करें एक प्रोग्रामर के औसत वार्षिक सैलरी की तो यह ₹486819 है । आपकी सैलरी कितनी होगी यह पूरी तरह से आपके Job Profile, Experience और Company पर आधारित होगा ।
2. Network Administrator
एक Network Administrator के तौर पर आपको इंटरनेट नेटवर्क का ध्यान रखना होता है । intranets, network segments, और communication systems जैसे LAN, MAN, and WAN आदि सुचारू रूप से काम करें, इसकी जिम्मेदारी आपकी होती है ।
कहा जा सकता है कि नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर वह व्यक्ति होता है जिनकी जिम्मेदारी कंप्यूटर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाए रखना शामिल है । भारत में इस जॉब पोजिशन पर आपको न्यूनतम 2 लाख रुपए से लेकर अधिकतम 9 लाख रूपए तक की नौकरी मिलेगी । हालांकि यह कम्पनी और अनुभव के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है ।
3. System engineers
एक System engineer सिस्टम को बनाने, मेंटेन करने और सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी का वहन करता है । दुनिया भर में कई संस्थाएं हैं जिनके पास खुद का एक नेटवर्क सिस्टम या प्रोसेसिंग सिस्टम होता है जिसे सुचारू रूप से चलाने के लिए सिस्टम इंजीनियर की आवश्यकता पड़ती है । Wipro, Infosys, HP जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां सिस्टम इंजीनियर हायर करती हैं ।
भारत में एक सिस्टम इंजीनियर के तौर पर आपको 3 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रुपए तक की नौकरी लग सकती है । अनुभव के अनुसार सैलरी में इजाफा होता है और अगर आपने देश विदेश की किसी बड़ी कंपनी को सिस्टम इंजीनियर के तौर पर ज्वॉइन किया है तो आपकी सैलरी काफी अच्छी होगी । BCA Course के उपरांत यह एक अच्छी कैरियर चॉइस है ।
4. Web developer
BCA Course करने के उपरांत आप एक Web Developer बन सकते हैं । वर्तमान समय में भारत सहित पूरी दुनिया में वेब डेवलपर की मांग बढ़ती ही जा रही है । आप एक Freelancer या खुद की वेब डेवलपमेंट एजेंसी खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । इसके अलावा आप बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी करके अच्छा खासा सैलरी कमा सकते हैं ।
भारत में एक वेब डेवलपर की सैलरी शुरुआती दौर में लगभग 2 लाख रुपए होती है तो वहीं कुछ वर्षों का अनुभव होने के पश्चात यह 10 लाख रुपए या इससे भी अधिक जा सकती है । कई ऐसी बड़ी संस्थाएं हैं जो वेब डेवलपर्स को 20 लाख रुपए से भी ज्यादा की पैकेज देती हैं ।
5. Server Administrator
हर बड़ी संस्था में एक Server Administrator की आवश्यकता होती है और आप BCA Course करने के उपरांत यह नौकरी कर सकते हैं । आज के डिजिटल युग में सबकुछ ऑनलाइन है और इन ऑनलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वर की आवश्यकता पड़ती है । आप BCA Course कितने साल का होता है जानकारी अभी Listrovert पर पढ़ रहे हैं, लेकिन असल में यह जानकारी एक सर्वर में स्टोर है ।
यानि कि एक सर्वर ही किसी भी प्रकार की ऑनलाइन मौजूदगी के लिए जरूरी होता है । बड़ी बड़ी कंपनियों के पास बड़े बड़े सर्वर होते हैं जिन्हें सुचारू रूप से चलाना एक Server Administrator का कार्य होता है । भारत में एक सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर को 2.5 लाख रूपए से लेकर 8 लाख रुपए वार्षिक तक की सैलरी मिलती है ।
BCA Course Colleges & Fee
आगे आप BCA Course करना चाहते हैं तो एक सही कॉलेज का चुनाव करें । एक सही बीसीए कॉलेज का चुनाव करने के लिए उसके Placement History और Portfolio पर नजर डालें । आपको आसानी से पता चल जायेगा कि कॉलेज आपके लिए सही है या नहीं । इसके अलावा आपको इंटरनेट पर लगभग सभी कॉलेजों के Online Reviews भी मिल जायेंगे जिन्हें पढ़कर आप फैसला ले सकते हैं ।
बात करें अगर बीसीए कोर्स फीस की तो यह गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजों के हिसाब से अलग अलग होता है । अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो इसके लिए आपको 20,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए तक देने पड़ सकते हैं । इसके अलावा अगर आप यही कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको 80,000 रुपए से लेकर 3,00,000 रुपए तक देने होंगे ।
- ADCA Course in Hindi
- ACCA Course in Hindi
- DMLT Course in Hindi
- Amazon AWS Course in Hindi
- Coding क्या है ?
- Ethical Hacking की जानकारी
- Industrial Training Institute in Hindi
- What is e-learning in Hindi
- Distance Learning in Hindi
अब चलिए एक नजर डालते हैं BCA Course Colleges पर जो हमारी रिसर्च के हिसाब से सबसे बढ़िया बीसीए कॉलेज हैं । इनकी प्लेसमेंट हिस्ट्री अच्छी है और शिक्षा भी उच्च गुणवत्ता की है ।
Amity University, Noida | Banasthali Vidyapith |
DAV College, Chandigarh | Parul University |
Symbiosis Institute of Computer Studies and Research | Loyola College |
Vellore Institute of Technology | Ambedkar Institute of Technology, Delhi |
Indira Gandhi National Open University | Guru Nanak institute of Technology |
Conclusion
BCA Course 3 वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसमें कंप्यूटर नेटवर्क, एप्लीकेशन और डेटाबेस आदि की जानकारी दी जाती है । इस कोर्स को करने के उपरांत आपको न्यूनतम 2 लाख रुपए/वार्षिक से लेकर 15 लाख रुपए वार्षिक तक की नौकरी कर सकते हैं । देश दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियां बीसीए ग्रेजुएट को हायर करती हैं ।
उम्मीद है कि आपको बीसीए कोर्स कितने साल का होता है के साथ साथ इस कोर्स से जुड़ी अन्य कई प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा । अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित अन्य कोई भी प्रश्न है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।