12 Best Birthday Songs in Hindi – जन्मदिन के अवसर पर गाने

जीवन के हर मौकों के लिए गाने बनाए गए हैं । दिल टूटे आशिक से लेकर आशिकी का नया नया खुमार चढ़े आशिक तक और जन्मदिन से लेकर सालगिरह तक, हर मौके और हर दिवस के लिए आपको गाने आसानी से मिल जायेंगे । इस आर्टिकल में आपको सिर्फ Best Birthday Songs की जानकारी दी जायेगी जिन्हें आप अपने या किसी खास के जन्मदिन के अवसर पर बजा सकते हैं ।

जन्मदिन में गाने बजाने का शौक बहुत पहले से रहा है । पहले घर की औरतों का जमावड़ा लगता था और जन्मदिन के मौके पर गीत गाए जाते थे, फिर रेडियो और टेलीविजन पर बजे रहा कोई भी गीत सुना जाने लगा । लेकिन अब घर घर स्मार्टफोन और ढेरों विकल्प होने की वजह से आप सिर्फ जन्मदिन के अवसर के लिए बनाए गए गानों को सुन और सुना सकते हैं ।

नीचे हमने कुल 12 Birthday Songs को जोड़ा है जिन्हें आप अपने किसी भी करीबी को डेडिकेट कर सकते हैं । भाई, प्रेमिका, प्रेमी, बहन, दोस्त सबके जन्मदिन के अवसर पर बजाई जा सकने वाली गीतों की सूची और साथ ही Preview भी हम आपसे शेयर कर रहे हैं । तो गाने सुन सुनकर तय कीजिए कि आपके या आपके करीबी के जन्मदिन पर कौन से गाने बजेंगे ।

1. Happy B’day By Sachin Singhvi

दूसरों से पहले खुद से प्यार करना और खुद के जन्मदिन पर खुद को गाना डेडिकेट करने से बेहतर क्या ही होगा! सचिन सिंघवी द्वारा गया गीत Happy B’day आप खुद को डेडिकेट कर सकते हैं । इस गाने का मजा तब आएगा जब आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ हों और किसी बढ़िया से साउंड सिस्टम पर यह गाना चलाया जा रहा हो ।

गाने के बोल और इसका धुन कुछ इस प्रकार है कि आप कई लोगों के साथ मिलकर इस गाने को गा सकते हैं । यह गाना फिल्म ABCD 2 का गाना है और इसे आप Spotify की मदद से सुन सकते हैं । इसके अलावा आपको यह गाना YouTube के साथ ही अन्य Music Streaming Platforms पर बड़े ही आसानी से मिल जायेगा । इस Birthday Song के कुछ बोल:

अरे सारे बोलो, हैप्पी बर्थडे 
जोर से बोलो, हैप्पी बर्थडे
आवाज नी आई, हैप्पी बर्थडे 
अरे फिर से बोलो, हैपी बर्थडे

2. Happy Birthday by Nakash Aziz

Ishq Forever फिल्म तो पिट गई लेकिन उसमें Nakash Aziz द्वारा गया Birthday Song अब हर जन्मदिन पर बजाया जाता है । यह गाना इतना परफेक्ट है कि आप इसे किसी को भी डेडिकेट कर सकते हैं । खासकर कि अगर आपके किसी बेस्ट फ्रेंड या भाई/बहन का बर्थडे है तो यह गाना उनके लिए आप डेडिकेट कर सकते हैं ।

इसके साथ ही आप चाहें तो इस गाने का इस्तेमाल करके कोई अच्छा सा वीडियो तैयार कर सकते हैं । गाने के बोल इतने सरल हैं कि अगर आपकी आवाज थोड़ी सी भी अच्छी है तो आप खुद भी इस गाने को अपने किसी खास के जन्मदिन पर गा सकते हैं । Spotify सहित अन्य ढेरों प्लेटफार्म्स पर यह गाना आपको आसानी से मिल जायेगा । गाने के बोल हैं:

साल भर में सबसे प्यार होता है एक दिन 
सौ दुवाएं दे रहा दिल तुमको आज के दिन
आई विश यू हैप्पी हैप्पी बर्थडे 
हैप्पी बर्थडे, हैप्पी हैप्पी बर्थडे टू यू 

3. Chhote Tera Birthday Aaya By Anushka Manchanda

अगर बात करें Best Birthday Songs for Brother तो यह गाना बिल्कुल परफेक्ट है । छोटे तेरा बर्थडे आया गाने को आप अपने छोटे भाई को डेडिकेट कर सकते हैं । अगर आप खुद घर के सबसे छोटे लाडले बेटे हैं तो आप खुद को भी यह गाना डेडिकेट कर सकते हैं । फिल्म क्रांतिवीर का यह गाना भी जन्मदिन के मौकों पर काफी पॉपुलर है ।

इस गाने को अनुष्का मनचंदा, मीका सिंह, हार्ड कौर ने मिलकर गाया है । अगर आप जन्मदिन के मौके पर पार्टी और डांस के मूड में हैं तो यह गाना बजा कर एंजॉय कर सकते हैं । ऊपर प्ले बटन पर क्लिक करके आप एक बार गान का प्रिव्यू सुन सकते हैं और फिर इसे Spotify सहित किसी भी प्लेटफॉर्म से प्ले भी कर सकते हैं ।

4. Birthday Bash By Honey Singh

गर्लफ्रेंड या पत्नी के जन्मदिन पर आप हनी सिंह का गाना Birthday Bash बजा सकते हैं और चाहें तो साथ में डांस भी कर सकते हैं । गाना हनी सिंह ने गाया है यानि इसपर बड़े ही आसानी से डांस किया जा सकता है और बड़े से साउंड सिस्टम पर बजाया भी जा सकता है । यह गाना फिल्म दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड का है जो बुरी तरह फ्लॉप हुई लेकिन यह गाना हिट हो गया ।

अक्सर Birthday Songs for Girlfriend की तलाश की जाती है और हमारे हिसाब से यह गाना आपकी प्रेमिका या पत्नी के लिए सबसे बढ़िया है । आप ऊपर प्ले बटन से गाने का प्रिव्यू सुन सकते हैं और फिर Spotify या अन्य किसी भी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से पूरा गाना डाउनलोड या प्ले कर सकते हैं । गाने के बोल हैं:

मैंने सुना है कि तू 20+ हो गई
चढ़ती जवानी तेरी बेबस हो गई 
बेबी बेबी बेबी हे 
बेबी का है बर्थडे बैश

5. Baar Baar Din Ye Aaye By Mohammad Rafi

बार बार दिन ये आए, बार बार ये दिल गाए तू जिए हजारों साल” इससे बेहतरीन Old Birthday Song कुछ नहीं हो सकता । सबसे खास बात तो यह है कि इस गाने को सुर के महारथी मोहम्मद रफी और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गाए हैं । आपने कभी न कभी यह गाना अवश्य ही सुना होगा क्योंकि इस गाने को अक्सर जन्मदिन के मौकों पर बजाया जाता है ।

गाना वर्ष 1967 में आई फिल्म फर्ज का है । यह फिल्म भी काफी लोगों को पसंद आई थी और इसके गाने भी एक से बढ़कर एक हैं । आप इस गाने को अपने किसी भी सगे संबंधी को डेडिकेट कर सकते हैं । गाने के कुछ बोल आप ऊपर दिए Play Button की मदद से सुन सकते हैं और पूरा गाना Spotify या अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर सकते हैं । गाने के बोल हैं:

बार बार दिन ये आए 
बार बार दिल ये गाए
तू जिए हजारों साल ये मेरी है आरजू 
हैप्पी बर्थडे टू यू 

6. Happy Birthday to Pinky

क्या आपके कोई सगा संबंधी, जान पहचान वाले व्यक्ति का नाम पिंकी है ? अगर हां तो आशा भोसले द्वारा गाया यह गीत Happy Birthday to Pinky उन्हें डेडिकेट कर दीजिए । किसी के जन्मदिन पर उनके ही नाम से ही कोई गीत चल रहा हो, इससे बेहतर क्या हो सकता है । फिल्म आज की ताज़ा खबर का यह गाना काफी पुराना है ।

गाने पर आप नृत्य तो नहीं कर सकते हैं लेकिन हां, गुनगुना खिलखिला जरूर सकते हैं । आप चाहें तो ऊपर दिए प्ले बटन से गाने का कुछ हिस्सा सुन सकते हैं । अगर गाना पसंद आए तो इसे आप YouTube या Spotify से आसानी से stream या download कर सकेंगे । गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं:

ये दिन बड़ा मतवाला 
नाचे हर एक दिल वाला 
खिलजा गुलाब की डली, जरा लहरके जलवा दिखा 
हैप्पी बर्थडे टू पिंकी पिंकी

7. Bhai Ka Birthday By Sajid Khan

अगर आप Latest Birthday Songs की तलाश कर रहे हैं जिन्हें आप अपने भाई या दोस्तों के जन्मदिन पर बजा सकें तो अंतिम फिल्म का यह गाना बिल्कुल परफेक्ट है । भाई का बर्थडे गाना साजिद खान और हितेश मोदक द्वारा गाया गया है । अगर आप जन्मदिन के मौके पर डांस और पार्टी का आयोजन कर रहे हैं तो यह गाना जरूर चलाएं ।

इस गाने की सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिरिक्स वाकई दमदार हैं । अगर जन्मदिन के मौके पर धूम धड़ाका करना हो तो यह गाना जरूर बजाएं और दोस्तों साथ खूब नाचें । आप गाने के कुछ हिस्से को ऊपर दिए प्ले बटन की मदद से सुन सकते हैं और अगर पसंद आए तो Spotify या अन्य किसी भी म्यूजिक ऐप से डाउनलोड भी कर सकते हैं । गाने के बोल हैं:

मार्केट फ्री सिगरेट फ्री
बिरयानी मंगाया मारके की
चॉकलेट केक बहुत भारी
एक नंबर है तैयारी 
बड़े भाई का बर्थडे है 
अपने भाई का बर्थडे है

8. Taare Kitne Neel Gagan Par By Hemlata

अक्सर आपने बड़े बूढ़ों से यह कहते सुना होगा कि पहले ये जन्मदिन वगैरह नहीं मनाया जाता था । यह तो आधुनिकता की देन है, अब ये सब शुरू हुआ है । तो फिर इतने पुराने पुराने गाने जन्मदिन के अवसरों के लिए क्यों और कैसे बनाए गए ? जन्मदिन मनाने और धूमधाम से मनाने की परंपरा हमेशा से चलती आ रही है और गाने बजाने की भी । Old Birthday Songs की सूची तो काफी लंबी है ।

अब आप यही गाना ले लीजिए जिसे हेमलता और मोहम्मद रफी ने गाया है । फिल्म आप आए बहार आई अपने समय की हिट फिल्म थी और इसके गाने एक से बढ़कर एक हैं । तारे कितने नील गगन पे तारे गाना खासकर जन्मदिन के मौके के लिए बनाया गया है । इस गाने का कुछ भाग आप ऊपर सुन सकते हैं । यह गाना आप अपने बेटे के लिए डेडिकेट कर सकते हैं । गाने के बोल है :

फूल है कितने प्यारे फुलो से प्यारा तू है
हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू यू 
लोग है कितने न्यारे लोगो से न्यारा तू है
हैप्पी बर्थडे टू यू 

9. Hum Bhi Agar Bachche Hote By Mohammad Rafi

मोहम्मद रफी ने कई मौकों के लिए संगीत गाया है और उन्होंने ढेरों Best Birthday Songs भी गाए हैं । उनका हम भी अगर बच्चे होते न सिर्फ एक जन्मदिन गीत है बल्कि उनकी या यूं कहें कि हम सबकी अभिलाषा भी है । गाने के बोल वाकई दिल को छू जाते हैं और आप अवश्य ही एक बार सुनने के बाद इसे गुनगुनाने लगेंगे । गाने को आप अपने बच्चे के जन्मदिन पर या खुद के भी जन्मदिन पर बजा सकते हैं ।

मोहम्मद रफी के अलावा मन्ना देय और आशा भोंसले ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है । यह गाना फिल्म फर्ज का है जिसके एक अन्य जन्मदिन सॉन्ग का जिक्र ऊपर किया गया है । गाने को आप Spotify, Wynk, Gaana जैसे प्लेटफार्म की मदद से सुन और डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिरिक्स हैं:

कितनी प्यारी होती है ये भोली सी उमर 
न नौकरी की चिंता और रोटी की फिकर 
बचपन अपना होता तो न करते ढेंचू-ढेंचू 
और दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे टू यू 

10. Birthday by KAKA WRLD

अगर आप अपने या किसी खास के जन्मदिन पर Haryanvi Birthday Songs की तलाश में हैं तो Kaka WRLD का गाना बर्थडे बजा सकते हैं । इस गाने में मेघा किशोर और प्रांजल दहिया भी शामिल हैं और बर्थडे पर पार्टी माहौल बनाने के लिए यह एक बढ़िया गाना है । आपको हम बताते चलें कि यह किसी फिल्म का नहीं बल्कि एल्बम का गाना है ।

इस गाने का वीडियो आप YouTube की मदद से देख सकते हैं और Spotify, Gaana जैसे प्लेटफार्म से स्ट्रीम या डाउनलोड भी कर सकते हैं । फिलहाल आप ऊपर गाने का कुछ भाग सुन सकते हैं । गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं:

बेबी मेरे बर्थडे पे तुम क्या दिलवाओगे 
ब्रेकअप हो जाएगा खाली हाथ जो आओगे 
बेबी तेरे बर्थडे पे गोली चलवाएंगे 
गुडगामे में तेरे नाम डेयरी खुलवांगे

11. Happy Birthday By Sandesh Shandilya

उफ्फ क्या जादू मोहब्बत है फिल्म का गाना Happy Birthday संदेश शांडिल्य ने गाया है । फिल्म थोड़ी पुरानी है और गाना भी काफी पुराना लेकिन अगर किसी बच्चे का जन्मदिन है तो यह गाना बजाया जा सकता है । आप गाने का कुछ भाग ऊपर प्ले बटन की मदद से सुन सकते हैं । इस गाने में कोई खास लिरिक्स नहीं है, बस शुरू से लेकर अंत तक हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे ही चलता रहता है ।

इसके साथ ही यह इंग्लिश लैंग्वेज का बर्थडे सॉन्ग है जिसे बच्चों के जन्मदिन पर बजाना सही रहेगा । आप इस गाने को किसी भी Music Streaming Platform की मदद से सुन सकते हैं । गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं:

Happy birthday to you
From old friends and new
From good friends and true
May good luck go with you
And happiness too

12. Happy Budday By Sukhwinder Singh

फिल्म Kill/Dill का गाना Happy Budday किसी खास के जन्मदिन पर आप बजा सकते हैं । गाने को सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन ने मिलकर गाया है । अगर आप Funny Happy Birthday Songs की तलाश में हैं तो इस गाने को एक बार जरूर सुनें । इस गाने में परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह को फीचर किया गया है ।

गाने के लिरिक्स पर आगे ध्यान दें तो गायक अपने बेस्टी को उन लोगों से दूर रहने की सलाह देता है जिसके बारे में उसने वार्निंग दी है । पूरा गाना ही फूल मजाकिया है और आप इस गाने को अपने फीमेल बेस्ट फ्रेंड के जन्मदिन के अवसर पर बजा सकते हैं । गाने का लिरिक्स कुछ इस प्रकार है:

उमर चढ़ती रहेगी, साल घटती रहेंगे 
होती रहेगी गुफ्तगू 
हैप्पी बड्डे टू यू 
हैप्पी बड्डे टू यू

FAQs

Happy Birthday Songs से जुड़े ढेरों प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं । हमने उन सभी प्रश्नों को एक साथ एकत्रित किया है और उनका नीचे उत्तर दिया है । अगर आप भी आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

1. जन्मदिन के लिए कौन सा गाना उपयुक्त है ?

जन्मदिन पर आप ढेरों गाने बजा सकते हैं, यह पूरी तरह निर्भर करता है कि आप किसका जन्मदिन मना रहे हैं । अगर आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मना रहे हैं तो बार बार दिन ये आए, बर्थडे बैश जैसे गाने सबसे उपयुक्त हैं ।

2. मेरे बेटे के लिए अच्छा जन्मदिन का गाना बताइए ?

अगर आप अपने बेटे के लिए अच्छा जन्मदिन का गाना बजाना चाहते हैं तो हेमलता द्वारा गाया गीत तारे कितने नील गगन पर बजा सकते हैं । इसके अलावा मोहम्मद रफी द्वारा गाया गीत हम भी अगर बच्चे होते गाना भी बजा सकते हैं ।

3. बर्थडे वीडियो के लिए अच्छा गाना कौन सा है ?

बर्थडे विश के लिए मोहम्मद रफी द्वारा गाया गीत बार बार ये दिन आए गाना सबसे अच्छा है । इसके अलावा आप Nakash Aziz द्वारा गया Happy Birthday गाना भी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं ।

4. बर्थडे सॉन्ग डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप बर्थडे सॉन्ग डाउनलोड करना चाहते हैं तो Spotify, Gaana, Wynk Music जैसे प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं । आपको इन प्लेटफॉर्म पर Birthday Songs आसानी से मिल जायेंगे जिनमें से चुनकर आप अपनी पसंदीदा जन्मदिन गीत डाउनलोड कर सकते हैं ।

Leave a comment