क्या आप हिंदी लिखना, बोलना और समझना सीखना चाहते हैं ? क्या आप हिंदी सीखने के लिए रुपए भी खर्च नहीं करना चाहते ? अगर आपका उत्तर है हां, तो आप Hindi Learning Apps डाउनलोड कर सकते हैं । ऐप की मदद से हिंदी सीखना आसान भी है और कम खर्चीला भी । हिन्दी दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है ।
ऐसे में इस भाषा को सीखने के कई फायदे हैं । जैसे आप हिंदी भाषा सीखकर दुनिया में किसी भी हिंदी भाषी व्यक्ति से बात कर सकते हैं, सरकारी नौकरियां क्रैक कर सकते हैं, व्यापार आदि में सहूलियत होगी आदि । दुनियाभर में कुल 500 million Hindi Speakers हैं जिनसे कम्यूनिकेट करने के लिए और उनके साथ व्यवसायिक या व्यक्तिगत संबंध बनाने के लिए भी आपको इस भाषा को सीखना होगा ।
इस आर्टिकल में हम Hindi Learning Apps की जानकारी देंगे जिन्हें डाउनलोड करके आप आसानी से इस भाषा को बिल्कुल मुफ्त में सीख सकते हैं । ये सभी ऐप आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जायेंगे । तो चलिए जानते हैं कि आपको हिंदी सीखने के लिए कौन से ऐप्स डाउनलोड करने चाहिए ।
1. Duolingo
हिंदी ही नहीं बल्कि दुनिया की लगभग सभी प्रमुख भाषाओं को आप Duolingo की मदद से आसानी से सीख सकते हैं । यह ऐप आपको प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर आसानी से मिल जायेगा जिसे डाउनलोड करके आप हिंदी सीखना शुरू कर सकते हैं । ऐप में हिंदी सीखने के लिए अलग अलग लेवल मौजूद हैं, आप अपने हिसाब से किसी भी लेवल से सीखना शुरू कर सकते हैं ।
यह इंटरनेट पर मौजूद सबसे Popular Hindi Learning App है । इसमें आपको Interactive Lessons मिल जाते हैं जिससे हिंदी सीखना आसान हो जाता है । इसके अलावा ऐप अपने सभी पाठों को रोचक ढंग से समझाने के लिए उसे खेलों में परिवर्तित कर देता है । यानि आप गेम खेलते हुए हिंदी सहित कई भाषाओं को सीख सकते हैं । इससे आपको हिंदी भाषा ज्यादा आसानी से सीखने में मदद मिलती है ।
2. HelloTalk
HelloTalk हिंदी सीखने के लिए एक अच्छा ऐप है । यह आपको Native Hindi Speakers से कनेक्ट करता है और उनके साथ चैटिंग करके आप आसानी से हिंदी सीख सकते हैं । ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आपको सबसे पहले वह भाषा चुननी है, जिसे आप सीखना चाहते हैं । हिंदी भाषा को चुनकर आप आगे बढ़ेंगे तो आपके पास एक language exchange partner की तलाश करनी होगी ।
आप अपने हिसाब से किसी भी पार्टनर को चुन सकते हैं जिससे आप हिंदी सीखने में इच्छुक हैं । इसके पश्चात आप उनसे चैटिंग के जरिए धीरे धीरे भाषा सीख जायेंगे । इसके अलावा ऐप में आपको ढेरों Hindi Learning Practice Sesssions और Classes मिल जाती हैं । इसे आप प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. Learn Hindi Through English
अगर आप अंग्रेजी भाषा के माध्यम से हिंदी सीखना चाहते हैं तो Learn Hindi Through English App को डाउनलोड कर सकते हैं । इस ऐप की मदद से आप बड़ी ही आसानी से हिंदी सीख सकते हैं और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले हिंदी शब्दों को याद कर सकते हैं । प्लेस्टोर पर ऐप को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तो वहीं इसकी रेटिंग 4.3/5 है ।
Hindi Learning को आसान बनाने के लिए ऐप में Audio Pronunciations भी मिल जाता है । यानि आप किसी भी शब्द को अगर टच करते हैं तो उसका उच्चारण आपको सुनाई देगा । इसके अलावा आप ऐप में ही किसी भी शब्द को खोज सकते हैं और शब्दों या वाक्यों को Favourite List में भी जोड़ सकते हैं । सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस ऐप को ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।
4. Rosetta Stone
Rosetta Stone प्ले स्टोर पर मौजूद एक Popular Hindi Learning App है । ऐप में आपको ढेरों interactive lessons मिल जाते हैं जिसकी मदद से इस भाषा को सीखना आसान हो जाता है । ऐप का इंटरफेस काफी आसान है इसलिए आपको नेविगेशन में कोई दिक्कत नहीं आएगी । इसके साथ ही आपको इसमें Personalised Lessons मिलता है यानि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कंटेंट को कस्टमाइज कर सकते हैं ।
हम आपको यह ऐप हिंदी सीखने के लिए रिकमेंड इसलिए कर रहे हैं क्योंकि:
- 5 से 10 मिनट के छोटे छोटे पाठ
- दुनिया की प्रमुख 24 भाषाएं सीखने का मौका
- Customised Learning Plan
- ऑफलाइन मोड में भी काम करता है
- वास्तविक जीवन की परिस्थितियों के हिसाब से सीखने की प्रक्रिया
5. Mondly
Mondly एक लोकप्रिय Hindi Learning App है जिसकी मदद से आप हिंदी सीखना मजेदार है । इसमें मौजूद सभी पाठ इंटरैक्टिव हैं और इसमें आपको किसी भी भाषा को सीखने के तीन अलग अलग तरीके मिल जाते हैं: Listening, Speaking और Writing । इसके अलावा आप ऐप सिस्टम से संवाद करते हुए भी हिंदी भाषा को आसानी से सीख सकते हैं ।
ऐप में आपके लिए Customised Lessons मिल जाते हैं और साथ ही आपको कई ऑनलाइन गेम भी मिल जाते हैं जो इस भाषा को सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाते हैं । ऐप की Speech Recognition System आपको बोलने के कौशल का अभ्यास करने और उनके उच्चारण पर तुरंत फीडबैक प्राप्त करने में सक्षम बनाता है । प्ले स्टोर की मदद से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं ।
6. Drops
किसी भी भाषा या विषय को सीखने समझने का सबसे बढ़िया तरीका है कि उसे Interactive Lessons के बदल दिया जाए और साथ ही इसका Gamification भी कर दिया जाए । Gamification यानि सभी जानकारियों को एक गेम में परिवर्तित कर देना ताकि सीखने की प्रक्रिया रोचक हो सके । Drops Hindi Learning App ठीक यही करता है, जिसकी वजह से हिंदी सीखना रोचक और आसान हो जाता है ।
Drops App को प्लेस्टोर पर Editor’s Choice Section में भी स्थान दिया गया है । इससे आप समझ सकते हैं कि यह ऐप हिंदी सीखने वालों के लिए कितना सहायक है । ऐप में हर रोज आपको हिंदी के नए शब्द सीखने को मिलता है और साथ ही आप जिस भाषा को सीखना चाहते हैं, उस भाषा में तैयार कंटेंट और विषय को भी चुन सकते हैं ।
यानि हिन्दी भाषा में ही आपको ढेरों Politics, Entertainment, Health आदि क्षेत्रों के हिसाब से कंटेंट मिल जायेगा । इससे आपको हिंदी सीखने में आसानी होती है ।
Conclusion
अगर आप Hindi Learning Apps की तलाश में हैं तो अभी प्लेस्टोर से Duolingo, Drops, Mondly, Rosetta Stone, HelloTalk और Learn Hindi Through English में से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं । ये सभी ऐप आपको आसान और रोचक तरीके से हिंदी सिखाते हैं और इनमें से ज्यादातर ऐप ऑफलाइन भी काम करते हैं ।
खासकर कि Mondly और Rosetta Stone सबसे बेहतरीन Hindi Learning App हैं जिनसे आप ज्यादा जल्दी और आसान तरीके से हिंदी भाषा सीख सकते हैं । आर्टिकल में दिए सभी ऐप आपको Play Store पर आसानी से मिल जायेंगे ।