क्या आप Best Hindi novel app की तलाश में हैं ? अगर हां, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें । आर्टिकल में मैं आपको उन Hindi novels apps के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप बेहतरीन उपन्यास मुफ्त में पढ़ सकते हैं । नीचे दिए लिस्ट के सभी ऐप्स बिल्कुल मुफ्त हैं और बड़े ही आसानी से हजारों उपन्यास पढ़ सकते हैं ।
आप इन ऐप्स की मदद से romance, crime, thriller, suspense जैसे कई genres की novels आप पढ़ सकते हैं । इन सभी ऐप्स को डाउनलोड करने का लिंक भी मैने डिस्क्रिप्शन के अंत मे दिया है । सभी Hindi novel apps आपको play store ऐप आसानी से मिल जायेंगे ।
1. प्रतिलिपि
मेरी पसंदीदा और पहले स्थान पर सबसे best Hindi novel app का नाम प्रतिलिपि है । यह भारत की सबसे बड़ी digital platform है जहां readers और writers एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं । इस प्लेटफार्म पर आपको कुल 12 भाषाओं में कहानियां, कविताएं और उपन्यास मिलेंगे । इस ऐप पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन उपन्यास प्रकाशित हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं ।
आप ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook या Google Account से लॉगिन करना होगा । इसके बाद आप ऐप में दिए ढेरों categories की रचनाएं पढ़ सकते हैं । अगर आप प्रतिलिपि की मदद से हिंदी नॉवेल पढ़ना चाहते हैं तो इस link पर जाएं ।
प्रतिलिपि ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं । अगर आप एक लेखक हैं और किसी भी genre या category में लिखते हैं तो आपको Earn money by writing in Hindi आर्टिकल पढ़ना चाहिए ।
Pratlipi Best Hindi novel app: Download Now
Play Store ratings: 4.5/5
2. उपन्यास Hindi books
सूची में अगला नाम उपन्यास Hindi books app का है । इस ऐप में आपको मुख्य रूप से उपन्यास ही पढ़ने को मिलेंगे । ऐप में बड़े बड़े उपन्यासकार जैसे प्रेमचंद, शरतचंद्र चट्टोपाध्याय, धर्मवीर भारती इत्यादि की उपन्यास कहानियां पढ़ने को मिलेंगी । इस best Hindi novel app की खास बात यह है कि इसे आप offline भी access कर सकते हैं ।
यह ऐप आपको प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जायेगा जिसका लिंक नीचे दे दिया गया है । कर्मभूमि, पथ के दावेदार, गोदान, श्रीकांत जैसी ढेरों लोकप्रिय उपन्यासों को आप बिल्कुल मुफ्त में offline पढ़ सकते हैं । इसके अलावा, इसमें आपको बच्चों की कहानियां, भूत प्रेत की कहानियां, लेख और इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य इत्यादि भी पढ़ने को मिलेगा ।
प्ले स्टोर पर ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है । अगर आप उपन्यास प्रेमी हैं तो एक बार ऐप को अवश्य डाउनलोड कर लें ।
उपन्यास Hindi books app: Download Now
Play Store rating: 4.2/5
3. Premchand Stories
अगली Best Hindi novel app का नाम Premchand Stories है । Playstore की मदद से आप इस आप को डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है । अगर आप मुंशी प्रेमचंद जी की लेखनी के कायल हैं तो आपको यह ऐप डाउनलोड करना चाहिए । ऐप में आपको प्रेमचंद द्वारा लिखित सभी कहानियां और उपन्यास पढ़ने को मिलेंगे ।
ऐप को आप online/offline access कर सकते हैं । कुछ रचनाएं जिन्हें आप ऐप में देखेंगे :
- दो बैलों की कथा
- पूस की रात
- पंच परमेश्वर
- बड़े घर की बेटी
- मंत्र
- होली की छुट्टी
इसके अलावा भी आपको ढेरों अन्य प्रेमचंद की रचनाएं ऐप में मिलेंगी । ऐप को प्ले स्टोर से 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है । इसके अलावा, ऐप में progress report, easy scrolling, new fonts, full screen reading जैसे ढेरों फीचर्स भी दिए गए हैं ।
Premchand Stories app: Download now
Play Store rating: 4.5/5
4. Matrubhumi: Premium novels, books, stories
अगर आप Best Hindi novels, books और stories की large collections पढ़ना चाहते हैं तो ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं । इसमें आपको कुल 3 भाषाओं में रचनाएं मिलेंगी जो हैं गुजराती, हिंदी, मराठी और अंग्रेजी । आप न सिर्फ ऐप पर रचनाएं पढ़ सकते हैं बल्कि short videos, plays, web series और songs भी देख सकते हैं ।
आप ऐप पर मौजूद ढेरों हिंदी भाषा के उपन्यास पढ़ सकते हैं । आप पुराने उपन्यासकारो और कहानिकारों की रचनाएं तो पढ़ ही सकते हैं, साथ ही नए जमाने के उपन्यासकार की रचनाएं भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं । अगर आप भी कहानियां, कविताएं या उपन्यास लिखते हैं तो आप प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं ।
अगर आप उपन्यास पढ़ना नहीं चाहते तो उसे आसानी से सुन भी सकते हैं । प्लेटफॉर्म पर कई रचनाएं आप पढ़ने के बजाय सुन सकते हैं । यह ऐप audio stories का बड़ा कलेक्शन है ।
Matrubhumi App: Download now
Play Store rating: 4.4/5
5. StoryMirror
अगली ऐप जिसकी मदद से आप ढेरों उपन्यास और कहानियां पढ़ सकते हैं, उसका नाम StoryMirror है । ऐप पर 10 भाषाओं में आपको free stories, novels, poems, quotes मिलेगा । इसके अलावा, आपको audio stories भी इस प्लेटफार्म पर मिल जायेंगी । प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर नए रचनाकारों की रचनाएं ही आपको मिलेंगी ।
अगर आप नए लेखकों की रचनाएं पढ़ना पसंद करते हैं तो ऐप को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं । अगर आप भी कहानियां, कविताएं इत्यादि लिखते हैं तो ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं । इस प्लेटफॉर्म पर समय समय पर कई online competitions भी चलते रहते हैं जिसमें आप भाग ले सकते हैं ।
StoryMirror App: Download Now
Play Store ratings: 4.5/5
6. Amazon Kindle
Amazon Kindle दुनिया की सबसे बड़ी कहानियों और उपन्यासों का collection है । हालांकि, यह मुफ्त नहीं है और इसका susbcription लेना अनिवार्य है । ऐप पर कुछ कंटेंट आपको मुफ्त में मिल जायेगा परंतु ज्यादातर कंटेंट आप तभी access कर पाएंगे जब आप इसका subscription लेंगे । आप ऐप की मदद से Hindi, English, Tamil, Marathi और Malayali भाषा में कंटेंट पढ़ सकते हैं ।
दुनिया भर के best selling novels और books आपको ऐप पर मिल जायेगा । प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी कंटेंट ebook format में उपलब्ध है । अगर आप comics पढ़ने के शौकीन हैं तो भी आप प्लेटफॉर्म के मदद से पढ़ सकते हैं ।
Amazon Kindle best novel app को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है । प्ले स्टोर पर इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है । आप बहुत ही कम रुपए में इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और अपनी मनपसंद novels पढ़ सकते हैं ।
Amazon Kindle App: Download Now
Play Store rating: 4.7/5
Conclusion on best Hindi novel app
Best Hindi novel app में मैने आपको कुल 6 ऐप्स के बारे में बताया जिनकी मदद से आप आसानी से ढेरों उपन्यास पढ़ सकते हैं । आप इन्हें प्ले स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं जिनका लिंक दे दिया गया है । अगर आप ऐसे Hindi novel apps जानते हैं जो बेहतरीन होते हुए भी इस सूची में नहीं हैं तो कॉमेंट करें ।
इसके अलावा, आपको लिस्ट में दिए हुए ऐप्स में सबसे ज्यादा कौनसा ऐप पसंद है यह भी बताएं । आर्टिकल helpful लगा हो तो शेयर जरूर करें ।