इंटरनेट पर जैसे ही Podcast शब्द सर्च करो तो हजारों रिजल्ट खुलकर आ जाते हैं । लेकिन वे सारे पॉडकास्ट अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं । तो क्या हिंदी पॉडकास्ट नहीं बनाए जाते ? ऐसा नहीं है । इंटरनेट पर कुछ Best Hindi Podcast उपलब्ध हैं लेकिन उन्हें ढूंढने में अक्सर लोगों को समस्याएं आती हैं । इसलिए हमने बढ़िया हिंदी पॉडकास्ट को ढूंढ निकालने की जिम्मेवारी खुद ले ली है ।
आर्टिकल में हम आपको उन्हीं पॉडकास्ट की जानकारी दे रहे होंगे जिन्हें हिंदी भाषा में तैयार किया जाता है । ये सारे पॉडकास्ट उच्च गुणवत्ता के हैं और इन्हें सुनना आपको काफी सुकून भी देगा । हमने इस सूची में अलग अलग Genre के पॉडकास्ट को खोजा है ताकि आपकी जो भी पसंद हो, उसी के हिसाब से आप पॉडकास्ट सुन सकें ।
कहानियों से लेकर रोजमर्रा की खबरों तक, सबकुछ आपको Best Hindi Podcast के इस आर्टिकल में मिलेगा । अगर आप आर्टिकल में अंकित पॉडकास्ट से इतर अन्य बढ़िया हिंदी भाषा में बने पॉडकास्ट से परिचित हैं तो कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं । इससे हमारे अन्य पाठकों की भी मदद होगी ।
1. Tiny Tales
अगर आपको अलग अलग genre की कहानियां पसंद हैं तो आपको अभी Tiny Tales के पॉडकास्ट सुनने चाहिए । आप ऊपर एक Hindi Story Podcast सुन सकते हैं जिसका शीर्षक Bombay Blue है । आप देख सकते हैं कि आवाज काफी अच्छी है और पॉडकास्ट को प्रोफेशनली तैयार किया गया है । यह पॉडकास्ट Radiofly की तरफ से तैयार किया जाता है ।
आपको हर एपिसोड में एक नई कहानी सुनने को मिलेगी और यह एक तरह से Audio Short Film की तरह है । ये कहानियां 15 मिनट से लेकर 1 घंटे तक की होती हैं और इन्हें अगर आप एक बार सुनने लगेंगे तो फिर सुनना कभी बंद नहीं करेंगे । Spotify की मदद से इन्हें आप सुन सकते हैं और साथ ही Follow भी कर सकते हैं ।
आप Follow बटन पर क्लिक करके सीधे प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं और अकाउंट रजिस्ट्रेशन के पश्चात इन्हें फॉलो भी कर सकते हैं । इससे आपको समय समय पर बढ़िया हिंदी की ऑडियो शार्ट कहानियां सुनने को मिलेंगी ।
2. ANI Podcast With Smita Prakash
आपने ANI का नाम तो अवश्य ही सुना होगा जो देश विदेश में घट रही लगभग हर घटना को कवर करता है । सरकारी और आधिकारिक विदेश यात्राओं में भी ANI हमेशा राजनेताओं के साथ मौजूद होता है । वर्तमान में इसकी डायरेक्टर स्मिता प्रकाश हैं और इन्होंने हाल ही में खुद का पॉडकास्ट शुरू किया है । अगर आप देश के जाने माने लोगों को सुनना चाहते हैं तो स्मिता प्रकाश जी के इस पॉडकास्ट को सुन सकते हैं ।
अंग्रेजी भाषा के साथ साथ ये मेहमान के गेस्ट को ध्यान में रखकर Hindi Podcast भी करती है । ऐसे में अगर आप देश की कुछ महान पर्सनेलिटी के जीवन में झांकना, उन्हें सुनना चाहते हैं तो Spotify की मदद से इन्हें सुन सकते हैं । इनके पॉडकास्ट में सिर्फ राजनीति से जुड़े लोग ही नहीं बल्कि फिल्म, संगीत, खेल, आर्मी आदि क्षेत्रों से जुड़े लोग भी शामिल होते हैं ।
3. Bhagavad Gita Hindi Podcast
देश दुनिया के शक्तिशाली से शक्तिशाली लोगों ने भगवद्गीता के महत्व और इसकी शक्ति का उल्लेख किया है । हाल ही में आई खबर के अनुसार अब सरकारी स्कूलों में भगवद्गीता को पढ़ाने की शुरुआत होने वाली है । ऐसे में आप भी अपने ढेरों प्रश्नों का उत्तर Bhagavad Gita Hindi Podcast सुनकर जान सकते हैं । इस पॉडकास्ट में कुल 18 चैप्टर्स आपको मिल जाते हैं जिनमें पूरी भगवद्गीता समाहित है ।
अक्सर ऐसा होता है कि लोग भगवद्गीता समझना पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता है । इस परिस्थिति में आप Spotify पर मौजूद इस पॉडकास्ट को सुन सकते हैं । पॉडकास्ट बिल्कुल मुफ्त में स्पोटिफाई पर मौजूद है इसलिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी ।
4. Josh Talks Hindi Podcast
अगर आप अक्सर YouTube का इस्तेमाल करते हैं तो आपने अक्सर ही Josh Talks के विडियोज देखे होंगे । जोश टाक्स विभिन्न क्षेत्रों के लोकप्रिय और सफल लोगों को आमंत्रित करता है जो कई विषयों पर अपने विचार रखते हैं, अपने जीवन के बारे में बताते हैं, वे कैसे सफल हुए और उन्होंने किन दिक्कतों का सामना किया आदि बिंदुओं पर वे बात करते हैं ।
अब आप सिर्फ YouTube ही नहीं बल्कि Spotify की मदद से Josh Talks Hindi Podcast सुन सकते । प्लेटफार्म द्वारा अपलोड किए जाने वाले सभी पॉडकास्ट काफी अच्छी क्वालिटी के होते हैं और प्रोफेशनल तौर पर तैयार किए जाते हैं । प्लेटफार्म ज्यादातर Motivational Podcast को पब्लिश करता है यानि अगर आप प्रेरक हिंदी पॉडकास्ट की तलाश में हैं तो इन्हें सुन सकते हैं ।
5. The Horror Show by Khuni Monday
अगर आपको भूतिया कहानियां पसंद है, आप कोई भूतिया कहानी या फिल्म मिस नहीं करते हैं तो यह Hindi Podcast आपको काफी पसंद आयेगा । पॉडकास्ट में मौजूद सभी कहानियां बेहद ही डरावनी हैं और उन्हें तैयार करने का तरीका भी काफी प्रोफेशनल है । TMV Studios द्वारा बनाए गए इन पॉडकास्ट में प्रचलित भूतों, चुडैलों और देश दुनिया की सबसे भूतिया जगहों पर कहानियां मौजूद होती हैं ।
उदाहरण के तौर पर आप ऊपर दिए गए हिंदी हॉरर पॉडकास्ट को सुन सकते हैं । चैनल पर लगातार बेहतरीन भूतिया कहानियां अपलोड की जाती हैं इसलिए आपके पास कंटेंट की कमी भी नहीं होगी । सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस पॉडकास्ट को आप बिल्कुल मुफ्त में सुन सकते हैं, इसके लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं है ।
6. Bhaskar Bose
Thriller Hindi Podcast अगर आप सुनना पसंद करेंगे तो भास्कर बोस के पॉडकास्ट को जरूर सब्सक्राइब करें । इस थ्रिलर हिंदी पॉडकास्ट में आपको अपराध जगत की बेहतरीन कहानियों को पॉडकास्ट के माध्यम से आपके सामने पेश की जाती है । इस पॉडकास्ट की सबसे अच्छी बात यह है कि इनके सभी हिंदी पॉडकास्ट कई कलाकारों के साथ मिलकर तैयार किए जाते हैं ।
यानि कोई एक व्यक्ति पूरे पॉडकास्ट नहीं तैयार करता या पूरी कहानी नहीं तैयार करता बल्कि एक फिल्म की तरह कहानी के अलग अलग पात्र खुद अपनी कहानी कहते हैं । इस पॉडकास्ट सीरीज का हीरो है भास्कर बोस जो दिन में अकाउंटेंट तो वहीं रात में डिटेक्टिव बन जाता है । इसकी नजरों से कुछ नहीं छुपता और यह किस प्रकार बड़े से बड़े केस हल करता है, यह सुनना काफी मजेदार है । आप Spotify पर सारे एपिसोड सुन सकते हैं ।
7. Chanakya Niti Hindi Podcast
चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु और महान अर्थशास्त्री चाणक्य द्वारा दी गई सीख आप Hindi Podcast के मदद से सुन सकते हैं । इस पॉडकास्ट में आपको चाणक्य के महान विचारों और अनुभवों से आप काफी कुछ सीख सकते हैं और जीवन जीने के मूल मंत्रों से परिचित हो सकते हैं । घर गृहस्थी से लेकर आर्थिक निर्णय लेने जैसे कई विषयों और चाणक्य ने अपने अमूल्य विचार चाणक्य नीति में रखे हैं ।
इन विचारों को पॉडकास्ट के माध्यम से सुनना काफी सुखदायक है । जिस प्रकार भगवद्गीता आपके जीवन के सभी प्रश्नों का उत्तर से देता है ठीक उसी प्रकार चाणक्य नीति भी आपके जीवन के ज्यादातर प्रश्नों का जवाब दे देती है । Spotify पर आपको चाणक्य नीति हिंदी पॉडकास्ट के सैंकड़ों एपिसोड सुनने के लिए मिल जायेंगे ।
8. The Sex Podcast By Leeza Mangaldas
भारत में अगर सबसे कम ध्यान किसी विषय पर दिया गया है तो वह है Sex Education और गौर करने वाली बात है कि दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में भी हम अपनी जगह शान से बनाते हैं । लेकिन पोर्न देखकर आप इसकी सच्चाई का पता नहीं लगा सकते, आप अपने प्रश्नों का उत्तर नहीं जान सकते । इसलिए Spotify पर आपको लीजा मंगलदास की The Sex Podcast को सुनना चाहिए ।
इनका यूट्यूब चैनल भी है जहां वह इसी विषय से संबंधित ढेरों प्रश्नों का उत्तर रेगुलर बेसिस पर देती हैं । लेकिन कई कारणों की वजह से हमें पॉडकास्ट सुनना ज्यादा अच्छा लगता है इसलिए आप इन्हें स्पोटीफाई पर सब्सक्राइब कर सकते हैं । अवश्य ही आपके मन में भी सेक्स सम्बन्धित ढेरों प्रश्न उठते होंगे, जिनके जवाब आप इस पॉडकास्ट को सुनकर पा सकते हैं ।
9. Decode Dil With Ekta
Decode Dil With Ekta एक बेहतरीन Hindi Podcast है जिसकी मदद से आप जीवन से जुड़े ढेरों सवालों के जवाब पा सकते हैं । व्यक्तिगत तौर पर हमें एकता का यह पॉडकास्ट काफी पसंद आता है और आपको भी एक बार जरूर इन्हें सुनना चाहिए । कैरियर बनाने से लेकर शादी करने तक और प्यार से लेकर ब्रेकअप तक, सबकुछ इनके पॉडकास्ट में कवर किया जाता है ।
अब आपको भी अच्छे से पता है कि गूगल आपके सारे सवालों का जवाब तो दे नहीं सकता और ऐसे में एक बैकअप प्लान होना कोई बुरी बात नहीं है । हर बृहस्पतिवार यानि गुरुवार को एक नया एपिसोड रिलीज किया जाता है ।
10. Meetha Aur Teekha With Meethika Dwivedi
YouTube से लेकर Instagram तक आपने बार बार मीथिका द्विवेदी की विडियोज या रिल्स देखी होंगी । ये एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर हैं और इन्हें बड़े ही चाव से सुना जाता है । इनकी बातें भी निराली हैं और इनके कहने का तरीका भी । इनकी बातें पूरी तरह से तर्कसंगत और सही होती हैं लेकिन इनके कहने का तरीका ही कुछ ऐसा है कि आपकी हंसी छूट जायेगी ।
तो ऐसे में अगर आपको कुछ हल्का फुल्का मजाकिया सुनना है, थोड़ा मूड फ्रेश करना है तो Spotify पर इनके चैनल को आप सब्सक्राइब कर सकते हैं । हाल फिलहाल ही में इन्होंने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है और उम्मीद है कि आने वाले समय में इनका पॉडकास्ट जारी रहेगा । फिलहाल आप इनका Kuch to Log Kahenge Hindi Podcast सुन सकते हैं ।
11. Learn English With Sartaz
अगर आप इंग्लिश में बात कैसे करें प्रश्न को लेकर अक्सर दुविधा में रहते हैं तो Learn English with Sartaz Hindi Podcast सुन सकते हैं । ये पॉडकास्ट के माध्यम से अंग्रेजी बोलना और समझना सिखाते हैं । चाहे इंटरव्यू देना हो या व्हाट्सएप पर किसी से बातें करनी हों, सबमें आपकी मदद करेगा ये पॉडकास्ट ।
ये एक Spotify Exclusive Podcast है जिसकी मदद से आप स्पोकन इंग्लिश आसानी से सीख सकते हैं । आपको बस रोजाना इनके एक पॉडकास्ट को सुनना है, बताई गई बातों पर गौर करना है और जब जरूरी हो तो नोट्स भी बनाना है । आप पाएंगे कि कुछ ही समय में आप अच्छी खासी अंग्रेजी बोलना शुरू कर देंगे । वर्तमान समय में अंग्रेजी का महत्व कितना बढ़ गया है इसे अब नजरंदाज नहीं किया जा सकता और इसलिए यह पॉडकास्ट आपकी अंग्रेजी सीखने में काफी मदद करेगा ।
12. The Motivation Podcast
डॉक्टर उज्ज्वल पाटनी का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा । वर्तमान में भारत के Top Motivators की सूची में इनका नाम बड़े आदर से लिया जाता है । इनका मोटिवेशन आम मोटिवेशन से थोड़ा हटके है और ये मुख्य रूप से बिजनेस और मैनेजमेंट से संबंधित बातें करते हैं । उदाहरण के तौर पर आप ऊपर दिए Hindi Podcast को सुन सकते हैं जिसमें उन्होंने सरदार पटेल की चाणक्य नीति के बारे में बात की है ।
इसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण व्यवसाय और मैनेजमेंट से जुड़े मंत्र भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सांझा किए हैं । तो अगर आप भी कोई व्यवसाय कर रहे हैं, करना चाहते हैं या व्यवसाय से जुड़ी बातें सुनना मोटिवेशन के साथ अच्छी लगती हैं तो इन्हें Spotify की मदद से सुन सकते हैं
13. Market Ki Baat Growth Ke Sath
अगर आपने कभी भी Investment और Trading में रुचि दिखाई है तो आपने Groww का नाम अवश्य सुना होगा । ग्रो एक financial services platform है जिसकी मदद से आप मनपसंद कंपनी में निवेश कर सकते हैं । लेकिन अगर आपको निवेश से संबंधित जानकारी नहीं है तो सीधे गहरे समुंद में कूदना बेवकूफी होगी ।
इसलिए आपको सबसे पहले इनका Hindi Podcast सुनना चाहिए जिससे आप निवेश से सम्बन्धित काफी जानकारियां इकट्ठी कर सकते हैं । इस पॉडकास्ट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आपको कंटेंट मिल जायेगा । आप इनके पॉडकास्ट की मदद से निवेश करने का पूरा एबीसीडी सीख सकते हैं । तो अभी जाइए Spotify पर और निवेश सीखना शुरू कीजिए ।
14. Jeevan Jeene Ki Kala With Gurudev
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी को आज के समय में लगभग पूरी दुनिया जानती है । इनका Art of Living Sessions हजारों लोगों का जीवन बदल चुका है । कई बड़े बड़े प्रसिद्ध व्यक्तियों ने इनसे जुड़ने के बाद अपने जीवन में परिवर्तन महसूस किया है । अगर आप इनके सेशन जिन नही कर सकते तो क्या हुआ, इनकी ही आवाज में Hindi Podcast तो सुन ही सकते हैं ।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको सभी पॉडकास्ट हिंदी भाषा में मिल जायेंगे । जीवन में हजार परेशानियां हैं, उलझने हैं, प्रश्न हैं जिनका समाधान आपको इनके पॉडकास्ट सुनकर मिल जायेगा । इस पॉडकास्ट से आप अपना जीवन बदल सकते हैं और कई प्रश्नों का उत्तर जान सकते हैं ।
15. Best Buddies Stories
सारे मज़े सिर्फ और सिर्फ बड़ों के लिए ही आरक्षित हैं क्या ? छोटे बच्चों को पसंद होती हैं कहानियां और उन्हें कहानियों की दुनिया में सैर करने में काफी मजा आता है । तो ऐसे में अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उनके लिए आप Best Buddies Stories Hindi Podcast को सब्सक्राइब कर सकते हैं । लोरी सुनाने के बजाय एक बार उन्हें इस पॉडकास्ट की कहानियां सुनाकर भी देख लें, शायद यह ज्यादा प्रभावी साबित हो ।
Best Buddies Stories पॉडकास्ट में ढेरों छोटी बड़ी कहानियां मौजूद हैं जिन्हें बच्चे बड़े ही चाव से सुनते हैं । चैनल पर हर सप्ताह एक नया पॉडकास्ट रिलीज किया जाता है जो मुख्य रूप से Horror Genre पर आधारित होता है । आप इन्हें स्पोटीफाई की मदद से सुन सकते हैं ।
16. The Knowledge Podcast
Spotify Exclusive Podcast in Hindi में अगर आप रुचि रखते हैं तो The Knowledge Book को सुन सकते हैं । हर शुक्रवार के दिन ये अपनी नई पॉडकास्ट रिलीज करते हैं जिसमें विज्ञान और टेक्नोलॉजी से संबंधित ज्ञान की ढेरों जानकारियां मौजूद होती हैं । इनके द्वारा कवर किए गए सारे टॉपिक काफी रोचक होते हैं और आपको सुनने में काफी मजा भी आयेगा ।
उदाहरण के तौर पर आप ऊपर दिए पॉडकास्ट को ही देख लें, जिसमें मुकेश अंबानी इंटरव्यू में सिर्फ 2 सवाल पूछते हैं पर पॉडकास्ट तैयार की गई है । अब भई कौन नहीं जानना चाहेगा कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार मुकेश अंबानी इंटरव्यू में कौन से दो प्रश्न पूछते हैं । ऐसे ही अन्य कई रोचक पॉडकास्ट सुनने के लिए आप इन्हें सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
अगर आप सीखना चाहते हैं कि पॉडकास्ट क्या होता है, पॉडकास्ट कैसे बनाएं और इसे पैसे कैसे कमाएं तो आप Podcast Guide in Hindi आर्टिकल को पढ़ सकते हैं । यह फील्ड आने वाले समय में काफी ग्रो करने वाला है और ऐसे में अगर आप खुद की पॉडकास्ट सीरीज शुरू करें तो आपको काफी फायदा होगा । ऊपर दिए सभी पॉडकास्ट को आप Spotify की मदद से सुन सकते हैं ।
इसके साथ ही अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें । साथ ही अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित अन्य प्रश्न हैं तो आप कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं ।