क्या आप अपने देश भारत को पूरी तरह से जानने का दावा रखते हैं ? अगर हां तो आपको नीचे दिए Bharat ko jano quiz questions in Hindi को जरूर देना चाहिए । quiz on India के इस प्रश्नोत्तरी सीरीज में मैंने भारत से ही जुड़े प्रश्नों को जोड़ा है जिसका उत्तर हर भारतीय को पता होना ही चाहिए । अपने देश के बारे में संपूर्ण जानकारी रखना हर देशवासी के लिए गर्व का विषय होना चाहिए ।
Bharat Ko Jano Quiz 2021 की इस प्रश्न श्रृंखला में आसान से लेकर कठिन प्रश्न भी पूछे गए हैं । भारत के बारे में उन्हीं प्रश्नों को जोड़ा गया है जो सीधे तौर पर आपकी पहचान भारत से कराते हैं । मैंने पूरी कोशिश की है कि उलजुलुल या उन प्रश्नों को न जोड़ा जाए जो सीधे तौर पर भारत से जुड़े न हों । इसे क्विज को आप India Quiz for kids भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें दिए प्रश्न बहुत ही ज्यादा कठिन भी नहीं हैं ।
इस प्रश्न श्रृंखला में 50+ questions को जोड़ा गया है जिन्हें देकर आप भारत के बारे में अपनी जानकारी को परख सकते हैं । इन प्रश्नों को देने के लिए कोई भी समय सीमा तय नहीं की गई है इसलिए आप इत्मीनान से इन प्रश्नों को दे सकते हैं । ये प्रश्न मैंने व्यक्तिगत तौर पर चुना है जो प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं इसलिए आप इसकी तैयारी भी कर सकते हैं ।
Contents
- 1 Bharat Ko Jano quiz in Hindi
- 1.1 #1. किस वन्यजीव अभयारण्य को भारत में पहला राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है ?
- 1.2 #2. भारत में सबसे अधिक क्षेत्रफल पर कौन सी फसल बोई जाती है ?
- 1.3 #3. पहली महिला भारतीय अंतरिक्ष यात्री का नाम बताइए :
- 1.4 #4. भारत का कौनसा शहर दो राज्यों की राजधानी है ?
- 1.5 #5. भारत की मिसाइल महिला के रूप में किसे जाना जाता है ?
- 1.6 #6. भारत कितने देशों के साथ सीमाएं सांझा करता है ?
- 1.7 #7. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रंखला कौन सी है ?
- 1.8 #8. भारतीय इतिहास में पहली बार ब्रिटिश भारतीय सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
- 1.9 #9. भारतीय संविधान के पिता के रूप में किसे जाना जाता है ?
- 1.10 #10. भारत के किन शहरों को 'जुड़वां शहर' कहा जाता है ?
- 1.11 #11. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
- 1.12 #12. भारत की राजधानी क्या है ?
- 1.13 #13. भारत के किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है ?
- 1.14 #14. कब भारत ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली शुरू की ? ? PDS ( Public Distribution System )
- 1.15 #15. भारत में पहला बायोस्फेयर रिजर्व ( जीवमंडल भंडार ) कौन सा है ?
- 1.16 #16. भारत का क्षेत्रफल लगभग वर्ग किलोमीटर में कितना है ?
- 1.17 #17. भारत में इनमें से कौन सी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है ?
- 1.18 #18. किस भारतीय राज्य विधानसभा ने 60 साल बाद भारत का राष्ट्रगान बजाया ?
- 1.19 #19. भारत को स्वतंत्रता कब मिली ?
- 1.20 #20. भारत की सबसे प्राचीनतम भाषा है :
- 1.21 #21. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य :
- 1.22 #22. भारत में लिंगानुपात इनमें से क्या है ?
- 1.23 #23. भारत का कौन सा राज्य जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है ?
- 1.24 #24. भारत ने कितने क्रिकेट विश्व कप जीते हैं ?
- 1.25 #25. भारतीय सेना के पहले भारतीय सेना प्रमुख कौन थे ?
- 1.26 #26. भारत के आरबीआई गवर्नर कौन हैं ?
- 1.27 #27. भारत की साक्षरता दर है ?
- 1.28 #28. किस स्थान को भारत के चाय बागान के रूप में जाना जाता है ?
- 1.29 #29. भारत का telephone code क्या है ?
- 1.30 #30. 2001 में भारत के राष्ट्रपति कौन थे ? ? ये भारत के सबसे पहले दलित राष्ट्रपति थे ।
- 1.31 #31. भारत का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थित है :
- 1.32 #32. भारतीय संविधान में कौन सा मौलिक अधिकार 14 साल से कम उम्र के बच्चों की तस्करी, जबरन मजदूरी और काम करने पर रोक लगाता है ?
- 1.33 #33. नई दिल्ली में भारतीय संसद की रचना किसने की ?
- 1.34 #34. भारत में कौन सा राज्य अन्य राज्य के साथ केवल एक सीमा साझा करता है ?
- 1.35 #35. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
- 1.36 #36. इनमें से कौन सा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है ?
- 1.37 #37. भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है ?
- 1.38 #38. भारत के राष्ट्रीय जलीय जंतु का क्या नाम है ?
- 1.39 #39. भारत को अन्य कौन कौन से नामों से जाना जाता था / है ?
- 1.40 #40. भारत का सबसे पुराना बांध कौन सा है ?
- 1.41 #41. किस शहर को भारत के हीरे के शहर के रूप में जाना जाता है ?
- 1.42 #42. भारत ने अपना पहला ओलंपिक हॉकी स्वर्ण जीता
- 1.43 #43. नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
- 1.44 #44. भारत के किस राज्य का अधिकतम क्षेत्रफल वनों से भरा है ?
- 1.45 #45. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व में किस राज्य के मुख्यमंत्री थे ?
- 1.46 #46. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
- 1.47 #47. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
- 2 Results
- 3 Conclusion
Bharat Ko Jano quiz in Hindi
आप नीचे दिए सभी प्रश्नों को आराम से दें और अगर आपके अच्छे अंक नहीं आते हैं तो निराश होने की कोई बात नहीं है । आप दोबारा से इस क्विज को दे सकते हैं और अपनी भारत के बारे में जानकारी को मजबूत कर सकते हैं ।
#1. किस वन्यजीव अभयारण्य को भारत में पहला राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है ?
#2. भारत में सबसे अधिक क्षेत्रफल पर कौन सी फसल बोई जाती है ?
#3. पहली महिला भारतीय अंतरिक्ष यात्री का नाम बताइए :
#4. भारत का कौनसा शहर दो राज्यों की राजधानी है ?
#5. भारत की मिसाइल महिला के रूप में किसे जाना जाता है ?
#6. भारत कितने देशों के साथ सीमाएं सांझा करता है ?
#7. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रंखला कौन सी है ?
#8. भारतीय इतिहास में पहली बार ब्रिटिश भारतीय सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
#9. भारतीय संविधान के पिता के रूप में किसे जाना जाता है ?
#10. भारत के किन शहरों को 'जुड़वां शहर' कहा जाता है ?
#11. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
#12. भारत की राजधानी क्या है ?
#13. भारत के किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है ?
#14. कब भारत ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली शुरू की ? ? PDS ( Public Distribution System )
#15. भारत में पहला बायोस्फेयर रिजर्व ( जीवमंडल भंडार ) कौन सा है ?
#16. भारत का क्षेत्रफल लगभग वर्ग किलोमीटर में कितना है ?
#17. भारत में इनमें से कौन सी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है ?
#18. किस भारतीय राज्य विधानसभा ने 60 साल बाद भारत का राष्ट्रगान बजाया ?
#19. भारत को स्वतंत्रता कब मिली ?
#20. भारत की सबसे प्राचीनतम भाषा है :
#21. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य :
#22. भारत में लिंगानुपात इनमें से क्या है ?
#23. भारत का कौन सा राज्य जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है ?
#24. भारत ने कितने क्रिकेट विश्व कप जीते हैं ?
#25. भारतीय सेना के पहले भारतीय सेना प्रमुख कौन थे ?
#26. भारत के आरबीआई गवर्नर कौन हैं ?
#27. भारत की साक्षरता दर है ?
#28. किस स्थान को भारत के चाय बागान के रूप में जाना जाता है ?
#29. भारत का telephone code क्या है ?
#30. 2001 में भारत के राष्ट्रपति कौन थे ? ? ये भारत के सबसे पहले दलित राष्ट्रपति थे ।
#31. भारत का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थित है :
#32. भारतीय संविधान में कौन सा मौलिक अधिकार 14 साल से कम उम्र के बच्चों की तस्करी, जबरन मजदूरी और काम करने पर रोक लगाता है ?
#33. नई दिल्ली में भारतीय संसद की रचना किसने की ?
#34. भारत में कौन सा राज्य अन्य राज्य के साथ केवल एक सीमा साझा करता है ?
#35. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
#36. इनमें से कौन सा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है ?
#37. भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है ?
#38. भारत के राष्ट्रीय जलीय जंतु का क्या नाम है ?
#39. भारत को अन्य कौन कौन से नामों से जाना जाता था / है ?
Select all that apply:
#40. भारत का सबसे पुराना बांध कौन सा है ?
#41. किस शहर को भारत के हीरे के शहर के रूप में जाना जाता है ?
#42. भारत ने अपना पहला ओलंपिक हॉकी स्वर्ण जीता
#43. नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
#44. भारत के किस राज्य का अधिकतम क्षेत्रफल वनों से भरा है ?
#45. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व में किस राज्य के मुख्यमंत्री थे ?
#46. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
#47. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
Results
Conclusion
तो कैसा रहा आपका result ? अगर आपने 70% या इससे ज्यादा स्कोर किया तो बधाई! आप भारत के बारे में काफी कुछ जानते हैं हालांकि अभी भी बहुत कुछ जानना बाकी है । अगर आपने कम score किया है तो भी कोई बात नहीं । आखिर आपके अंदर अपने देश के बारे में जानने की लालसा तो है और यही जिज्ञासा आपको भारत के और करीब ले जायेगी ।
फिलहाल Bharat ko jano quiz in Hindi में 50+ प्रश्नों को ही जोड़ा गया है परंतु जल्द ही इसमें अन्य प्रश्नों को भी जोड़ा जाएगा । अगर किसी प्रश्न या उत्तर में किसी प्रकार की त्रुटी आपको दिखाई दी हो तो कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से अवश्य अवगत कराएं । इसके अलावा , अगर यह क्विज आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें और कॉमेंट के माध्यम से अपनी राय दें ।
done you give me a trophy🏆
Bahut accha laga