क्या आप अपने देश भारत को पूरी तरह से जानने का दावा रखते हैं ? अगर हां तो आपको नीचे दिए Bharat ko jano quiz questions in Hindi को जरूर देना चाहिए । quiz on India के इस प्रश्नोत्तरी सीरीज में मैंने भारत से ही जुड़े प्रश्नों को जोड़ा है जिसका उत्तर हर भारतीय को पता होना ही चाहिए । अपने देश के बारे में संपूर्ण जानकारी रखना हर देशवासी के लिए गर्व का विषय होना चाहिए ।
Bharat Ko Jano Quiz 2021 की इस प्रश्न श्रृंखला में आसान से लेकर कठिन प्रश्न भी पूछे गए हैं । भारत के बारे में उन्हीं प्रश्नों को जोड़ा गया है जो सीधे तौर पर आपकी पहचान भारत से कराते हैं । मैंने पूरी कोशिश की है कि उलजुलुल या उन प्रश्नों को न जोड़ा जाए जो सीधे तौर पर भारत से जुड़े न हों । इसे क्विज को आप India Quiz for kids भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें दिए प्रश्न बहुत ही ज्यादा कठिन भी नहीं हैं ।
इस प्रश्न श्रृंखला में 50+ questions को जोड़ा गया है जिन्हें देकर आप भारत के बारे में अपनी जानकारी को परख सकते हैं । इन प्रश्नों को देने के लिए कोई भी समय सीमा तय नहीं की गई है इसलिए आप इत्मीनान से इन प्रश्नों को दे सकते हैं । ये प्रश्न मैंने व्यक्तिगत तौर पर चुना है जो प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं इसलिए आप इसकी तैयारी भी कर सकते हैं ।
Bharat Ko Jano quiz in Hindi
आप नीचे दिए सभी प्रश्नों को आराम से दें और अगर आपके अच्छे अंक नहीं आते हैं तो निराश होने की कोई बात नहीं है । आप दोबारा से इस क्विज को दे सकते हैं और अपनी भारत के बारे में जानकारी को मजबूत कर सकते हैं ।
#1. भारत के किन शहरों को 'जुड़वां शहर' कहा जाता है ?
#2. भौतिकी में नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
#3. साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले गैर-यूरोपीय कौन थे ?
#4. भारत कितने देशों के साथ जमीनी सीमाएं सांझा करता है ?
#5. भारत का सबसे पुराना बांध कौन सा है ?
#6. बर्डमैन ऑफ इंडिया के नाम से किन्हें जाना जाता है ?
#7. भारत में लिंगानुपात इनमें से क्या है ?
#8. भारत में इनमें से कौन सी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है ?
#9. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व में किस राज्य के मुख्यमंत्री थे ?
#10. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य :
#11. पहली महिला भारतीय अंतरिक्ष यात्री का नाम बताइए :
#12. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
#13. भारतीय संविधान में कौन सा मौलिक अधिकार 14 साल से कम उम्र के बच्चों की तस्करी, जबरन मजदूरी और काम करने पर रोक लगाता है ?
#14. भारत का कौनसा शहर दो राज्यों की राजधानी है ?
#15. भारत के किस शहर ने पहले कबड्डी विश्व कप की मेजबानी की ?
#16. भारत को स्वतंत्रता कब मिली ?
#17. भारत में पहला बायोस्फेयर रिजर्व ( जीवमंडल भंडार ) कौन सा है ?
#18. भारत के किस राज्य में सबसे पहला डाकघर खुला था ?
#19. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
#20. भारतीय संविधान के पिता के रूप में किसे जाना जाता है ?
#21. टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर कौन हैं ?
#22. भारत के राष्ट्रीय जलीय जंतु का क्या नाम है ?
#23. भारत का पहली भारतीय रक्षा विश्वविद्यालय कहां स्थित है ?
#24. भारत की मिसाइल महिला के रूप में किसे जाना जाता है ?
#25. भरत नाट्यम किस भारतीय राज्य का नृत्य है ?
#26. कब भारत ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली शुरू की ? ? PDS ( Public Distribution System )
#27. किस शहर को भारत के हीरे के शहर के रूप में जाना जाता है ?
#28. भारत के किस राज्य का अधिकतम क्षेत्रफल वनों से भरा है ?
#29. भारत का telephone code क्या है ?
#30. भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है ?
#31. भारत की केंद्र सरकार ने किस वर्ष जम्मू और कश्मीर की सरकार को भंग कर दिया था ?
#32. इनमें से कौन सा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है ?
#33. किस भारतीय टेलीकॉम कंपनी ने सबसे पहले भारत में 4जी सेवाएं दी ?
#34. कौन सा भारतीय क्रिकेटर भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पहले खिलाड़ी बने ?
#35. किस भारतीय राज्य विधानसभा ने 60 साल बाद भारत का राष्ट्रगान बजाया ?
#36. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
#37. किस वन्यजीव अभयारण्य को भारत में पहला राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है ?
#38. भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
#39. भारतीय इतिहास में पहली बार ब्रिटिश भारतीय सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
#40. भारत में सबसे अधिक क्षेत्रफल पर कौन सी फसल बोई जाती है ?
#41. भारत का क्षेत्रफल लगभग वर्ग किलोमीटर में कितना है ?
#42. भारत को अन्य कौन कौन से नामों से जाना जाता था / है ?
Select all that apply:
#43. भारत की सबसे प्राचीनतम भाषा है :
#44. संस्कृत किस भारतीय राज्य की आधिकारिक भाषा है ?
#45. भारतीय रेलवे का हेडक्वार्टर कहां स्थित है ?
#46. भारत की राजधानी क्या है ?
#47. भारत का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थित है :
#48. भारत का पहला विश्वविद्यालय कौन सा था ?
#49. भारत के किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है ?
#50. ओलंपिक रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं:
#51. भारत में कौन सा राज्य अन्य राज्य के साथ केवल एक सीमा साझा करता है ?
#52. भारत का सबसे बड़ा जिला कौन है ?
#53. 2001 में भारत के राष्ट्रपति कौन थे ? ? ये भारत के सबसे पहले दलित राष्ट्रपति थे ।
#54. कौन सी नदी भारत से नहीं निकलती है ?
#55. ब्रिटिश पार्लियामेंट का पहला भारतीय सदस्य कौन था ?
#56. नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
#57. भारत में सबसे पहले परम वीर चक्र किन्हें दिया गया था ?
#58. नागालैंड के किस शहर में द्वितीय विश्व युद्ध लड़ा गया था ?
#59. नई दिल्ली में भारतीय संसद की रचना किसने की ?
#60. भारत के आरबीआई गवर्नर कौन हैं ?
#61. भारत का कौन सा राज्य जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है ?
#62. भारत का पहला कृत्रिक सेटेलाइट क्या था ?
#63. भारत ने कितने ODI Cricket World Cup जीते हैं ?
#64. किस स्थान को भारत के चाय बागान के रूप में जाना जाता है ?
#65. किस भारतीय समाज सुधारक को आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है ?
#66. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
#67. भारत की साक्षरता दर है ?
#68. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रंखला कौन सी है ?
#69. भारत ने अपना पहला ओलंपिक हॉकी स्वर्ण जीता
#70. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
#71. भारतीय सेना के पहले भारतीय सेना प्रमुख कौन थे ?
Results
Conclusion
तो कैसा रहा आपका result ? अगर आपने 70% या इससे ज्यादा स्कोर किया तो बधाई! आप भारत के बारे में काफी कुछ जानते हैं हालांकि अभी भी बहुत कुछ जानना बाकी है । अगर आपने कम score किया है तो भी कोई बात नहीं । आखिर आपके अंदर अपने देश के बारे में जानने की लालसा तो है और यही जिज्ञासा आपको भारत के और करीब ले जायेगी ।
फिलहाल Bharat ko jano quiz in Hindi में 50+ प्रश्नों को ही जोड़ा गया है परंतु जल्द ही इसमें अन्य प्रश्नों को भी जोड़ा जाएगा । अगर किसी प्रश्न या उत्तर में किसी प्रकार की त्रुटी आपको दिखाई दी हो तो कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से अवश्य अवगत कराएं । इसके अलावा , अगर यह क्विज आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें और कॉमेंट के माध्यम से अपनी राय दें ।
Acha Lgga, Mzak bhi aaya, pr Abhi mere ko Bharat ko aur Maine ki jroort hai… ☺
शुक्रिया
My quiz was done , I got all the answer correct 💯💪💪
😴This is a very easy quiz!
I am request the author to make the hard quiz ….
Thank you
That’s great! We’ll be adding more difficult general knowledge quiz about India in coming days.
Ek question mei shetrafal ki drishti se Goa sabse Chhota rajya h Sikkim nhi
त्रुटि को सुधार लिया गया है, ध्यान आकर्षित कराने के लिए धन्यवाद!
Q.6 mein mistake hai. India 6 nahi 9 countries ke saath seema saajha karta hai.
भारत कुल 7 देशों के साथ जमीनी सीमा सांझा करता है जोकि हैं China, Pakistan, Bhutan, Myanmar, Afghanistan, Nepal और Bangladesh । श्रीलंका और मालदीव भारत के आइलैंड पड़ोसी देश हैं जिनके साथ जमीनी सीमा सांझा नहीं होती है बल्कि समुद्री सीमा सांझा होती है ।
प्रश्न में त्रुटि अवश्य थी जिसे सुधार लिया गया है । शुक्रिया!
Yes
Question no. 12 main mistake hai india nai World Cup 2 bar nahi 3bar jeeta hai
अगर बात ODI World Cup की बात करें तो भारत को अबतक सिर्फ 2 ही बार जीत हासिल हो सकी है । पहली बार वर्ष 1983 में और दूसरी बार वर्ष 2011 में ।
लेकिन अगर आप T20 World Cup को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं तो भारत को इसमें वर्ष 2007 में जीत हासिल हुई थी । तो हां, दोनों को मिलाकर आप कह सकते हैं कि भारत ने 3 बार वर्ल्ड कप जीता है ।
best quiz 42/47 got thanks develop[er so good for general knowledge
Good! Keep visiting us.
Mane soch nhi ki hum entana acha kar sakate h i wish aur bhi ese kar aur unko bhi acha lage sab kar aur bharat ko jane 😄
It’s so good question for a gernal knowledge
done you give me a trophy🏆
Bahut accha laga