Business Studies जिसे हिंदी में व्यवसाय अध्ययन भी कहते हैं, एक विषय है जिसे कॉमर्स के छात्रों को पढ़ाया जाता है । इस विषय के अंतर्गत व्यवसाय, प्रबंधन और अर्थशास्त्र के सिद्धांत की जानकारी दी जाती है । Accountancy से लेकर Human Resource Management तक के सभी तत्व व्यवसाय अध्ययन में मौजूद होते हैं । जहां कॉमर्स एक क्षेत्र है तो वहीं बिजनेस स्टडीज एक विषय ।
अगर आप एक कॉमर्स के छात्र हैं या कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको व्यवसाय अध्ययन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए । बिजनेस स्टडीज क्या है, बिजनेस स्टडीज के फायदे, व्यवसाय अध्ययन के बाद कैरियर जैसे कई प्रमुख बिंदु हैं जिनपर आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए ।
इस आर्टिकल में हमने Business Studies in Hindi के ऊपर विस्तारपूर्वक जानकारी दी है । विषय के अंतर्गत कौन कौन से चैप्टर्स आपको पढ़ने को मिलेंगे, इस विषय को पढ़ने के फायदे क्या हैं, कॉलेज और नौकरियां कौन कौन सी होंगी आदि कई प्रश्नों का उत्तर आप जान सकते हैं ।
व्यवसाय अध्ययन क्या है ? (What is Business Studies
Business Studies एक विषय है जो व्यवसायों के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन पर केंद्रित है जैसे संगठन, संगठन प्रबंधन, संचालन और व्यवसाय रणनीति । इसमें उद्यमिता, व्यावसायिक नैतिकता, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जैसे विषयों की जानकारी प्रदान की जाती है ।
व्यवसाय अध्ययन का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ सैद्धांतिक ही नहीं बल्कि व्यवहारिक रूप से भी होता है । Management, Marketing, Finance, Accounting और Consulting जैसे कई क्षेत्रों में बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई करने के पश्चात एक छात्र नौकरी कर सकता है ।
व्यावसायिक अध्ययन का उद्देश्य छात्रों को यह समझना है कि व्यवसाय कैसे संचालित होते हैं, वे कैसे निर्णय लेते हैं और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रभावी ढंग से कैसे प्रबंधित किया जा सकता है । कक्षा 11वीं से ही इस विषय का अध्ययन शुरू होता है और अगर छात्र विषय को आगे पढ़ने में इच्छुक है, तो इस विषय के साथ स्नातक और स्नातकोत्तर किया जा सकता है ।
व्यवसाय अध्ययन के महत्व (Importance of Business Studies)
Business Studies यानि व्यवसाय अध्ययन के कई महत्व हैं, खासकर कि अगर आप एक छात्र हैं । तो चलिए व्यवसाय अध्ययन के कुछ फायदों के बारे में समझते हैं:
- एक व्यावसायिक डिग्री आपको विभिन्न उद्योगों में कैरियर के व्यापक अवसरों के लिए तैयार कर सकती है
- व्यावसायिक अध्ययन व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं जो कार्यस्थल के लिए जरूरी हैं
- एक व्यावसायिक डिग्री आपको अपने विचार को एक सफल उद्यम में बदलने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान कर सकती है
- एक बिजनेस डिग्री प्रोग्राम पेशेवरों और समान हितों को साझा करने वाले अन्य छात्रों के साथ नेटवर्क करने का अवसर प्रदान करता है
- व्यावसायिक कार्यक्रम में आप जो कौशल सीखते हैं, वे अन्य उद्योगों और क्षेत्रों में भी काम आ सकते हैं
- एक बिजनेस स्टडीज की डिग्री आपको रोजमर्रा के जीवन में कई व्यवसाय आधारित फैसले लेने में मदद मिलेगी
- व्यवसाय अध्ययन की मदद से आप दुनियाभर के व्यवसाय संबंधित खबरों से अपडेट रहेंगे
Business Studies के अंतर्गत आने वाले विषय
Business Studies के अंतर्गत कई विषय आते हैं, जिनका अध्ययन किया जाता है । चलिए संक्षेप में समझते हैं कि बिजनेस स्टडीज के अंतर्गत आप किन विषयों को पढ़ेंगे:
1. Accountancy
व्यवसाय अध्ययन के अंतर्गत सबसे पहले आप Accountancy पढ़ेंगे । हालांकि अकाउंटेंसी एक पूरा अलग विषय है लेकिन इसके कई तत्व आपको बिजनेस स्टडीज के अंतर्गत मिलेंगे । अकाउंटेंसी को हिंदी में लेखाकर्म या लेखांकन कहते हैं जो किसी भी फाइनेंशियल लेनदेन को रिकॉर्ड करने से संबंधित है ।
अकाउंटेसी के ही अंतर्गत Financial Accounting, Managerial Accounting, Auditing जैसी कई चीजें आ जाती हैं । जहां व्यवसाय अध्ययन में थ्योरी आधारित जानकारी दी जाती है तो वहीं अकाउंटेंसी में प्रैक्टिकल जानकारी प्रदान की जाती है ।
2. Finance
दूसरे स्थान पर आता है Finance यानि वित्त । इस पाठ के अंतर्गत आपको धन से संबंधित जानकारियां जैसे इसका प्रबंधन, इस्तेमाल, अनुप्रयोग आदि की जानकारी दी जाती है । इसके साथ ही व्यक्ति, संस्था और सरकार द्वारा वित्त संबंधित निर्णयों की भी जानकारी दी जाती है ।
इसके अंतर्गत भी मुख्य रूप से तीन विषयों पर बात की जाती है:
- Investment Management
- Corporate Finance
- Personal Finance
3. Marketing
व्यवसाय अध्ययन के अंतर्गत अगला पाठ आपको मिलेगा Marketing का । मार्केटिंग उत्पादों और सेवाओं के निर्माण और प्रचार के माध्यम से ग्राहकों की जरूरतों को पहचानने और संतुष्ट करने की प्रक्रिया है । मार्केटिंग के अंतर्गत कई छोटे छोटे विषय आते हैं, जिनकी जानकारी आपको दी जाती है । उदाहरण के तौर पर:
- Branding
- Advertising
- Market Research
- Public Relations
- Sales
- Customer Relationship Management
व्यावसायिक अध्ययन के तहत मार्केटिंग पूरे व्यापार रणनीति का एक महत्वपूर्ण घटक है और व्यवसायों को अपने लक्षित ग्राहकों तक पहुँचने और बनाए रखने के द्वारा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकता है । अगर आप ब्रांडिंग और सेल्स जैसे क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखते हैं तो आपको यह विषय अच्छे से अध्ययन करना चाहिए ।
4. Human Resources
Human Resources का सीधा सा अर्थ है मानव संसाधन । मानव एक सबसे महुमुल्य संसाधन है । मानव संसाधन व्यवसाय अध्ययन के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण विषय है । यह एक संगठन के भीतर लोगों के प्रबंधन पर केंद्रित है ।
इसमें कर्मचारियों को आकर्षित करने, संगठन में बनाए रखने और विकसित करने के लिए रणनीतियों का विकास और कार्यान्वयन शामिल है । साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि labor laws और regulations का पालन किया जा रहा हो ।
5. Information Technology
Business Studies के अंतर्गत इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भी एक महत्वपूर्ण विषय है । वर्तमान समय में जिस गति से आईटी सेक्टर और संबंधित क्षेत्रों में परिवर्तन आ रहे हैं, उन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि व्यवसाय भी इससे अछूते नहीं रहे हैं, बल्कि व्यवसाय कार्यों में इसका भरपूर इस्तेमाल किए जा रहा है ।
इसलिए जब आप Business Studies की पढ़ाई करते हैं तो आपको आईटी से संबंधित कुछ जानकारियां भी दी जायेंगी जैसे:
- information systems management
- data analytics
- e-commerce
Career After Business Studies
Business Studies के अंतर्गत आपके पास कई कैरियर ऑप्शन हैं जिनपर आप विचार कर सकते हैं । व्यवसाय अध्ययन की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आपको निम्नलिखित नौकरियां मिल सकती हैं:
- Business Analyst
- Teacher & Lecturer
- Manager
- Consultant
- Accountant
- Business Development Manager
Business Studies की पढ़ाई के पश्चात आप सीधे नौकरी की तलाश करने के बजाय पहले Internship जरूर कर लें । एक इंटर्नशिप आपको field experience प्रदान करेगा जिससे आपकी अच्छे पद पर नौकरी लगने में आसानी होगी । आप Indeed कौर LinkedIn जैसी साइट्स की मदद से व्यवसाय अध्ययन संबंधित नौकरी खोज सकते हैं ।
Sapient Corporation, Snapdeal.com, Paypal, Inc., Wipro Technologies Ltd., Cognizant जैसी बड़ी कंपनियों में व्यवसाय अध्ययन की पढ़ाई करने के पश्चात नौकरी लगती है । व्यवसाय अध्ययन के अंतर्गत Certificate in Business Studies, Diploma in Business Administration, PG Diploma in business management आते हैं ।
व्यवसाय अध्ययन के पश्चात आपको अलग अलग पद और कम्पनी के हिसाब से अलग अलग सैलरी प्राप्त होगी । अगर आप एक व्यवसाय अध्ययन के अध्यापक या प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो प्रतिवर्ष आप 12 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते हैं । उसी प्रकार से एक Business Analyst Salary 15 लाख रूपए/वर्ष तक जा सकती है ।
Colleges for Business Studies
अगर आप Business Studies की हायर एजुकेशन हासिल करना चाहते हैं तो भारत में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं । कुछ कॉलेजेस इस प्रकार हैं:
- University of Delhi
- Guru Gobind Singh Indraprastha University
- University of Mumbai
- Symbiosis International University
- NMIMS University
- Bharati Vidyapeeth Deemed University
- Christ University
- VIT Business School
ये कुछ भारत के टॉप बिजनेस स्टडीज कॉलेजेस हैं जहां से आप पढ़ाई कर सकते हैं । इन कॉलेजों की फीस हालांकि अलग अलग है जैसे कुछ कॉलेजों में आपकी बिजनेस स्टडीज फीस 30,000 रुपए होगी तो कहीं 18,00,000 रुपए । फीस कितनी होगी, यह पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर करता है ।
FAQs
1. बिजनेस स्टडीज का मतलब क्या होता है ?
बिजनेस स्टडीज का मतलब व्यवसाय अध्ययन होता है जिसके अंतर्गत उद्यमिता, व्यावसायिक नैतिकता, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जैसे विषयों की जानकारी प्रदान की जाती है ।
2. बिजनेस स्टडीज में हम क्या पढ़ते हैं ?
बिजनेस स्टडीज में हम निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी हासिल करते हैं:
1. Finance
2. Banking
3. Marketing
4. Accountancy
5. Human Resource Management
6. Information Technology
3. क्या कक्षा 12 बीएसटी आसान है ?
कक्षा 12 बीएसटी काफी आसान है और इसमें कई आसान विषय पढ़ने होते हैं जैसे बैंकिंग, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ।