आज के इस पोस्ट में हम एक बेहद ही सुपरहिट और बहुत ही ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म Dear Comrade Movie के बारे में बात करेंगे । इस पोस्ट में हम आपको Dear Comrade Hindi Dubbed Movie Download Link के साथ ही Trailer , Storyline और Cast के बारे में भी बताएंगे ।
इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है । यह मेरा भी एक पसंदीदा फिल्म है जिसे मैं सभी को देखने के लिए Recommend भी करता है । तो चलिए इस फिल्म के बारे में बात करते हैं –
Dear Comrade : Movie Overview
Dear Comrade एक भारतीय तेलुगु फिल्म है जिसमें आपको भरपूर Drama , Romance और Action देखने को मिलेगा । इस फिल्म के डायरेक्टर Bharat Kamma हैं । भारत में इस फिल्म को 26 जुलाई , 2019 को रिलीज़ किया गया था ।
फिल्म Dear Comrade को ढेरों भाषाओं में dub भी किया गया है । हालांकि , यह फिल्म box office पर धूम नहीं मचा पाई और इसका box office collection सिर्फ ₹37.33 crore ही रहा । परन्तु , मेरे ख्याल से आपको यह तो पता होगा ही कि भारत में जो फिल्में सच्चे मायनों में बेहतरीन होती हैं , उन्हें देखता कौन है । खैर , इस फिल्म की अवधि 2 घंटे 50 मिनट है ।
Dear Comrade : Storyline
अब बात करते हैं इस फिल्म के Storyline की । बिना Spoiler के हम आपको इस फिल्म की कहानी बताते हैं । इस फिल्म में बॉबी एक student union का लीडर है जिसे बहुत ही जल्द गुस्सा आ जाता है । वह एक लड़की , जिसका नाम लिली है , के प्यार में पड़ जाता है । लिली एक State Level Cricketer है ।
Bobby को लिली से प्यार तो हो जाता है परन्तु बॉबी का गुस्सा उनके relationship में काफी रुकावटें पैदा करता है । Dear Comrade बस एक प्यार मोहब्बत वाली typical film नहीं है , यह उससे कहीं बढ़कर के है । अगर आप फिल्म को पूरा देखते हैं , तो आप पाएंगे कि यह आपके emotions के साथ भी अच्छे तरीके से खेलती है ।
यह कहानी एक तरह से नदियों के दो किनारों की कहानी है । फिल्म में बॉबी की जिंदगी , उसके सपने , उसकी personality बिल्कुल भी लिली के सपनों और lifestyle से मैच नहीं करती हैं । फिल्म में बॉबी अपने गुस्से और मारपीट को भी justify करते हुए देखा जा सकता है । फिल्म की ending भी काफी बेहतरीन है । बस फिल्म में एक ही loophole है कि इसे कुछ ज्यादा ही लंबा खींच दिया गया है ।
डियर कॉमरेड – cast
फिल्म के cast की बात करें तो इसमें आपको Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna लीड रोल में दिखेंगे । विजय ने जहां बॉबी या यूं कहें कि चैतन्य का रोले अदा किया है तो वहीं रश्मिका ने लिली का किरदार निभाया है ।
इन दोनों Actors के अलावा फिल्म में Shruti Ramchandran , Raj Arjun , Charuhasan , Suhas , Anand ने भी बेहतरीन काम किया है । इनके अलावा भी फिल्म में काफी लोगों ने अच्छी एक्टिंग की है परन्तु मुख्य किरदार यही हैं ।
Full Movie Download in Hindi
हमने आपको इस फिल्म के Trailer , Storyline , Cast को आपके सामने रखा । इसके बाद अगर आपको लगता है कि आपको यह फिल्म देखनी चाहिए तो आप Dear Comrade Full Movie Download in Hindi पर क्लिक करके देख सकते हैं । इस लिंक पर आपको यह फिल्म Free में और High Quality में भी मिल जाएगी ।
सबसे खास बात कि यह link किसी भी pirated app / website का नहीं है । आप यहां से secure तरीके से फिल्म को देख और डाउनलोड कर सकते हैं । यह बिल्कुल Free भी है , हालांकि इसके लिए आपको MX Player का ऐप डाउनलोड करना पड़ सकता है । नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं जो फिल्म की ending है ( spoiler alert ) –
- Top 5 Netflix Hindi Dubbed Hollywood Movies With Hindi Review
- Khuda Hafiz Full Movie Watch & Download With Hindi Review
- हॉलीवुड हिंदी फिल्में Download & Watch in High Quality
Dear Comrade full movie download in Hindi – conclusion
तो इस तरह से हमने आपको Dear Comrade film का Download Link , Hindi Dubbed Trailer , Storyline और Cast शेयर किया । तो लिंक पर क्लिक करके यह फिल्म अवश्य देखें और आपको यह फिल्म कैसी लगी , इसे कमेंट में जरूर बताएं । इसके साथ ही आप औरों को भी नीचे दिए Sharing buttons से इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं ।