अगर आप घर बैठे Online Earning करना चाहते हैं तो Affiliate Marketing Course आपके लिए काफी फायदेमंद है । एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है, जिसके अंतर्गत आप किसी अन्य कंपनी के उत्पाद/सेवा को प्रमोट करते हैं । जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा प्रोमोटेड प्रोडक्ट को दिए link से खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है ।
आप अपने Social Media, Website/Blog, Email इत्यादि की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं । लेकिन, अगर आप नहीं जानते हैं कि यह क्या है, इसे कैसे करें, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं इत्यादि तो आपको Free Affiliate Marketing Course in Hindi जरूर कर लेना चाहिए । आप किन प्लेटफार्म्स से इस कोर्स को कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।
1. Udemy Affiliate Monster Course
Online Learning & Courses से संबंधित अन्य आर्टिकल में भी मैंने Udemy का जिक्र किया है । यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां से आप बिल्कुल मुफ्त में सैंकड़ों कोर्स कर सकते हैं । अगर आप Subscription लेते हैं तो आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है । इस प्लेटफार्म की मदद से आप Free Affiliate Marketing Course को आसानी से कर सकते हैं ।
कोर्स को अभी तक 3,022 students ने किया है और इसकी रेटिंग 4.1/5 है । बात करें अगर कुछ कोर्स कंटेंट की तो इसमें आपको सीखने को मिलेगा:
- Affiliate Marketing क्या है ?
- एफिलिएट मार्केटिंग कैसे स्केल करें ?
- एफिलिएट मार्केटिंग को ऑटो पायलट पर कैसे सेट करें ?
- इससे जुड़ी Industry practises
आपको एफिलिएट मार्केटिंग की basic level की सभी जानकारियां प्रदान की जाती हैं । आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके कोर्स को हिंदी में और मुफ्त में कर सकते हैं । इस कोर्स में आपको कुल 4 sections दिए जाते हैं और 11 video lectures आपको मिल जाते हैं । सभी वीडियो लेक्चर्स की कुल duration 1 घंटे 56 मिनट है ।
2. GreatLearning Affiliate Marketing Course
आप Affiliate Marketing Free Course को GreatLearning प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से कर सकते हैं । आप बिल्कुल फ्री में enroll करके कोर्स को पूरा कर सकते हैं । इस कोर्स को अभी तक 20,138 students ने किया है या कर रहे हैं और कोर्स को 4.3/5 की स्टार रेटिंग भी प्राप्त हुई है ।
इस कोर्स में आपको कुल मिलाकर 1.5 घंटे का वीडियो कोर्स मिलता है । इसके अलावा, आपको एक Online Quiz भी दिया जाता है । कोर्स में आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी दी जाती है:
- What is affiliate marketing ?
- Benefits
- Network
- Techniques
- How to choose a niche ?
- Components to create affiliate marketing website
- Strategies used to getting traffic
- Best practices
- Common Mistakes
आप कोर्स कंटेंट को देखकर यह समझ सकते हैं कि इसमें आपको beginner to advanced level की पूरी जानकारी दी जाती है । कोर्स को पूरा करने के उपरांत Certificate भी दिया जाता है जो आपके resume को बेहतर बनाता है ।
3. Coursesity
Coursesity की मदद से भी आप Affiliate Marketing Course को बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं । लेकिन, यह कोर्स बिल्कुल भी हिंदी में नहीं है इसलिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए । इस कोर्स के लिए अभी तक कुल 6.3k students ने enrollment किया है तो वही इसे 4/5 की स्टार रेटिंग मिली है ।
बात करें अगर कोर्स कंटेंट की तो इसमें आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी मिलती है:
- Best affiliate marketing platforms
- Most powerful marketers
- SEO & Marketing Specialist
- Affiliate Websites
- Amazon Associate Program
- How to earn money from it ?
- Myths & Truths
इस एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स में मुख्य रूप से Amazon को ही कवर किया जाता है । इसमें आप जानेंगे कि कैसे आप Amazon Associate Program और अपनी साइट की मदद से पैसे कमा सकते हैं । नीचे दिए enroll button से आप कोर्स कर सकते हैं ।
4. WsCube Tech
WsCube Tech एक यूट्यूब चैनल है जहां से आप ढेर सारे कोर्स को बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं । आपको पूरा वीडियो कोर्स हिंदी में मिलेगा । इस यूट्यूब वीडियो कोर्स की अच्छी बात है कि इसमें आप practically सारी चीजें देखते और सीखते हैं । यह वीडियो कोर्स कुल मिलाकर 6 घंटे का है, जिसमें आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी:
- Introduction to affiliate marketing
- Different Affiliate Programs
- Myths & Truths
- Creating Account on affiliate sites
- How to decide products
- Facebook ads startagy
- Sales Funnel
इत्यादि कई ऐसे विषय हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित हैं, उनकी पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में दी जाती है । वीडियो को अबतक 3 लाख लोगों में देखा है और काफी लोगों ने पसंद भी किया है । अगर आप beginner to advance affiliate marketing course की तलाश कर रहे हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं ।
आप 5 घंटे के वीडियो को एक लगातार देखने के बजाय कुछ कुछ हिस्सों में देख सकते हैं और नोट्स भी बना सकते हैं ।
5. Marketing Fundas
अगर आप YouTube की मदद से Free Affiliate Marketing Course Hindi करना चाहते हैं तो Marketing Fundas चैनल की मदद ले सकते हैं । इस यूट्यूब चैनल पर आपको एफिएट मार्केटिंग का पूरा कोर्स हिंदी में मिल जायेगा जिसमें आपको इस फील्ड के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है । अगर आप beginner level की जानकारी चाहते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं ।
अगर बात करें कुछ Course Content की तो इसमें आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी मिलेगी:
- Introduction
- Affiliate Programs
- Sales Funnel
- Mediums for affiliate marketing
आपको सभी basic information इस वीडियो में प्रोवाइड की जाती है । आप चाहें तो वीडियो सीखते हुए practice भी कर सकते हैं । इसके अलावा, आपको जहां जरूरी लगे वहां नोट्स जरूर बनाएं इससे आपको पूरी प्रक्रिया याद रहेगी । इसकी मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो कोर्स में आपको मिलेगी ।
Conclusion On Affiliate Marketing Course
Free Affiliate Marketing Course in Hindi के इस आर्टिकल में आपने जाना कि आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या है । इसके अलावा, इस कोर्स को आप कहां से हिंदी में और बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं । मैंने हर प्लेटफॉर्म की आपको जानकारी दी है और साथ ही enroll button भी प्रोवाइड किया है । आप बटन पर क्लिक करके आसानी से कोर्स को कर सकते हैं ।
- WordPress Online Free Course in Hindi
- Ethical Hacking Online Course in Hindi
- Mobile Repairing Course Online Free in Hindi
- Amazon AWS Course in Hindi
- Microsoft Excel Course in Hindi
- Coding मुफ्त में कैसे सीखें ?
- Web Designing Free Course in Hindi
- Personality Development Course in Hindi
अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, कॉमेंट करके बताएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें ।
2 Comments
Thank u so much for mentoring us
Nice information excellent