जब भी Gaming की बात आती है तो ज्यादातर लोग OP शब्द का उपयोग करते हैं । हाल फिलहाल के Games जैसे Free Fire & PUBG में इस शब्द का खूब यूज होता है । ऐसे में एक प्रश्न आता है कि Full form of OP in Hindi क्या है ?
इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि ओपी ( ओप ) का फुल फॉर्म क्या है और लोग इसे क्यों और कब इस्तेमाल करते हैं । तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आप इसके बारे में जान जायेंगे :
Full Form of OP in Hindi
OP का फुल फॉर्म Overpowered होता है जिसका आजकल के ऑनलाइन गेम्स में ज्यादातर उपयोग किया जाता है । यह शब्द सबसे ज्यादा PUBG गेम में उपयोग में लाया जाता है । इस शब्द का उपयोग किसी भी चीज की अच्छाई या उसके पॉवर को दिखाने के लिए किया जाता है ।
OP शब्द का उपयोग लोग कब करते हैं ?
इसका इस्तेमाल न सिर्फ आपको PUBG में बल्कि हर ऑनलाइन गेम में मिलेगा । Free Fire जैसे अन्य online games को खेलते हुए भी इस टर्म का अधिकाधिक प्रयोग किया जाता है । जब कोई चीज शानदार होती है , सबसे हटकर होती है या कुछ ऐसा जिससे कि देखने या खेलने वाला surprise हो जाता है तो OP शब्द का उपयोग करता है ।
इस शब्द का प्रयोग किसी खेल के चरित्र , हथियारों या खेल की रणनीति के संदर्भ में किया जाता है । उदाहरण के तौर कर , PUBG में AWM और GROZA जैसी बंदूकें हैं । ये बंदूकें बहुत ही ज्यादा ताकतवर हैं और अन्य weapons से हटकर हैं । इनकी मदद से कोई प्लेयर भरी तबाही कर सकता है और एक लोड में ज्यादा लोगों को मार सकता है ।
ऐसे में , उनके advanced performance को देखकर एक gamer या देखने वाला ” OP Guns ” का इस्तेमाल करता है । इसके अलावा , OP term को तब भी बोला जाता है जब एक प्लेयर दूसरे प्लेयर को आसानी से हरा या मार देता है । ऐसे समय में भी ” OP Gameplay ” जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं ।
Other meanings of OP
Online Games में इस शब्द का उपयोग तो होता ही है परंतु , इसके अन्य कई meanings भी हैं । चलिए देखते हैं इसके अन्य full forms को –
Meaning | Field |
---|---|
Operation | Medical |
Operations | Military |
Out of print | Publication |
Office Products | Business Products |
Open Platform | Computer |
Original Post / Poster | Texting |
One Power | Religion |
तो ये रहे OP Full forms in Hindi जो गेमिंग के अलावा अन्य fields में भी देखने को मिलते हैं ।
Popular Gaming Abbreviations in Hindi
Short Form | Full Form |
---|---|
GG | Good Game |
WP | Well Played |
GL | Good Luck |
M8 | Mate |
BRB | Be Right Back |
LOL | Laughing Out Loud |
IGN | In-Game Name |
AFM | Away from Mobile |
FTW | For the Win |
FPP | First-Person Perspective |
TPP | Third Person Perspective |
FPS | Frames Per Second |
Conclusion
आज के समय में Short Forms या abbreviations का उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा है । आम बोलचाल के भाषा में भी अब abbreviations का ही इस्तेमाल किया जाता है । उदाहरण के तौर पर , अब By the way बोलने के बजाय BTW और Thank You बोलने के बजाय Ty बोल रहे हैं । हद तो OK को .K बोलने की हो गई है ।
- EPFO full form in Hindi
- RTGS , NEFT , IMPS , ECS full form in Hindi
- FAQ full form in Hindi
- APK full form in Hindi
तो इस तरह आपने समझा कि Gaming के साथ ही अन्य Platforms पर OP full form in Hindi क्या है । अगर अन्य कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके बताएं । साथ ही पोस्ट को शेयर करना न भूलें ।