अगर आप एक non-English speaker हैं और अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो Google Word Coach इसमें आपकी मदद करेगा । गूगल के कई ऐसे फीचर्स और टूल्स हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं । गूगल वर्ड कोच उनमें से एक है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी आर्टिकल में मिलेगी । आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Google Word Coach क्या है, कैसे इस्तेमाल करें, क्या फायदे हैं इत्यादि ।
आज के समय में अंग्रेजी की महत्ता किसी से छुपी नहीं है । मातृभाषा के ज्ञान के साथ ही अब अंग्रेजी का ज्ञान होना भी महत्वपूर्ण हो चुका है । लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी नौकरियों, निजी नौकरियों, विभिन्न सेक्टर्स में अंग्रेजी भाषा का प्रचलन बढ़ा है । इसलिए आपको इस भाषा का ज्ञान होना चाहिए । अंग्रेजी सीखने में गूगल भी आपकी मदद करेगा । कैसे ? आप इस आर्टिकल में जानेंगे इसलिए अंत तक पढ़ें ।
Google word coach in Hindi

Google Word Coach एक प्रकार का खेल है जिसकी मदद से आप अंग्रेजी सीख सकते हैं । यह मुख्य रूप से आपकी vocabulary को बेहतर बनाता है ताकि आप रोजमर्रा बोले जाने वाले अंग्रेजी के शब्द अच्छे से सिख सकें । इस टूल को उन देशों में लॉन्च किया गया है जहां अंग्रेजी बोलने वालों की संख्या कम है ।
भारत जैसे कई अन्य देशों में इस game को launch किया गया है जिसकी मदद से लोग अंग्रेजी सीख रहे हैं । अगर आप गूगल पर Google word coach टाइप करें तो यह आपको दिखाई देगा । इसके अलावा, अगर आप dictionary और translation से जुड़े searches करते हैं तब भी आपको यह दिखाई देगा । इसे वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था ।
इसका एक उदाहरण आप नीचे दिए screenshot में देख सकते हैं । मैंने जब गूगल पर गूगल वर्ड कोच सर्च किया तो मुझे ये results मिले । अब आपको दिए गए प्रश्न का उत्तर विकल्प में से चुनना है । अगर आपका जवाब सही हुआ तो आपको गूगल की तरफ से points मिलते हैं । उदाहरण के तौर पर, Loan का similar word होता है credit । तो अगर आप क्रेडिट विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको points मिलेंगे ।
गूगल वर्ड कोच गेम कैसे खेलें ?
अगर आप Google Word Coach game खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आप Chrome की मदद ले सकते हैं । आप नीचे दिए steps follow कर सकते हैं :
Step 1: सबसे पहले Google App या Chrome पर जाएं ।
Step 2: यहां आपको search box में Google Word Coach टाइप करना है ।
Step 3: सबसे पहले स्थान पर आपको वर्ड कोच गेम ही दिखाई देगा ।
Step 4: यह image या text based हो सकता है और आपको हर प्रश्न के लिए 2 विकल्प दिए जाते हैं ।
Step 5: आपको प्रश्न के उत्तर में जो विकल्प सही लगे, उसपर क्लिक करें ।
Step 6: अगर उत्तर सही होगा तो tick का निशान आप देखेंगे । इसके बाद आप अपने आप दूसरे प्रश्न ऐप चले जायेंगे ।
Step 7: आपको एक बार में गूगल वर्ड कोच की तरफ से 5 प्रश्न दिए जाते हैं । आप चाहें तो प्रश्न Skip भी कर सकते हैं ।
Step 8: सारे प्रश्नों का उत्तर देने के बाद आप चेक कर पाएंगे कि कौनसा उत्तर सही था और क्यों । आप क्विज को शेयर कर सकते हैं ।
Step 9: अगर आप चाहें तो Next Round बटन पर क्लिक करके फिर से गेम खेल सकते हैं जिसमे अलग प्रश्न दिए जायेंगे । जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे, difficulty level भी बढ़ता जायेगा ।
इस तरह आप आसानी से गेम खेल कर अपनी अंग्रेजी भाषा की जानकारी को बेहतर कर सकते हैं । यह बिल्कुल फ्री है और इसकी मदद से सीखना मजेदार है । आपको आपके registered email account पर scored marks और अन्य जुड़ी जानकारियां mail भी की जाती हैं ।
Diificulty level & types of questions
अगर बात करें कि Google Word Coach में प्रश्नों का difficulty level कितना होता है तो यह आपके level पर डिपेंड करता है । अगर आप पहली बार इस गेम को खेलेंगे तो आपको basic questions ही दिया जायेगा । उदाहरण के तौर पर:
- Planet का समानार्थक शब्द क्या है ?
- Fatigue का विपरीत शब्द इनमें से क्या होगा ?
- इनमें से कौनसी तस्वीर रोने को दर्शाती है ?
- Tear का समानार्थक शब्द क्या होगा ?
- दी गई तस्वीर में क्या है ?
जब आप इन आसान प्रश्नों का उत्तर दे देंगे तो अगले round में प्रश्न थोड़े कठिन पूछे जायेंगे । इसी तरह आपकी difficulty level बढ़ती जायेगी । आप जैसे जैसे सीखते जायेंगे, कठिन से कठिन प्रश्न सामने आते जायेंगे । कुछ कठिन प्रश्न जो पूछे जा सकते हैं, वे हैं:
- Cocaine का समानार्थी शब्द क्या होगा ?
- Spray का समानार्थी शब्द क्या है ?
- Miniscule का विपरीत शब्द क्या होगा ?
- इनमें से कौनसी तस्वीर enthusiastic का उदाहरण है ?
- Fissure के समान कौन सा शब्द है ?
गूगल वर्ड कोच ऐप
कई लोग Google Word Coach App को download करना चाहते हैं परंतु आपको बता दें कि इसका कोई official app नहीं है । हालांकि, Play Store पर इससे मिलती जुलती ऐप्स मिल जायेंगी परंतु गूगल वर्ड कोच का कोई भी ऑफिशियल ऐप उपलब्ध नहीं है ।
अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए तरीकों से ब्राउज़र में ही खेलना होगा । इसके अलावा, अगर आप चाहें तो अपने ब्राउज़र के shortcut option / Add to home screen ऑप्शन की मदद से गेम को होम स्क्रीन पर लगा सकते हैं । इस तरह आप जब भी shortcut पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे गेम खेल पाएंगे ।
Google Word Coach highest & lowest score
Google Word Coach highest score या minimum score जानना लगभग नामुमकिन ही है क्योंकि गूगल ने गेम में leaderboard feature नहीं जोड़ा है । अगर गेम में लीडरबोर्ड फीचर को जोड़ा गया होता तो सबसे अधिक और कम अंक किसके और कितने हैं, बताना आसान रहता ।
हालांकि, अगर आप सभी पाठक इस गेम को खेलकर कॉमेंट में level और score लिखें तो आप खुद ब खुद जान पाएंगे कि किसका स्कोर कितना है । सबसे पहले गेम खेलें और इसके बाद level और score को नीचे कमेंट करें । देखते हैं कि सबसे ज्यादा score किसने किया ।
Google Word Coach quiz
#1. BENEVOLENT का विलोम क्या है ?
#2. ईमानदारी शब्द का अनुवाद क्या है ?
#3. अधिनियमित शब्द का अनुवाद क्या है ?
#4. Loan के समान कौन सा शब्द है ?
#5. Chubby का समानार्थी शब्द क्या होगा ?
#6. बर्फ के समान कौन सा शब्द है ?
#7. diver शब्द का अनुवाद क्या है ?
#8. सुलह शब्द का अनुवाद क्या है ?
#9. अनुमोदन का अनुवाद क्या है ?
#10. Captive शब्द का अनुवाद क्या है ?
#11. कौन सा शब्द wonderful का विलोम है ?
#12. Cling शब्द का अनुवाद क्या है ?
#13. Ancient का विलोम शब्द है :
#14. अक्षमता शब्द का अनुवाद क्या है ?
#15. Antagonist का विलोम शब्द होगा ?
#16. Dismal का समानार्थी शब्द है :
#17. कमर शब्द का अनुवाद क्या है ?
#18. Artificial का विलोम है:
#19. civilian शब्द का अनुवाद क्या है ?
#20. Below का विलोम शब्द कौन सा है ?
Results
नीचे मैंने Google word coach quiz / test को जोड़ा है जिसे आप दे सकते हैं । बिल्कुल इसी तरह के प्रश्न आपको गेम में देखने को मिलेंगे । नीचे दिए हुए प्रश्न हिंदी में हैं और हर एक प्रश्न के लिए आपको 2 विकल्प मिलते हैं । इस quiz में कुल 20 प्रश्नों को मैंने जोड़ा है जिसे देकर आप अपना score check कर सकते हैं ।
तो क्या रहा आपका result ? जो भी रिजल्ट रहा हो, कॉमेंट करके जरूर बताएं । आप दोबारा पेज को reload करके भी क्विज को दे सकते हैं । आप Word meaning in Hindi आर्टिकल की मदद से भी 1500+ वर्ड मीनिंग सिख सकते हैं ताकि आपकी अंग्रेजी भाषा की vocabulary अच्छी हो सके ।
Conclusion
Google Word Coach in Hindi के इस आर्टिकल में मैंने आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है । आप इसकी मदद से आसानी से अपनी भाषा में ही अंग्रेजी सीख सकते हैं । इसके अलावा मैंने आपको quiz भी दिया है जिसे देकर भी आप अपनी अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को बेहतर कर सकते हैं ।
- Beautiful Hindi words
- Google Input Tools in Hindi
- Chrome extension in Hindi
- Google form क्या है कैसे बनाएं ?
- Image से text कैसे कॉपी करें ?
- GK Quiz for class 5 in Hindi
- भारत को जानो क्विज हिंदी में
अगर आप इस विषय पर अपनी राय या सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में दें । आर्टिकल helpful लगा हो तो इसे फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि सबकी मदद हो सके ।
1 Comment
My name ritik sahu
Class 11th , science Student
And my village katai