अगर आप Groww App की मदद से किसी भी प्रकार का investment करने से पहले इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं । Groww App review in Hindi के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि ग्रो ऐप क्या है, इससे निवेश कैसे करें, इसके best alternatives क्या हैं और यह सुरक्षित है या नहीं ।
वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा लोग stock market और trading में रुचि दिखा रहे हैं । एक कॉलेज जाता हुआ छात्र से लेकर नौकरी से रिटायरमेंट ले चुके बुजुर्ग, सभी निवेश कर रहे हैं । मार्केट में ढेरों investment platforms हैं जिनमें से Groww सर्वाधिक लोकप्रिय है जिसकी review आज मैं करूंगा और आपको बताऊंगा कि इसे आपको चुनना चाहिए या नहीं ।
Groww App क्या है ?
यह एक investing platform है जिसकी मदद से आप mutual funds और stocks में निवेश कर सकते हैं । कंपनी की शुरुआत 4 May 2016 को हुई थी जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है । इस प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात यह कि इसकी मदद से Account Opening और Account Maintenance बिल्कुल मुफ्त है ।
अगर आप stocks, Mutual Funds, Gold और Fixed Deposit में निवेश करना चाहते हैं तो इस प्लेटफार्म की मदद से कर सकते हैं । आप इसकी website को visit कर सकते हैं और इसका App भी डाउनलोड कर सकते हैं । यह प्लेटफॉर्म SEBI ( The Securities and Exchange Board of India ) द्वारा approved है इसलिए इसकी मदद से आप tension free investment कर सकते हैं । आप share market free courses in Hindi भी कर सकते हैं ।
भारत में Groww काफी पॉपुलर इसलिए है क्योंकि इसका interface बहुत ही आसान है और साथ ही इसकी मदद से stocks को खरीदना और बेचना बेहद ही सरल है । एक beginner भी आसानी से इस प्लेटफार्म को समझ सकता है । इस कम्पनी को Nextbillion Technology ने बनाया है और इसके CEO वर्तमान में Lalit Keshre जी हैं जो 2016 से पहले Flipkart में Group Product Manager थे ।
Advantages of Groww
अगर आप अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों को Groww App की मदद से निवेश करना चाहते हैं तो आपको ढेरों फायदे मिलते हैं । ये सभी फायदे इस प्रकार हैं :
- Account opening charge बिल्कुल नहीं लगता, यह मुफ्त है ।
- आप आसानी से ऑनलाइन digital gold में निवेश कर सकते हैं ।
- Demat AMC Charges भी zero है ।
- आप पास सीधे तौर पर Mutual Funds में निवेश कर सकते हैं ।
- इसकी मदद से Mutual Funds में निवेश करने पर 1.5% का extra returns मिलता है ।
- किसी भी Fund में आप सीधे निवेश कर सकते हैं ।
- किसी भी funds को आप सीधे तौर पर मात्रा 1 click में Groww App की मदद से redeem कर सकते हैं ।
- UPI से सीधे निवेश करने का विकल्प ऐप में मौजूद है ।
- आप अधिकतम 3 Mutual Funds को compare करके तब निवेश कर सकते हैं ।
- आप regular funds से डायरेक्ट तौर पर Mutual Funds में आसानी से switch कर सकते हैं ।
- किसी भी प्रकार के financial emergency के दौरान आप अपने ongoing SIP को cancel या stop कर सकते हैं ।
- App में आपको E-books, Resources, और Blogs मिलते हैं ताकि आप निवेश करने की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें ।
Disadvantages of Groww App
जहां ग्रो ऐप के pros हैं तो वहीं कुछ cons भी हैं । इसकी मदद से अगर आप निवेश करते हैं तो आपके ये disadvantages देखने को मिलेंगी :
- आपको call and trade service फीचर नहीं मिलेगा ।
- किसी भी प्रकार का branch support इसमें उपलब्ध नहीं है ।
- यह platform NRI Trading की सुविधा नहीं देता है ।
- आपके पास limited investment products रहेंगे यानि निवेश करने के विकल्पों की कमी है ।
- Platform आपको किसी प्रकार का stock tips, research reports और recommendations उपलब्ध नहीं कराता ।
- यहां आपको 24×7 support, toll free number और offline trading का फायदा नहीं मिलता ।
- bracket order, cover order, GTT, और AMO trading options उपलब्ध नहीं हैं ।
- देश में Groww की कोई physical branch नहीं है ।
Groww App में Demat & Trading account कैसे खोलें ?
Groww की मदद से Demat & Trading Account खोलना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको 1 रुपए भी देने की जरूरत नहीं है । इसकी मदद से paperless online account खोल सकते हैं ।
Step 1: सबसे पहले Groww app खोलें और login करें ।
Step 2: Stocks tab के नीचे आपको complete setup ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करें ।
Step 3: इसके बाद आपको Open Stocks Account पर क्लिक करना है । इसके लिए आपसे zero charge लिया जायेगा ।
Step 4: नए KYC interface में मांगी गई सभी जानकारी PAN Card की मदद से भरें जैसे occupation, income, mother’s और father’s name । इसके बाद, Next पर क्लिक करना है
Step 5: Trading experience का चुनाव करें । अगर आप इस फील्ड में बिल्कुल नए हैं तो No experience विकल्प चुनें ।
Step 6: इसके बाद आपको अपना signature validate करना है । इसके लिए आप plain white paper पर अपना हस्ताक्षर करें और उसकी तस्वीर अपलोड करें । इसके बाद Looks good पर क्लिक करके आगे बढ़ें ।
Step 7: अगले स्टेप में आपको Aadhaar based e-sign करना है । इसके लिए आपको Aadhar Number को e sign service को देना होगा जिसके बाद आपको आपके registered number पर OTP आएगा । इसके बाद E-SIGN AOF पर क्लिक करके e signature करें ।
Step 8: इसके बाद नए interface में आपको भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा । Security code यानि OTP डालें और Submit button पर क्लिक करें ।
Step 9: आगे आपको Demat account opening form को ध्यानपूर्वक पढ़ना है । इसके बाद sign now बटन पर क्लिक करना है ।
Step 10: इसके बाद आप NSDL electronic signature service पर redirect हो जायेंगे । यहां दिए स्थ पर Aadhar Number या Virtual ID Number दर्ज करें । इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें । OTP आने पर इसे दिए बॉक्स में डालें ।
इस तरह आप सफलतापूर्वक अपना एक Demat & Trading Account खोल चुके होंगे । अब आप आसानी से निवेश कर सकते हैं ।
Demat Account खोलने के लिए जरूरी documents
अगर आप Groww App की मदद से Demat & Trading Account खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी documents तैयार रखने होंगे । इन दस्तावेजों की ही मदद से आपको verify किया जायेगा ।
- Proof of Identity जैसे Driving licence, Voter’s ID, UID या Unique Identification Number
- Proof of Address जैसे Passport, Voter’s ID, Aadhaar, ration card
- Proof of Income के लिए Copy of ITR Acknowledgement, आय प्रमाण पत्र, पिछले 6 महीनों की bank statement इत्यादि की जरूरत पड़ सकती है ।
- Proof of Bank Account के लिए cancelled cheque या passbook front page की तस्वीर
- PAN Card
- Passpost sized photographs
Alternatives
अगर आप Groww App के alternatives की तलाश में हैं तो इंटरनेट पर ढेरों online investing platforms मौजूद हैं । आप इन platforms की मदद ले सकते हैं :
- Zerodha
- ETMONEY Mutual Fund App
- PayTM Money Mutual Funds App
- Olymp Trade
- 5 paisa
- Angel One
- ShareKhan
ग्रो ऐप के alternative में सबसे ज्यादा Zerodha investing platform का इस्तेमाल होता है । इसलिए आगे मैं इन दोनों के बीच comparison के माध्यम से भी आपको बताऊंगा कि ज्यादा बेहतर कौन है ।
Groww VS Zerodha comparison
Groww | Zerodha |
---|---|
Free discount broker | ₹300 discount broker |
Account Maintainance Free | ₹300 for account maintainance |
0.05% equity delievery | 0.03% equity delievery |
2 in 1 account | 3 in 1 account |
No margin against shares | margin against shares available |
No free trading calls | No free trading calls |
NSE, BSE | NSE, BSE and MCX |
20,11,265 active clients | 49,50,623 active clients |
Flat Brokerage Plan | Max Rs 20 per order Trading Plan |
तो ऊपर आपने टेबल में देखा कि इन दोनों के बीच का क्या अंतर है । आप अपने हिसाब से यह निर्णय ले सकते हैं कि आपको किस निवेश करना चाहिए । अगर आप निवेश के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठी करनी चाहते हैं तो best share market books in Hindi पढ़ सकते हैं ।
Conclusion on Groww App review
Groww app review का निष्कर्ष यह है कि कई मायनों में Groww App काफी बेहतर है । सबसे अच्छी बात यह है कि यह beginner friendly है और आप बिल्कुल मुफ्त में account भी खोल सकते हैं । App का interface काफी user friendly है जिससे एक beginner को invest करने में काफी आसानी होती है । इसके अलावा, UPI से direct investment एक बढ़िया फीचर है ।
- CRM क्या है ?
- PESTLE Analysis क्या है ?
- NEFT, RTGS, IMPS और ECS की जानकारी
- Technical writing के बारे में
- Asort company details in Hindi
- Coding क्या है और कैसे सीखें ?
- Linking और embedding क्या है और इनमें अंतर
- Debugging और usb debugging के बारे में जानकारी
- custom और excise duty क्या है ?
- Google Form कैसे बनाएं ?
- Hindi project File कैसे बनाएं ?
मैं recommend करूंगा कि आपको Groww app download करके investments की शुरुआत कर देनी चाहिए । इसके कुछ बेहतरी alternatives भी हैं जैसे Zerodha जिसे भी आप अपनी जरूरत के हिसाब से आजमा सकते हैं । आपका ग्रो ऐप से जुड़ा अनुभव क्या रहा है या आप इस investing platform India के बारे में क्या सोचते हैं कॉमेंट के माध्यम से बताएं । इसके साथ ही, आर्टिकल शेयर जरूर करें ।