किसी भी देश के लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है आजाद मीडिया जो बिना किसी डर, भय के देश के हर व्यक्ति तक सही और सटीक खबरें पहुंचा सके । पत्रकारिता के पूरे इतिहास को अगर हम उठा कर देखें तो पता चलता है कि इसकी वजह से देश दुनिया में बड़े बड़े बदलाव आए हैं । भारत में शीर्ष पर हिंदी पत्रकारिता है इसलिए इस दिवस को खास तौर पर मनाया जाता है जिसे Hindi Journalism Day कहते हैं ।
आज के इस लेख में हम आपको Hindi Journalism Day से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे । हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है, इसका क्या महत्व है, इतिहास और रोचक तथ्य क्या हैं और अंत में आप कैसे हिंदी पत्रकारिता में अपनी पहचान बना सकते हैं । तो चलिए विस्तार से इसके बारे में समझते हैं ।
Hindi Journalism Day क्या है ?
Hindi Journalism Day यानि हिंदी पत्रकारिता दिवस को हर वर्ष 30 मई को मनाया जाता है । 30 मई, 1826 को पहला हिंदी अखबार उदंत मार्तंड भारत में प्रकाशित किया गया था । इसलिए इस दिन को ही हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुरुआत का दिवस माना जाता है ।
पहला हिंदी समाचार पत्र जुगल किशोर शुक्ल ने शुरू किया था । भारत में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की नींव जुगल किशोर शुक्ल ने ही किया था । उदंत मार्तंड को कलकत्ता (कोलकाता) से प्रकाशित किया जाता था ।
उदंत मार्तंड से जुड़ी रोचक जानकारी
उदंत मार्तंड को विश्व का पहला हिंदी अखबार होने का गौरव प्राप्त है । इससे जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां जो आपको अवश्य पता होनी चाहिए ।
- उदंत मार्तंड भारत का पहला हिंदी अखबार था ।
- उदंत मार्तंड को सबसे पहले 30 मई, 1826 में प्रकाशित किया गया था ।
- इसे कलकत्ता (कोलकाता) से प्रकाशित किया जाता था ।
- यह अखबार हिंदी में था लेकिन कोलकाता से प्रकाशित किया जाता था । यानि हिंदी भाषियों तक अखबार को पहुंचाने में काफी खर्च आता था और मुनाफा कम होता था । इस वजह से कुछ समय के पश्चात इसे बंद कर दिया गया ।
- आर्थिक नुकसान की वजह से इस हिंदी अखबार को 4 दिसंबर, 1927 को बंद कर दिया गया ।
- Udant Martand (उदंत मार्तंड) का हिंदी अर्थ उगता हुआ सूरज होता है ।
- इसी के साथ Hindi Journalism ने भारत में अपने 187 वर्ष पूरे किए हैं ।
History of Hindi Journalism
हिंदी पत्रकारिता दिवस जिसे अंग्रेजी में Hindi Journalism Day कहते हैं, की शुरुआत तो 30 मई, 1826 को हुआ । लेकिन इससे बहुत पहले ही हिंदी में साहित्यिक रचनाएं रची जा रही थीं । 19वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी में अध्ययन सामग्रियां आदि प्रकाशित होनी शुरू हो गई थी । हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत से पहले ही अन्य भाषाओं में पत्रकारिता की शुरुआत हो चुकी थी ।
वर्ष 1820 की शुरुआत से ही कई भारतीय भाषाओं में समाचार पत्र प्रकाशित होना शुरू हो चुके थे । देवनागरी में समाचार पत्रों का प्रकाशन कुल 6 साल बाद हुआ था । वर्ष 1819 में समाचार दर्पण नाम की एक बंगाली पत्रिका का प्रकाशन शुरू हुआ जिसके कुछ भाग में हिंदी भाषा में सामग्रियां भी उपलब्ध थीं ।
लेकिन हिंदी पाठकों की संख्या काफी कम थी जिसकी वजह से हिंदी पत्रकारिता को व्यापक रूप में शुरू करना संभव न हो सका । तभी कानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले जुगल किशोर शुक्ल ने मुन्नू ठाकुर के साथ कलकत्ता (कोलकाता) में हिंदी भाषा में अखबार प्रकाशित करने का लाइसेंस प्राप्त कर लिया । इस तरह 30 मई, 1826 को हिंदी भाषा में अखबार की शुरुआत की गई ।
Importance of Hindi Journalism Day
चाहे Statehood Day हो या Happiness Day, कोई भी दिवस को मानने के पीछे एक बड़ा उद्देश्य होता है । वह उद्देश होता है उस दिन के इतिहास, महत्व और सम्बन्धित लोगों को सम्मान देना । इसी तरह प्रत्येक वर्ष भारत में Hindi Journalism Day मनाया जाता है ताकि हिंदी पत्रकारिता के महत्व और इतिहास को जीवंत रखा जाए ।
वर्तमान समय में हिंदी पत्रकारिता नित नए आयामों को छू रही है । अगर इतिहास पर गौर करें तो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हिंदी पत्रकारिता अपने चरम पर थी । इस समय हिंदी पत्रकारिता में एक से बढ़कर एक विद्वान पत्रकार आए और Hindi Journalism को समृद्ध करने का काम किया । इसके बाद से लोग आते गए और कारवां बनता गया ।
हिंदी जर्नलिज्म डे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि इससे न सिर्फ पत्रकारिता को समृद्ध और बेहतर करने पर ध्यान आकर्षित होता है बल्कि हिंदी की गरिमा को बनाए रखने की भी चर्चाएं चलती हैं । मेरा व्यक्तिगत तौर पर यह मानना है कि वर्ष में 2 से 3 बार ही हिंदी भाषा की चर्चा देश में की जाती है और बाकी समय इसके साथ हिंदी पत्रकार, लेखक, हिंदी भाषी खिलवाड़ ही करते रहते हैं ।
Hindi Journalism से कैसे जुड़े ?
अगर आप Career in Hindi Journalism के बारे में सोच रहे हैं तो यह वाकई काफी अच्छा कदम होगा । अगर आप न सिर्फ पत्रकारिता बल्कि हिंदी को भी समृद्ध करना चाहते हैं तभी इस क्षेत्र में आपको कदम रखना चाहिए । अगर आप हिंदी पत्रकारिता में भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए ।
- आपको सर्वप्रथम अपनी 12वीं कक्षा में किसी भी विषय से उत्तीर्ण होना होगा ।
- इसके बाद हिंदी पत्रकारिता से जुड़े स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा कोर्स करें ।
- PG Diploma in Journalism and Mass Communication, Masters/MA in Journalism, MBA in Media and Communications जैसे कोर्सेज आप कर सकते हैं ।
- हिंदी भाषा पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाएं ।
- अपने दिमाग को खोजबीन जैसे कार्यों में उलझाएं यानि खोजी दिमाग बनाएं ।
- अपना आत्मविश्वास और धैर्य कभी न खाएं, पत्रकारिता में इनकी बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है ।
- अध्ययन क्षेत्र की विषयों की गहन जानकारी जरूरी है ।
- बेहतर संचार कौशल यानि कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करें ।
Best Hindi Journalism Courses & Institutes
अगर आप Hindi Journalism में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको सही course और institute की जरूरत होगी । पत्रकारिता सिखाने के लिए सबसे बड़ी संस्था imciindia है जहां से आप पत्रकारिता में PG Courses कर सकते हैं । अगर आप ऑनलाइन पत्रकारिता का कोर्स करना चाहते हैं तो निम्नलिखित साइट्स इसमें आपकी मदद करेंगी:
हालांकि ऊपर दिए गए प्लेटफार्म्स पर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही पत्रकारिता के कोर्सेज उपलब्ध हैं । मैं आपको सुझाव दूंगा कि अगर आप हिंदी पत्रकारिता में करियर बनाने को लेकर गंभीर हैं तो किसी अच्छे institute/college/university की ही मदद से पत्रकारिता सीखें । कुछ शिक्षण संस्थान जहां से आप पत्रकारिता हिंदी भाषा में सिख सकते हैं, वे हैं:
- Sri Aurobindo Centre for Arts & Communication
- Punjab University
- K. C. College of Management Studies
- Jagran Institute of Management & Mass Communication
अगर आप पत्रकारिता सीखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए अपने घर से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते तो अपने Chrome Browser में Journalism course Institute/college/university near me सर्च करें । इससे आपके घर के आसपास के ऐसे सभी पत्रकारिता संबंधी संस्थान आसानी से मिल जायेंगे । इससे आप अपने घर के पास रहकर भी Hindi Journalism सिख सकते हैं ।
Hindi Journalism Day – Conclusion
Hindi Journalism Day क्या है – हिंदी पत्रकारिता दिवस का महत्व के इस लेख में आपने विस्तार से हिंदी पत्रकारिता के बारे में समझा । मैंने आपको सविस्तार बताया कि Hindi Journalism Day क्या है, इसे क्यों और कब मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है । इसके अलावा आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं, इसकी जानकारी भी दी गई है ।
- Key Skills in Hindi
- Listening Skills in Hindi
- Self Management Skills क्या होता है ?
- Coding क्या है और मुफ्त में कैसे सीखें ?
- World Photography Day in Hindi
- World Forestry Day in Hindi
- World Consumer Rights Day in Hindi
- Mother Language Day in Hindi
- Festival name in Hindi list
अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित प्रश्न हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे कृपया शेयर जरूर करें ।