Nestle Company Information in Hindi 2023 – नेस्ले कंपनी और इसके उत्पाद

क्या आप Nestle India कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं ? क्या आप Nestle इंडिया कंपनी से जुड़े हर तथ्य , कंपनी के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं ? अगर हां , तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं । आज हम आपको विश्व की बड़ी कंपनियों में शुमार स्विट्जरलैंड की कंपनी Nestle के बारे में आपको बताएंगे । इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि यह कंपनी भारत में कैसे ऑपरेट करती है ?

Nestle कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी Food , Nutrition , health और wellness कंपनी है । यह कंपनी भारत में भी ऑपरेट करती है और इसके प्रोडक्ट्स भारत में बड़ी मात्र में खरीदे जाते हैं । आज हम आपको इस कंपनी के बारे में विस्तार से बताएंगे । तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं :

Nestle India का introduction

Nestle India का कंपनी overview
Incorporation year1866
Ownership Group का नामNestle Group
Headquarters कहां है ?Vevey , Switzerland
Chairman कौन है ? Paul Bulcke
Chief Executive Officer कौन है ?Ulf Mark Schneider
Chief Financial Officer कौन है ? Francois-Xavier Roger
कंपनी का वेबसाइट www.nestle.com

Nestle से जुड़े Important Dates

DatesEvents
1912Nestle ने भारत में The NESTLÉ Anglo-Swiss Condensed Milk Company (Export) Limited शुरू किया और भारत के मार्केट में Finished Products बेचने लगा ।
1961कंपनी ने भारत में Local Production की जरूरत को देखते हुए मोगा , पंजाब में सबसे पहली फैक्टरी सेटअप की ।
1987Nestle India कंपनी ने कर्नाटक के नंजांगुड में instant coffee manufacturing के लिए नयी फैक्टरी को सेटअप किया ।
1989कंपनी ने 24 अप्रैल को अपना नाम Food Specialities Ltd से Nestle India Ltd कर लिया ।
1990कंपनी ने Nestle premium chocolates को introduce करते हुए चॉकलेट बिजनेस की शुरुआत की ।
1994कंपनी ने इस साल ढेरों नए प्रोडक्ट्स जैसे Cerelac Soya, Milk maid, Dessert Mixes, Maggo Tonit’s Special Cooking Bases, Maggi 1-2-3 noodles इत्यादि लॉन्च किया ।
1999कंपनी ने Campco कंपनी के साथ 10 साल का agreement sign किया जिसमें चॉकलेट और कोकोआ प्रोडक्ट्स की भारी मात्रा में manufacturing शामिल थी ।
2004कंपनी ने दिल्ली , पंजाब और हरियाणा में स्वीट लस्सी को introduce किया ।
2014Nestle India कंपनी ने Magic Bus India Foundation के साथ हाथ मिलाया
2017Nestle India कंपनी ने NESCAFE Ready-to-Drink को introduce किया ।

Nestle India कंपनी द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले Products

चलिए अब जानते हैं कि Nestle India कंपनी द्वारा कौन कौन से Products मैन्युफैक्चरर होते हैं और बेचे जाते हैं :

  • बेबी फूड : Nestle India कंपनी द्वारा Milk Products और Baby Food प्रोडक्ट्स को मैन्युफैक्चर करके बेच जाता है । बेबी फ़ूड में नए जन्मे बच्चों के लिए फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल्स के मिक्सचर से बने प्रोडक्ट्स को तैयार किया जाता है । यह नए जन्में बच्चों के लिए बेहद ही जरूरी होता है । इसमें संतुलित मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जिससे कि बच्चों का शरीर मजबूत बनता है ।
  • मिल्क प्रोडक्ट्स : Nestle India कंपनी द्वारा Milk Products भी तैयार किए जाते हैं । इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन जाता है जो हमारे शरीर के लिए बेहद ही लाभदायक और जरूरी भी होता है । शरीर के सही Growth और मजबूती के लिए Milk Products को Consume करना अतिआवश्यक है । Nestle India कंपनी ढेरों Milk Products जैसे cheese, yoghurt, raita, milkmaid इत्यादि बनाता और बेचता है ।
  • चॉकलेट और कैंडी : Nestle India कंपनी द्वारा ढेरों Varieties में चॉकलेट और कैंडी प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं । इनमें KitKat, Milky bar, Crunch, Munch, Polo शामिल हैं । यह fat free होता है और इसकी मार्केट में काफी डिमांड है । चॉकलेट और कैंडी प्रोडक्ट्स में Nestle एक लीडिंग ब्रांड है ।
  • कॉफी : कंपनी द्वारा भारी मात्रा में कॉफी प्रोडक्ट्स का भी उत्पादन किया जाता है । कंपनी Coffee प्रोडक्शन में दुनिया की बड़ी कंपनियों की लिस्ट में खड़ी नजर आती है । यह दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ड्रिंक है जिसे कई तरीकों से बनाया जाता है । इनके प्रोडक्ट्स में Nestle Nescafe Gold Blend Coffee Nestle Coffee , Mate Richer & Creamer , Nestle Coffee-Mate – Fat Free , Nestle Coffee Mate इत्यादि शामिल हैं ।
  • हैल्थ और न्यूट्रीशन : Nestle कंपनी भारी मात्रा में Health और Nutritional Products भी तैयार करती है । Nestle कंपनी इस क्षेत्र में अपने पांव पसार रही है और ज्यादा से ज्यादा हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को बनाने पर जोर दे रही है ।

आपको यह रोचक लगेगा :

Nestle India कंपनी के बारे में रोचक तथ्य

तो चलिए अब बात कर करते हैं कंपनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में :

  • Nestle कंपनी द्वारा सबसे पहले बनाया और बेच गया प्रोडक्ट एक बेबी प्रोडक्ट था जिसका नाम Henri Nestle Infant Cereal था ।
  • अगर Revenue के टर्म में देखा जाए तो Nestle दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी है ।
  • Nestle दुनिया भर से लगभग 3 लाख लोगों को Employ करती है ।
  • Nestle के पोर्टफोलियो में लगभग 8,000 प्रोडक्ट्स / ब्रांड लिस्टेड हैं जो दुनिया में काफी पॉपुलर हैं ।
  • दुनिया की 86 देशों में कंपनी की कुल 447 फैक्टरियां हैं ।

Leave a comment