क्या आप Nestle India कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं ? क्या आप Nestle इंडिया कंपनी से जुड़े हर तथ्य , कंपनी के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं ? अगर हां , तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं । आज हम आपको विश्व की बड़ी कंपनियों में शुमार स्विट्जरलैंड की कंपनी Nestle के बारे में आपको बताएंगे । इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि यह कंपनी भारत में कैसे ऑपरेट करती है ?
Nestle कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी Food , Nutrition , health और wellness कंपनी है । यह कंपनी भारत में भी ऑपरेट करती है और इसके प्रोडक्ट्स भारत में बड़ी मात्र में खरीदे जाते हैं । आज हम आपको इस कंपनी के बारे में विस्तार से बताएंगे । तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं :
Nestle India का introduction

Incorporation year | 1866 |
Ownership Group का नाम | Nestle Group |
Headquarters कहां है ? | Vevey , Switzerland |
Chairman कौन है ? | Paul Bulcke |
Chief Executive Officer कौन है ? | Ulf Mark Schneider |
Chief Financial Officer कौन है ? | Francois-Xavier Roger |
कंपनी का वेबसाइट | www.nestle.com |
Nestle से जुड़े Important Dates
Dates | Events |
---|---|
1912 | Nestle ने भारत में The NESTLÉ Anglo-Swiss Condensed Milk Company (Export) Limited शुरू किया और भारत के मार्केट में Finished Products बेचने लगा । |
1961 | कंपनी ने भारत में Local Production की जरूरत को देखते हुए मोगा , पंजाब में सबसे पहली फैक्टरी सेटअप की । |
1987 | Nestle India कंपनी ने कर्नाटक के नंजांगुड में instant coffee manufacturing के लिए नयी फैक्टरी को सेटअप किया । |
1989 | कंपनी ने 24 अप्रैल को अपना नाम Food Specialities Ltd से Nestle India Ltd कर लिया । |
1990 | कंपनी ने Nestle premium chocolates को introduce करते हुए चॉकलेट बिजनेस की शुरुआत की । |
1994 | कंपनी ने इस साल ढेरों नए प्रोडक्ट्स जैसे Cerelac Soya, Milk maid, Dessert Mixes, Maggo Tonit’s Special Cooking Bases, Maggi 1-2-3 noodles इत्यादि लॉन्च किया । |
1999 | कंपनी ने Campco कंपनी के साथ 10 साल का agreement sign किया जिसमें चॉकलेट और कोकोआ प्रोडक्ट्स की भारी मात्रा में manufacturing शामिल थी । |
2004 | कंपनी ने दिल्ली , पंजाब और हरियाणा में स्वीट लस्सी को introduce किया । |
2014 | Nestle India कंपनी ने Magic Bus India Foundation के साथ हाथ मिलाया |
2017 | Nestle India कंपनी ने NESCAFE Ready-to-Drink को introduce किया । |
Nestle India कंपनी द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले Products
चलिए अब जानते हैं कि Nestle India कंपनी द्वारा कौन कौन से Products मैन्युफैक्चरर होते हैं और बेचे जाते हैं :
- बेबी फूड : Nestle India कंपनी द्वारा Milk Products और Baby Food प्रोडक्ट्स को मैन्युफैक्चर करके बेच जाता है । बेबी फ़ूड में नए जन्मे बच्चों के लिए फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल्स के मिक्सचर से बने प्रोडक्ट्स को तैयार किया जाता है । यह नए जन्में बच्चों के लिए बेहद ही जरूरी होता है । इसमें संतुलित मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जिससे कि बच्चों का शरीर मजबूत बनता है ।
- मिल्क प्रोडक्ट्स : Nestle India कंपनी द्वारा Milk Products भी तैयार किए जाते हैं । इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन जाता है जो हमारे शरीर के लिए बेहद ही लाभदायक और जरूरी भी होता है । शरीर के सही Growth और मजबूती के लिए Milk Products को Consume करना अतिआवश्यक है । Nestle India कंपनी ढेरों Milk Products जैसे cheese, yoghurt, raita, milkmaid इत्यादि बनाता और बेचता है ।
- चॉकलेट और कैंडी : Nestle India कंपनी द्वारा ढेरों Varieties में चॉकलेट और कैंडी प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं । इनमें KitKat, Milky bar, Crunch, Munch, Polo शामिल हैं । यह fat free होता है और इसकी मार्केट में काफी डिमांड है । चॉकलेट और कैंडी प्रोडक्ट्स में Nestle एक लीडिंग ब्रांड है ।
- कॉफी : कंपनी द्वारा भारी मात्रा में कॉफी प्रोडक्ट्स का भी उत्पादन किया जाता है । कंपनी Coffee प्रोडक्शन में दुनिया की बड़ी कंपनियों की लिस्ट में खड़ी नजर आती है । यह दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ड्रिंक है जिसे कई तरीकों से बनाया जाता है । इनके प्रोडक्ट्स में Nestle Nescafe Gold Blend Coffee Nestle Coffee , Mate Richer & Creamer , Nestle Coffee-Mate – Fat Free , Nestle Coffee Mate इत्यादि शामिल हैं ।
- हैल्थ और न्यूट्रीशन : Nestle कंपनी भारी मात्रा में Health और Nutritional Products भी तैयार करती है । Nestle कंपनी इस क्षेत्र में अपने पांव पसार रही है और ज्यादा से ज्यादा हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को बनाने पर जोर दे रही है ।
आपको यह रोचक लगेगा :
- PESTLE analysis क्या है ? Definition , Template , Analysis और Examples
- जानें Wipro Ltd. कंपनी के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है
- Google Discover क्या है ? इसे अपने ब्लॉग के लिए कैसे optimise करें ?
- Google Opinion Rewards क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं
Nestle India कंपनी के बारे में रोचक तथ्य
तो चलिए अब बात कर करते हैं कंपनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में :
- Nestle कंपनी द्वारा सबसे पहले बनाया और बेच गया प्रोडक्ट एक बेबी प्रोडक्ट था जिसका नाम Henri Nestle Infant Cereal था ।
- अगर Revenue के टर्म में देखा जाए तो Nestle दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी है ।
- Nestle दुनिया भर से लगभग 3 लाख लोगों को Employ करती है ।
- Nestle के पोर्टफोलियो में लगभग 8,000 प्रोडक्ट्स / ब्रांड लिस्टेड हैं जो दुनिया में काफी पॉपुलर हैं ।
- दुनिया की 86 देशों में कंपनी की कुल 447 फैक्टरियां हैं ।