आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Netflix पर कौन कौन सी Hindi Dubbed Hollywood Movies हैं जिन्हें आपको अवश्य देखना चाहिए । हम Top 5 Hindi Dubbed हॉलीवुड मूवीज के बारे में आज बात करेंगे । हम इन Netflix Hindi Dubbed Movies का trailer , Storyline , Cast , Hindi Review और Watch & Download Link भी देंगे ।
तो चलिए जानते हैं कि नेटफ्लिक्स पर कौन कौन सी Top 5 मौजूद हॉलीवुड फिल्में मौजूद हैं –
1. Iron Man 3
हमारे Netflix Hindi Dubbed Hollywood Movies की लिस्ट में सबसे पहला नाम Iron Man 3 का है । यह मूवी आपको आसानी से Netflix पर हिंदी में मिल जाएगी जिसका Watch Link हम डिस्क्रिप्शन के अंत में देंगे । अगर आप Marvel Movies के फैन हैं तो इसे बिल्कुल भी मिस न करें ।
Iron Man 3 फिल्म एक Action और Adventure फिल्म है जिसे 2013 में रिलीज किया गया था । इसके डायरेक्टर Shane Black हैं । इस फिल्म में लीड रोल में आपको Robert Downey Jr. आयरन मैन का रोले अदा करते हुए मिलेंगे जिनके हम सब Die hard fan हैं ।
2. The Dark knight
Netflix Hindi Dubbed Hollywood Movies की लिस्ट में अगला नाम The Dark Knight का है । यह मूवी आपको आसानी से netflix पर मिल जाएगी जिसका लिंक हमने नीचे दिया है । भारत में 18 जुलाई , 2008 को रिलीज हुई इस फिल्म को दुनिभर में काफी पसंद किया गया । इस फिल्म के डायरेक्टर Christopher Nolan हैं ।
इस फिल्म में Christian Bale ने जहां Batman का किरदार निभाया है तो वहीं Joker का किरदार Heath Ledger ने निभाया है । फिल्म में Batman जब शहर में हो रहे Crime पर रोक लगाने की कोशिश करता है तो उसे मारने के लिए Joker को hire किया जाता है । यह एक Psychopath Killer होता है जो Batman को मारने का दावा करता है । इस फिल्म को अवश्य देखें –
3. The Dark Knight Rises
हमारे लिस्ट में अगली Netflix Hindi Dubbed Movie का नाम The Dark Knight Rises है । हम Recommend करते हैं कि आप इस फिल्म को अवश्य देखें । फिल्म की कहानी एक टेररिस्ट के अटैक से होती है को गोथम शहर को बर्बाद करने लगता है । ऐसे में अरबपति ब्रूस वेन के पास एक बार फिर बैटमैन का वेश धरने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता है ।
इस फिल्म की IMDb rating भी 8.4 है जिससे पता चलता है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई थी । 2012 में रिलीज़ हुई इस Action और Thriller फिल्म के डायरेक्टर Christopher Nolan हैं । फिल्म में Christian Bale ने बैटमैन का किरदार निभाया है । नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप यह फिल्म आसानी से netflix पर देख सकते हैं ।
4. Mission impossible
हमारेे Netflix Hollywood Hindi Dubbed Movies की लिस्ट में अगला नाम Mission Impossible का है । Mission Impossible मूवी सीरीज की यह पहली फिल्म थी । यह फिल्म आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Netflix पर आसानी से देख सकते हैं । इस फिल्म में Tom Cruise ने Ethan Hunt के character को प्ले किया है ।
इस फिल्म में वे spy का काम करते है और secret missions को अंजाम देते हैं । Mission Impossible Movie series में अब तक 6 फिल्में बन चुकी हैं जिनके Producer खुद Tom Cruise हैं । यह Hindi में भी डब्ड है जिन्हें आप ढेरों platforms पर आसानी से देख सकते हैं ।
5. Jack Ryan : Shadow Recruit
Jack Ryan : Shadow Recruit हमारे Netflix hindi dubbed movies की लिस्ट में अगली फिल्म है जो हमारी भी पसंदीदा है । IMDb पर इसकी रेटिंग 6.2 / 10 है । फिल्म में CIA के Analyst Jack Ryan को , Wall street में अंडरकवर एजेंट बन कर काम करते हुए , अमेरिका की economy को ठप्प करने की एक आतंकवादी सज़िश का पता चलता है । इसके बाद वह इस साजिश को नाकाम करने लगता है ।
इस फिल्म के डायरेक्टर Kenneth Branagh हैं और फिल्म में लीड रोल में Chris Pine हैं । आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके यह फिल्म आसानी से Netflix पर hindi में देख सकते हैं ।
- Transformers : The Last Knight Hindi Dubbed Movie Download
- हॉलीवुड हिंदी फिल्में Download & Watch in High Quality
- John Wick All Chapters in Hindi Dubbed For Free Watch and Download
- हॉलीवुड हिंदी डब्ड फिल्म Download and Watch for free
Netflix Hindi Dubbed Hollywood Movies
- Iron Man 3
- The Dark Knight
- The Dark Knight Rises
- Mission Impossible
- Jack Ryan : Shadow Rescue
तो दोस्तों , यह रहा हमारा Top 5 Netflix Hindi Dubbed Hollywood Movies का लिस्ट । इन फिल्मों को आप आसानी से Netflix पर देख सकते हैं । इसके लिए आप कम से कम 199 रुपए का Netflix Subscription ले सकते हैं जिसके बाद आप आसानी से इन फिल्मों को देख सकते हैं ।
हम आगे भी Netflix hindi Dubbed movies की लिस्ट में फिल्में जोड़ते रहेंगे इसलिए comment section से हमें अभी tick करके सब्सक्राइब करें या हमें bookmark करें । पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो शेयर करें ।