अगर हॉलीवुड की magic movies की बात की जाए तो Now You See Me movie मेरे हिसाब से सबसे बेहतरीन है । सबसे बढ़िया बात कि इस फिल्म में आपको सिर्फ जादू ही नही बल्कि Action , Suspense और thriller भी देखने को मिलेगा । फिल्म में कमाल के जादू के scenes भी दिखाए गए हैं जिसे हम पोस्ट में आगे जोड़ेंगे । इस पोस्ट में हम Now You See Me movie dubbed in Hindi all parts से जुड़ी सभी चीजें प्रदान करेंगे ।
फिल्म के Trailer , Storyline , Cast के साथ ही hindi dubbed download link भी आपको पोस्ट के अंत में मिलेगा । फिल्म के अबतक कुल 3 पार्ट्स हैं जिसका हिंदी में डाउनलोड लिंक आप पोस्ट के अंत में पाएंगे ।
Now You See Me
Now You See Me इस फिल्म सीरीज का पहला भाग है जिसे 21 May 2013 को रिलीज किया गया था । फिल्म में आपको Thriller , Crime और Magic देखने को मिलेगा । फिल्म के डायरेक्टर Louis Leterrier हैं । फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कुल 35.17 crores USD की कमाई की थी । IMDb पर इसकी रेटिंग 7.3/10 की है ।
फिल्म के Cast की बात करें तो इसमें :
- Jesse Iisenberg – J. Daniel Atlas
- Dave Franco – Jack Wilder
- Mark Ruffalo – Dylan Rhodes
- Woody Harelson – Merritt Mckinney
- Morgan Freeman – Thaddeus Bradley
का रोल निभाया है । फिल्म में सभी किरदार एक से बढ़कर एक है और आपको कहीं भी फिल्म के कास्ट में कमी नही दिखाई देगी । व्यक्तिगत तौर पर मुझे Mark Ruffalo का किरदार लगा । आप भी फिल्म देखने के बाद कॉमेंट करके अवश्य बताएं कि आपको कौनसा किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया ।
Storyline
Now You See Me फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में आपको 4 जादूगर मिलेंगे जो कि हैं Daniel Atlas , Jack Wilder , Merritt Mckinney और Henley Reeves । इन चारों लोगों को एक अपार्टमेंट में एक अजीब से meeting के लिए बुलाया जाता है । उस मीटिंग के एक साल बाद , Las Vegas में एक शो में वे The Four Horseman के रूप में सामने आते हैं जिसे एक करोड़पति Arthur स्पॉन्सर करता है ।
परंतु , वे उसी स्टेज से ही एक बड़े बैंक में चोरी करते हैं और चोरी किए सभी पैसों को शो देखने आई audience में बांट देते हैं । इससे खलबली मच जाती है और केस को एफबीआई को सौंपा जाता है । इस केस के इंचार्ज Dylan Rhodes हैं जिनकी मदद करने के लिए Alma Dray को इंटरपोल की तरफ से भेजा जाता है । ये दोनों केस को सुलझाने के चक्कर में और उलझते जाते हैं ।
Dylan और Alma इस केस में फंसे ही होते हैं कि The Four Horseman फिर से करोड़पति Arthur का एक शो के दौरान बैंक अकाउंट चुरा लेते हैं । इस वाकए से Dylan और Alma को लगने लगता है कि The Four Horseman के द्वारा की जा रही चोरियां मात्र भुलावा ही है । इनका मकसद कुछ और ही है पर क्या ? इसका उन्हें पता नही चल पाता । और अंत में Big Big Surprise ! इस सस्पेेंस को समझने के लिए अव You See Me Hindi Dubbed फिल्म अवश्य देखें ।
Download Now You See Me movie Hindi DubbedNow You See Me 2
Now You See Me 2 इस फिल्म सीरीज का दूसरा पार्ट है जिसे 17 June 2016 को भारत में रिलीज किया गया था । फिल्म के डायरेक्टर Jon M. Chu हैं जिन्होंने Step Up जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है । इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.3/10 है । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 33.49 crores USD की कमाई की थी ।
फिल्म के Cast की बात करें तो इसमें आप बहुत ज्यादा परिवर्तन नही पाएंगे । इसमें Lizzy Caplan की Lula के भूमिका में , Daniel Redcliffe की Walter के रूप में Jay Chou की Li के रूप में एंट्री हुई है । इस बार भी फिल्म का cast काफी शानदार है और जानदार भी । फिल्म में दोबारा से आपको Mark Ruffalo और Morgan Freeman दिखाई देंगे ।
Storyline
Now You See Me 2 फिल्म की कहानी शुरू होती है बड़े ही रोचक ढंग से । FBI को धोखे में डालने और पब्लिक के सामने जबरदस्त ढंग से जादू दिखाकर उनकी नजरों में हीरो बनने के एक साल बाद , The Four Horseman दोबारा सामने आते हैं । उनका सामने आने का मकसद एक tech magnet के unethical practices का भांडा फोड़ना होता है ।
इस Tech Magnet का बॉस Walter है जो चारों Horseman को धमकाता है कि अगर वे उसे expose करते हैं तो वह उनके द्वारा किए गए चोरियों का राज खोल देगा । वह Four Horseman को हर तरह से फसाने और मारने तक की कोशिश करता है परंतु , अंत बहुत ही मजेदार मोड़ लेता है । वे एक अंतिम stunt करते हैं और अपने पूरे खेल को स्टंट के माध्यम से समझाते हैं ।
- Hollywood Hindi Action Films
- Interstellar movie Hindi Dubbed download
- John Wick All parts download in Hindi
अगर आपी शुरू से फिल्म पूरी देखेंगे तो आपको अंत काफी suspense और thriller से भरा लगेगा । तो Now You See Me 2 hindi dubbed को अभी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
Download Now You See Me 2 movie Hindi DubbedNow You See Me 3
Now You See Me 3 इस फिल्म सीरीज की अंतिम फिल्म है जिसे अभी रिलीज किया जाना बाकी है । आप इसका ट्रेलर ऊपर देख सकते हैं जिससे आपको अंदाजा लग जायेगा कि यह काफी रोचक होगा । इस फिल्म के डायरेक्टर David Gould होंगे । फिल्म के cast में आपको Jesse Eisenberg , Mark Ruffalo , Woody Harrelson , Morgan Freeman के साथ ही अन्य किरदार भी देखने को मिलेंगे ।
फिल्म June 24, 2022 तक आने की संभावना है । तब तक के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा । ट्रेलर के हिसाब से फिल्म काफी रोमांचक होने वाली है । जैसे ही फिल्म hindi dubbed version में रिलीज होती है , हम उसे नीचे जोड़ देंगे ताकि आप उसे डाउनलोड करके देख सकें ।
Now You See Me all parts hindi dubbed
इस पोस्ट में हमने Now You See Me all parts hindi dubbed को जोड़ा है जिसे आप दिए लिंक्स की मदद से देख या डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आपको पोस्ट या फिल्म के बारे में अपने विचार प्रकट करने हैं तो कॉमेंट सेक्शन में दें । अपने दोस्तों से भी पोस्ट को शेयर करें ताकि वे भी इस बेहतरीन फिल्म को देख सकें ।