Online Silai Course in Hindi – ऑनलाइन सिलाई कोर्स करें मुफ्त में

सिलाई कढ़ाई करना सदियों से दुनिया में रहा है और जब तक मानवता है, तब तक यह विद्यमान भी रहेगा । सिलाई कढ़ाई सीखकर आप दूसरों को यह गुण सीखा सकते हैं, सिलाई कढ़ाई की दुकान खोल सकते हैं या खुद के परिवार के लिए सिलाई कढ़ाई की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं । सबसे अच्छी बात तो यह है कि इंटरनेट के इस युग में आप घर बैठे ही Online Silai Course कर सकते हैं ।

सिलाई कढ़ाई सीखना हमारे हिसाब से लिंग आधारित नहीं है बल्कि इसे किसी भी लिंग का व्यक्ति सीख सकता है । इसलिए आप चाहे एक पुरुष हों अथवा महिला, आप ऑनलाइन सिलाई कोर्स घर बैठे मुफ्त में कर सकते हैं । आज से कुछ वर्ष पूर्व तक सिलाई सीखने के लिए कोई पर्याप्त साधन नहीं थे, किसी ऐसे व्यक्ति को खोजना पड़ता था जो सिलाई कढ़ाई सिखाए ।

इसके अलावा सिलाई कढ़ाई सिखाने के केंद्र भी सरकार द्वारा समय समय पर चलाए जाते रहे हैं । लेकिन कई कारणों से या तो ज्यादातर लोग केंद्र पर जाकर सिलाई कढ़ाई सीख नहीं सकते और न ही किसी अन्य की मदद ले सकते हैं । लेकिन सबके घर में मौजूद स्मार्टफोन की मदद से Online Silai Course in Hindi जरूर कर सकते हैं ।

1. Savi Fashion Studio Silai Course

Silai course Hindi

सिलाई कढ़ाई अगर आप सीखना चाहते हैं लेकिन बिल्कुल मुफ्त में, तो Savi Fashion Studio की मदद ले सकते हैं । यह एक ऑनलाइन सिलाई सिखाने वाला प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप घर बैठे सिलाई और कढ़ाई दोनों ही सीख सकते हैं । प्लेटफार्म पर सिलाई कढ़ाई से मौजूद ज्यादातर कोर्स बिल्कुल मुफ्त है । इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि आप खुद से बनाए प्रोजेक्ट भी जमा कर सकते हैं ।

यानि मान लेते हैं कि आपने ब्लाउज सिलाई का कोर्स किया और आपसे खुद का एक प्रोजेक्ट बनाने के लिए कहा गया । तो आप कागज या कपड़े की मदद से बताई गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए एक प्रोजेक्ट डिजाइन करेंगे । इसके बाद Submit Your Project पर क्लिक करके अपना प्रोजेक्ट भी जमा कर सकते हैं । इसके अलावा कोर्स का डिस्क्रिप्शन, रेटिंग, प्रश्न आदि भी हर कोर्स के नीचे मौजूद हैं ।

2. Silai Sikhe, Tailoring Course

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप प्ले स्टोर से Silai Sikhe, Tailoring Course ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं । इस ऐप की मदद से आप घर बैठे सिलाई और कढ़ाई सीख सकते हैं, बिल्कुल मुफ्त में । इस ऐप में ढेरों सिलाई डिजाइन आपको दिए गए हैं और उन्हें सिलने के लिए पूरी जानकारी भी दी गई है, जिसे फॉलो करके आप भी सिलाई कर सकते हैं ।

50 हजार डाउनलोड्स और 4.2/5 की रेटिंग के इस ऐप को आप डाउनलोड करके अभी Online Silai Course करना शुरू कर सकते हैं । ऐप में निम्नलिखित विषयों पर वीडियो आपको मिल जायेंगे:

  • Blouse Cutting and Stitching
  • Dress Cutting and Stitching
  • How to Make Palazzo Hindi Tutorial
  • सलवार सिलाई सीखें
  • बेबी फ्रॉक बनाना सीखें

ऐसे ही कई विषयों पर आपको सिलाई कढ़ाई के हिंदी विडियोज मिल जायेंगे, जिन्हें आप देखकर काफी कुछ सीख सकते हैं । सीखते समय यह सुझाव दिया जाता है कि कपड़े या कागज के साथ ही सिलाई से संबंधित अन्य उपकरण साथ रखें और खुद सिलाई करते हुए सीखें ।

3. Usha Silai

Play Store पर ही अगला ऐप Usha Silai का है जिसकी मदद से आप Online Silai Course कर सकते हैं । ऐप पर आपको हिंदी सहित अन्य कई भाषाओं में सिलाई कढ़ाई के वीडियो आसानी से मिल जायेंगे, जिन्हें आप देखकर सिलाई सीख सकते हैं । उषा सिलाई ऐप पर मौजूद सभी वीडियो काफी जानकारी पूर्ण हैं ।

आपको सबसे पहले कुछ categories दी जाएंगी जैसे Women, Men, Kids आदि । आपको इनमें से एक चुनना है जिनके लिए आप सिलाई के विडियोज देखना चाहते हैं । कुल 12 भारतीय भाषाओं में ऐप पर वीडियो कंटेंट मौजूद हैं वो भी बिलकुल फ्री, इसलिए भाषा की तरफ से भी कोई प्रतिबंध नहीं है । ऐप को अबतक 10,000 लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.7/5 की रेटिंग मिली है ।

4. Tailoring Easy Sewing Course

ऑनलाइन सिलाई कोर्स करने के लिए आप प्ले स्टोर पर मौजूद Tailoring Easy Sewing Course ऐप की मदद ले सकते हैं । इस ऐप की मदद से आप हिंदी में वीडियो देखकर घर बैठे मुफ्त में सिलाई सीख सकते हैं । ऐप को अबतक 10,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 3.7/5 की रेटिंग मिली है । इसकी मदद से आप हर प्रकार की Silai Course सीख सकते हैं ।

ऐप पर मौजूद सभी विडियोज काफी informative हैं और आपको थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल की जानकारी भी दी जाती है । सबसे पहले ऐप पर आपको किसी भी कपड़े की सिलाई से संबंधित थ्योरेटिकल जानकारी दी जाती है और फिर प्रैक्टिकल । ऐसे में आप ज्यादा बेहतर ढंग से सिलाई सीख सकते हैं और औरों को भी सीखा सकते हैं ।

5. Silai Course YouTube Channels

Online Silai Course करने का अगला तरीका यह है कि आप यूट्यूब पर मौजूद ढेरों यूट्यूब चैनल की मदद लें जो सिलाई सिखाते हैं । यूट्यूब की मदद से आप घर बैठे हिंदी में और बिल्कुल मुफ्त में सिलाई सीख रहे होंगे । यूट्यूब की मदद से सिलाई सीखने में न समय की पाबंदी है, न भाषा की और न ही पैसे की । आपको बस चैनल सब्सक्राइब करके bell icon दबाना है और आप सिलाई कोर्स करना शुरू कर सकते हैं ।

YouTube पर ढेरों सिलाई सिखाने वाले चैनल्स हैं और इसलिए आपको सही चैनल खोजने में दिक्कत आ सकती है । इसलिए हम आपको नीचे उन चैनलों के नाम दे रहे हैं जिनसे आपको सिलाई सीखनी चाहिए । ये सभी चैनल हिंदी भाषा में सिलाई कढ़ाई सिखाते हैं । आप आज इनसे सीखकर खुद भी यूट्यूब पर चैनल बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

  • Karishma Creation
  • Robin Fashion Designer
  • Jigyasa Stitching
  • Sandhya Silai Designs

Conclusion

खुद के पैरों पर खड़ा होने या घर की सिलाई कढ़ाई की जरूरतों को पूरा करने के मकसद से महिलाएं और पुरुष दोनों ही सिलाई सीखते हैं । सिलाई कढ़ाई सीखने के पश्चात आपके पास कमाई के भी ढेरों रास्ते खुलकर आ जाते हैं और अगर आप इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें तो आप कम से कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं । अगर आप जानना चाहते हैं कि सिलाई कढ़ाई से पैसे कैसे कमाएं तो कॉमेंट करें ।

उम्मीद है कि आपको Online Silai Course करने से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी । अगर आप भी सिलाई कढ़ाई सिखाते हैं तो अपनी जानकारी नीचे कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं । इस विषय से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करें । साथ ही अगर आर्टिकल सहायक लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

4 thoughts on “Online Silai Course in Hindi – ऑनलाइन सिलाई कोर्स करें मुफ्त में”

    • आप आर्टिकल में दिए विभिन्न प्लेटफॉर्म से सिलाई सीख सकती हैं ।

      Reply

Leave a comment