अगर मैं आपसे कहूं कि क्या आप घर बैठे सिर्फ ऐप्स डाउनलोड करके online earning करना चाहते हैं तो आपका जवाब क्या होगा ? जाहिर सी बात है कि आपका जवाब हां ही होगा । इसलिए इस पोस्ट में मैने 20+ Paisa kamane wala app 2021 की लिस्ट तैयारी की है ताकि आप घर बैठे ऐप्स की मदद से पैसे कमा सकें ।
इस पोस्ट में सिर्फ मैंने उन्ही Paisa kamane wala app को लिस्ट किया है जो genuine और authentic हैं । इन सभी ऐप्स की मदद से आप सच में आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं और इन्हें मैंने व्यक्तिगत तौर पर डाउनलोड करके देखा है और इनसे सच में कमाई होती है । हालांकि , इन ऐप्स से पैसे कमाने के लिए आपको सभी जरूरी चीजें करनी पड़ेंगी या आनी चाहिए ।
इन apps की मदद से आप दिन के 50 रुपए से लेकर 5000 रुपए भी कमा सकते हैं । हर ऐप एक दूसरे से अलग है और एक criteria पूरा करने के बाद आपको पैसा देता है । आप इन apps से real cash earn कर सकते हैं इसके साथ ही इन पैसों को सीधे UPI , Bank Account इत्यादि में भेज भी सकते हैं । तो चलिए 20+ Paisa Kamane Wala App list की शुरुआत करते हैं :
Paisa Kamane Wala App 2021
इस लिस्ट में जितने भी Cash Kamane Wala App को लिस्ट किया गया है उनके बारे में और उनसे पैसे कैसे कमाएं के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाएगी । इसके साथ ही इन सभी ऐप्स का download link भी दिया जायेगा जिन्हें आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं :
पैसा कमाने वाला ऐप | कैटेगरी |
---|---|
Quora | प्रश्न पूछकर पैसे कमाना |
Pratilipi | कहानियां , कविताएं और लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर पैसे कमाना |
Meesho | Products को resell करके घर बैठे पैसे कमाना |
Google Opinion Rewards | Surveys और questions को पूरा करके कमाना |
Roj Dhan | गेम खेल कर और न्यूज पढ़ कर पैसे कमाना |
mCent Browser | इंटरनेट ब्राउजिंग की मदद से पैसे कमाना |
Dream 11 | क्रिकेट मैच में सही prediction करना |
TaskBucks | विभिन्न tasks को पूरा करके पैसे कमाना |
SHEROES | Online store बनाकर सामान बेचना |
YouTube | विडियोज एऔर रील बनाकर पैसे कमाना |
Kite | Investment & trading की मदद से पैसे कमाएं |
Pocket Money | Videos देखने , refferal इत्यादि से पैसे कमाएं |
Glow Road | product reselling की मदद से कमाएं |
Media Rewards | TV और radio देख सुनकर कमाई करना |
Task Mate | अलग अलग tasks को पूरा करना |
Hello Pay | लूडो खेलकर पैसे कमाना |
Earn cash rewards | गेम खेलकर और गाने सुनकर कमाएं |
Airtel Thanks | दूसरों के रिचार्ज पर 4% कमीशन पाएं |
mGamer | Online games खेलें और कमाएं |
1. Quora – Discussion Forum
Quora एक Discussion Forum है जहां लोग ढेरों अलग अलग विषयों पर डिस्कस करते हैं । इसे आप एक Q & A site भी कह सकते हैं जहां एक व्यक्ति कोई प्रश्न पूछता है तो कोई अन्य व्यक्ति उस प्रश्न का उत्तर देता है । परंतु क्या आपको पता है कि आप Quora से पैसे भी कमा सकते हैं ? जी हां , Quora आपको सिर्फ प्रश्न पूछने के बदले में पैसे देता है ।
Quora ने हाल ही में Partner Program लॉन्च किया था जिसके तहत एक यूजर को सिर्फ प्रश्न पूछने हैं जिसके बदले में उसे पैसे दिए जाते हैं । जी यह बिल्कुल सच है कि आप सिर्फ प्रश्न पूछकर भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं । अगर आप घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप्स की तलाश में हैं तो Quora बेस्ट है । पर आप Partner Program का हिस्सा बनेंगे कैसे ?
इसके लिए कोई specific eligibility criteria तो नहीं है बस आपको ऐप डाउनलोड करना है और Quora पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना है । आप कोरा पर ढेर सारे प्रश्न पूछें , लोगों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दें और लोगों के उत्तर पढ़ें । तब जाकर आपको Quora की तरफ से invitation mail आ सकता है और आप पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं । यह प्रोग्राम हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं के लिए है जिसे आप ज्वाइन करके घर बैठे कमा सकते हैं ।
2. Pratilipi – Read , write , get involved
Paisa Kamane Wala App की लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रतिलिपि है । अगर आप एक लेखक हैं और कहानियां , कविताएं , लेख , नाटक इत्यादि लिखते हैं तो आप अपने इस कला की मदद से पैसे कमा सकते हैं । अगर आप काफी अच्छा लिखते हैं तो आप प्रतिलिपि ऐप की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।
ऊपर दिए screenshot में आप आप देख सकते हैं कि प्रतिलिपि ने लेखकों के लिए प्रतिलिपि कलमकार सम्मान प्रतियोगिता को लॉन्च किया है जिसने अगर आप विजेता बनते हैं तो आपको 15 हजार रुपए मिल सकते हैं । इसका मतलब यह है कि आप अपने लेखक से न सिर्फ प्रसिद्ध होंगे बल्कि पैसे भी कमाएंगे ।
प्रतिलिपि ऐप से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए डाउनलोड बटन से प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करना है । ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप के bottom interface में कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको और देखें पर क्लिक करना है जहां प्रतिलिपि द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताएं आपको दिखाई देंगी ।
इसके बाद आप अपने मनमुताबिक प्रतियोगिता में उनके creteria के हिसाब से लेखन करके पैसे कमा सकते हैं । और हां , आप मुझे प्रतिलिपि ऐप पर फॉलो भी कर सकते हैं और मेरी रचनाएं भी पढ़ सकते हैं ।
3. Meesho : Reselling Products
अगर आप काफी समय से Paisa Kamane Wala App real money की तलाश में हैं तो आपको Meesho App को जरूर डाउनलोड करना चाहिए । मीशो ऐप को आप सबसे पहले नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें इसके बाद वहां आप अपना खुद का एक स्टोर क्रिएट कर सकते हैं । इसके बाद , आप Meesho के प्रोडक्ट्स को अगर किसी अन्य व्यक्ति को शेयर करते हैं और वह व्यक्ति उस लिंक से होकर वह प्रोडक्ट खरीदता है तो आपके द्वारा सेट margin income आपको मिलेगा ।
इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ढेरों ऐसी कहानियां तैर रही हैं जिसमें ढेरों लड़कियां , औरतें , पढ़ाई करने वाले छात्र इत्यादि घर बैठे reselling करके पैसे कमा सकते हैं । आप नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे Kavita Khatadia जी ने मिशो ऐप की मदद से खुद को बुलंदियों तक पहुंचाया :
आप भी ऐप की मदद से reselling करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं । Meesho सही मायने में एक best Paisa Kamane Wala App है जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए । इस ऐप से रिसेलिंग करने के सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी भी सामान का stock रखने , उसकी पैकेजिंग , डिलीवरी इत्यादि से जुड़ी चीजों का सर दर्द नहीं पालना पड़ेगा ।
4. Google Opinion Rewards
घर बैठे ऐप से पैसा कमाना अब पहले के मुताबिक बहुत आसान हो गया है । इंटरनेट पर ढेरों ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं । बस जरूरत है तो एक स्मार्टफोन , अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी और थोड़ी जानकारी की । Google Opinion Rewards एक ऐसा ही ऐप है जिससे आप घर बैठे कमा सकते हैं ।
Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना है । डोवोड करने के बाद ऐप में अपना एक अकाउंट बनाएं । बस इसके बाद गूगल आपको समय समय पर Surveys questions देगा जिसके जवाब देने पर आपको पैसे मिलते हैं । इसके अलावा , आपको कई Games & Apps के लिए भी डॉलर में पैसे मिलेंगे जिसे आप अपने अकाउंट में अपनी करेंसी में भेज सकते हैं ।
आप Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं । एक बात का आपको ध्यान रखना है वह यह कि आपके जवाब बिल्कुल सही होने चाहिए । सिर्फ कमाने की लालच में अगर आप इस ऐप पर जाते हैं तो आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा । इसके साथ ही , आपके उत्तर देने , लोकेशन , अकाउंट , इंटरेस्ट इत्यादि के हिसाब से surveys मिलेंगे ।
5. Roj Dhan
अगर आप game khel kar paise kamane wala apps download खोज रहे हैं तो वह Roj Dhan है जिसे आप नीचे दिए गए बटन की मदद से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप सिर्फ News पढ़कर , गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह ऐप सबसे बेस्ट है । पैसे कमाने का एप्प Game से मैंने व्यक्तिगत तौर पर पैसे कमाए हैं , आप भी जरुर ट्राई करके देखें ।
अगर आप ऐप में पहली बार login करते हैं तो आपको Wallet में 50 रुपए मिलेंगे । इसके बाद आपको कुछ simple tasks करने के 30 रुपए मिलेंगे । इसके बाद आपको न्यूज पढ़ने , गेम खेलने , ऐप्स इंस्टॉल करने आदि के पैसे भी मिलते हैं जिसे आप सीधे अपने PayTM account में भेज कर withdraw भी कर सकते हैं ।
अगर आप अपने wallet में 300 रुपए तक कमा लेते हैं तो इसके बाद आप आसानी से सभी पैसों को withdraw कर सकते हैं । आप ऐप की मदद से रोज का 200 रुपए से लेकर 500 रुपए तक कमा सकते हैं । यह निर्भर करता है कि आप कितने tasks कितने समय में पूरा करते हैं । अगर आप भी पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन से अभी करें ।
6. mCent Browser
आज के समय में win money for inviting friends और earn money by referral जैसी चीजें काफी ट्रेंड कर रही हैं । mCent Browser एक ब्राउज़र है जिसमें आप अपने दोस्तों को invite करने , ऐप को refer करने , affiliated links से ऐप डाउनलोड करने और छोटे छोटे tasks को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं ।
इसके अलावा mCent Browser एक अच्छा ब्राउज़र है जिसकी मदद से आप Cricket scores , news , browsing इत्यादि कर सकते हैं । साथ ही अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Free Recharge भी मिलेगा । ऐप में मिले coins की मदद से आप सीधे रिचार्ज भी कर सकते हैं ।
आप mCent browser ऐप से कमाए हुए पैसों को सीधे Paytm account में ट्रांसफर भी कर सकते हैं । ऐप द्वारा suggested sites को ब्राउज करने भर से भी आपको पैसे मिलते हैं , इससे आप समझ सकते हैं कि यह किताब बढ़िया Paisa kamane wala app है । इसे आप नीचे दिए बटन की मदद से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
7. Dream 11
Cricket khel kar paise kamane की बात हो और Dream 11 का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता । हाल के सालों में Dream 11 की लोकप्रियता ने आसमान छू लिया है । यह ऐप पूरी तरह से cricket fantasy league पर आधारित है और आपको सबसे बढ़िया अनुमान लगाने पर पैसे मिलते हैं । आप जितना ज्यादा accurate guess करेंगे कि कौनसा प्लेयर कितना रन बनाएगा , आपको उतना बढ़िया रिटर्न मिलेगा ।
हालांकि , इसके लिए आपको अपना दिमाग लगाना पड़ेगा , प्लेयर्स को परफॉर्मेंस को देखना होगा और तब सही अनुमान लगाना होगा । अगर आप क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप इस ऐप की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं । इसमें आप एक मैच पर 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक जीत सकते हैं ।
इसके साथ ही , अगर आप Dream 11 money making app को अपने दोस्तों को refer करते हैं तो भी आपको guaranteed income मिलेगी । क्या आप भी चाहते हैं आप घर बैठे पैसे कमाएं तो इस ऐप को नीचे दिए बटन से डाउनलोड करें ।
8. TaskBucks
अगर आप काफी समय से इंटरनेट पर Paisa kamane Wala App के बारे में खोज रहे हैं तो आपने अवश्य ही TaskBucks के बारे में सुना होगा । मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने का एक तरीका यह भी है कि आप TaskBucks app को अभी अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और passive income generate करना शुरू करें ।
आपको TaskBucks क्यों डाउनलोड करना चाहिए :
- आपको free mobile & data recharge 4G मिलेगा ।
- Tasks करने पर आपको अपने wallet में रुपए मिलेंगे ।
- Free Postpaid mobile bill payments भी 500 रूपये तक का हर महीने किया जा सकता है ।
अब प्रश्र आता है कि आप TaskBucks से पैसे कमाएंगे कैसे ? तो इसके लिए आप Quizze & Games खेलें , दिए tasks को पूरा करें , अपने दोस्तों को invite करें , daily contests में भाग लें और आपको रोज का 10,000 coins मिल सकता है । इन coins को आप फिर cash में कन्वर्ट कर सकते हैं । आप नीचे दिए बटन से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं ।
9. SHEROES
अगर आप एक महिला हैं और घर बैठे ऐप डाउनलोड करके पैसे कमाना चाहती हैं तो SHEROES एक बेहतरीन ऐप है । इसमें work from home tasks for women दिए जाते हैं जिन्हें पूरा करके आप घर बैठे पैसे कमा सकती हैं । यह ऐप सिर्फ और सिर्फ महिलाओं और लड़कियों के लिए ही डिजाइन किया गया है जिसकी मदद से आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकती हैं ।
आप इस ऐप की मदद से online store क्रिएट कर सकती हैं जिसकी मदद से आप फ्री में अपने प्रोडक्ट्स बेच कर कमाई कर सकती हैं । इस ऐप में न सिर्फ कमाने बल्कि सीखने के लिए भी बहुत कुछ मौजूद है । इस ऐप को प्लेस्टोर पर 4.1/5 की रेटिंग मिली है । अगर आप गृहिणी या छात्र हैं तो आज ही ऐप को डाउनलोड करें और कमाना शुरू करें । इस best Paisa Kamane Wala App की मदद से आप अपने प्रोडक्ट्स को बड़े आसानी से बेच सकती हैं ।
मैने महिलाओं के लिए work from home jobs for ladies in Hindi की एक पोस्ट लिखी है । पोस्ट को पढ़कर आप महिलाओं और लड़कियों के लिए ढेरों work from home job ideas जान सकेंगी ताकि आप भी आत्मसम्मान के साथ जिएं और घर बैठे कमाएं । आप नीचे दिए बटन की मदद से SHEROES App को डाउनलोड कर सकती हैं ।
10. YouTube
YouTube तो आजकल सबके मोबाइल में मौजूद है और हमारे दिन का ज्यादातर समय YouTube पर विडियोज देखते हुए खर्च होता है । परंतु , क्या आपको पता है कि आप YouTube की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं ? सबसे पहले एक professional YouTube channel बनाएं और आपका जिस भी विषय में interest और expertise है , उसपर विडियोज बनाना स्टार्ट करें ।
जैसे जैसे आपके YouTube पर followers बढ़ेंगे , views आनी शुरू होगी तो आप AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हैं । इसके बाद , अगर adsense approval मिल गया तो आप अपने विडियोज को monetise कर पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे । यूट्यूब पर एड्स दिखा कर ही में बल्कि affiliate marketing , brand promotion , selling merchandise , live chat इत्यादि की मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं ।
आप अपने स्मार्टफोन की ही मदद से बढ़िया यूट्यूब विडियोज बना कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । यह मेरे हिसाब से एक बेहतरीन Paisa Kamane Wala App 2021 है जिसे आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए उपयोग में आप ला सकते हैं । हालांकि , यहां आपको YouTube SEO का खासा ध्यान रखना होगा तभी जाकर आप यूट्यूब पर success हो पाएंगे ।
11. Kite by Zerodha
Kite by Zerodha एक best trading app है जहां से घर बैठे अपने स्मार्टफोन की ही मदद से पैसे कमा सकते हैं । Trading यानि Stocks / shares को खरीदना और बेचना । इस Paisa Kamane Wala App से आप 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं । पहला तरीका है कि आप ऐप के Authorized Partner (AP) बनें ताकि आप इसे अपने दोस्तों को refer कर सकें ।
Refer करने के बाद अगर कोई अन्य ज्वाइन करके trading करता है तो आपको Zerodha की तरफ से commission मिलेगा । दूसरा तरीका है कि आप shares & stocks को खरीद और बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं । आपको सबसे पहले इस ऐप में खुद का एक Trading & Demat Account खुलवाना होगा । इसके बाद आप buying & selling शुरू कर सकते हैं ।
ध्यान रखें कि इस ऐप की मदद से कमाई करने के लिए आपको investment की भी जरूरत होगी । आप बहुत कम investment में भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । हालांकि , आपको सबसे पहले trading , stocks , share इत्यादि के बारे में अच्छे से जानकारी इकट्ठी कर लेनी चाहिए तभी जाकर आप इस फील्ड में पैसे कमा सकते हैं ।
12. Pocket Money
आपको नाम से ही अंदाजा लग गया होगा कि यह ऐप आपको pocket money कमाने में मदद करता है । अगर आप सिर्फ simple tasks पूरा करके Free Mobile Recharge & Wallet Cash कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए best Paisa Kamane Wala App है जिसे आपको जरूर डाउनलोड करना चाहिए । यह ऐप यह दावा करता है कि इसके users दिन के 7000 हजार रुपए तक भी कमाते हैं । कैसे :
- Pocket Money app से अन्य ऐप्स को डाउनलोड करें जिससे कि आपको cashbacks मिलता है
- High earning offers और popular offers पर नजर गड़ाए रखना
- ऐप में कुछ specific tasks को पूरा करना
- ऐप के trending videos देखना
- हर referral पर 160 रुपए कमाना
इसके अलावा भी अन्य ढेरों ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । अगर आप Paisa Kamane Wala App Video की तलाश में हैं तो आप इस ऐप पर videos देखकर भी पैसे कमा सकते हैं । इस ऐप को नीचे दिए बटन से अभी डाउनलोड करें और online earning की शुरुआत करें :
13. GlowRoad
Meesho की तरह ही GlowRoad भी एक reselling app है जहां आप प्लेटफॉर्म द्वारा प्रोवाइड किए गए प्रोडक्ट्स को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं । सबसे पहले नीचे दिए बटन से Paisa Kamane Wala App को install करें और एक अकाउंट क्रिएट करें । इसके बाद आपको अपना एक personal store बनाना है जिसका नाम और logo design आप अपने हिसाब से रख सकते हैं ।
Finally , आपको उन products के लिंक्स को अन्य लोगों से शेयर करना है जो इस प्रोडक्ट में interest लेंगे और खरीदेंगे । जैसे ही आपके द्वारा शेयर की गई links से कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको अपना margin मिलता है । उदाहरण के तौर पर , आप ऐप से 200 रुपए की साड़ी को अपना प्रॉफिट 150 रूपए जोड़ कर बेच सकते हैं ।
ऐप को सिर्फ उनके original price 200 रुपए से मतलब है , बाकि का पैसा आप रख सकते हैं । ग्राहक को यह बिल्कुल भी नहीं पता चलेगा कि प्रोडक्ट का real price क्या है । आपको सिर्फ product link शेयर करना है और margin income वगैरह सेट करके आप आसानी से इस पैसे कमाने वाला ऐप से घर बैठे महीने के 30000 रूपए कमा सकते हैं ।
14. Media Rewards
क्या आपको पता है कि आप सिर्फ TV देखकर और रेडियो सुनकर पैसे कमा सकते हैं ? जी हां , आप Media rewards app की मदद से आप घर बैठे सिर्फ टीवी देखकर और रेडियो सुनकर पैसे कमा सकते हैं । अगर आप इस ऐप की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो :
- सबसे पहले App में sign up करें इसके अलावा invite link से आप साइन इन कर सकते हैं
- इसके बाद आप ढेरों tv , radio और outdoor advertisings की मदद से पैसे कमा सकते हैं
- इसके अलावा आप ऐप के surveys को भी पूरा कर सकते हैं पी
आप इस ऐप की मदद से महीने के $1,000 तक कमा सकते हैं । तो वहीं , हर survey को पूरा करने पर आपको $10 मिलेगा । ऐप दुनिया भर के बड़े ब्रांड्स जैसे Google , Coca Cola , Airtel Payments के साथ काम करती है जिनके advertisements हमेशा आपको दिखाई देते होंगे । इसलिए आप इस ऐप पर पूरी तरह विश्वास भी कर सकते हैं ।
इस ऐप को 4.4/5 की रेटिंग प्राप्त है तो वहीं ऐप को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी किया है । आपको ऐप की मदद से Amazon & Flipkart के gift rewards & coupons भी मिलते हैं । आप अभी नीचे दिए बटन से ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
15. Task Mate
Task Mate एक Paisa Kamane wala App है जिसमें आपको सिर्फ simple tasks करने के बदले में पैसे दिए जाते हैं । हालांकि , मौजूदा समय में यह ऐप सिर्फ और सिर्फ कुछ selected testers के लिए ही मौजूद है जिन्हें वे access कर सकते हैं । आप अगर ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको :
- अपने आसपास के tasks को पूरा करना होगा
- जैसे ही आप task को सही ढंग से पूरा करते हैं , आपको आपके रुपए मिल जायेंगे
- आपके location के हिसाब से ऐप आपको रुपए देगा
इस ऐप को google द्वारा डिजाइन किया गया है जो अभी BETA मोड में है । अगर tasks की बात करे तो इसमें आपको किसी restaurant का फोटो लेने , सर्वे के प्रश्नों का उत्तर देने और अंग्रेजी भाषा के शब्दों को अपने local language में अनुवाद करने का टास्क दिया जायेगा ।
ऐप में minimum payout $10 का है जिसके बाद आप आप आसानी से money withdraw कर सकते हैं । आपको एक third party payment processor के साथ रजिस्टर भी करना होगा ताकि आप बिना परेशानी के पेमेंट पा सकें । ऐप को शेयर करने का लिंक प्ले स्टोर द्वारा नहीं दिया गया है इसलिए आप सीधे प्ले स्टोर में ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं ।
16. Hello Play
Hello Play एक Paisa kamane wala App तो नहीं है परंतु इससे आप घर बैठे गेम खेल कर bumper prizes जीत सकते हैं । Live online ludo & Carrom on audio chats खेलकर आप फ्लिपकार्ट पर बंपर प्राइज आसानी से जीत सकते हैं । सबसे बेहतरीन बात इस ऐप की यह है कि यह सीधे flipkart द्वारा sponsored है जिसकी वजह से आपको इसके authenticity पर सवाल उठाने की जरूरत नहीं है ।
Play store पर ऐप को 4.1/5 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं ऐप को 50 lakh + लोगों ने इंस्टॉल किया है । Ludo & Carrom के अलावा भी आपको ढेरों अन्य Games ऐप में मिलते हैं जिन्हें आप खेल सकते हैं । ऐप के ज्यादातर गेम्स को आप दूसरे लोगों से कनेक्ट होकर खेलते हैं । इसके अलावा आपको ऐप में Video chat & audio chat की सुविधा भी मिलती है ।
Paisa Kamane Wala Game की तलाश कर रहे लोगों को यह ऐप जरूर नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करना चाहिए । आप रोज ऐप पर गेम खेलकर coins & bumper prizes जिनमें स्मार्टफोन , कैमरा इत्यादि चीजें शामिल हैं , जीत सकते हैं ।
17. Earn cash rewards
Earn Cash Rewards भी एक बेहतरीन Online Paisa kamane wala app है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । अगर आप सिर्फ गाने सुनकर और गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह ऐप जरूर डाउनलोड करना चाहिए । 4.4/5 स्टार रेटिंग के साथ ही इस ऐप के कुल 1 crore+ downloads हैं ।
इस App की मदद से आप साल में $600 तक की कमाई कर सकते हैं यानि भारतीय रुपए में लगभग 45,000 रुपए । आप इस ऐप के authenticity और real होने की बिल्कुल चिंता न करें , इस लिस्ट में मैंने सभी ऐप्स को व्यक्तिगत तौर पर आजमा कर ही जोड़ा है । आप real money इस app से earn कर सकते हैं ।
आप न सिर्फ इससे real cash कमाएंगे बल्कि साथ ही आपको Amazon rewards जैसे अन्य रिवार्ड्स भी दिए जायेंगे । गाने सुनना , surveys पूरा करना , offers avail करना इत्याद छोटे छोटे टास्क करके आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं । आप ऐप को अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
18. mGamer
mGamer एक earn real cash app है जिसमें आप इन tasks को करके पैसे कमा सकते हैं :
- Online Games खेलकर
- Videos देखकर
- survey Offers को कंप्लीट करके
- सभी task offers को पूरा करके
- Lucky Draw & Lucky jackpot में हिस्सा लेकर
ऊपर दिए सभी पॉइंट्स को करके आप coins earn करते हैं जिन्हें बाद में currency में कन्वर्ट किया जाता है । इसके साथ ही आप free google play recharges , free fire diamonds , free UC PUBG इत्यादि जीत सकते हैं । आप जीते हुए cash को सीधे redeem भी कर सकते हैं । अगर आपके दिन का भी ज्यादातर समय फालतू चीजों पर व्यर्थ जाता है तो आपको यह ऐप जरूर डाउनलोड करना चाहिए ।
ऐप को 4.4/5 की प्ले स्टोर रेटिंग मिली है तो वहीं 1 करोड़ + लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड भी किया है । जो भी लोग games खेलने के शौकीन हैं और ऐसे ऑनलाइन गेम्स खेलते हैं जिनसे उन्हें कमाई भी नहीं होती तो उन्हें इस ऐप को एक बार अवश्य डाउनलोड करना चाहिए । खेल के साथ साथ पैसे भी , इससे बेहतर क्या होगा! तो अभी इस Paisa kamane wala app को डाउनलोड करें ।
19. Airtel Thanks paisa kamane wala app
आप सोच रहे होंगे कि airtel thanks जिसकी मदद से एयरटेल रिचार्ज किया जाता है , भला उससे कैसे कमाई होगी ? पर यकीन मानिए आप airtel thanks app की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपके पास Airtel का सिम , एयरटेल थैंक्स ऐप का होना अनिवार्य है । आप हर महीने खुद के सिम का तो रिचार्ज करते ही हैं , तो क्यों न दूसरों का भी रिचार्ज करें और पैसे कमाएं ।
जी हां , आप अपने दोस्तों , परिवार और जान पहचान के लोगों का रिचार्ज करके 4% कमीशन कमा सकते हैं । आपके ही घर में महीने , 3 महीने पर लोगों को रिचार्ज करने की जरूरत पड़ती होगी । ऐसे में आप किसी अन्य retailer से रिचार्ज कराएंगे जिसके बदले में आपको कुछ मिलेगा भी नहीं । इससे बेहतर है कि आप self recharge करें जिसके लिए आपको Airtel Superhero के लिए enrollment करना होगा ।
आप बीच वाले ऑप्शन को देख सकते हैं जिसमें 4% earn करने की बात कही गई है । आपको ऐप में इसी विकल्प पर क्लिक करना है और airtel superhero बनना है । इसके बाद आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों या अन्य जन पहचान के लोगों का रिचार्ज करके आसानी से पैसे कमा पाएंगे । यह least known Paisa kamane wala app है ।
Paisa Kamane Wala App 2021 – conclusion
इस पोस्ट में मैने विस्तार से आपको बताया कि Top 20+ Paisa Kamane Wala App कौन कौन से हैं । इन सभी ऐप्स को डाउनलोड करके आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं । ये ऐप्स आपको real money earn करने में काफी फायदेमंद साबित होंगे । अगर आपको लगता है कि कुछ बेहतरीन Paisa kamane wala apps को लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है तो कॉमेंट के माध्यम से बताएं ।
इसके साथ ही , अगर आपको यह पोस्ट helpful लगा तो इसे अवश्य शेयर करें । पोस्ट के बारे में आप अपनी राय भी कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं । जल्द ही लिस्ट में अन्य पैसा कमाने वाला ऐप्स को जोड़ा जाएगा ।
1 Comment
Actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers.