Review Other Devices meaning in hindi

अगर आप Facebook, Instagram, Twitter, Google accounts जैसे अन्य एप्लीकेशंस और टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपने review other devices अवश्य देखा होगा । बताए गए सभी applications या tools में आप सभी जानते हैं कि एक ही समय पर एक से ज्यादा devices की मदद से login किया जा सकता है ।

मुख्य रूप से Facebook जैसे social media application में आपने रिव्यू अदर डिवाइसेज लिखा हुआ अवश्य देखा होगा जिसमें multi devices login system मौजूद है । परंतु, इसका मतलब क्या होता है यही आज हम review other devices meaning in Hindi के इस आर्टिकल में जानेंगे ।

Review Other devices meaning in Hindi

Review other devices की हिंदी मीनिंग है कि अन्य उपकरणों की समीक्षा करें और मुख्य रूप से यह फेसबुक में दिखाई देता है । ऐसा तब लिखा हुआ आता है जब आपने Facebook या अन्य एप्लीकेशंस में 1 से ज्यादा devices की मदद से लॉगिन किया है । ऐसे में, फेसबुक आपको एक तरह से अलर्ट करता है कि अन्य उपकरणों की भी समीक्षा करें कि उन्हें आपने जोड़ा है या नहीं ।

यह एक तरह से security feature है । उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए कि आपके पास एक smartphone और laptop है और आप अक्सर अपने Laptop पर Facebook चलाते हैं । परंतु, आपने एकाध बार अपने स्मार्टफोन में भी same facebook account में login किया तो इससे फेसबुक को ऐसा लगता है कि यह आपके अकाउंट के लिए एक threat हो सकता है ।

Examples

एक अन्य उदाहरण से अगर आप इसको समझने की कोशिश करें तो मान लीजिए कि आप Android smartphone user हैं और आपने स्मार्टफोन में google account से लॉगिन किया है । अब आप किसी दोस्त के घर जाते हैं और किसी जरूरी काम के लिए उसके स्मार्टफोन में अपने google account को login करते हैं ।

ऐसे में, Google तुरंत अलर्ट हो जाता है क्योंकि उसके हिसाब से यह एक security threat या password breach भी हो सकता है । यह एक प्रकार की hacking भी हो सकती है इसलिए आपको आपके Gmail और notification centre में तुरंत मैसेज आता है कि आपका अकाउंट किसी अन्य डिवाइस में भी लॉगिन हुआ है । अगर आप नोटिफिकेशन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने review other devices का ऑप्शन दिखाई देगा ।

अब हो सकता है कि आपका दोस्त आपके google या facebook account का misuse करे, ऐसे में आप review other devices feature की मदद से अपने डिवाइस के अलावा अन्य सभी डिवाइसेज को log out कर सकते हैं ।

Facebook में अन्य logged in devices के बारे में कैसे जानें ?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके Facebook account में किन किन devices जैसे smartphones, tablets या desktop से लॉगिन हुआ है तो आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं । इसके लिए दिए steps फॉलो करें ।

  • सबसे पहले Facebook App में login करें
  • इसके बाद settings & privacy पर जाएं
  • Settings पर क्लिक करने के बाद आपको Password and security पर क्लिक करना है
  • यहां आपको where you’re logged in का विकल्प दिखाई देगा जिसपर क्लिक करें
  • अब आप यहां उन सभी devices को review कर सकते हैं जो आपके अकाउंट में login की गई थीं

अगर आप किसी भी logged in device को हटाना चाहते हैं तो आप है डिवाइस के पास दिए विकल्प में log out का विकल्प चुन सकते हैं । अगर आप list किए गए हर डिवाइस को log out करना चाहते हैं तो log out of all sessions कर सकते हैं ।

आप यही तरीका Google account से other devices को review करके उन्हें log out कर सकते हैं । यह तरीका हर application पर लागू होता है हालांकि आपको थोड़ा बहुत interface के बदलाव मिलेगा ।

Conclusion on review other devices meaning

मैंने अपने पिछले आर्टिकल में विस्तारपूर्वक आपको review meaning in Hindi के बारे में जानकारी दी थी । इस आर्टिकल में भी आपने जाना कि review other devices Hindi meaning क्या है । अगर आपको लगता है कि कुछ जानकारी हमसे छूट गई तो हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं और इसके साथ ही अन्य प्रश्न भी आप पूछ सकते हैं ।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में जानकर हो सकें ।

Leave a comment