5+ Sabse Sasta Laptop Price List 2023 – सबसे सस्ता लैपटॉप

अगर आप Laptop खरीदना तो चाहते हैं परंतु आपका budget कम है तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं । Online shopping stores पर आपको ₹10,000 तक से शुरू होने वाले लैपटॉप भी आसानी से मिल जायेंगे । इस आर्टिकल में मैं Sabse Sasta Laptop price list की बात करूंगा जो पूरी तरह से आपके बजट में फिट बैठेंगे ।

आर्टिकल में sabse sasta laptops के बारे में बताया गया है इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं है कि वे किसी मायने में खराब हैं । बस, अपने price range के हिसाब से features और functionalities देते हैं । मैं recommend करूंगा कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही सबसे सस्ता लैपटॉप लिस्ट में से एक चुनें । जैसा कि मैंने आपको बताया कि इस लिस्ट में लैपटॉप की कीमत 10,000 से ही शुरू होगी ।

Laptop खरीदने से पहले जरूरी बातें

अगर आप एक सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ बेहद ही जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा । इन laptop buying tips को ध्यान में रखकर ही लैपटॉप खरीदें । वे tips हैं :

  • किसी भी लैपटॉप पर 50,000 रुपए से ज्यादा खर्च न करें अगर आप पढ़ाई और normal use के लिए लेना चाहते हैं तो ।
  • lighter use के लिए i3 और heavy use के लिए i5 लैपटॉप खरीदें ।
  • आपको कम से कम 8 GB RAM का laptop ही लेना चाहिए ।
  • HDD नहीं बल्कि SSD चुनें ।
  • HP, Acer, Dell और Lenovo Laptops ज्यादा बेहतर क्वालिटी के होते हैं, इन ब्रांड के लैपटॉप खरीदने की कोशिश करें ।
  • कम से कम 5 से 7 घंटों तक चलने वाले लैपटॉप ही खरीदें
  • लैपटॉप में graphics पर विशेष ध्यान दें ।

Sabse Sasta Laptop Price List

तो चलिए इन सबसे सस्ता लैपटॉप लिस्ट की शुरुआत करते हैं । आप इनमें से चुनिए कि आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा लैपटॉप फिट बैठता है ।

1. HP Chromebook 14a-na0003TU

HP ka sabse sasta laptop
source : Amazon.in

अगर आपको HP ka sabse sasta laptop की तलाश है तो आप HP Chromebook 14a-na0003TU खरीद सकते हैं । फीचर्स के हिसाब से इसकी price काफी कम है और यह आपको आसानी से Amazon पर मिल जायेगा । इसे best laptop for students भी कह सकते हैं क्योंकि एक स्टूडेंट के लिए इसमें हर जरूरी features मौजूद हैं । इसका specification है :

Screen Resolution: ‎1920 x 1080 pixels

Screen Size: 14 inch

RAM Size: 4 GB

Hard Disk Description: 64 GB SSD

Graphic card size: 4 GB

Battery: Upto 7 to 8 hours

Operating System: Chrome OS

यह इस price range में सबसे सस्ता लैपटॉप है जिसे आप खरीद सकते हैं । इसमें आपको Microsoft Office Apps, Google Assistant, Play Store भी मिलता है । सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको touch screen भी मिलता है जोकि इस price range में मिलना मुश्किल है ।

Customers की मानें तो यह मात्र 5 seconds में boot होता है । इसके अलावा, इसमें दिया camera भी अच्छी क्वालिटी का है ।

Overall Rating:

2. ASUS Chromebook Celeron Dual Core

ASUS ka sabse sasta laptop
Source: Flipkart.com

हालिया सालों में ASUS के लैपटॉप मार्केट में काफी धूम मचा रहे हैं । अगर आप ASUS ka sabse sasta laptop की तलाश कर रहे हैं तो आप ASUS Chromebook Celeron Dual Core खरीद सकते हैं । यह आपको Flipkart पर आसानी से मिल जायेगा । एक student या office जाने वाले लोगों किए यह लैपटॉप बेस्ट है । इसमें आपको Google की तरफ से सभी जरूरी education & productivity apps भी दिए जाते हैं ।

इसकी कम कीमत के हिसाब से इसके features काफी बेहतरीन हैं । इसका specification है :

Screen resolution: 1366 × 768 Pixels

Screen size: 11.6 inch

RAM size: 4 GB

EMMC storsge capacity: 32 GB

Battery: upto 7 to 10 hours

Operating system: Chrome OS

बात करें customer reviews की तो Battery backup इसकी लगभग 10 घंटे की है । इसके अलावा, students के लिए यह sabse sasta और best laptop है । USB c type 45w charging इसमें उपलब्ध है । अगर आप एक normal user हैं और ऐसे लैपटॉप की तलाश में है जिसकी मदद से आप day to day tasks कर सकें, video calls, YouTube, web browser का इस्तेमाल कर सकें तो Go for it!

हालांकि, इसका screen size थोड़ा छोटा जरूर है परंतु एक student और normal user के लिए यह साइज उतनी भी बुरी नहीं है ।

Overall rating

3. AVITA Essential Refresh NE14A2INC43A-CR

AVITA ka sabse sasta laptop
Source: Amazon.in

AVITA इन लैपटॉप ब्रांड्स में से एक है जो sabse sasta laptop बेचते हैं । इन लैपटॉप की price काफी कम होती है और साथ ही ये features rich भी होते हैं । ऐसा ही एक लैपटॉप AVITA Essential Refresh NE14A2INC43A-CR है जोकि Amazon पर बहुत ही कम दाम में उपलब्ध है । इसमें आपको Windows 10 भी मिलता है और यह लैपटॉप काफी fast भी है ।

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको Laptop + tablet mode दोनों मिलता है । एक office worker और student के लिए सबसे बढ़िया लैपटॉप है । Day to day tasks, online classes, internet surfing और अन्य normal activities के लिए यह बेस्ट है । इसके अन्य specifications हैं :

Screen Resolution: 1920 × 1080 Pixels

Screen size: 11.6 inch

RAM size: 4 GB

Storage size: 32 GB

Operating system: Windows 10 home

Battery backup: 6 hours

इसके customers ने इसके light weight होने और online video classes के लिए सबसे ज्यादा positive ratings दी हैं । इस price range में आपको काफी अच्छा performance मिल जाता है हालांकि, storage से आपको समझौता करना पड़ेगा ।

Overall rating:

4. Lenovo Ideapad Slim 1

Lenovo ka sabse sasta laptop
Source: Amazon.in

Lenovo Ideapad भी sabse sasta laptop उपलब्ध कराता है जोकि normal users और students के लिए होता है । Lenovo Ideapad Slim 1 आपको बहुत ही सस्ते दाम में Amazon पर मिल जायेगा और यह काफी light weight भी है । इसमें आपको windows 10 Home भी मिलता है जो आपके experience को ज्यादा बेहतर बनाता है ।

इस लैपटॉप में free windows 11 upgrade की भी सुविधा है यानि जब यह अपडेट आएगा तो आप मुफ्त में उसे लैपटॉप में upgrade कर सकेंगे । अगर आप एक छात्र हैं तो आपमें लिए यह एक best और sabse sasta laptop है क्योंकि इसमें आपको ‎Office Home and Student 2019 भी मिलता है । इसके अन्य specifications हैं :

Screen resolution: 1366 x 768 Pixels

Screen size: 11.6 Inches

RAM: 4 GB

Storage size: 256 GB SSD

Operating system: Windows 10 Home

Battery backup: Upto 6 hours

इस Lenovo Laptop की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसमें 256 GB SSD मिलता है । SSD आपके लैपटॉप के performance को ज्यादा बेहतर बनाता है । आप इस लैपटॉप में low resolution games भी आसानी से खेल पाएंगे ।

Overall rating:

5. HP Chromebook MT8183

HP chromebook
Source: Flipkart

अगल HP का sabse sasta laptop है HP Chromebook MT8183 जिसे आप Flipkart या Amazon से खरीद सकते हैं । Chrome OS के operating system पर based यह laptop काफी खरीद जा रहा है । Processing और multitasking tasks के लिए यह एक बढ़िया लैपटॉप है ।

आप laptop को minimal heavy use के लिए भी ले सकते हैं हालांकि यह office workers और students के लिए सबसे बढ़िया लैपटॉप है । इसमें आपको anti glare technology भी मिलता है इसका अर्थ यह है कि आप ज्यादा देर तक लैपटॉप इस्तेमाल कर सकते हैं बिना अपनी आंखे खराब किए । इसमें आपको 73% का screen-to-body ratio मिलता है । अन्य specifications हैं :

Screen resolution: 1366 × 768 Pixels

Screen Size: 11.6 inch

Touchscreen availability: Yes

RAM: 4 GB

Storage capacity: 64 GB

Processor Brand: MediaTek

Battery backup: Upto 15 hours

व्यक्तिगत तौर पर मुझे लैपटॉप की battery backup और Touchscreen availability लगी । बात करें अन्य users की तो उन्होंने भी awesome battery backup, smooth touch screen और premium looks की ही बात की है ।

Overall Rating:

Sabse sasta laptop price India

Sabse sasta laptop price list India में मैंने उन लैपटॉप के बारे में आपको बताया जिन्हें आप खरीद सकते हैं । आप Lenovo और HP के laptops को खरीद सकते हैं जो हर तरह से बेहतरीन होते हैं । मैंने ऊपर laptop buying tips बताए हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ही लैपटॉप खरीदें । अगर आपको अन्य sabse sasta laptop के बारे में पता है कॉमेंट बॉक्स में बताएं ।

आप इन sabse sasta laptop के बारे में और इस आर्टिकल के बारे में क्या राय रखते हैं, कॉमेंट के माध्यम से बताएं । इसके साथ ही, अगर आपको यह article helpful लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

1 thought on “5+ Sabse Sasta Laptop Price List 2023 – सबसे सस्ता लैपटॉप”

Leave a comment