Top 10 Blogging Platforms In Hindi in 2023 To Succeed

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Blogging Platforms कौन कौन से हैं । आप लोग हमेशा यह प्रश्न पूछते हैं कि blogging kahaa se kare in Hindi . आपके इस प्रश्न का हम विस्तारपूर्वक उत्तर देंगे । तो चलिए जानते हैं –

Blogging क्या है ?

सबसे पहले हम बात करेंगे कि blogging क्या होती है ? ब्लॉगिंग एक प्रैक्टिस है जिसकी मदद से इंटरनेट पर नई नई जानकारियों को डाला जाता है । इसके लिए Domain और Hosting की जरूरत पड़ती है ।

Disclosure: This post may contain affiliate links, which means we may receive a commission if you click a link and purchase something that we recommended. Read more about Affiliate disclosure here.

आप इस पोस्ट को हमारे blog पर पढ़ रहे हैं और उन पोस्ट्स को हमारी टीम डालती है जिसका अर्थ है कि हम ब्लॉगिंग कर रहे हैं । आगे हम आपको बताएंगे Top 5 blogging platforms in Hindi के बारे में जिनकी मदद से आप बिना किसी भी प्रकार के Coding Knowledge के ब्लॉगिंग कर सकते हैं ।

Blogging Platforms क्या होते हैं ?

Blogging platforms का अर्थ होता है वो सॉफ्टवेयर / टूल / सर्विस जिनका उपयोग bloggers ब्लॉगिंग अर्थात अपने टॉपिक से जुड़े posts डालने के लिए करते हैं ।

पहले के समय में ब्लॉगिंग करना आज के मुकाबले कहीं कठिन थी परन्तु समय के साथ साथ नए – नए ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म्स की संख्या बढ़ती गई । अब बिना किसी कोडिंग के आप एक बेहतरीन ब्लॉग बना सकते हैं । एक ब्लॉग बनाने के उपरांत कुछ जरूरी टिप्स का ख्याल रखना चाहिए जिसे हमने अपने पिछले पोस्ट Top 5 Tested Blogging Tips For Beginners में अच्छे से समझाया है ।

तो चलिए बात करते हैं Top blogging platforms In Hindi के बारे में :

1 . WordPress

Top blogging platform - WordPress

Top Blogging Platforms In Hindi की लिस्ट में पहला नाम है वर्डप्रेस का । Blogging की बात हो और WordPress की बात न हो , ऐसा हो नहीं सकता । वर्डप्रेस अभी तक का सबसे बड़ा और सबसे बढ़िया ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है । इंटरनेट पर मौजूद लगभग 32% वेबसाइट्स वर्डप्रेस पर बनाई गई हैं । अगर आप WordPress से अपने blogging journey की शुरुआत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Hosting और Domain Name लेना होगा ।

हम recommend करते हैं कि आप Bluehost से hosting खरीदें जिससे आपको मिलता है free domain + ssl वो भी एक साल के लिए , मात्र ₹179/month में । आप नीचे दिए domain availability से चेक कर सकते हैं कि कौनसा domain अवेलेबल है और इसे खरीद सकते हैं –

आप इसका उपयोग करके किसी भी प्रकार का वेबसाइट बिना किसी coding skill के बना सकते हैं । आपको बस चाहिए तो एक बढ़िया सा Domain Name और Hosting , जिसके बाद आप अपने ब्लॉगिंग के सफर की शुरुआत के सकते हैं । चलिए इसके Pros और Cons की बात कर लेते हैं :

ProsCons
Coding knowledge की कोई खास जरूरत नहीं ।WordPress को सीखने की जरूरत पड़ती है ।
हजारों free और premium थीम्स उपलब्ध है ।यह इंटरनेट पर सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है इसलिए हैकर्स का खतरा बना रहता है । सिक्योरिटी पर ध्यान देना अतिआवश्यक है ।
45000 + पलगइंस उपलब्ध हैं जिसकी मदद से आसानी से अपने ब्लॉग को features rich बनाया जा सकता है ।वेबसाइट को हमेशा maintenance की जरूरत पड़ती है । आपको daily updates इत्यादि पर खासा ध्यान देना होता है ।

2. Blogger

Top blogging platform - blogger

Top 5 Blogging platforms Hindi की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है Blogger । WordPress की ही तरह Blogger भी एक बड़ा और popular blogging platform है जिसकी मदद से आप आसानी से और पूरी तरह मुफ्त में ब्लॉगिंग कर सकते हैं और सिख भी सकते हैं । हालांकि वर्डप्रेस के मुकाबले इस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वालों की संख्या कम है परन्तु हमारा सुझाव है कि ब्लॉगिंग को अच्छे से समझने के लिए आप Blogger का ही चुनाव करें । यह फ्री भी है + आसान भी । यदि आप चाहे तो कुछ समय बाद वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर सकते हैं । इसके cons और pros कुछ इस प्रकार हैं :

ProsCons
Blogger पूरी तरह से फ्री blogging platform है । Blogger पूरी तरह से फ्री होने की वजह से यूजर्स को limited storage ही प्रोवाइड करता है ।
एक ईमेल का उपयोग करके भी आप अपना वेबसाइट शुरू कर सकते हैं ।आपका अपने वेबसाइट/ब्लॉग पर पूरी तरह से कंट्रोल नहीं रहता ।
आप इसके Dashboard से ही AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।इसमें कस्टमाइजेशन के बेहद ही कम options मिलते हैं ।
अलग से होस्टिंग और SSL Certificate पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती ।वर्डप्रेस की तरह आप इसमें ढेरों टूल्स और plugins का इस्तेमाल नहीं कर सकते ।

3. Wix

Best blogging platform - wix

Top 5 blogging platforms in Hindi की लिस्ट में तीसरे प्लेटफॉर्म का नाम है Wix । Wix का नाम top 5 blogging platforms के लिए तीसरे नंबर पर आता है । Wix पूरी तरह से cloud – based वेबसाइट बिल्डर है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस के लिए अथवा किसी अन्य कार्य हेतु ब्लॉग बना सकते हैं । Wix यूजर्स को बेहतरीन templets प्रदान करता है । इसका drag – drop फीचर के उपयोग से आप अपने ब्लॉग को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं ।

ProsCons
Coding knowledge की कोई जरूरत नहीं पड़ती है फ्री प्लान्स में एड्स दिखाता है
Custom domain जोड़ने का ऑप्शन मौजूद रहता है टेम्पलेट सिलेक्शन का मौका सिर्फ एक बार ही मिलता है ।
Pre-designed responsive थीम्स मिलता है कोई अनलिमिटेड प्लान्स नहीं है
Animation , video backgrounds इत्यादि आसानी से जोड़ सकते हैं ।Wix में हमेशा SEO की समस्या बनी रहती है ।

4. Weebly

Best blogging platform - weebly

अन्य ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म्स की तरह ही Weebly भी एक है । इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार के वेबसाइट को आसानी से बना सकते हैं । इसकी मदद से दुनिया भर की 50 मिलियन वेबसाइट्स बनाई गई हैं । Weebly मोबाइल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म है और यह ड्रैग और ड्रॉप फिल्टर का उपयोग करके आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं । अपने खूबियों के आधार पर Weebly Top 5 Blogging platforms in Hindi की लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है । अाइए देखते हैं weebly के cons एंड pros के बारे में तो :

ProsCons
बहुत सारे टूल्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आपकी वेबसाइट / ब्लॉग को तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है स्टोरेज लिमिटेड मिलती है
बेहतरीन और customisable थीम्स उपलब्ध हैं अगर आपका प्लान free है तो weebly खुद के ads दिखाता है
Weebly का support system बेहतरीन है free plans में traffic stats नहीं दिखाता

5. Medium

Top blogging platform - medium

Medium उन लोगों के लिए एक जबरदस्त blogging platform है जिन्हे अपनी story दुनिया को सुनानी है और writing उनका पैशन है । यह एक पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म है जिसका user friendly interface इसे नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाता है ।

इस प्लेटफॉर्म पर बनाए गए blogs को आप monetize नहीं कर सकते अर्थात पैसे नहीं कमा सकते । Medium प्लेटफॉर्म बस एक दूसरे की कहानियों को सुनने और सुनाने का प्लेटफॉर्म है ।

ProsCons
Writing और publishing के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्मआपका अपने blog पर full control नहीं रहता है
यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री है Blog को monetise नहीं कर सकते
Writing और publishing के लिए बेहतरीन tools उपलब्ध हैं Extra features के लिए पैसे खर्च कर सदस्यता लेनी पड़ती है

6. Constant Contact

Constant Contact

यह भी एक बेहतरीन Blogging platform है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Blog बना सकते हैं । यह Artificial Intelligence powered website builder है । इसकी मदद से आप Free में एक Blog , Online Store या Business Website बना सकते हैं ।

आप जैसे ही Blog Create करने जाएंगे तो आपको ढेरों की संख्या में बेहतरीन Templates मिलेंगे । इसके साथ ही इनके Drag & Drop फीचर की मदद से आप आसानी से अपने वेबसाइट के design को बेहतर बना सकते हैं ।

ProsCons
किसी भी technical knowledge की जरूरत नहीं है ।WordPressकी तरह आपको ढेरों Plugins नहीं मिलेंगे ।
यह Fast होने के साथ आसान भी है ।Thirdparty websites के साथ आप limited integration ही कर सकते हैं।
इसमें 60 दिन का trial मिलता है जिससे आप Online Store भी बना सकते हैं ।आप अपने वेबसाइट को किसी अन्य Blogging Platform पर आसानी से export नहीं कर सकते ।
आपको Free SSL दिया जाता है इसके Paid Plan के साथ ।इनका Developer Ecosystem उतना अच्छा नहीं है ।

7. Gator by HostGator

यह HostGator द्वारा एक Website Building Platform है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना एक Blog बना सकते हैं । इंटरनेट पर मौजूद ढेरों Popular Websites को ये Host करने का काम करते हैं । इनकी Pricing भी काफी अच्छी है । इसमें भी आपको Drag & Drop Builder की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप मनपसंद design कर सकते हैं ।

WordPress के अलावा यह दूसरा बेस्ट Blogging Platform है जिसकी मदद से आप मिनटों में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं ।

ProsCons
Drag & Drop फीचर की मदद से बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हैं ।कोई Free Account नहीं है हालांकि आपको 45 day moneyback guarantee मिलती है ।
सेटअप करना आसान है , यह कुछ मिनटों का काम है ।E commerce plans के लिए आपको बहुत ज्यादा pay करना होगा ।
Free में Domain और SSL सर्टिफिकेट इनके plans में दिया जाता है ।इसमें Apps और Extentions कम ही हैं ।

8. Tumblr

Tumblr एक website builder कम और social networking site ज्यादा है । यह अन्य Blogging Platforms से पूरी तरह अलग है । यह एक microblogging platform है जिसमें आपको ढेरों Social networking tools मिल जाएंगे । इसमें आपको अन्य Blogs , reblogging , built in sharing tools इत्यादि मिल जाते हैं ।

ProsCons
Tumblr एक तरह से फ्री है परन्तु आपको subdomain में .tumblr.com देखने को मिलेगा ।इसमें आपको limited features ही मिलते हैं ।
इसको setup करना और इसका उपयोग करना आसान है ।tumblr में आपको ढेरों themes तो मिल जाएंगे परन्तु उसमें additional features नहीं ।
इसमें आपको integrated social media tools आसानी से मिल जाते हैं ।Backup या किसी अन्य Blogging platform पर इसको export करना आसान नहीं है ।

9. Squarespace

Squarespace एक बेहतरीन Websites buliding platform है जिसकी मदद से आप आसानी से एक बेहतरीन Blog बना सकते हैं । इसमें आपको drag & drop builder का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आसानी से आप अपने ब्लॉग को एक मनचाहा Design दे सकते हैं ।

इसका मुख्य फोकस छोटे छोटे business owners पर रहता है जो इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं । इसको 2003 में शुरू किया गया था , जिसकी मदद से लाखों websites बनाई जा चुकी हैं ।

ProsCons
इसको use करना आसान है और technical knowledge की जरूरत नहीं है ।इसमें आपको limited features ही देखने को मिलेंगे ।
यह आपको SSL और Online Store अलग से offer करता है । इसमें आप limited integration कर सकते हैं ।

10. Ghost

Ghost एक minimalist blogging platform है जिसका मुख्य काम सिर्फ और सिर्फ Blog posts लिखने का है । इसे 2013 में शुरू किया गया था जोकि Hosted Platform के रूप में मौजूद है । इसकी मदद से अपने वेबसाइट को आप host कर सकते हैं जिसके लिए software install करना होता है ।

ProsCons
यह पूरी तरह से blogging और writing पर फोकस है ।app customisation आसान नहीं है ।
यह javascript पर बनाया गया है इसलिए बहुत ज्यादा fast है । इसमें आप limited options देखने को मिलते हैं ।
Hosted version के लिए किसी प्रकार के setup की जरूरत नहीं है ।खुद स install करने पर आपको complicated setups का सामना करना होगा ।

Top Blogging Platforms – Conclusion

तो ये रहे 5 सबसे बेहतरीन blogging प्लैटफॉर्म्स जिनकी मदद से आप एक बेहतर ब्लॉग बना सकते हैं और monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं ( Medium को अपवाद के रूप में लें ) ।

यह भी पढ़ें :

सुझाव :

हमारी मानें तो आपको अपने ब्लॉग को दुनिया भर में पॉपुलर बनाने और अच्छी खासी income कमाने के लिए WordPress पर बनाना चाहिए । इसपर ब्लॉग बनाने के बहुत सारे फायदे हैं और सबसे मुख्य बात कि आपका अपने ब्लॉग पर full control बना रहता है ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों , बहनों , मित्रों आदि से जरूर शेयर करें । किसी भी Query के लिए नीचे comment box में उसके बारे में बताए ! 🙂

पसंद आया ? शेयर करें 😊

1 thought on “Top 10 Blogging Platforms In Hindi in 2023 To Succeed”

Leave a comment