Udemy वर्तमान समय में भारत के Leading e-learning Platforms में से एक है । इसकी मदद से आप लगभग सभी विषयों पर घर बैठे कोर्सेज कर सकते हैं । प्लेटफार्म पर Free और Paid दोनों प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं लेकिन इस आर्टिकल में सिर्फ Udemy Free Courses की हम बात करेंगे । कई ऐसे छात्र होते हैं जो पेड कोर्स अफोर्ड करने की क्षमता नहीं रखते हैं ।
इस परिस्थिति में प्लेटफॉर्म पर मौजूद फ्री कोर्सेज भी आप कर सकते हैं । आर्टिकल में आपको Category के हिसाब से फ्री कोर्स की जानकारी दी गई है । जैसे Meditation, WordPress, Coding, Writing आदि, इससे आप अपनी मनपसंद कैटेगरी के कोर्स को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं ।
ध्यान दें कि सभी कोर्स हिंदी भाषा में मौजूद नहीं हैं । अगर आपको बेसिक इंग्लिश भाषा की जानकारी है तभी आप ज्यादा से ज्यादा कोर्स को सीख सकेंगे । आर्टिकल के अंत में आपको यह भी जानकारी दी जायेगी कि आप किसी भी प्लेटफॉर्म के मुफ्त कोर्सेज को किस प्रकार ढूंढ सकते हैं ।
1. Udemy Meditation Free Courses
क्या आपको पता है कि हमारे जीवन की ज्यादातर समस्याएं क्यों हैं ? क्योंकि हम खुद के प्रति न सचेत है और न ही हम अपने आंतरिक मन की शुद्धि पर ध्यान देते हैं । हम सिर्फ बाहरी परेशानियों को दूर करना चाहते हैं, बाहरी बुराइयों से लड़ना चाहते हैं लेकिन खुद के अंदर कभी झांक कर नहीं देखते । Udemy Meditation Free Courses आपको खुद के अंदर झांका सिखाते हैं ।
इन कोर्सेज को करके आप Meditation की पूरी कला सीख जायेंगे जोकि ज्यादातर लोगों के लिए असाध्य क्रिया होती है । इस कैटेगरी के अंतर्गत आपको ध्यान लगाने से सम्बन्धित कई कोर्स मिल जायेंगे जिन्हें पूरा करके आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं । इन Udemy Free Courses की सूची कुछ इस प्रकार है:
- Best Guided Meditation Under 10 Minutes
- How to Still the Mind Through Meditation
- Foundation Skills for a Successful Meditation Practice
- Meditation Techniques to Create Balance
- Beginner Guide to Meditation
- Learn Mindful Meditation for a Calmer and Clearer Mind
2. Udemy Web Development Free Courses
Web Development के क्षेत्र में लगातार नौकरियों की संभावनाएं बढ़ती ही जा रही हैं । रोज नए नए बिजनेस और स्टार्टअप खुल रहे हैं, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है । इन वजहों से वेब डेवलपमेंट कोर्सेज को सिखाने और सीखने वालों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है । हालांकि आपको इस कोर्स को करने के लिए रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है ।
Udemy Free Courses में वेब डेवलपमेंट की भी एक कैटेगरी है जिसके अंतर्गत आपको ढेरों कोर्सेज बिल्कुल मुफ्त में मिल जाते हैं । आप बिना एक रुपए खर्च किए उडेमी की मदद से Web Development Course कर सकते हैं । ये कोर्सेज कुछ इस प्रकार हैं:
- Build a Quiz App
- JSP and servlet Basic
- Create a Repository from Scratch
- Create a listing/directory Website with WordPress
- Getting started with Angular 2+
- HTML5 and CSS3 Fundamentals
- Programming for Entrepreneurs
- Introduction to Bootstrap 3
3. Udemy Network & Security Free Courses
Network & Security का फील्ड ऐसा है जिसमें Skilled लोगों की मांग ज्यादा है लेकिन सप्लाई कम । आप अगर इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो Udemy Free Courses जरूर करें । हालांकि प्लेटफॉर्म पर नेटवर्क और सिक्योरिटी से संबंधित बेसिक कोर्स ही मौजूद है लेकिन आपको इससे इस फील्ड के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा और फिर आप Advanced Courses भी कर सकते हैं ।
Ambition Box के मुताबिक आप Network Security के क्षेत्र में नौकरी करके साल का 3 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं । अगर आपका इस क्षेत्र में अनुभव ज्यादा है तो आप इसे भी कहीं ज्यादा की कमाई कर सकते हैं । अगर आप इच्छुक हैं तो इन कोर्सेज से शुरुआत कर सकते हैं:
- Jupyter Notebook Server with AWS EC2 and AWS VPC
- AWS VPC Transit Gateway – Hands on Learning
- Sensu – Introduction
- Security Awareness Campaigns (Lite)
4. Udemy IT & Software Free Courses
आप सभी जानते हैं कि आने वाले समय में IT Sector में नौकरियों की संभावनाएं काफी बढ़ने वाली हैं । दिन पर दिन नई कंपनियां और स्टार्टअप मार्केट में आ रहे हैं और उन्हें चाहिए Skilled Workforce । ऐसे में आप भविष्य की तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं Udemy IT & Software Free Courses से ।
इस कैटेगरी के कोर्स को करके आप आईटी और सॉफ्टवेयर से संबंधित ढेरों जानकारियों को समझ सकते हैं । इसके साथ ही अगर आपको इस क्षेत्र में ही आगे कैरियर बनाना है तो आप उडेमी के नीचे दिए कोर्सेज से शुरुआत कर सकते हैं । ये कोर्सेज कुछ इस प्रकार हैं:
- QTum Introductory Course
- App Centre: Continuos integrated and delivery for iOS
- Protect your online identity with great passwords
- Spark Starter Kit
- Programming 101
5. 3D and Animation Udemy Courses
3D और Animation पूरी दुनिया में एक तेजी से उभरता हुआ फील्ड है । इस क्षेत्र में अभी भी नौकरियों की संभावनाएं ज्यादा हैं लेकिन लोग कम । ऐसे में अगर आप चाहें तो Udemy Free Courses की मदद से इस क्षेत्र के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं और इस फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं । नीचे दिए सभी कोर्स को आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं ।
Free Plan में ज्यादातर बेसिक लेवल के ही कोर्स प्रदान किए गए हैं लेकिन इनसे आप इस क्षेत्र की बेसिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । इसके बाद अगर आपको लगे कि आप इस क्षेत्र के लिए ही बने हैं तो Paid Courses की मदद से सीखना जारी रख सकते हैं ।
- Free Blender Crash Course
- Cartoon Animator 4 Pipeline
- Paint & Roto for Feature Film VFX
- HDR Image Based Lighting in Blender
6. Game Development Udemy Free Courses
भारत में एक गेम डेवलपर को वार्षिक 14 लाख रुपए या इससे भी ज्यादा मिलते हैं । गेम डेवलपमेंट एक रोचक कैरियर फील्ड है । इसे सीखकर न सिर्फ आप दूसरी कंपनियों के लिए काम कर पाएंगे बल्कि खुद का गेम डेवलप करके भी रुपए घर बैठे कमा सकते हैं । अगर आपके पास एक बढ़िया लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और सीखने की चाहत है तो आप बिल्कुल मुफ्त में इसे सीखना शुरू कर सकते हैं ।
Udemy Free Courses के अंतर्गत आपको कुल 5 मुफ्त कोर्सेज Game Development से सम्बन्धित दिए जा रहे हैं । इन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं और इस फील्ड के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं । चलिए एक नजर उन कोर्सेज पर डालते हैं:
- Unity 3D – Create a Top Down Camera with Editor Tools
- UE4 Movable Camera system
- Using Light & Shadow in Game Development
- Introduction to Game Dynamics with Unity 3D
7. Udemy Free Creativity Courses
अगर आप लिखना और अपने लेखन को सुधारना चाहते हैं तो इस कैटेगरी के कोर्स कर सकते हैं । Creativity कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले ये कोर्स करके आप लेखन कला में माहिर बन सकते हैं । इसके साथ ही कैटेगरी के अंतर्गत Leadership और Hyperthinking से जुड़ा कोर्स भी मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।
कहानियां, कविता, उपन्यास आदि लिखने से पहले आपको यह कोर्स अवश्य करना चाहिए । इससे आप ज्यादा बेहतर ढंग से समझ पाएंगे कि effective writing कैसे करें, अपनी कहानियां लोगों के दिलों तक कैसे पहुंचाएं । साथ ही आपको लीडरशिप के कुछ गुण भी सीखने को मिल रहे होंगे । क्रिएटिविटी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले ये Udemy Free Courses हैं:
- Starting to Write
- Master the 5 Key Elements of the Story
- Get your first draft written right
- Creative leadership skills
- Hyperthinking
Udemy Free Courses कैसे ढूंढें ?
Udemy पर ढेरों संख्या में फ्री कोर्सेज उपलब्ध हैं जिन्हें आप आसानी से कर सकते हैं, बशर्ते आपको अपनी जरूरत का कोर्स ढूंढने आना चाहिए । लेकिन आपकी इस समस्या का हल भी हमने कर दिया है । अब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस Udemy Free Courses लिंक पर जाइए । इस पेज पर मौजूद सभी कोर्सेज बिल्कुल मुफ्त हैं ।
आप इस पेज पर मौजूद सभी कोर्सेज बिल्कुल मुफ्त में आसानी से कर सकते हैं । अब आपको करना यह है कि आप जो भी कोर्स करना चाहते हैं उसे Scroll करते हुए ढूंढें । कोर्स अगर आपको मिल जाए तो सीधे क्लिक करके Enroll करलें वो भी बिलकुल मुफ्त में । तो इस तरह आप उदेमी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में कोर्सेज ढूंढ कर सीख सकते हैं ।
- Mobile Repairing Courses Free
- Web Designing Courses Free
- Stock Market Courses Free
- Ethical Hacking in Hindi
- Coding course free
- Online Learning Platforms in Hindi
- What is e-learning in Hindi
Udemy के अलावा अगर आप किसी अन्य प्लेटफार्म जैसे Khan Academy, Skillshare, Coursera पर फ्री कोर्स खोजना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया थोड़ी से अलग है । इसके लिए आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउजर या गूगल ऐप पर जाना है । यहां आपको Search Box में अपने कोर्स का नाम, फिर प्लेटफॉर्म का नाम और अंत में फ्री शब्द लगाना है ।
उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आप Digital Marketing का फ्री कोर्स Coursera की मदद से करना चाहते हैं तो टाइप करें, Digital marketing coursera free । अगर प्लेटफॉर्म पर यह कोर्स मुफ्त में उपलब्ध होगा तो सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा, जिसके बाद आप एनरोल कर सकते हैं ।
2 Comments
I m a retired person from private service education was B.com week in math.
please suggest m what should I learn python or data science or coding or any other as you advise me.
For this i will be ever grateful to you.
Learn Digital Marketing and IT Certfication course from Coursera by Google.