UPSC EPFO 2023 की तैयारी कैसे करें ? ईपीएफओ परीक्षा की तैयारी

UPSC EPFO Recruitment 2023 Notification को रिलीज किया जा चुका है, फॉर्म भी भरे जा चुके हैं और साथ ही करेक्शन विंडो भी अब बंद हो चुकी है । बचा है तो सिर्फ यूपीएससी ईपीएफओ की परीक्षा, जिसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना फिलहाल नहीं आई है । लेकिन क्या आपको एग्जाम डेट का इंतजार करना चाहिए ? बिल्कुल नहीं! बल्कि EPFO 2023 की तैयारी आपको शुरू कर देनी चाहिए ।

ईपीएफओ एग्जाम की तारीख तो सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमानित है कि 4 महीनों बाद यानी अगस्त या जुलाई के अंत में परीक्षा कराई जा सकती है । कई यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि परीक्षा की तिथि अक्टूबर में भी जा सकती है । लेकिन अगर आप इस परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं तो एग्जाम के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार किए बिना तैयारी में जुट जाइए ।

UPSC EPFO 2023 की तैयारी कैसे करें, इस प्रश्न का जवाब आपको इस लेख में दिया जाएगा । आपको इस परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है, किन बातों का ख्याल रखना है, रोज कितना पढ़ना है जैसे सभी प्रश्नों का जवाब हम आपको देंगे । इस आर्टिकल में निहित सभी जानकारियां हमने ईपीएफओ टॉपर्स के इंटरव्यू से निकाला है, इसलिए आपके लिए नीचे दी गई रणनीति सहायक होगी ।

UPSC EPFO 2023 क्या है ?

UPSC EPFO 2023 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानी वाली परीक्षा है । इस परीक्षा के माध्यम से Employees’ Provident Fund Organization के लिए EO/AO और APFC के पदों पर भर्ती की जाएगी । उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफल होने के लिए Written Test और Interview को क्लियर करना होगा ।

EPFO भारत सरकार द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है जो भारत में भविष्य निधि के विनियमन और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है । भारत में लोगों को पेंशन प्राप्त हो, सभी लाभार्थी आसानी से ईपीएफ की सेवाएं प्राप्त कर सकें, सबके अकाउंट को मैनेज किया जा सके आदि जिम्मेदारियां ईपीएफओ की होती हैं ।

जाहिर सी बात है कि इन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए लोगों की आवश्यकता होगी, इसलिए उन्हें इस परीक्षा के माध्यम से हायर किया जाता है । UPSC EPFO 2023 में Accounts Officer/Enforcement Officer और Assistant Provident Fund Commissioner के पदों पर भर्ती निकली है जिसकी तैयारी की रणनीति क्या होगी, इसपर हमने नीचे बात किया है ।

UPSC EPFO 2023 की तैयारी कैसे करें?

अब आता है सबसे महत्वपूर्ण सवाल कि आखिर UPSC EPFO 2023 की तैयारी कैसे करें ? इसकी तैयारी के लिए नीचे कुल 7 महत्वपूर्ण बिंदु बताए गए हैं । इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को फॉलो करके आप यूपीएससी ईपीएफओ 2023 की परीक्षा को क्लियर कर सकते हैं ।

1. सबसे पहले Exam Pattern को समझें

दुनिया की किसी भी परीक्षा में सफलता पाने का पहला कदम है, उसके पैटर्न को समझना । बिना परीक्षा की बारीकियों को जाने समझे तैयारी करने का कोई अर्थ नहीं होगा, यह अंधेरे में तीर चलाने समान ही काम होगा । इसलिए सबसे पहले आपको UPSC EPFO 2023 का पूरा पैटर्न समझ लेना चाहिए । नौकरी पाने के किए आपको इस परीक्षा में दो पड़ावों को पार करना होगा ।

पहला पड़ाव है Written Test जिसे Recruitment Test (RT) भी कहते हैं और दूसरा है Interview । रिक्रूटमेंट टेस्ट में जिन विषयों पर प्रश्न पूछा जाता है, उसे आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं । APFC और EO/AO दोनों के लिए एग्जाम पैटर्न लगभग एक जैसा ही है । APFC में आपको Indian Culture और Population Development and Globalisation अलग से पढ़ना होता है ।

General English and VocabularyIndian Culture, and Freedom Movements with Current Events
Population, Development, and GlobalizationConstitution of India
Current trends in the Indian EconomyAccounting and Auditing, Industrial Relations, Labor Laws, Insurance
Basic Knowledge of Computer Applications, and General ScienceElementary Mathematics, Statistics, and General Mental Ability
Social Security in India

परीक्षा में जो आपको पेपर मिलेगा वह हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे । हर एक सही प्रश्न के लिए आपको 2.5 अंक मिलेंगे तो वहीं हर गलत उत्तर के किए 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी जोकि 0.833 होता है । आपको कुल 120 प्रश्न 1 घंटे 20 मिनट में करने होंगे यानि हर प्रश्न के लिए आपको 1 मिनट का समय मिलता है ।

2. Previous Year Questions को सॉल्व करें

UPSC EPFO 2023 Exam की तैयारी में दूसरा स्टेप होना चाहिए PYQs यानि Previous Year Questions पर एक नजर डालने की । आपको तैयारी में आगे बढ़ने से पहले वर्ष 2013, 2015, 2017 और 2020 में आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करके सॉल्व करने की कोशिश करनी चाहिए ।

साथ ही हम आपको रिकमेंड करेंगे कि प्रश्नपत्र सॉल्व करने के साथ ही उसका एनालिसिस भी करते चलें । एनालिसिस में आपको गौर करना है कि इन चार वर्षों में किन विषयों पर कितने कितने प्रश्न पूछे जा चुके हैं । इससे आपको काफी कुछ आइडिया हो जाएगा कि यूपीएससी ईपीएफओ 2023 परीक्षा में किन विषयों पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं । 50% तैयारी तो आपकी यही हो गई ।

इसके साथ ही PYQs को सॉल्व करते हुए SWOT अनालसिस भी करते चलें । स्वॉट एनालिसिस से ही आपको पता चलेगा कि आप किन विषयों में मजबूत और कमजोर हैं । साथ ही किन विषयों या प्रश्नों को समझने और हल करने में आपको आसानी होगी और किन्हें नहीं । इससे आपको आगे की प्रिपरेशन में काफी आसानी होगी । प्रश्नपत्र आपको यूपीएससी के official website पर मिल जायेंगे ।

3. Study Plan बनाएं

अब तक आप UPSC EPFO 2023 का एग्जाम पैटर्न और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र पर दृष्टि डाल चुके हैं । इससे आपको एक बढ़िया स्टडी प्लान बनाने में सहायता मिलेगी । आपका स्टडी प्लान आपके SWOT Analysis पर ही आधारित होना चाहिए, यानि किन विषयों पर आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और किनपर कम । हम नीचे आपको एक स्टडी प्लान बनाकर दे रहे हैं, जिसे आप अपने जीवन से एडजस्ट कर सकते हैं:

MonthTopics
Month 1परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझें
भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र के लिए एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन करें
रोजाना अखबार पढ़ें और महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स पर नोट्स बनाएं
Month 2भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों को पूरा करें
लक्ष्मीकांत की भारतीय राजनीति और रमेश सिंह की भारतीय अर्थव्यवस्था पढ़ना शुरू करें
मानक पुस्तकों से श्रम कानूनों और औद्योगिक संबंधों का अध्ययन करें
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करने का अभ्यास करें
Month 3लक्ष्मीकांत की भारतीय राजनीति और रमेश सिंह की भारतीय अर्थव्यवस्था पढ़ना जारी रखें पेपर- II से आर्थिक और सामाजिक विकास और भारतीय राजनीति विषयों का अध्ययन करें
गणित और रीजनिंग के बेसिक प्रश्नों को हल करें
पिछले वर्ष के प्रश्न हल करने का अभ्यास करें
Month 4पेपर- I के लिए सामान्य अंग्रेजी पर ध्यान दें
व्याकरण के नियमों का अध्ययन करें और comprehension passages का अभ्यास करें
गणित और रीजनिंग के बेसिक प्रश्नों को हल करें और फार्मूले याद कर लें
मॉक टेस्ट दें और अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करें
Month 5पेपर- II के लिए सामान्य अध्ययन विषयों पर ध्यान दें
भारतीय इतिहास, भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और समसामयिक मामलों का अध्ययन करें
श्रम कानूनों, औद्योगिक संबंधों और सामाजिक सुरक्षा का विस्तार से अध्ययन करें
मॉक टेस्ट लें और अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करें.
Month 6सभी विषयों और नोट्स को रिवाइज करें
फुल-लेंथ मॉक टेस्ट लें और अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करें
अपनी गति और सटीकता में सुधार करने पर काम करें

4. रोजाना आधा घंटा अखबार पढ़ें

UPSC EPFO 2023 Exam में करंट अफेयर्स पूछा जाता है जिसकी तैयारी आप रोजाना आधा घंटा अखबार पढ़कर कर सकते हैं । आप प्ले स्टोर से The Hindu ऐप डाउनलोड कर लीजिए, अगर आप न्यूजपेपर नहीं खरीद सकते हैं । इसके बाद रोजाना कम से कम 30 मिनट तक द हिंदू की सभी खबरें जरूर पढ़ें । इससे करेंट अफेयर्स की तैयारी आपकी पूरी हो जायेगी ।

रोज अखबार पढ़ने के अलावा अन्य कहीं से करेंट अफेयर्स पढ़ने की आवश्यकता हमारे हिसाब से नही है । हालांकि अगर आप चाहें तो घटनाचक्र और मासिक करेंट अफेयर्स की किताबें खरीद कर या डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं । अखबार पढ़ते हुए जरूरी पॉइंट्स का नोट्स बनाना भी काफी आवश्यक है ।

5. Standard Books से तैयारी महत्वपूर्ण

अगर आप UPSC EPFO 2023 Exam को क्लियर करना चाहते हैं तो Standards Books से तैयारी करें । स्टैंडर्ड बुक्स से हमारा मतलब एनसीईआरटी, एम. लक्ष्मीकांत और रमेश सिंह की महत्वपूर्ण किताबों से है । अगर आप इन तीनों किताबों को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो यकीनन इससे बाहर का कोई प्रश्न नहीं आएगा ।

खासकर कि अगर आप कक्षा 8वीं से 12वीं तक का एनसीईआरटी किताब का इंतजाम कर सकें तो आपको तैयारी में चार चांद लग जायेंगे । ये किताबें आप ऑनलाइन भी डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं । यूपीएससी की सभी परीक्षाओं में एनसीईआरटी से ढेरों प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए एक बार दोबारा से स्कूली छात्र बनने में आपको ही फायदा होगा ।

6. यूपीएससी ईपीएफओ के लिए नोट्स बनाएं

यूपीएससी ईपीएफओ 2023 की परीक्षा को क्रैक करने के किए आपको खुद के नोट्स बनाने पर ध्यान देना चाहिए । जैसे जैसे आप Standard Books, Newspapers और Online Resources से पढ़ाई करते जाएं, महत्वपूर्ण नोट्स को भी बनाते जाएं । दूसरों के नोट्स को पढ़ने से बजाय खुद के नोट्स बनाएं, इससे आप ज्यादा बेहतर ढंग से सबकुछ याद कर सकेंगे ।

नोट्स बनाने के लिए आपको Clear, Short और Concise का फॉर्मूला अपनाना चाहिए । नोट्स में सिर्फ और सिर्फ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ही लिखें, कम से कम दो अलग अलग रंगों के कलम का इस्तेमाल करें । खासकर कि Quantitative Aptitude की तैयारी के किए फॉर्मूला नोट करना और अलग अलग एक्ट की तिथि लिखना काफी महत्वपूर्ण है ।

7. किसी एक ही सोर्स से पढ़ाई करें

अगर आप UPSC EPFO 2023 Exam की तैयारी ऑनलाइन कर रहे हैं तो अलग अलग शिक्षकों से पढ़ने से बचें । इससे आपको कन्फ्यूजन हो सकता है इसलिए एक विषय के लिए एक ही शिक्षक को फॉलो करें । हम आपको रिकमेंड करेंगे कि StudyIQ के अमित किल्होर को Industrial Relations, Social Security और Labour Laws के लिए फॉलो करें ।

इसके बाद Accounting से सम्बन्धित सभी विषयों के लिए आप किसी भी चैनल का कोई एक Marathon Video देख सकते हैं जोकि 4 से 5 घंटों का होगा । इसके अलावा अगर आप चाहें तो ऑफलाइन कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं । ऑफलाइन कोचिंग न सिर्फ आपको सभी विषयों की तैयारी करवाते हैं बल्कि सही गाइडेंस भी देते हैं । इसके अलावा कई कोचिंग संस्थान इंटरव्यू की भी तैयारी करवाते हैं ।

8. खुद को कभी Demotivate न होने दें

इस परीक्षा की तैयारी में आपको कई बार demotivation का सामना करना पड़ सकता है । कुछ नकारात्मक ख्याल आपके दिमाग में आ सकते हैं जैसे परीक्षा क्रैक करना काफी मुश्किल है, वेकेंसी कम है, यूपीएससी से लेकर एसएससी वाले सभी इसकी तैयारी करते हैं और मेरा पहली बार है । ऐसे विचार दिमाग में आना स्वाभाविक है, लेकिन ज्यादा देर तक इन्हें आपको आपके दिमाग में जगह न बनाने दें ।

अगर सिलेबस देखने के पश्चात आपको लगता है कि आप परीक्षा को क्लियर कर सकते हैं, तो सिर्फ परीक्षा को क्लियर करने के बारे में सोचें । हालांकि इस परीक्षा में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि उनकी तैयारी बेहतर होती है । लेकिन इस परीक्षा में उन लोगों का भी सिलेक्शन होता है जो पहली बार इसे देते हैं । आपको बस खुद को सकारात्मक रखना है और अपनी तैयारी पर ध्यान देना है ।

FAQs on UPSC EPFO 2023 Exam

1. UPSC EPFO Exam क्या है ?

UPSC EPFO संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानी वाली परीक्षा है । इस परीक्षा के माध्यम से Employees’ Provident Fund Organization के लिए EO/AO और APFC जैसे अन्य कई पदों पर भर्ती की जाती है ।

2. यूपीएससी ईपीएफओ 2023 परीक्षा कब होगी ?

अनुमानित है कि यूपीएससी की ईपीएफओ 2023 परीक्षा जुलाई अगस्त के महीने में या सितंबर अक्टूबर के महीने में कराई जा सकती है । परीक्षा की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।

3. यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।

4. यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है ?

EO/AO के पोस्ट के लिए, उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है तो वहीं एपीएफसी के पोस्ट के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष है ।

5. अगर मेरे पास कॉमर्स या अकाउंटिंग में डिग्री नहीं है तो क्या मैं यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता हूं ?

हां, आप यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है ।

6. UPSC EPFO exam के लिए कितनी वेकेंसी हैं ?

यूपीएससी ने प्रवर्तन अधिकारी (ईओ)/लेखा अधिकारी (एओ) के लिए 418 रिक्तियों और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) पदों के लिए 159 रिक्तियों की घोषणा की है ।

Leave a comment