किसी भी Video को Audio में कैसे बदलें ? Convert video to audio in Hindi

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Video ko audio me kaise badle ( वीडियो को ऑडियो में कैसे बदलें ) । इसके साथ ही हम आपको video se audio bnane wala app ( वीडियो से ऑडियो बनाने वाले apps ) के बारे में भी बताएंगे । अगर आप इन दोनों के बारे में नहीं जानते तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

दोस्तों , हमें कई बार Video Editing वगैरह के लिए video files को auido में convert करने की जरूरत पड़ती है । ऐसे में हम इंटरनेट पर इसके बारे में खोजते हैं । तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है , आइए हम आपको आपके समस्या का समाधान देते हैं –

Video को audio में कैसे बदलें ?

किसी भी वीडियो को ऑडियो में बदलने के लिए दो तरीके हैं –

  • web browser की मदद से
  • Apps की मदद से

हम आपको इन दोनों की मदद से video to audio convert करने के बारे में बताएंगे –

1. Web Browser की मदद से

आप आसानी से वेब ब्राउज़र की मदद से भी वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं । इसके लिए –

  • सबसे पहले Online Converter पर जाएं ।
  • यहां आपको 3 options देखने को मिलेंगे – Upload File , Choose File और Convert
  • अगर आप किसी video के url को direct audio में कन्वर्ट करना चाहते हैं तक Upload File से From Url चुनें । अन्यथा , अगर फाइल आपके डिवाइस में है तो Upload File चुनें ।
  • इसके बाद Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने device से वीडियो को अपलोड कर दें ।
  • वीडियो फ़ाइल अपलोड करने के बाद आपके सामने Options का बॉक्स दिखेगा , इसपर क्लिक करते ही आपको ढेरों audio Qualities दिखेंगी । आप अपने हिसाब से इनमें से एक चुन लें ।
  • सबसे अंत में आप Convert के option पर क्लिक करके audio file को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Note –

अगर आपका video file प्रोसेस होने या कन्वर्ट होने में ज्यादा समय लग रहा है , तो आपको दोबारा फाइल / यूआरएल अपलोड करनी चाहिए । आप Zamzar वेबसाइट की मदद से भी Video को audio में बदल सकते हैं ।

यह भी पढ़ें –

2. App की मदद से

आप Android या iOS App की मदद से भी वीडियो फ़ाइल को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं । इसके लिए –

  • सबसे पहले playstore पर जाएं और Video to audio converter सर्च करें । आपको VidCompact की ऐप दिखेगी । इसपर आप क्लिक करके install कर लें ।
  • यहां आपको ऐप के इंटरफेस में ढेरों options देखने को मिलेंगे । आपको बस Video to mp3 पर क्लिक करना है ।
  • इसपर क्लिक करते ही आपकी सारी video files खुल जाएंगी । आप जिसे convert करना चाहते हैं उस select कर लें ।
  • select करने के बाद आपकी वीडियो फाइल खुल जाएगी । इसमें आप अपने हिसाब से customised converting भी कर सकते हैं । इसके बाद right hand side में दिख रहे arrow ( तीर ) के निशान पर क्लिक करें ।
  • Arrow पर क्लिक करते ही आपकी फाइल आसानी से audio में convert होने के साथ ही आपके device में save भी हो जाएगी ।

Note –

अगर आप VidCompact का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो अन्य apps जैसे AccountLab का Converter App , inShot App भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Video को audio में बदलें – Conclusion

आप ऊपर दिए गए तरीकों से आसानी से किसी भी video file को audio file में convert कर सकते हैं । ऊपर बताए गए दोनों तरीके पूरी तरह से हमारे द्वारा आजमाए गए हैं और बेहतरीन हैं । अगर आपको यह पोस्ट helpful लगी तो दूसरों के share जरूर करें ।

Leave a comment