अगर आप काफी समय से romantic और fantasy movie देखने का मन बना रहे हैं तो आपको Your Name Movie अपनी वाचलिस्ट में जोड़ लेनी चाहिए । 1 घंटे 52 मिनट की यह फिल्म अपनी storyline और characters की वजह से आपके दिमाग पर अवश्य ही अपनी छाप छोड़ देगी । मूवी रेटिंग साइट्स पर भी फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग्स मिली हैं ।
फिल्म में romance के साथ ही fantasy का तड़का है इसलिए फिल्म देखने का अनुभव शानदार हो जाता है । फिल्म की कहानी में दो मुख्य किरदार Mitsuha Miyamizu और Taki Tachibana हैं लेकिन दोनों अपनी परिस्थिति से ज्यादा खुश नहीं है । एक दिन अचानक से उन दोनों के साथ कुछ अजीब घटित होता है और वे एक सुबह एक दूसरे के शरीर में उठते हैं ।
Confusing ? इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ें और अंत में आपको फिल्म डाउनलोड करने का link भी दिया गया है । फिल्म से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां भी नीचे दी गई हैं और फिल्म हिंदी डब्ड मौजूद भी है ।
Your Name Movie in Hindi
Your Name एक Japanese animated romantic fantasy film है जिसे 26 August 2016 को रिलीज किया गया था । फिल्म को IMDb की तरफ से 8.4/10 की रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर यह 98% फ्रेश है । फिल्म का कुल रनिंग टाइम 1 घंटे 52 मिनट है ।
Romance और Fantasy से भरपूर यह फिल्म कहानी है दो ऐसे teenagers की जो अपनी वर्तमान परिस्थिति से कुछ खास खुश नहीं हैं । कुछ जादू सा होता है और वे एक दिन अचानक सोकर उठते हैं तो एक दूसरे के शरीर में पाते हैं । यानि कि शरीर दोनों का वही है बस विचार, यादें, सपने, भावना सब कुछ दूसरे इंसान का । ये दोनों एक दूसरे से सपने में ही मिलते हैं लेकिन यह सब कुछ तब उलझ जाता है जब वे एक दूसरे से सच में मिलने का निर्णय लेते हैं ।
Your Name Cast in Hindi
पूरी फिल्म मुख्य रूप से दो ही किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है: Mitsuha Miyamizu और Taki Tachibana । इन दोनों किरदारों के अलावा अन्य छोटे मोटे किरदार भी फिल्म में मौजूद हैं जिनकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है । इन किरदारों को किसने आवाज दी है और किरदारों के नाम की पूरी सूची आप नीचे दिए Your Name Cast में पढ़ सकते हैं ।
Character | Artist |
---|---|
Taki Tachibana | Ryunosuke Kamiki |
Mitsuha Miyamizu | Mone Kamishiraishi |
Katsuhiko | Ryo Narita |
Miki Okudera | Masami Nagasawa |
Teacher | Kana Hanazawa |
Sayaka Natori | Aoi Yuki |
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फिल्म Officially Hindi dubbed नहीं है । बल्कि एक Indian Youtuber AnimeTM Dubbers ने फिल्म को डब किया है और यह वाकई लाजवाब है । अक्सर ऐसा होता है कि unofficial Hindi dubbing अच्छी नहीं होती है लेकिन इस फिल्म को आप एक exception कह सकते हैं ।
Your Name Story in Hindi
कहानी की शुरुआत वर्ष 2013 से होती है जहां Mitsuha Miyamizu एक High School Teenage Girl है । वह अपने जीवन से बिलकुल भी खुश नहीं है इसलिए अपने दूसरे जीवन में एक Tokyo Boy बनना चाहती है, यानि वह लड़का जो टोक्यो शहर में रहता हो । उसकी यह इच्छा इसी जन्म में पूरी हो जाती है जब वह एक टोक्यो शहर के लड़के Taki Tachibana के साथ अपना शरीर interchange करना शुरू करती है ।
ठीक यही Taki Tachibana के साथ भी होता है जो Mitsuha Miyamizu के साथ अपना शरीर इंटरचेंज कर सकता है और वे दोनों एक दूसरे के शरीर में उठते हैं । यानि उन्हें एक दूसरे के नजरिए से जीना पड़ता है और वे दोनों एक दूसरे से सपने में मिलते हैं । इसके अलावा धीरे धीरे वे समझ जाते हैं कि वे एक दूसरे से संपर्क भी कर पा रहे हैं । Mitsuha एक लड़की Miki Okudera के साथ Taki का डेट फिक्स करती है तो वहीं Taki मितसुहा को उसके स्कूल में एक पॉपुलर लड़की बना देता है ।
यह body switch सिर्फ एक दिन के लिए था इसलिए अगले दिन वे सुबह फिर अपने अपने शरीर में उठते हैं । लेकिन ऐसा होते ही उन दोनों का एक दूसरे से संपर्क टूट जाता है और इससे Taki परेशान होकर Miki और Tsukasa के साथ Mitsuha को ढूंढने निकल पड़ते हैं । Mitsuha को खोजने के क्रम में Taki को कई अनुभव होते हैं और उसे कई बातें पता चलती हैं । लेकिन समय के साथ ही दोनों एक दूसरे की यादें भी खोने लगते हैं ।
Taki को एक कॉमेट Tiamat के बारे में भी पता चलता है जोकि पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेगा । इसके बारे में भी वह Mitsuha से बात करना चाहता है लेकिन इस सफर में Miki और Tsukasa वापस टोक्यो चले जाते हैं और Taki अकेला रह जाता है । इस बीच Taki अपनी खोज जारी रखता है और उसे Mitsuha के पास्ट के बारे में भी काफी जानकारी पता चलती है ।
इधर body switching फिर से होती है और वह दोबारा Mitsuha के शरीर में उठता है तो वहीं Mitsuha ताकी के शरीर में । दोनों एक दूसरे को महसूस तो कर पाते हैं लेकिन अलग अलग time frame होने की वजह से एक दूसरे से मिलना मुश्किल होता है । इधर Comet का खतरा मंडरा रहा है जिसकी वजह से सभी लोगों को शहर से जल्दी से जल्दी निकालने की भी एक समस्या होती है । लेकिन वे लोगों को बचाने में कामयाब होते हैं ।
परंतु Taki अब अपने टाइमलाइन में Mitsuha को बिल्कुल भूल चुका होता है । वह एक विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होकर नौकरी की तलाश कर रहा है और उसे ऐसा लगता है कि जैसे उसका कुछ खो गया है, लेकिन क्या ? यह वह समझ नही पता है । दोनों एक दूसरे को भूल चुके हैं लेकिन काफी समय पहले Taki ने Mitsuha के हाथ पर I Love You लिखा था जो उन दोनों को एक दूसरे के करीब लाता है । अंत अगर आप बिना जानें फिल्म देखें तो यह ज्यादा रोमांचक होगा । Your Name Hindi Dubbed Movie का लिंक नीचे दिया गया है ।
Is Your Name movie Hindi dubbed ?
अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है कि Is Your Name movie Hindi dubbed यानि फिल्म हिंदी डब्ड मौजूद है या नहीं । तो इसका जवाब है कि फिल्म officially dubbed नहीं है लेकिन AnimeTM Dubbers के फिल्म को बड़े ही शानदार तरीके से डब किया है ।
इनकी dubbing वाकई शानदार है और यह बिल्कुल ऑफिशियल डबिंग जैसी ही लगती है । आपको बिल्कुल भी हिचकिचाने की जरूरत नहीं है, बस अभी Your Name Hindi dubbed movie download करें और देख डालें । फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी अलग है और इसलिए यह आपको काफी पसंद आयेगा ।
Your Name Movie Hindi Dubbed Download
अगर आप Your Name Movie Hindi dubbed download करना चाहते हैं तो आपके पास 2 विकल्प हैं ।
1. Netflix: सबसे पहला विकल्प आपके पास Netflix का है जिसपर फिल्म उपलब्ध है । हालांकि यह India के लिए अवेलेबल नहीं है इसलिए आपको VPN का इस्तेमाल करना होगा । इसके अलावा आप Amazon Prime Video पर भी फिल्म देख सकते हैं जिसके लिए आपको मूवी rent करनी होगी ।
2. PRmovies: PRmovies एक पायरेटेड साइट है जहां कॉपीराइट कंटेंट बिना किसी परमिशन के अपलोड किए जाते हैं । यहां से Your Name movie download की जा सकती है, वो भी Hindi dubbed । इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में PRmovies खोजना है और पहली साइट खोलनी है । इसके बाद आपको साइट के सर्च बॉक्स से फिल्म का नाम सर्च करके फिल्म मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड कर लेनी है ।
अगर आप जानना चाहते हैं कि PRmovies की मदद से फिल्म डाउनलोड कैसे करें तो PRmovies से फिल्में डाउनलोड कैसे करें पढ़ें । इसके अलावा अन्य कई Pirated Sites हैं जहां से फिल्में और वेब सीरीज हिंदी में डाउनलोड की जा सकती हैं ।
2 Comments
A very nice movie
Indeed!