अगर आपको वीडियो बनाने, एडिट करने और दुनिया को अपनी कला तो दिखाने आता है लेकिन शुरुआत कैसे की जाए, इसकी जानकारी नहीं है तो हम आपकी मदद करेंगे । आप अगर यूट्यूब के माध्यम से अपने स्किल्स और पैशन को दुनिया तक तो पहुंचाना चाहते हैं लेकिन आपको यूट्यूब चैनल बनाने, एक बेहतर नाम चुनने, लोगो व हेडर बनाने, डिस्क्रिप्शन तैयार करने और स्क्रिप्ट लिखने नहीं आता है तो हमारे YouTube Channel Launch Service की मदद लें ।
हमने यह सर्विस खास आप लोगों के लिए ही तैयार किया है जिन्हें अपनी कला को दुनिया के सामने प्रेजेंट करने तो आता है लेकिन शुरुआत करने में दिक्कत हो रही है । आप हमारी मदद से एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर सकते हैं, वो भी उचित मूल्य पर । इस सर्विस के अंतर्गत हम आपका पूरा चैनल प्रोफेशनल तरीके से सेटअप करके आपको सौंप देंगे और साथ ही आपके चुन पैकेज के अनुसार आपको शुरुआती दौर में स्क्रिप्ट भी देंगे, ताकि आप सिर्फ प्रेजेंटेशन पर ही ध्यान दें ।
हमारी यूट्यूब एक्सपर्ट टीम आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर, आपसे विस्तार में कॉल/ईमेल/व्हाट्सएप पर बात करके एक चैनल सेटअप करेगी । साथ ही आपको पूरे 1 महीने का कॉन्टैक्ट सपोर्ट भी दिया जायेगा ताकि आपके सफर की शुरुआत सरल और सुगम हो ।
आपको क्या करना है ? बस नीचे दिए YouTube Channel Launch Service के प्लांस और प्राइसिंग में से एक अपने बजट और आवश्यकतानुसार चुन लीजिए और सीधे हमसे ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कीजिए । इसके बाद आपसे विस्तार से चैनल और आपके पैशन के बारे में डिस्कशन होगा और जल्द से जल्द आपको आपके सपनों का यूट्यूब चैनल सौंप दिया जायेगा ।
Basic Launch
₹999Start your channel with a unique name, logo, and script.
Standard Launch
₹1499Comprehensive channel setup with advanced features.
Premium Launch
₹2499Full YouTube channel launch with extensive support.
तो सोचिए मत, अभी एक पैकेज चुनिए और अपने YouTube Journey की शुरुआत कीजिए ।