आज हर कोई South Indian Cinema का फैन है और अब लोग बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं । साउथ इंडियन सिनेमा में एक से लेकर एक बेहतरीन फिल्में बन रही हैं और लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं । ऐसे में , मैं आज Ala Vaikunthapurramuloo Hindi dubbed movie के बारे में बात करूंगा जो एक superhit movie है ।
आप इस फिल्म को देखने के बाद अवश्य ही इसकी तारीफ करेंगे । Action और Drama से भरपूर इस फिल्म को आप आसानी से देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसका लिंक आपको पोस्ट के अंत में दे दिया जायेगा । अगर आप साउथ इंडियन फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इस फिल्म को बिल्कुल भी miss न करें । तो चलिए Ala Vaikunthapurramuloo hindi dubbed फिल्म के बारे में विस्तार से बात करते हैं :
Ala Vaikunthapurramuloo Movie
Ala Vaikunthapurramuloo एक भारतीय तमिल भाषा की साउथ इंडियन फिल्म है जिसे 12 January 2020 को रिलीज किया गया था । IMDb पर फिल्म को कुल 7.2/10 की रेटिंग मिली है और इस फिल्म के डायरेक्टर Trivikram Srinivas हैं । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था और फिल्म ने लगभग est. 262 crore rupees की कमाई की है ।
फिल्म की अवधि की बात करें तो यह कुल 2h 45m की है और फिल्म में आपको भरपूर Drama / Action देखने को मिलेगा । ऊपर इस फिल्म का Telugu Trailer दिया गया है क्योंकि इसका Official Hindi trailer यूट्यूब पर नहीं उपलब्ध है । परंतु , आप फिल्म को हिंदी डब्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसके बारे में आपको पोस्ट के अंत में पता चल जायेगा ।
हैरानी की बात यह है कि Rotten Tomatoes पर फिल्म को 100% की रेटिंग मिली है तो वहीं अन्य review websites ने फिल्म को average 3/5 की रेटिंग दी है । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म काफी अच्छी है और आपको जरूर देखनी चाहिए ।
Cast
अब जब आपने Ala Vaikunthapurramuloo movie के बारे में जान लिया है तो अब चलिए इसके cast के बारे में बात करते हैं । फिल्म में मौजूद सभी एक्टर्स और एक्ट्रेसेज ने काफी बेहतरीन अदाकारी की है । एक नजर फिल्म के cast पर :
Reel Name | Real Name |
---|---|
Bantu | Allu Arjun |
Amulya | Pooja Hegde |
Nandini | Nivetha Pethuraj |
Raj Manohar | Sushanth |
Yasoda | Tabu |
Ramachandra | Jayaram |
Valmiki | Murali Sharma |
Ananth | Sachin khedekar |
तो आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं जिन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की है । Allu Arjun की एक्टिंग और एक्शन दोनो बहुत ही जबरदस्त है जो आपको खूब पसंद भी आएगी । चलिए अब फिल्म के storyline की बात करते हैं ।
Ala Vaikunthapurramuloo storyline in Hindi
कहानी बंटू (अल्लू अर्जुन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कुशल मध्यवर्गीय व्यक्ति है , जिसे अपने पिता वाल्मीकि (मुरली शर्मा) द्वारा तिरस्कृत और अक्सर उपेक्षित किया जाता है । बंटू जो नहीं जानता वह यह है कि वह वास्तव में एक व्यवसायी का बेटा है जिसे वाल्मीकि ने अपने बेटे के साथ बदल दिया ताकि वह अपने असली बेटे को अच्छी जिंदगी दे सके ।
एक हिंसक घटना बंटू को सच्चाई के करीब ले जाती है, यह जानने पर कि वह अपने असली माता-पिता के घर वैकुंठपुरम में जाने का फैसला करता है और अंततः उन लोगों का सामना करता है जो उसके परिवार को धमकी देते हैं ।
कहानी काफी रोचक और जानदार है जिसे आपको अवश्य देखना चाहिए ।
Reviews
फिल्म के reviews की बात करें तो फिल्म को अच्छी खासी rating मिली है । चलिए एक एक करके सभी के रिव्यूज को देखते हैं :
1. IMDb : 7.2/10
2. Rotten Tomatoes : 100%
3. Google users : 89% liked
4. Indian Express : 3/5
5. BookMyShow : 84%
6. PayTM : 8.7/10
Download Ala Vaikunthapurramuloo movie Hindi dubbed
अगर आप Ala Vaikunthapurramuloo movie Hindi dubbed download करना चाहते हैं तो आपके पास 2 options हैं :
1. Netflix : आप Netflix पर फिल्म को आसानी से देख सकते हैं जिसके लिए आपको 199 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं । यह सबसे safe और secure तरीका है जिससे आप फिल्म देख सकते हैं ।
2. Prmovies : आप अगर pirated site से फिल्म को डाउनलोड करना चाहते हैं जहां आपको FREE में फिल्म मिल जाएगी तो आप Prmovies website की मदद ले सकते हैं । यह एक illegal pirated site है जहां से फिल्म को आसानी से download किया जा सकता है । हालांकि , हम इस साइट से फिल्म डाउनलोड करना recommend नहीं करते हैं ।
अगर आप फिल्म को Prmovies से डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस download movies from prmovies पर जाएं । इस लिंक की मदद से आप आसानी से फिल्म को डाउनलोड करने का तरीका जान सकते हैं । Google Policy Violation की वजह से हम pirated movies का direct link आपको नहीं दे सकते ।
Conclusion
अगर आप South Indian movies के बड़े वाले फैन हैं तो आपको अवश्य यह फिल्म download या online watch करना चाहिए । Ala Vaikunthapurramuloo Hindi dubbed download करने का तरीका मैंने आपको बता दिया है जिसे आप जरूर फॉलो करें । फिल्म से जुड़े सभी जरूरी टॉपिक्स को मैने इस पोस्ट में आपको बता दिया है ।
आपको फिल्म और यह पोस्ट कैसी लगी , पोस्ट करके जरूर बताइएगा । साथ ही , अन्य भी इस फिल्म का लुफ्त उठा सकें इसलिए पोस्ट को जरूर शेयर करें ।