क्या आपके मन में अपने pregnancy को लेकर दुविधा है ? क्या आप जानना चाहती हैं कि क्या आप सच में गर्भवती हैं या यह सिर्फ आपके मन का भ्रम है ? अगर हां तो इस Am i pregnant quiz in Hindi को पूरा करें । इसमें मैंने उन्हीं प्रश्नों को जोड़ा है जो सच में आपको यह जानने में मदद करेंगे कि आप गर्भवती हैं या नहीं ।
हालांकि , अगर आपको लग रहा है कि आप pregnant हैं तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से मिलना चाहिए । इसके अलावा , आपका अगर period एक बार मिस हो गया है तो आप pregnancy test कर सकती हैं । परंतु , आपके मन के भ्रम को दूर करने के लिए यह क्विज आप दे सकती हैं ।
इस Am i pregnant quiz in Hindi को आप दे सकती हैं जब :
- आपने प्रेगनेंसी टेस्ट नहीं किया है और आपको लग रहा है कि आप शायद प्रेगनेंट हैं
- आप अपने प्रेगनेंसी के शुरुआती हफ्तों से गुजर रही हैं
- जब आपको लग रहा है कि आपके अंदर प्रेगनेंसी के कुछ symptoms हैं
Contents
- 1 क्या इस Quiz से आपको एकदम सही जानकारी मिलेगी ?
- 2 Am i pregnant quiz in Hindi
- 2.1 #1. क्या आप बार बार टॉयलेट जा रही हैं ? ? गर्भावस्था के दौरान बार बार पेशाब लगना एक कॉमन लक्षण है । हालांकि , यह जरूरी नहीं कि हर महिला को यह समस्या हो ही ।
- 2.2 #2. क्या आपके स्तनों ( breasts ) में बदलाव आया है ? ? प्रेगनेंसी में महिला के स्तनों में काफी बदलाव आता है । पहले के मुकाबले इसके size और colour में बदलाव आता है ।
- 2.3 #3. क्या आपको बार बार उल्टी करने का मन करता है ?
- 2.4 #4. क्या आपको अपने पैरों में सूजन नजर आ रहा है ?
- 2.5 #5. क्या आपके कमर में दर्द रहता है ?
- 2.6 #6. क्या आपके स्तन ( breast ) के रंग में बदलाव आया है ?
- 2.7 #7. क्या आपको अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है ?
- 2.8 #8. क्या आपको मूड बार बार बदल रहा है ?
- 2.9 #9. क्या आपको बहुत ज्यादा थकावट महसूस होती है ?
- 2.10 #10. क्या आपके शरीर का तापमान हमेशा बदलता रहता है ?
- 2.11 #11. क्या आपके चेहरे पर मुंहासे हो रहे हैं ?
- 2.12 #12. क्या आपके स्वाद और सूंघने की क्षमता में बदलाव आया है ?
- 2.13 #13. क्या आपको spotting की शिकायत रहती है ? ? Spotting में योनि से कम खून आता है , खून का रंग हल्का भूरा होता है और यह अनियमित होता है ।
- 2.14 #14. क्या आपका पीरियड मिस हुआ है ? ? अगर आपका पीरियड मिस हुआ है तो आपको तुरंत pregnancy test करना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । इसके साथ ही , किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें और डॉक्टर की सलाह से आगे का निर्णय लें !
- 3 Results
- 4 Am i pregnant Quiz in Hindi – conclusion
क्या इस Quiz से आपको एकदम सही जानकारी मिलेगी ?
मैंने पूरी कोशिश की है की गर्भावस्था के दौरान होने वाले लक्षण और व्यवहार से जुड़े ऐसे प्रश्न जोडूं जो आपको accurate result दे सके । हालांकि , इस क्विज को देकर आप गर्भावस्था के दौरान होने वाले लक्षणों के बारे में भी जान पाएंगी ।
परंतु , मैं दोबारा आपको सलाह देता हूं कि result चाहे जो हो , आपने घबराना नहीं है । आप pregnancy test और अपने doctor की मदद से अपने स्टेटस के बारे में सही ढंग से जान सकती हैं । इसके साथ ही , किसी भी प्रकार का कदम उठाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें ।
Am i pregnant quiz in Hindi
इन प्रश्नों को ईमानदारी से और ध्यानपूर्वक सोच कर ही , इनका जवाब दें ताकि आपको accurate result मिल सके :
#1. क्या आप बार बार टॉयलेट जा रही हैं ? ? गर्भावस्था के दौरान बार बार पेशाब लगना एक कॉमन लक्षण है । हालांकि , यह जरूरी नहीं कि हर महिला को यह समस्या हो ही ।
#2. क्या आपके स्तनों ( breasts ) में बदलाव आया है ? ? प्रेगनेंसी में महिला के स्तनों में काफी बदलाव आता है । पहले के मुकाबले इसके size और colour में बदलाव आता है ।
#3. क्या आपको बार बार उल्टी करने का मन करता है ?
#4. क्या आपको अपने पैरों में सूजन नजर आ रहा है ?
#5. क्या आपके कमर में दर्द रहता है ?
#6. क्या आपके स्तन ( breast ) के रंग में बदलाव आया है ?
#7. क्या आपको अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है ?
#8. क्या आपको मूड बार बार बदल रहा है ?
#9. क्या आपको बहुत ज्यादा थकावट महसूस होती है ?
#10. क्या आपके शरीर का तापमान हमेशा बदलता रहता है ?
#11. क्या आपके चेहरे पर मुंहासे हो रहे हैं ?
#12. क्या आपके स्वाद और सूंघने की क्षमता में बदलाव आया है ?
#13. क्या आपको spotting की शिकायत रहती है ? ? Spotting में योनि से कम खून आता है , खून का रंग हल्का भूरा होता है और यह अनियमित होता है ।
#14. क्या आपका पीरियड मिस हुआ है ? ? अगर आपका पीरियड मिस हुआ है तो आपको तुरंत pregnancy test करना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । इसके साथ ही , किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें और डॉक्टर की सलाह से आगे का निर्णय लें !
Results
आपके प्रश्नों के उत्तर के हिसाब से आप गर्भवती हैं और आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । इसके साथ ही , अगर आपको सीधे डॉक्टर के पास नहीं जाना है तो अभी pregnancy kit की मदद से टेस्ट करें !
आपके प्रश्नों के हिसाब से ऐसा लग रहा है कि आप गर्भवती नहीं हैं । परंतु , अगर आपका पीरियड 2 हफ्तों से ज्यादा मिस हुआ है तो ज्यादातर संभावना है कि आप गर्भवती हैं । ऐसे हालात में तुरंत pregnancy test करें और डॉक्टर से संपर्क करें !
तो क्या रहा आपका result ? रिजल्ट चाहे कुछ भी रहा हो परंतु अगर आपका पीरियड मिस हुआ है तो आपको तुरंत pregnancy test करना चाहिए । यह इसलिए क्योंकि गर्भावस्था का सबसे पहला लक्षण मासिक धर्म का न आना ही होता है । इसके साथ ही , आपसे विनती है कि कभी भी इंटरनेट पर मौजूद किसी भी प्रकार के इलाज , दवाई या सलाह न मानें अगर आपका पीरियड मिस हो गया हो तो ।
सबसे बेहतर है कि तुरंत प्रेगनेंसी टेस्ट करें और डॉक्टर से संपर्क करें । कई महिलाएं और लड़कियां डॉक्टर से सीधे संपर्क करने में शर्माती हैं या उन्हें डर लगता है । यकीन मानिए , डॉक्टर आपकी इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए ही हैं । इंटरनेट पर 100 percent accurate online pregnancy test मेरे हिसाब से बिल्कुल उपलब्ध नहीं है ।
अन्य रोचक Quiz : Quiz in Hindi
सभी लोगों का शरीर अलग अलग है और सभी का शरीर गर्भावस्था के दौरान अलग अलग प्रतिक्रिया देता है । इसके साथ ही नीचे एक वीडियो दे रहा हूं जिसे देखकर आपके ढेरों प्रश्नों का समाधान मिल जायेगा :
इस चैनल के सभी विडियोज को जरूर देखें और जागरूक बनें ।
Am i pregnant Quiz in Hindi – conclusion
इस Am i pregnant quiz in Hindi में मैंने उन सभी जरूरी प्रश्नों को जोड़ा है जिसकी मदद से यह पता चल सके कि आप गर्भवती हैं या नहीं । आप इन प्रश्नों के चुनाव और पोस्ट से जुड़े प्रश्न कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकती हैं । इसके साथ ही , इसे शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोगों की भी मदद हो सके ।
[ratemypost][ratemypost-result]