अगर आप CCC Online Test के प्रश्नों की तलाश में हैं तो आपके लिए मैंने नीचे 1000 प्रश्नों का सेट तैयार किया है । इसकी मदद से आप आसानी से अपने CCC Exam 2021 की तैयारी आसानी से कर सकते हैं । व्यक्तिगत तौर पर , मैने हाल फिलहाल में ही इस परीक्षा को पास किया है तो मैं आपके लिए ऐसे प्रश्नों का set बना कर लाया हूं जिनसे आपकी अवश्य मदद होगी ।
CCC यानि Course on Computer Concepts की परीक्षा को पास करने के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि आप इसके ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करें । CCC Online Mock Test देने पर आपकी अच्छे से तैयारी हो जायेगी । इसमें मैं सिर्फ syllabus से जुड़े प्रश्नों को ही जोड़ूंगा । जैसा कि आपको पता ही होगा कि यह परीक्षा NIELIT द्वारा है महीने आयोजित की जाती है और यह एक certificate program है ।
Disclosure
This post may contain affiliate links, which means we may receive a commission if you click a link and purchase something that we recommended. Read more about Affiliate disclosure here.
इसके साथ ही , इस Test के अंत में आपको CCC Exam Tips , process इत्यादि के बारे में भी जानकारी दूंगा इसलिए इस टेस्ट को पूरा करें और पोस्ट को अंत तक पढ़ें ।
CCC Book for preparation
अगर आप CCC Exam की अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं और यह परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई किताब जरूर खरीदनी चाहिए । किताब की मदद से की गई तैयारी किसी अन्य साधन से की गई तैयारी से बेहतर होती है । यह किताब आपको Amazon पर काम दाम में मिल जायेगी ।
CCC Online test in Hindi
[qsm quiz=4]अगर आपने ज्यादातर प्रश्नों का उत्तर सही दिया है , तो बधाई हो । आपको आगे भी सीखना जारी रखना चाहिए । अगर आपने कम score किया है तो भी कोई बात नहीं , आप Retake CCC Quiz कर सकते हैं और दोबारा इस क्विज को दे सकते हैं ।
Conclusion
इसमें फिलहाल 50 प्रश्नों को ही मैंने जोड़ा है , आगे भी अन्य CCC Important Questions को जोड़ा जाएगा । मैंने पूरी कोशिश की है कि frequently asked questions को ही इस quiz में जोडूं । साथ ही मैंने CCC Syllabus के सभी टॉपिक से प्रश्नों को जोड़ने की कोशिश की है ।
आप अच्छे से तैयारी करते रहें और इस परीक्षा को आप बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं । किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं । इसके साथ ही , अगर आप चाहते हैं कि दूसरे भी इस CCC online test का फायदा ले सकें तो पोस्ट को शेयर जरूर करें ।