Fred Google Algorithm Update in Hindi

Google के हिसाब से यह लगभग हर दिन अपने algorithms में कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है । कभी कभी कुछ Algorithm updates और changes छोटे होते हैं तो कभी बड़े । इनका मकसद users को ज्यादा से ज्यादा valuable content देना ही होता है । इस पोस्ट में हम Google के Major algorithm Update ” Fred ” के बारे में बात करेंगे । इस पोस्ट में हम आपको Algorithm Update Fred के बारे में hindi में विस्तार से बताएंगे ।

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि –

  • Google Fred Algorithm Update क्या है ?
  • Google Fred की वजह से किन websites पर सबसे ज्यादा असर पड़ा ?
  • Google के Fred update के लिए SEO tactics कौन कौन से हैं ?

तो चलिए इस Algorithm Update के बारे में विस्तार से बात करते हैं । शुरू से शुरू करते हैं –

Google Fred Update क्या है ?

Google का Fred Update क्या था

Fred एक Google Algorithm Update था जो मोनेटाइजेशन के लिए black hat seo करने वाले वेबसाइट्स को टारगेट करता है । यह उन वेबसाइट के कंटेंट को टारगेट करता है जिनका कंटेंट low quality का है , overloaded ads placements हैं । इस अपडेट के बाद इन वेबसाइट को penalise किया गया और उनकी रैंकिंग और ट्रैफिक में भारी गिरावट देखने को मिली ।

हालांकि एक बात ध्यान में रखने वाली है कि google के Fred Algorithm के बाद जितने भी sites की ranking और traffic में गिरावट देखने को मिला , जरूरी नहीं कि से black hat tactics अपना ही रहे हों । कई बार Algorithm change और updates की वजह से कई वेबसाइट्स की traffic और search ranking में बदलाव देखने को मिलता है । Fred Updates का बुरा प्रभाव सिर्फ उन वेबसाइट्स पर पड़ा है जो users को quality content नहीं देना चाहती , बाद पैसे कामना चाहती हैं ।

Google Fred की वजह से किन वेबसाइट्स पर बुरा असर पड़ा ?

तो चलिए अब बात करते हैं कि Google के Fred Algorithm update की वजह से किन websites पर बुरा प्रभाव पड़ा –

  • जरूरत से ज्यादा Affiliate links को सेटअप करना
  • बहुत ही ज्यादा मात्रा में Ads का होना
  • Deceptive और Pop Ups ads का होना
  • UX Barrier का होना
  • Multi Niche टॉपिक का होना
  • Low Quality Content का होना
  • Monetisation पर ज्यादा ध्यान देना , बजाय के Quality Contents के

जिन भी वेबसाइट्स में ऊपर दिए गए points पाए गए , उनकी rankings और search traffic में भारी गिरावट देखने को मिली । Google ने Fred Update से यह बताना शुरू किया कि किसी भी वेबसाइट की अच्छी रैंकिंग और high traffic निर्भर करेगी user experience के ऊपर ।

Google Fred के लिए SEO tactics कौन कौन से हैं ?

अगर आप चाहते हैं कि Google के Fred Algorithm Update की वजह से आपकी वेबसाइट पर बुरा प्रभाव न पड़े , तो आपको अपने वेबसाइट के user experience को ज्यादा बेहतर बनाना होगा । इसके लिए आप Google के Quality Rating Guidelines को दोबारा पढ़ सकते हैं । इसमें अच्छे से गूगल द्वारा समझाया गया है कि आप कैसे अपने वेबसाइट को valuable और Good Quality का बना सकते हैं ।

नीचे हम बताने जा रहे हैं कुछ Common SEO Tactics जोकि आपके साइट को Fred Update से बचाया जा सकता है –

  • अपने वेबसाइट के Topic को हमेशा क्लियर रखें । ताकि पता चल सकें कि कोई भी पार्टिकुलर पेज किस बारे में है ।
  • वेबसाइट के knowledge graph को सही रखें । यह इसलिए ताकि पता चल सके कि वेबसाइट किसकी है ।
  • आपकी वेबसाइट पूरी तरह से error free होनी चाहिए । इसके साथ ही यह समय समय पर update भी होनी चाहिए खासकर कि तब जबकि आप trending या dynamic topics पर पेज या पोस्ट लिख रहे हों ।
  • कोई भी technical error नहीं होनी चाहिए । इसके साथ ही आपकी वेबसाइट Quickly Load होना चाहिए ।
  • आपके वेबसाइट की reputation जैसे backlinks , positive user reviews , industry awards भी बेहतरीन होनी चाहिए ।
  • आपका कंटेंट किसी एक खास Niche पर हो जो यह बताया हो कि आप उस फील्ड में Expert हैं ।

Read Also –

अगर आप ऊपर दिए गए points को ध्यान में रखकर अपने वेबसाइट को फिर से update करते हैं तो आप Google के Fred के बारे प्रभाव से बच सकते हैं । तो यह रहा हमारा Google के Fred Algorithm Update पर detailed post . अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करना न भूलें ।

Leave a comment