आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Netflix और Amazon Prime Video में कौन ज्यादा बेहतर है । आपको इन दोनों प्लैटफॉर्म्स में से किसका Subscription लेना चाहिए । Netflix और Amazon Prime Video जैसे OTT प्लैटफॉर्म्स की लोकप्रियता हाल के कुछ ही सालों में बढ़ी है । लोग अब फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करने लगे हैं । इसलिए ये OTT प्लैटफॉर्म्स Original Web Series और movies बनाने लगी हैं ।
Online Video Streaming Service की दुनिया में फिलहाल इन दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ है । ऐसे में आपके सामने प्रश्न उठता है कि इन दोनों में से सबसे ज्यादा बेहतर कौन प्लेटफॉर्म है और आपके लिए किसका subscription लेना ज्यादा बेहतर होगा । तो चलिए हम आपके इस प्रश्न का विस्तारपूर्वक उत्तर दे देते हैं । शुरू से शुरू करते हैं –
Netflix क्या है ?

Netflix एक Online Video Streaming प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप ढेरों की संख्या में बेहतरीन फिल्में , वेब सीरीज , documentries , anime इत्यादि को इंटरनेट कनेक्शन की मदद से देख सकते हैं । इसके लिए आपको Netflix के अलग अलग Subscription Plans में से एक को चुनना होता है और इसके बाद आप कहीं भी , किसी भी device पर आसानी से अपना मनपसंद video stream कर सकते हैं ।
एक OTT ( Over The Top ) सर्विस है । यह इंटरनेट के माध्यम से अपने व्यूअर्स को मूवीज और टेलीविजन शोज को देखने के लिए सर्विस ऑफर करता है । Netflix के अलावा Amazon Prime Video , Hulu भी OTT प्लैटफॉर्म्स हैं ।
Amazon Prime Video क्या है ?

Amazon Prime Video जिसे Prime Video भी कहा जाता है जो अपने व्यूअर्स को On Demand Video सर्विस ऑफर करती है । Prime Video पर हजारों की संख्या में वेब सीरीज और फिल्में उपलब्ध हैं जिन्हें आप इंटरनेट की मदद से किसी भी Device पर आसानी से stream कर सकते हैं । इसके लिए आपको Prime Video के अलग अलग Subscription Plans में से एक को चुनना होता है ।
Netflix की ही तरह Amazon Prime Video भी एक OTT ( Over The Top ) प्लेटफॉर्म है । इस प्लेटफॉर्म पर regional content की भरमार है ।
Netflix और Amazon Prime Video में से सबसे ज्यादा बेहतर कंटेंट किसके पास है ?

किसी भी Online Video Streaming Service की सब्सक्रिप्शन लेने से पहले हमारे मन में पहला प्रश्न यह उठता है कि किस प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा और बेहतर कंटेंट है । इसके लिए हम आपको बताते चलें कि Netflix और Amazon Prime Video , दोनों प्लैटफॉर्म्स के पास एक से बढ़कर एक कंटेंट है । दोनों OTT platforms के पास भारी संख्या में बेहतरीन Web Series , Movies , Anime Movies , Documentries हैं ।
हालांकि , Netflix के पास Amazon Prime Video से ज्यादा की संख्या में बेहतरीन कंटेंट है । परन्तु , Netflix पर आपको ज्यादातर Hollywood से जुड़े कंटेंट ही मिलेंगे । इसके अलावा आपको बहुत ही कम संख्या में ऐसे contents मिलेंगे जो आपको regional Language जैसे मराठी , हिंदी , बांग्ला इत्यादि में मिलेंगे । आपको Netflix पर ज्यादातर कंटेंट English Language में ही मिलेंगे । हालांकि , अब Netflix ने अपने पॉपुलर movies और web series को हिंदी जैसी regional भाषाओं में भी dub करना शुरू कर दिया है । इसके सबसे बड़ा कारण hindi viewers की बढ़ती संख्या है ।
तो वहीं दूसरी तरफ Amazon Prime Video में आपको Regional Contents की भरमार देखने को मिलेगी । इसमें आपको ज्यादातर कंटेंट हिंदी , मराठी जैसी भाषाओं में मिल जाएंगी । हालांकि , इस प्लेटफॉर्म पर भी hollywood और english content की कमी नहीं है । परन्तु , Netflix के मुकाबले Prime Video पर ज्यादा regional कंटेंट मिल जाएंगे ।
Amazon Prime और Netflix में सबसे बढ़िया Subscription plans किसके हैं ?

Content के बाद आपके लिए यह जानना जरूरी है कि Netflix और Amazon Prime Video में सबसे बेहतर और affordable subscription plans किसके हैं ? हालांकि , Subscription plans के अलावा आप कंटेंट क्वालिटी और अपनी preference को हमेशा ध्यान में रखें ।
Netflix के क्या Subscription Plans हैं –

इसमें आप देख सकते हैं कि आपको कितने रुपए के Subscription Plans में क्या क्या ऑफर किया जा रहा है । ज्यादातर लोग इसका Mobile Subscription Plan ही चुनते है , हालांकि यह भारत की बात है । अन्य देशों में लोग ज्यादातर Standard या Premium plans लेते हैं । यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन कौन से streaming फायदे लेना चाहते हैं , इसके हिसाब से आपको subscription लेना चाहिए ।
Amazon Prime Video के Subscription Plans हैं –

अगर आप ऊपर दिए गए Amazon Prime Video के subscription plans को Netflix के plans से compare करते हैं तो आपको Prime Videos ज्यादा सस्ता पड़ेगा । जहां Netflix का Mobile और Basic Plans 199 रुपए और 449 रुपए के है तो वहीं Prime Video के सब्सक्रिप्शन आपको मात्रा 129 रुपए में मिल जाएगा । Prime Video में आपको Monthly Quarterly और Yearly Plans मिलते हैं । Affordability की बात करें तो Prime Video आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा ।
आपको रोचक लगेगा :
- हॉलीवुड हिंदी Dubbed फिल्म जो Youtube पर भी उपलब्ध हैं
- Top 5 हिंदी वेब सीरीज जो Youtube पर भी उपलब्ध है
- हिंदी फिल्म जो Youtube पर भी उपलब्ध है
आपको किसका Subscription लेना चाहिए ? Recommendation
हम Recommend करते हैं कि अगर आप Tight Budget पर हैं तो आपको Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए । Netflix के मुकाबले आप अपने 70 रुपए आसानी से बचा सकते हैं । हालांकि , अगर आप Tight Budget पर नहीं और ज्यादातर समय फिल्में और Web Series देखकर बिताते हैं तो आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए ।
सच बात यह है कि Amazon Prime Video अभी तक Netflix जितना entertaining और Quality Content Rich नहीं बन पाया है । हालांकि , Prime Video आने वाले समय में ज्यादा बेहतर कंटेंट को प्रोड्यूस करेगा और अपने competitor नेटफ्लिक्स को रास्ते से हटा सकता है । अगर आप भारतीय हैं और हिंदी में कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो आप amazon prime video की तरफ जा सकते हैं । इसके अलावा अगर आप Hollywood और English Contents को ज्यादा तवज्जो देते हैं तो आप Netflix को चुन सकते हैं ।
तो यह रहा हमारा Complete Netflix VS Amazon Prime Video का Comparative Analysis । अब आप पर निर्भर है कि आपको ज्यादा बेहतर कौनसा Video Streaming प्लेटफॉर्म लगता है आप किसका Subscription Plan लेना चाहेंगे । अगर आपको इस विषय से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं ।