आधुनिकीकरण के इस युग में लगभग सभी के पास एक स्मार्टफोन हमेशा रहता है । जिसकी मदद से हम लोग रोजमर्रा के ढेरों कामों को अंजाम देते हैं । फोन के रिचार्ज से लेकर , होटल बुक करने तक , सारे काम फोन पर ही हो जाते हैं । ऐसे में Students भी अब कक्षा के Lectures से ज्यादा Mobile – Based education पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं । आगे हम उन्हीं top 5 apps के बारे में बात करेंगे और उनके फायदे इत्यादि भी बताएंगे जो हर Student को अपने मोबाइल में रखना चाहिए ।
Play Store जैसे बड़े प्लैटफॉर्म्स पर Educational Apps के भरमार है जिनकी मदद से Students पढ़ाई कर रहे हैं जिनमें से आज हम लाए हैं Top 5 चुनिंदा Apps जो हर Student के पास होना चाहिए । तो चलिए देखते हैं कि वे top 5 apps कौन से हैं जिन्हें हर Student के पास होना चाहिए :
Important :
नीचे List किए गए सारे Apps पूरी तरह से Google Play Store के 5 Best Apps For Education On The GO पर आधारित है । जिसे अंतिम बार 11 नंबर , 2019 को Update किया गया था ।
1. Unacademy : Must Have Top 5 Apps For Student
Playstore Rating :
Unacademy आज के समय में Mobile Based Education लेने वालों के बीच सबसे प्रसिद्ध App है । Unacademy यूजर्स को Indian Competitive Exams से जुड़ी तैयारियां करवाता है और इसके साथ ही IIT , UPSC , SSC , CAT जैसे अन्य Popular परीक्षाओं के लिए Study Materials भी देता है । इसके साथ ही Unacademy यूजर्स Live courses , offline learning with ease , Quizzes , Doubt Clearing Subscriptions इत्यादि का भी लुफ्त उठा सकते हैं ।
Unacademy Features
1. UPSC CSE , SSC EXAMS , IIT JEE , NEET – UG , NEET – PG , BANK EXAMS , NTA UGC – NET , CDS/AFCAT/CAPF, NDA/Air Force X&Y/ Navy, State PSCs इत्यादि एग्जाम्स की तैयारी करवाता है ।
2. 14000 से भी ज्यादा Top Educators
3. 10 लाख से भी ज्यादा Educational Videos
2. BYJU’S – The Learning App
Playstore Rating :
BYJU’S आज के समय में Students के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है । मिडिल स्कूल स्टूडेंट से लेकर GMAT और CAT की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी यह ऐप काफी मददगार साबित होता है । BYJU’S द्वारा समय समय पर ढेरों Scholarship Programmes भी चलाए जाते हैं और अनेकों माध्यम से छात्रों और सीखने जानने के इच्छुक लोगों को बेहतर तरीके से चीजें सिखाने की कोशिश BYJU’S टीम की रहती है । इस App को 10 Million + लोगों ने Download किया है और इसके द्वारा दिए गए एजुकेशन सर्विसेज का लुफ्त उठा रहे हैं । Top 5 Apps की लिस्ट में इसका स्थान दूसरे नंबर पर है जोकि हर Student के पास होना चाहिए ।
BYJU’S Features :
1. कक्षा 4 – 12 तक के छात्रों के लिए सबसे आसान तरीके से समझाया हुआ Study materials ( Maths और Science )
2. CAT , NEET & JEE , IAS , JRE & GMAT इत्यादि की Detailed तैयारी ।
3. BYJU’S को Business Standard Start Up of the Year Award (2017) दिया गया था ।
3. Khan Academy : Top 5 Apps A Student Must Have
Playstore Rating :
Top 5 Must have apps जो हर Student के पास होना चाहिए की लिस्ट में Khan Academy तीसरे नंबर पर है । इस app से कुछ भी सीखने के लिए आपकी उम्र नहीं आपका जज्बा मायने रखता है । उस app को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं । ढेरों Courses से लबाबल यह एक बड़ा ज्ञान का सागर है जिसकी मदद से आप ढेरों चीज़े सीख सकते हैं । इस App की मदद से आप IIT-JEE , CAT , GMAT जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं की भलीभांति तैयारी कर सकते हैं । इस app में करीब 40000 Question Papers हैं , जिनकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और किसी भी विषय की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं ।
Khan Academy Features :
1. Math , Science , Economics , Humanities इत्यादि विषयों का वीडियो सहित Study Materials ।
2. Interactive Quizzes और हजारों प्रश्नों की एक बड़ी लाइब्रेरी ।
3. कक्षा 6 – 12 तक के लिए NCERT / CBSE के सिलेबस का पूरा Cover ।
4. Udemy : Top 5 Apps A Student Must Have
Playstore Rating :
Top 5 must have Apps की लिस्ट में अगला नाम है Udemy ऐप का जिसे हर student को अपने स्मार्टफोन में जरूर रखना चाहिए । Udemy में आपको 45000 + Courses की बड़ी लाइब्रेरी मिल जाती है जिनमें से आप अपनी रुचि का कोई भी कोर्स चुन सकते हैं । इस ऐप में आपको Programming, Design, Office, Marketing, Photography, Yoga के साथ साथ अन्य हजारों Courses के विकल्प मिल जाते हैं ।
Udemy के Free और Paid दोनों Courses उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप दुनिया की लगभग हर चीज सीख सकते हैं । Udemy में कोई भी व्यक्ति किसी भी Subject / Topic पर पढ़ा सकता है जिसकी वजह से इसकी Course / Topic / Subject लाइब्रेरी बहुत Vast है ।
Udemy Features :
1. Udemy में 50,000+ Experts हैं और 60 + भाषाओं में Teaching की जाती है ।
2. आप videos को आसानी से डाउनलोड भी के सकते हैैं या Audio – Only Mode में आप Courses में पढ़ाए जाने वाले प्रश्नोत्तरी को आसानी से सुन सकते हैं ।
3. आप App की मदद से Music , Programming Language , Marketing , SEO ( Search Engine Optimisation ) , Yoga इत्यादि हजारों विषयों को सीख सकते हैं ।
5. Coursera : Online Courses
Playstore Rating :
Top 5 apps जो हर Student के पास होना चाहिए Article की लिस्ट में अगला और अंतिम नाम है Coursera का । इस app की मदद से आप University Courses को आसानी से पूरा के सकते हैं चाहें आप जहां भी रहें । Coursera के माध्यम से न सिर्फ आप सीखेंगे , बल्कि , आपके अच्छे Performences को ध्यान में रखते हुए आपको Certificates और Online Master’s Degree भी मिल सकती है । 140 + दुनिया भर के Colleges और Institutes की मदद से आप 2000+ कोर्सेज को घर बैठे पूरा कर सकते हैं । आप Video Lectures को कभी भी डाउनलोड करके बाद में Offline भी देख सकते हैं । Coursera को join करना पूरी तरह से मुफ्त है ।
Coursera Features :
1. Coursera Online Learning Platform की मदद से आप दुनिया की Top Universities से Music , Yoga , Language , Programming इत्यादि आसानी से सीख सकते हैं ।
2. बेहतरीन Performences के लिए Online Specialisation Certificate के साथ ही Online Master’s डिग्री भी आसानी से पा सकते हैं ।
3. Coursera में 140 + Courses उपलब्ध हैं ।
तो ये रहे Top 5 apps की लिस्ट जो हर Student के स्मार्टफोन में रहना चाहिए ताकि Knowledge Level अधिक Rich हो सके । इन Top 5 apps की मदद से कोई भी Student बड़े से बड़ा Exam क्रैक कर सकता है । हम आशा करते हैं कि आप जैसे Student की इस Top 5 Must Have Apps की हिंदी गाइड जरूर पसंद आती होगी । Technology और Internet से जुड़ी अन्य जानकारियां पूर्ण Articles पढ़ने के लिए आप इस Link पर जाकर पढ़ सकते हैं ।
अगर पोस्ट पसंद आया हो तो जल्दी से इसे अपने दोस्तों , बहनों से शेयर करें और Notification को जरूर से जरूर एलो करें । किसी भी Query के लिए आप हमें Contact कर सकते हैं । इसके साथ ही आप Comment के जरिए भी हमें अपना सुझाव या किसी समस्या के बारे में अवगत करा सकते हैं । मिलते हैं अगले पोस्ट में 🙂