आधुनिक युग मशीन युग है और इस युग में सभी को चीजें थोड़ी Quick चाहिए होती है । हम सभी Technology से जुड़ तो गए हैं पर इसका Smart Way में इस्तेमाल करना शायद हमने अभी भी नहीं जाना है । इसलिए हम लाए हैं Top 5 technology hacks की ये लिस्ट , जिसकी मदद से आप Hindi में Top 5 Technology Hacks के बारे में आसानी से जान पाएंगे । इस पोस्ट में हम कई technology से जुड़ी समस्याओं और हमारे स्मार्ट Hacks द्वारा उनको solve करने का तरीका Hindi में बताएंगे ताकि आपकी लाइफ थोड़ी आसान हो जाय ।
Top 5 Technology Hacks In Hindi
कई बार ऐसा होता है कि हमारा किसी जरूरी विषय का Exam होता है और हमारे पास स्टडी materials की कमी होती है , हमें कोई film download करना होता है पर उसका link नहीं मिलता , YouTube पर कोई वीडियो पसंद आती है और डाउनलोड करने का मन करता है परन्तु सूझता नहीं कि कैसे ? और भी सारे Problems जिनका हल हम अपने Top 5 Technology Hacks के इस Hindi article में बताने जा रहे हैं :
1. Download Youtube Videos : Top Technology Hacks
Youtube पर Browsing करते वक़्त ऐसे कई Videos हम देखते हैं जो हमें बहुत पसंद आता है और उस वीडियो को हम चाहते हैं कि अपने Memory ( SD Card ) में डाउनलोड कर लें । परन्तु Youtube के द्वारा Officially कोई भी ऐसा Feature नहीं दिया गया है जिससे कि हम Videos को डायरेक्टली अपने फोन में डाउनलोड कर सकें ।
पर क्या आप जानते हैं कि एक Simple Step की मदद से आप आसानी से किसी भी वीडियो को अपने फोन/मेमोरी कार्ड में डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए आपको Youtube को अपने Chrome या किसी अन्य Browser में खोलना होगा । इसके बाद adress bar पर क्लिक कर के www. ( M. भी हो सकता है ) के बाद आपको SS लगाना होगा । इसके बाद जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे , आपको उस वीडियो को डाउनलोड करने की लिंक आसानी से मिल जाएगी ।
Download YouTube Video :
अगर आप ऊपर दिए गए step को नहीं करना चाहते तो सीधे इस Link पर क्लिक कर के , अपने मनपसंद के Video के URL को copy करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
2. Direct Movie Download Link
हमें अपनी मनपसंद Movie को Internet पर खोजने में अच्छी खासी मेहनत लगती है । हमारा समय बर्बाद होता है और कभी कभार तो इतना करने के बावजूद भी हम Movie की Download / Watch Link नहीं मिल पाता । पर Top 5 Technology Hacks के इस Hindi Article में हम आपको बताएंगे कि आपको किसी भी मूवी कि डायरेक्ट डाउनलोड लिंक कैसे मिलेगी ?
सबसे पहले आप गूगल में जाए और सर्च बार में टाइप करें “[movie name] -inurl (htm|html|php|pls|txt) intitle:index.of “last modified” (mkv|mp4|avi)” और सर्च करें । यकीन मानिए आपको आपकी मनपसंद मूवी की डायरेक्ट डाउनलोड / वॉच लिंक चुटकियों में मिल जाएगी और आपके समय की बचत भी होगी !
Download Bollywood/Hollywood Movies
अगर आप ऊपर दिए गए तरीके को नहीं आजमाना चाहते तो 9xmovies ( या Browser में सर्च करें 9xmovies ) , MoviesMad ( या Browser में सर्च करें MoviesMad.in ) पर क्लिक कर के मनचाही बॉलीवुड या हॉलीवुड मूवी डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. Important Exam
जब भी आपको किसी Important Exam/Test की तैयारी करनी हो और आपके पास नोट्स मौजूद ना हों , आप विस्तृत जानकारी चाहते हो या आप उस Subject से जुड़े Exam Papers चाहते हों तो आपके लिए यह अब बेहद आसान है ।
बस आपको गूगल में टाइप करना है “site:edu [subject] exam” , सब्जेक्ट की जगह आप अपना खुद का सब्जेक्ट डाल दें जिसकी पढ़ाई या एग्जाम पेपर्स आपको चाहिए । आपके सामने ढेर सारे सर्च रिजल्ट खुल कर आ जाएगा जिसमें आपके विषय से जुड़ी ढेरों जानकारियां मिल जाएंगी । उन वेबसाइट्स के सारे Study Papers , Study Materials किसी ना किसी Institue या University / College के होंगे जिससे आपकी बहुत मदद होगी । । आप आसानी से किसी भी एग्जाम पेपर / नोट्स की तैयारी कर सकते हैं । तो कैसी लगी यह top 5 Hindi Technology Hacks की यह Study Hack.. !
Exam Tip :
अगर आप हाल फिलहाल में History विषय के Exam के लिए Prepare कर रहे हैं या किसी Geographical या Historical Fact की Documentary देखना चाहते हैं तो इस Link से देख सकते हैं । इस website पर दुनिया भर की ढेरों सारी Documentaries मुफ्त में उपलब्ध हैं ।
4. Safe Browsing
किसी Website को Visit करते समय हमें हमेशा यह डर होता है कि कहीं यह वेबसाइट हमारे Information का गलत उपयोग ना कर ले । या तो कोई अन्य हैकर इस वेबसाइट पर अटैक कर के हमारा डेटा न चुरा ले । पर Top 5 Technology Hacks की इस Hindi Hack में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पता लगा सकते हैं कि किसी भी वेबसाइट पर 60 दिनों के अंदर कितनी बार Malware Attacks करने की कोशिशें हुईं हैं ।
इसके लिए आपको बस गूगल क्रोम में टाइप करना है “safebrowsing:(website)” और Search करना है । ऐसा करते ही आपके सामने उस वेबसाइट से जुड़ी malware अटैक्स के attempts की पूरी जानकारी खुल कर सामने आ जाएगी । इस तरह आप निर्णय ले पाएंगे कि आपको उस वेबसाइट में जाना है अथवा उसमे कोई sensitive information अपलोड करनी है या नहीं ?
5. Have Fun Browsing Internet
कभी कभार ऐसा होता है कि हमारा इंटरनेट कनेक्शन अचानक से गायब हो जाता है और इससे हमारे काम में खलल पड़ती है । इंटरनेट चलाते समय network connection का slow होना हमें परेशान और Bore कर देता है ।
परन्तु अब नहीं , अगर आप Google Chrome पर Internet Browsing करते हैं तो आप जब तक कि internet connection वापस नहीं आ जाता , आराम से उपर दिए गए image जैसा गेम खेल सकते हैं । इसके लिए आपको किसी भी Extra Efforts लगाने की जरूरत नहीं । बस आपको Offline होने पर किसी Homepage Web Icon पर क्लिक करना है और यह Game automatically आपके स्क्रीन पर आ जाएगा । है न मजेदार Technology Hack … !
तो ये रहा वो top 5 technology hacks का Hindi Article । हमने Technology से जुड़ी अन्य articles भी लिखी हैं जिन्हे आप इस Link पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं ।
हम आशा करते हैं कि आपको काफी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा । अगर article पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों से शेयर करें और नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय इं टेक्नोलॉजी Hacks के बारे में जरूर दें ।