जैसा कि आप सभी को पता ही है कि 16th October से Flipkart Big Billion Days 2020 शुरू होने वाला है । हालांकि , जो Flipkart Plus Members हैं , उन्हें 15th October से ही इसकी access मिल जाएगी । ऐसे में कई लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि कौन कौन से Smartphones ऐसे होंगे , जिनकी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिलेगी ।
कुछ दिनों में ही नवरात्रि और दीपावली के त्योहार भी हैं , जिनकी वजह से लोग भारी मात्रा में Gadgets इत्यादि खरीदेंगे । ऐसे में अगर आपको पता होगा कि कौन से ऐसे Smartphones हैं , जिनकी कीमतें Flipkart Big Billion Days में गिरेंगी तो आप आसानी से अपने Budget को प्लान कर सकते हैं । हर साल , इन्हीं दिनों फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे की शुरुआत करता है । इसमें ढेरों Flipkart के प्रोडक्ट्स में भारी गिरावट देखने को मिलती है ।
सबसे ज्यादा Smartphones , Laptops , Electronic Gadgets में ही price की गिरावट देखी जाती है । इसके साथ ही ढेरों अन्य products भी इसी दिन launch भी किए जाते हैं । इस Flipkart Big Billion Days 2020 को भी कुछ Gadgets को लॉन्च किया जाएगा , जिन्हें मैं आपको पोस्ट में बताऊंगा । इससे पहले आपको ऐसे Smartphones के बारे में जान लेना चाहिए , जिनके Prices में कमी होगी । तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं –
Flipkart Big Billion Days 2020 क्या है ?
यह Flipkart द्वारा चलाया गया 7 दिवसीय Sales Program है जिसमें फ्लिपकार्ट के customers को ढेरों अलग अलग categories के प्रोडक्ट पर बड़ी मात्रा में discount दिया जाता है । इसके साथ ही इस दिन नए products को भी लॉन्च किया जाता है ।
इस बार इसे 16th october से 21st october तक चलाया जाएगा जिसमें आपको कई products और deals पर भारी छूट देखने को मिलेगी । खासकर कि अगर आप Gadgets इत्यादि की खरीददारी करना चाहते हैं तो आपको Flipkart Big Billion Days 2020 में खरीददारी अवश्य करनी चाहिए ।
अगर आपके पास SBI Card , HDFC या Axis Bank के Cards हैं तो आपको extra discount भी दिया जाएगा । इसका मतलब कि अगर Normal Days में कोई Gadgets जहां 7,500 रुपए का था , वहीं बिग बिलियन डेज में 6,999 रुपए का हो सकता है । इसके अलावा भी आप SBI , HDFC और Axis बैंक द्वारा दिए गए discount offers को avail कर सकते हैं ।
Flipkart Big Billion Days 2020 में सस्ते होंगे ये Smartphones
अब चलिए बात करते हैं कि इस बार 2020 की sale में कौन कौन से Smartphones के मूल्यों में गिरावट देखने को मिलेगी –
1. Infinix Smart 4 Plus
हमारे लिस्ट की पहली Smartphone का नाम Infinix Smart 4 Plus है जो Big Billion Days में आपको बहुत ही कम दामों में उपलब्ध होगी । 6000 mAh के इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए होगी , जिसकी कीमत फिलहाल 7,999 रुपए है । इसमें आपको कुल 1,000 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है । इसमें आपको 3 GB RAM और 32 GB ROM मिलेगा । इसकी Display Size 6.82 inch HD+ है और आपको Mediatek Helio A25 का प्रोसेसर भी मिलेगा ।
कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8 MP का फ्रंट कैमरा और 13 MP + Depth Sensor के साथ Back Camera मिलेगा । यह फोन अपको मात्र 6,999 रुपए में मिल जाएगा । इसके अलावा अगर आपके पास SBI Debit Cards हैं तो आपको 10% की extra discount भी दी जाएगी ।
2. Infinix Hot 10
दूसरे नंबर पर Infinix Hot 10 का नंबर आता है । आपको यह Smartphone flipkart big billion days 2020 में मात्र 9,999 रुपए में मिलेगा । इसके Features की बात करें तो इसमें आपको 5200 mAh की बैटरी मिलेगी । इसके अलावा आपको 6 GB RAM और 128 GB ROM भी मिलेगा । Processor की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Helio G70 मिलेगा ।
Back Camera की बात करें तो इसमें आपको 16 MP + 2 MP + 2 MP के कैमरे मिलेंगे । Front में आपको 8 MP का कैमरा मिलेगा । अगर आप 10,000 रुपए के Budget में बढ़िया Smartphone ढूंढ रहे हैं तो इसे अवश्य खरीदें । इसमें आपको सभी चीजें + में ही मिल रही हैं । इसमें आपको 10 W का Charger मिलेगा जोकि इस Price Range में काफी बेहतर है ।
3. Itel Vision1
Flipkart Big Billion Days 2020 में अगला Smartphone जिसकी कीमत बहुत कम रहने वाली है , उसका नाम है Itel Vision 1 । 3 GB RAM और 32 GB ROM के साथ आपको यह स्मार्टफोन मात्र 6,999 रुपए में मिल जाएगा । अगर आप Mid Range Smartphones की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन Option रहेगा ।
इसमें आपको कुल 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी । इसके साथ ही इसमें Unisoc SC9863A Octa Core Processor दिया गया है । Camera की बात करें तो इसमें आपको Front में 5 MP और Back में 8 MP + 0.3 MP का कैमरा देखने को मिलेगा । अगर इस Price Range के हिसाब से देखें तो यह Smartphone हर मायने में बेहतरीन है । आपको Camera Quality से शिकायत अवश्य हो सकती है ।
4. Realme C15
Flipkart Big Billion Days 2020 में अगले Smartphone जिसकी Price में गिरावट देखने को मिलेगी , वह है Realme C15 । इसमें आपको 6000 mAh की बैटरी मिलती है , जिसके लिए कंपनी का दावा है कि Standby time कुल 57 दिन का होगा । इसके साथ ही आपको 18w का चार्जर भी मिलेगा जोकि एक बढ़िया बात है । फिलहाल इसकी कीमत 9,999 रुपए है , परन्तु Big Billion Days में आपको यह 8,499 रुपए में मिल जाएगा ।
इसमें आपको कुल 3 GB RAM और 32 GB ROM देखने को मिलेगा । Price Range के हिसाब से आपको यह कम लग रहा होगा पर कंपनी ने battery , charger और camera अच्छा दिया है , जिसके लिए वह इतना चार्ज कर रही है । Camera की बात करें तो इसमें आपको 13 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP का Back Camera और 8 MP का Front Camera देखने को मिलेगा । इसके अलावा आपको इसमें MediaTek Helio G35 का Processor भी मिलता है ।
5. Samsung Galaxy A 50s
Samsung Galaxy A 50s हमारे लिस्ट का अगला और आखिरी नाम है , जिसकी price में आपको काफी कमी दिखाई देगी । इसमें आपको कुल 4 GB की RAM और 128 GB की ROM मिलेगी । फिलहाल इसकी प्राइस 18,570 रुपए है परन्तु Flipkart Big Billion Days 2020 में आपको यह Smartphone सिर्फ 13,999 रुपए में मिलेगा । Price Range और Features के हिसाब से यह आपको थोड़ा महंगा जरूर लग सकता है ।
Camera की बात करे तो आपको इसमें 48 MP + 5 MP + 8 MP का back camera मिलेगा तो वहीं Front में आपको 32 MP का कैमरा मिलेगा । इससे आपको समझ आ गया होगा कि Samsung आपसे ज्यादा पैसे किस feature के लिए ले रही है । आपको इसमें Exynos 9611 का Processor देखने को मिलेगा । Battery आपको 4000 mAh की मिलेगी तो वहीं Screen आपका 6.4 inch full HD+ मिलेगा ।
Flipkart Big Billion Days 2020 – Conclusion
तो यह रहे 5 ऐसे Smartphones जिनके Price में इस Flipkart Big Billion Days 2020 को कमी दिखाई देगी । ये सभी Smartphones आपके Budget के हिसाब से भी फिट बैठते हैं । यह इसलिए क्योंकि मैंने Low Range , Mid Range और High Range Price के Smartphones के बारे में आपको बताया । तो आपको कौन सा Smartphone पसंद आया और आप किसे इस Flipkart Big Billion Days 2020 में लेने वाले हैं , Comment Section में जरूर बताएं ।
इसके साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें ताकि वे सभी भी इसके बारे में जान सकें ।