आपने Google के Opinion Rewards के बारे में जरूर सुना होगा । पर क्या आप जानते हैं कि Google Opinion Rewards की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं ? क्या आप जानते हैं कि इस ऐप को कैसे Use किया जाता है ? अगर नहीं , तो हम आपको इससे related हर वो जानकारी आपको देंगे जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए ।
इंटरनेट पर Online Earning करने के ढेरों तरीके मौजूद हैं । इनमे से आज हम आपको बताएंगे कि आप Google Opinion Rewards से कैसे पैसे कमा सकते हैं । इसके साथ ही हम opinion rewards से जुड़े FAQs भी आपसे शेयर करेंगे । तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं :
Google Opinion Rewards क्या है ?
Google Play Rewards एक सर्वे app है जिसके माध्यम से आप अलग अलग प्रश्नों का उत्तर देकर और फीडबैक देकर आप आसानी से Paypal में पैसे या Google Play Earn Insuranceparth क्रेडिट पा सकते हैं । आप अगर चाहें तो अपने Paypal अकाउंट से पैसे सीधे अपने बैंक में transfer करके उसे withdraw कर सकते हैं । इसके साथ ही आप Google Play Earn क्रेडिट की मदद से प्ले स्टोर पर Movies , apps , games , music इत्यादि खरीद सकते हैं ।
Google Opinion Rewards से जुड़ी जरूरी चीजें :
1. Surveys पूरा करने के बदले rewards पाएं
Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए :
- Playstore से opinion rewards ऐप को डाउनलोड करें । डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें ।
- अपने Primary गूगल अकाउंट से ही लॉगिन करें ताकि आपको आसानी से इसमें rewards मिल सकें ।
- Google opinion को यूज करनें के लिए आपकी age कम से कम 18 साल होनी चाहिए ।
- आपको Google Opinion Rewards को यूज करने के लिए 26 Supported Countries में रहना भी जरूरी है । इसमें हमारा भारत भी शामिल है ।
- Sign in करने के बाद आपको ढेरों Surveys और Questions मिलेंगे जिनका सही सही जवाब देकर भरने पर आपको आपके गूगल अकाउंट में Rewards ( Credits ) भेज दिए जाएंगे । इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है ।
- सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान देने चाहिए वह है कि आपको नए Questions और Surveys के नोटिफिकेशन के मिलने के 24 घंटे के अंदर पूरा करना है ।
2. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स सिर्फ कुछ देशों में उपलब्ध है
Google Opinion Rewards फिलहाल सारे देशों में उपलब्ध नहीं है । नीचे हमने 26 देशों की लिस्ट दी है , जिसे आप देख सकते हैं :
- ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रिया
- बेल्जियम
- ब्राजील
- चिली
- कनाडा
- डेनमार्क
- फ्रांस
- जर्मनी
- भारत
- इटली
- जापान
- मेक्सिको
- नीदरलैंड
- न्यूजीलैंड
- नॉर्वे
- पोलैंड
- सिंगापुर
- स्पेन
- स्वीडन
- स्विट्जरलैंड
- ताइवान
- टर्की
- यूनाइटेड अरब एमिरेट्स
- ब्रिटेन
- अमेरिका
अगर आप इन देशों में से एक भी देश में रहते हैं तो आप Google Opinion Rewards की मदद से पैसे कमा सकते हैं और Google Play Credits को earn कर सकते हैं ।
3. Google Opinion Rewards के प्रश्नों का सही सही और ईमानदारी से उत्तर दें
यह बहुत ही जरूरी प्वाइंट है । आपको Opinion Rewards के प्रश्नों का उत्तर पूरी ईमानदारी से और सही सही देना चाहिए । आप भले ही कितने स्मार्ट क्यों न हों , परन्तु Google के Alogrithms ये आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप सही बोल रहे हैं या नहीं ।
अगर आप Credits earn करने के चक्कर में गलत जवाब देते हैं तो हो सकता है कि In future आपको कम या बिल्कुल भी surveys और Questions को पूरा करने का मौका न मिले । गूगल के पास हजारों ऐसे तरीके हैं जिससे वह पता लगा सकता है कि आपका उत्तर सही है या नहीं । इसलिए Be Honest !
4. आप Rewards को कैसे यूज कर सकते हैं ?
अब प्रश्न आता है कि आप Google Opinion Rewards से पैसे / रिवार्ड्स तो कमा सकते हैं पर उन्हें यूज कैसे कर सकते हैं ? इसमें जरूरी बात यह ध्यान रखें कि आपको जो Play Store Credits मिलेंगे उनकी validity मात्रा 1 साल की ही रहेगी । इतने time period में आपको अपना Reward यूज करना होगा । इसके लिए आप चाहें तो अपने Playstore में पसंदीदा Apps और Games को wishlist करके रख सकते हैं ताकि उन्हें आप आसानी से Rewards के through अनलॉक / खरीद सकें ।
5. Iphone यूजर्स भी Google Opinion Awards का लुफ्त उठा सकते हैं
ही हां , Google Opinion Awards सिर्फ और सिर्फ Android Users तक ही सीमित नहीं है । इसे iphone यूजर्स भी यूज कर सकते हैं । आप आसानी से इसे iOS के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप iphone यूजर हैं तो आपको opinion rewards से अपने पेपाल ( paypal ) अकाउंट को जोड़ना होगा । आप जैसे जैसे Surveys पूरा करते जाएंगे , आपके अकाउंट में पैसे transfer होते जाएंगे ।
यह भी पढ़ें :
- Google Discover क्या है ? इसे अपने ब्लॉग के लिए कैसे optimise करें ?
- Tik Tok क्या है ? जानिए Tik Tok पैसे कैसे कमाता है ?
- जानें Wipro Ltd. कंपनी के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है
उत्तर पसंद आया हो तो शेयर जरुर करें । किसी Suvicharin अन्य समस्या ज लिए कमेंट करें या हमसे Contact भी कर सकते हैं ।