अगर भारत में कुछ बड़ी कंपनियों की लिस्ट बनाई जाए , तो Wipro Ltd. उस लिस्ट में Top 5 में जरूर होगा । इस कंपनी ने भारत को एक नई दिशा दी है , लोगों के दिलों में उम्मीद की किरण जगाई है और दुनिया भर में Business के dinosaurs के बीच में भारत को एक अहम स्थान दिलाया है । इस कंपनी में कुल 1,71,425 लोग काम करते हैं , जिसका मतलब है कि Wipro रोजगार के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान देती है । हर साल , कई Universities और Colleges से talented और Hard Working छात्रों को Recruit किया जाता है ।
आज हम Wipro Ltd. के बारे में आपको वो सब कुछ बताएंगे जिन्हें आपको जानना बहुत जरूरी है । तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं :
Wipro Ltd : Introduction
Wipro ltd. का Full Form | Western India Palm Refined Oil |
कब शुरू की गई ? | 29 December 1945 को |
Founder कौन है ? | Sudipto Halder जी |
Headquarter कहां है ? | कर्नाटक , भारत में |
मालिक कौन हैं ? | अजीज प्रेमजी |
Wipro Ltd. की वेबसाइट | www.wipro.com |
Wipro से जुड़े Important Dates
DATES | Events |
---|---|
1945 | WiproLtd. को महाराष्ट्र ( मुंबई ) में Western India Vegetable Products Limited के नाम से Establish किया गया । |
1946 | कंपनी ने अपने बिजनेस को IPO ( Initial Public Offering ) में शिफ्ट किया । |
1981 | कंपनी ने IT सेक्टर में कदम रखा । |
1983 | Wipro System ltd. को स्थापित किया गया । |
1989 | General Electric International के साथ Joint Venture में जुड़े और दोनों ने साथ मिलकर काम करना शुरू किया । |
2002 | BPO ( Business Process Outsourcing ) में कदम रखा । |
2008 | Eco – Energy बिजनेस से जुड़े ( Diesel और पेट्रोल का व्यवसाय ) |
2015 | Wipro Digital लॉन्च किया |
Wipro ltd. के द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले Products & Services कौन कौन से हैं
अब जानते हैं कि Wipro द्वारा कौन कौन सी Products & Services प्रोवाइड किए जाते हैं :
- Eco – Energy Solutions : कंपनी Eco-energy से जुड़े टिकाऊ ऊर्जा संबंधित Solution Model प्रोवाइड करता है । इसके साथ ही ऊर्जा की बरबादी ( energy westage ) को कम करने के लिए Analyitcs Model भी बनाया है ।
- Consulting Services : Wipro का कंसल्टिंग सर्विसेज सबसे बेहतरीन हैं । कंपनी दुनिया भर कर बड़े बड़े businesses को अपने व्यवसाय में Performance बढ़ाने और लागत ( Cost ) को घटाने के लिए Consulting Services प्रोवाइड करती है ।
- Analytics : कंपनी ने अलग अलग तकनीकियों ( technologies ) जैसे SPSS और SAS को एक साथ जोड़कर किसी भी बिजनेस के ढेरों aspects को एनालाइज करने और जरूरी चीज़ों पर गौर करने के लिए Analytics तैयार किया है । इसकी मदद से बड़े बड़े व्यवसाय ( Business ) अपने Performance और Working Behaviour को ट्रैक करते हैं , Analyse करते हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की कोशिश करते हैं ।
- Infrastructure Management : कंपनी प्रमुख infrastructure service providers में से एक है । यह Customers की जरूरतों के हिसाब से उन्हें जरूरी समाधान प्रदान करता है ।
इन्हें भी पढ़ें :
- Deep और Dark वेब क्या है ? सुरक्षित तरीके से इन तक कैसे पहुंचे ?
- Whatsapp चलाते समय ध्यान रखने वाली top 10 बातें
- Internet के सबसे जरूरी Terms और उनके Definitions
Wipro ltd. के बारे में रोचक तथ्य
अब बात करते हैं कि Wipro ltd. से जुड़े रोचक तथ्य कौन कौन से हैं :
- Wipro दुनिया की 7 वीं सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी है ।
- अजीम प्रेमजी , जो अभी कंपनी के मालिक हैं , ने मात्र 21 साल की उम्र में कंपनी को अपने हाथों में लिया था क्योंकि उनके पिता की मृत्यु हो गई थी ।
- Wipro Technologies पूरी दुनिया में 54 डेवलपमेंट सेंटर चलाती हैं । इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे बड़ी Research और Development सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है ।
- दिसंबर 2018 के अंत तक , कंपनी की कुल Value $ 11.56 billion थी । यह कंपनी के पूरे assets के टर्म में वैल्यू है ।
- wipro ltd. के चेयरमैन , अजीज प्रेमजी , भारत के दूसरे सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति हैं । इसके साथ ही वे दुनिया के 58th सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं ।
Wipro के नाम कौन कौन से Awards हैं
Wipro ltd. ने ढेरों Awards अपने नाम किए हैं । इनकी लिस्ट है :
- साल 2010 में , कंपनी को Microsoft Country Partner of the Year Award for India का अवॉर्ड मिला ।
- Institute of Company Secretaries of India द्वारा Wipro को 2004 में Award For Excellence in Corporate Governance का अवॉर्ड मिला ।
- Wipro ltd. ने Newsweek 2012 Global 500 Green companies की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
- Wipro को 2015 में 7 अवॉर्ड्स मिले जिसमें Best Managed IT Services और Best System Integrator शामिल थे ।
- मई 2016 में कंपनी को Forbes Global 2000 की लिस्ट में 755th स्थान मिला था ।
- कंपनी को 2018 में ATD’s Best of the BEST Award मिला ।