What is Wipro Limited in Hindi – विप्रो क्या है और इसका इतिहास

अगर भारत में कुछ बड़ी कंपनियों की लिस्ट बनाई जाए , तो Wipro Ltd. उस लिस्ट में Top 5 में जरूर होगा । इस कंपनी ने भारत को एक नई दिशा दी है , लोगों के दिलों में उम्मीद की किरण जगाई है और दुनिया भर में Business के dinosaurs के बीच में भारत को एक अहम स्थान दिलाया है । इस कंपनी में कुल 1,71,425 लोग काम करते हैं , जिसका मतलब है कि Wipro रोजगार के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान देती है । हर साल , कई Universities और Colleges से talented और Hard Working छात्रों को Recruit किया जाता है ।

आज हम Wipro Ltd. के बारे में आपको वो सब कुछ बताएंगे जिन्हें आपको जानना बहुत जरूरी है । तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं :

Wipro Ltd : Introduction

Wipro ltd. - Get to know everything in Hindi
Wipro ltd. का Full FormWestern India Palm Refined Oil
कब शुरू की गई ?29 December 1945 को
Founder कौन है ?Sudipto Halder जी
Headquarter कहां है ?कर्नाटक , भारत में
मालिक कौन हैं ?अजीज प्रेमजी
Wipro Ltd. की वेबसाइट www.wipro.com

Wipro से जुड़े Important Dates

DATESEvents
1945 WiproLtd. को महाराष्ट्र ( मुंबई ) में Western India Vegetable Products Limited के नाम से Establish किया गया ।
1946कंपनी ने अपने बिजनेस को IPO ( Initial Public Offering ) में शिफ्ट किया ।
1981कंपनी ने IT सेक्टर में कदम रखा ।
1983Wipro System ltd. को स्थापित किया गया ।
1989General Electric International के साथ Joint Venture में जुड़े और दोनों ने साथ मिलकर काम करना शुरू किया ।
2002BPO ( Business Process Outsourcing ) में कदम रखा ।
2008Eco – Energy बिजनेस से जुड़े ( Diesel और पेट्रोल का व्यवसाय )
2015Wipro Digital लॉन्च किया

Wipro ltd. के द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले Products & Services कौन कौन से हैं

अब जानते हैं कि Wipro द्वारा कौन कौन सी Products & Services प्रोवाइड किए जाते हैं :

  • Eco – Energy Solutions : कंपनी Eco-energy से जुड़े टिकाऊ ऊर्जा संबंधित Solution Model प्रोवाइड करता है । इसके साथ ही ऊर्जा की बरबादी ( energy westage ) को कम करने के लिए Analyitcs Model भी बनाया है ।
  • Consulting Services : Wipro का कंसल्टिंग सर्विसेज सबसे बेहतरीन हैं । कंपनी दुनिया भर कर बड़े बड़े businesses को अपने व्यवसाय में Performance बढ़ाने और लागत ( Cost ) को घटाने के लिए Consulting Services प्रोवाइड करती है ।
  • Analytics : कंपनी ने अलग अलग तकनीकियों ( technologies ) जैसे SPSS और SAS को एक साथ जोड़कर किसी भी बिजनेस के ढेरों aspects को एनालाइज करने और जरूरी चीज़ों पर गौर करने के लिए Analytics तैयार किया है । इसकी मदद से बड़े बड़े व्यवसाय ( Business ) अपने Performance और Working Behaviour को ट्रैक करते हैं , Analyse करते हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की कोशिश करते हैं ।
  • Infrastructure Management : कंपनी प्रमुख infrastructure service providers में से एक है । यह Customers की जरूरतों के हिसाब से उन्हें जरूरी समाधान प्रदान करता है ।

इन्हें भी पढ़ें :

Wipro ltd. के बारे में रोचक तथ्य

अब बात करते हैं कि Wipro ltd. से जुड़े रोचक तथ्य कौन कौन से हैं :

  • Wipro दुनिया की 7 वीं सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी है ।
  • अजीम प्रेमजी , जो अभी कंपनी के मालिक हैं , ने मात्र 21 साल की उम्र में कंपनी को अपने हाथों में लिया था क्योंकि उनके पिता की मृत्यु हो गई थी ।
  • Wipro Technologies पूरी दुनिया में 54 डेवलपमेंट सेंटर चलाती हैं । इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे बड़ी Research और Development सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है ।
  • दिसंबर 2018 के अंत तक , कंपनी की कुल Value $ 11.56 billion थी । यह कंपनी के पूरे assets के टर्म में वैल्यू है ।
  • wipro ltd. के चेयरमैन , अजीज प्रेमजी , भारत के दूसरे सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति हैं । इसके साथ ही वे दुनिया के 58th सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं ।

Wipro के नाम कौन कौन से Awards हैं

Wipro ltd. ने ढेरों Awards अपने नाम किए हैं । इनकी लिस्ट है :

  • साल 2010 में , कंपनी को Microsoft Country Partner of the Year Award for India का अवॉर्ड मिला ।
  • Institute of Company Secretaries of India द्वारा Wipro को 2004 में Award For Excellence in Corporate Governance का अवॉर्ड मिला ।
  • Wipro ltd. ने Newsweek 2012 Global 500 Green companies की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
  • Wipro को 2015 में 7 अवॉर्ड्स मिले जिसमें Best Managed IT Services और Best System Integrator शामिल थे ।
  • मई 2016 में कंपनी को Forbes Global 2000 की लिस्ट में 755th स्थान मिला था ।
  • कंपनी को 2018 में ATD’s Best of the BEST Award मिला ।

Leave a comment