अगर आप South Indian में Action और comedy packed movies देखना पसंद करते हैं तो आप सही पोस्ट पर हैं । इस पोस्ट में मैं आपको साउथ की एक बेहतरीन एक्शन कॉमेडी फिल्म के बारे में बताऊंगा और साथ ही इसके trailer , storyline और download link भी आपको दूंगा । इस फिल्म का नाम Sarileru Neekevvaru है जिसमें Mahesh Babu और Rashmika Mandanna मुख्य भूमिका में हैं ।
कई लोग यह प्रश्न भी पूछते हैं कि is Sarileru Neekevvaru dubbed in Hindi ? तो इसका उत्तर है कि हां , यह officially हिंदी में डब्ड मौजूद है जिसका डाउनलोड लिंक आपको पोस्ट के अंत में दिया जायेगा । आप इस फिल्म को हाई क्वालिटी में फ्री में देख सकते हैं । फिल्म से जुड़ी हर जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी जिससे आप यह निर्णय कर पाएंगे कि आपको फिल्म देखनी चाहिए या नहीं ।
Sarileru Neekevvaru in Hindi
Sarileru Neekevvaru एक इंडियन तेलुगु भाषी एक्शन फिल्म है जिसे 10 January 2020 को रिलीज किया गया था । फिल्म को IMDb पर 6/10 को रेटिंग मिली है जिसका अर्थ है कि फिल्म अच्छी है और देखने लायक है । हो भी क्यों न , जब फिल्म में महेश बाबू और इंडिया की national crush रश्मिका मंदना मौजूद हैं । इस फिल्म के डायरेक्टर Anil Ravipudi हैं ।
Sarileru Neekevvaru फिल्म को बनाने में कुल ₹ 75 crore का खर्च आया था परंतु फिल्म ने लागत से कई गुना अच्छी कमाई की । बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग ₹ 260 crore की कमाई की है जिससे यह पता चलता है कि फिल्म सुपरहिट थी । अगर आप Action के साथ ही comedy की तलाश एक ही फिल्म में करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है ।
फिल्म की कुल अवधि की बात करें तो यह 2 घंटे 49 मिनट है । Critics और लोगों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया है जिसकी वजह से इसकी ratings भी काफी अच्छी हैं । Rotten Tomatoes पर फिल्म को 64% की रेटिंग प्राप्त हुई है तो वहीं 75% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद भी किया है ।
Cast
अगर बात करें Sarileru Neekevvaru cast in Hindi की तो फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद हैं । नीचे दिए टेबल में Cast और फिल्म में उनका रोल लिखा गया है :
Sarileru Neekevvaru cast | Character played in movie |
---|---|
Mahesh Babu | Major Ajay Krishna |
Rashmika Mandanna | Samskruthi |
Sangeetha | Swarajyam |
Vijayashanti | Bharathi |
Rajendra Prasad | Siva Prasad |
Katyadev Kancharana | Ajay |
Prakash Raj | MLA Yeddula |
ऊपर दिए गए फिल्म के किरदारों के अलावा Tamannah , Jaya Prakash Reddy , Ajay मौजूद हैं । सभी ने फिल्म में उम्दा अभिनय किया है जिसमें Rashmika और Mahesh Babu का अभिनय उल्लेखनीय है । सेरिलरु निक्केवरु फिल्म की कहानी नीचे दी गई है ।
Sarileru Neekevvaru Storyline in Hindi
अब बात करें Sarileru Neekevvaru storyline in Hindi की तो फिल्म की कहानी बढ़ी ही सिंपल है हालांकि फिल्म को देखते समय जरूर आपके अंदर रोमांच का अनुबंध होगा । फिल्म की कहानी में मुख्य भूमिका में Mahesh Babu हैं जिन्होंने Major Ajay Krishna की भूमिका अदा की है और आर्मी में मेजर पद पर देश के लिए कार्यरत हैं ।
Ajay Krishna आर्मी के बड़े ही बहादुर और निडर जवान हैं जिस वजह से उन्हें कुरनूल में एक गुप्त मिशन पर भेजा जाता है । यहां जाकर उनके सामने गहरे राज सामने आने लगते हैं और साथ ही यह भी पता चलता है कि वहां का local minister नागेंद्र अजय के दोस्त की मां भारती के जान के पीछे पड़ा होता है । इस सफर में अजय की मुलाकात बड़े ही अजीबोगरीब घटनाओं के साथ Samskruthi से भी होता है ।
परंतु , अजय का कुरनूल गुप्त मिशन है क्या ? वह कैसे भारती को नागेंद्र और उसके गुंडे से बचा पाएगा ? इन सभी चीजों की back story क्या है ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए बेहतर होगा कि आप फिल्म देखें क्योंकि अगर आप कहानी जान जायेंगे तो फिल्म देखने का मजा नहीं आयेगा । यकीन मानिए फिल्म काफी interesting है और आपको भरपूर action और कॉमेडी देखने को मिलेगा ।
Sarileru Neekevvaru dubbed in Hindi
अगर आप Sarileru Neekevvaru movie dubbed in Hindi को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको PRmovies की मदद लेनी होगी । हालांकि यह फिल्म आपको Hotstar पर भी मिल जाएगी परंतु हिंदी डब्ड नहीं । इसलिए अगर आप इस फिल्म को हिंदी डब्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और फिल्म को डाउनलोड करने की जानकारी लें ।
Download Sarileru Neekevvaru movie from PRmovies
ध्यान दें कि PRmovies एक pirated site है जो illegal है । इसलिए इस साइट से जुड़ी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी Listrovert नहीं लेता है । हालांकि, आप इस साइट से आसानी से फिल्म को फ्री में हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं । यह एक जानकारी मात्र है ।
Conclusion
आपने पोस्ट में विस्तार से जाना कि Sarileru Neekevvaru movie का trailer , cast और storyline क्या है । इसके साथ ही फिल्म को डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दे दिया गया है जिसकी मदद से आप फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं ।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करें । इसके साथ ही आपका फिल्म के बारे में क्या review है इसे भी कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।