Top Gun 1986 full movie dubbed in hindi – टॉप गन 1986 एक्शन फिल्म

अगर आपको hollywood की जबरदस्त action / thriller फिल्में देखना पसंद है तो आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़ना चाहिए । इस पोस्ट में मैं Tom Cruise की एक बेहतरीन हॉलीवुड एक्शन फिल्म के बारे में बताऊंगा जिसे आपने शायद ही देखी होगी । इस फिल्म का नाम है Top Gun जिसे वर्ष 1986 में रिलीज किया गया था । आज से सालों पहले बनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन को देख आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे ।

Top Gun 1986 movie का trailer , cast , storyline और download link इस पोस्ट में दिया जायेगा । फिल्म के बारे में पूरी जानकारी आपको उपलब्ध कराई जायेगी । इस फिल्म ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाया था और फिल्म की कुल कमाई लगभ्व $357.1 million थी । इसलिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी हिट रही होगी ।

अगर आप इस फिल्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो पोस्ट के अंत तक बनें रहें । पोस्ट के अंत में दिए लिंक से आप आसानी से Hindi dubbed फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Top Gun 1986

Top Gun 1986 एक अमेरिकन एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे Tony Scott ने डायरेक्ट किया है । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटा 50 मिनट है । इस फिल्म को पहली बार अमेरिका में 16 May 1986 को रिलीज किया गया था । फिल्म को IMDb पर 6.9/10 की रेटिंग मिली है तो वहीं 89% गूगल उपयोगकर्ताओं ने फिल्म को पसंद भी किया है ।

आप फिल्म का ट्रेलर ऊपर दिए वीडियो में देख सकते हैं जोकि English में है । परंतु , पोस्ट के अंत में आपको जो डाउनलोड लिंक दिया जायेगा उसकी मदद से फिल्म को आप हिंदी डब्ड डाउनलोड कर सकते हैं । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल $357.1 million की कमाई की थी । फिल्म में आपको Action/adventure का भरपूर मजा मिलेगा ।

Cast

अब बात करें Top Gun 1986 cast की तो इसमें सभी एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद हैं । फिल्म के ट्रेलर से तो आपको हॉलीवुड के एक्शन फिल्मों के बेताज बादशाह के बारे में तो पता चल ही गया होगा । फिल्म में मुख्य भूमिका में Tom Cruise हैं जिनके इर्द गिर्द ही फिल्म घुमती है ।

नीचे दिए टेबल में मैंने actors / actresses और उनके द्वारा निभाए गए roles को लिखा है जिसे आप देख सकते हैं :

Actor/ActressesRoles
Tom CruiseLt. Pete Maverick
Val kilmerLt. Tom Iceman
Kelly McGillisCharlotte Charlie
Anthony EdwardsGoose
Tom SkerrittViper
Michael IronsideJester
John StockwellCougar
Barry TubbWolfman

ऊपर दिए टेबल में अंकित अभिनेताओं के अलावा अन्य कलाकार भी फिल्म में शामिल हैं । सबने एक से बढ़कर एक एक्टिंग की है जो कबीले तारीफ है ।

Top Gun 1986 storyline in Hindi

अगर बात करें Top Gun 1986 movie की कहानी की तो इसमें मुख्य भूमिका में Pete Maverick यानि Tom Cruise हैं । फिल्म में दिखाया गया है कि Top Gun Naval Fighter Weapons School एक ऐसी जगह है जहां नौसैनिक युद्ध की ट्रेनिंग दी जाती है और यहां पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन लड़ाके ट्रेनिंग ले रहे हैं ।

Hotshot fighter pilot Maverick को इस स्कूल में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है । परंतु , यहां उसका व्यवहार बड़ा ही अजीब और अशिष्ट होता है जिसकी वजह से अन्य सभी लोग उससे हमेशा खफा ही रहते हैं । उसके सभी साथी उसको नापसंद करते हैं और खासकर कि Iceman । परंतु , वह इन सभी चीजों से नजरंदाज अपनी ट्रेनिंग लेता है । वह यहां मौजूद खूबसूरत flight instructor Charlotte Blackwood की नजरों में अच्छा बनने की कोशिश करता है ।

फिल्म में आगे भयंकर युद्ध होता है जिसमें कई अपनी जान भी गंवा देते हैं । फिल्म का असली मजा तब आता है जब सही फाइटर्स MiG Fighters को निशाना बनाते हैं और उन्हें तबाह करते हैं । फिल्म के scenes बड़े ही जबरदस्त हैं जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए । जिस भी फिल्म में Tom Cruise हों और उसमें बढ़िया action scenes न हों , ऐसा हो ही नहीं सकता । नीचे दिए लिंक से फिल्म जरूर देखें ।

Download

अगर आप Top Gun 1986 full movie download Hindi करना चाहते हैं तो आपके पास 3 रास्ते हैं :

  • PRmovies की मदद से
  • Prime Video की मदद से : Watch Now

PRmovies एक illegal pirated site है जहां से आप यह फिल्म फ्री में और हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप इस साइट से फिल्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक की मदद से ऐसा कर सकते हैं ।

Download Top Gun 1986 movie from PRmovies

Listrovert किसी भी पायरेटेड कंटेंट को होस्ट नहीं करता और न ही अन्य पायरेटेड कंटेंट होस्टिंग वेबसाइट्स से जुड़े किसी भी प्रकार के एक्शन की जिम्मेदारी लेता है । PRmovies के उपयोग से संबंधित किसी भी प्रकार के क्षति के यूजर खुद जिम्मेदार हैं ।

Conclusion

आपने पोस्ट में विस्तार से Top Gun movie के बारे में विस्तार से जाना । आप फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन देख भी सकते हैं । आपको यह फिल्म कैसा लगा और आप फिल्म को 10 में से कितनी रेटिंग देंगे , इसके बारे में कमेंट करके जरूर बताएं ।

अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करें और पोस्ट से जुड़ी राय को अवश्य कॉमेंट करें ।

Leave a comment