हीरोपंती की अपार सफलता के बाद जल्द ही आपको Heropanti 2 भी रिलीज होने जा रहा है । ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है कि फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली है । लेकिन इस बार क्या खास होगा ? क्या पिछली फिल्म की कहानी को लेकर ही यह कहानी बढ़ेगी या कुछ नया देखने को मिलेगा ? इसका Trailer, Story और Review क्या है जैसे सभी प्रश्नों का जवाब आपको दिया जायेगा ।
Heropanti 2 Movie Download करने की जानकारी भी आपको अंत में दी जायेगी । फिल्म के रिलीज को लेकर काफी चर्चाएं पहले से ही अलग अलग social media platforms पर चल रही हैं । टाइगर श्रॉफ की फिल्में पसंद करने वालों को इस फिल्म के रिलीज का इंतजार है । लेकिन क्या फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी, यह आने वाला समय ही बताएगा ।
Heropanti 2 Movie 2022
Heropanti 2 एक एक्शन फिल्म है जिसे 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज किया जाएगा । फिल्म में लीड रोल में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन हैं । वर्ष 2015 में आई फिल्म हीरोपंती का यह सीक्वल है जिसमें टाइगर श्रॉफ जबरदस्त action scenes करते हुए दिखाई देंगे । अहमद खान ने फिल्म को डायरेक्ट किया है तो वहीं साजिद नडियावाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है ।
इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ ने खूब मेहनत की है । एक report की मानें तो फिल्म के लिए ही Tiger Shroff में stick fighting भी सीखी । आप ऊपर दिए फिल्म ट्रेलर को देखकर समझ सकते हैं कि फिल्म कितनी action packed है । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट है ।
Heropanti 2 Cast in Hindi
Heropanti 2 Cast में मुख्य भूमिका में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन ही नजर आएंगे । नीचे दिए टेबल की मदद से आप समझ सकते हैं कि कौनसा एक्टर किस किरदार को निभा रहा है ।
Actor/Actress | Character |
---|---|
टाइगर श्रॉफ | बंटी |
तारा सुतारया | इनाया |
कृति सेनन | डिंपी |
नवाजुद्दीन सिद्दीकी | लैला |
राशुल टंडन | किकी |
राकेश जोशी | राकेश |
इनके अलावा फिल्म में सरवन अली पालीजो, वैभव चौधरी, राज विश्वकर्मा, एम्बर और ली भी हैं । फिल्म का starcast काफी बेहतरीन है और सभी बेहतरीन एक्टर्स हैं । अब देखना रहेगा कि फिल्म में इनकी एक्टिंग कितनी जबरदस्त है ।
Heropanti 2 Story in Hindi
Heropanti 2 की कहानी के केंद्र में दो लोग हैं, पहले स्थान पर बंटी (टाइगर श्रॉफ) और दूसरे स्थान पर लैला (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) । फिल्म की शुरुआत में ही आप देखेंगे कि लैला जोकर स्टाइल में लोगों को मारता फिरता है । तो वहीं दूसरी तरफ बबलू रात के अंधेरे में लोगों की चोरी, डकैती से बचने में मदद करता है । किसी भी समस्या में बबलू लोगों की मदद करने के लिए हमेशा वहां होता है ।
बबलू के बारे में जानकर भारत की सरकार उसे रूस भेजने का फैसला करती है । बबलू को रूस जाकर रात के अंधेरे में रूसी सैनिकों को मारने का काम दिया जाता है । लेकिन कुछ अजीब कारणों की वजह से सबको लगने लगता है कि बबलू ही रूसी आर्मी का लीडर है । ऐसे में बबलू क्या करेगा ? क्या बबलू अपने मिशन को पूरा कर पायेगा ? लैला का फिल्म में क्या कहानी है ? भारत सरकार रूसी सैनिकों को मारने के लिए बबलू को क्यों भेजती है ?
इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आपको Heropanti 2 देख सकते हैं । गुरुत्वाकर्षण बल को मात देते हुए एक्शन से भरपूर टाइगर श्रॉफ के सीन्स उनके फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं । तो वहीं फिल्म की कहानी भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है ।
Heropanti 2 review in Hindi
हालांकि फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिल्मों के शौकीन और फिल्म में बिल्कुल भी रुचि न रखने वाले लोगों की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं । फिल्म के ट्रेलर को देखते हुए जहां Tiger Shroff के फैंस फिल्म को bang bang बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म के भौतिक विज्ञान की बारीकियां समझना चाहते हैं । यूट्यूब पर भी mixed reviews video आ चुके हैं ।
Heropanti 2015 फिल्म में एक्शन से ज्यादा कहानी को डेवलप करने पर जोर दिया गया था । फिल्म में एक्शन कम और ड्रामा ज्यादा था, रोमांस भी था । लेकिन अब तक के अनुमान और ट्रेलर को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में सिर्फ और सिर्फ एक्शन देखने को मिलेगा । कुछ Twitter reviews:
जैसे ही फिल्म रिलीज होगी, Heropanti 2 movie review को मैं आपके सामने अच्छे से सामने रखूंगा । फिल्म चाहे जैसी भी हो लेकिन एक बात तो तय है कि फिल्म में एक्शन का लेवल बहुत हाई है । यानि action packed movies देखने वालों के लिए यह फिल्म सबसे बेहतरीन है ।
क्या हीरोपंती 2 OTT पर रिलीज होगी ?
लगातार यह प्रश्न पूछा जा रहा है कि क्या Heropanti 2 OTT release होगा ? फिल्म मेकर्स की तरफ से official confirmation यह है कि फिल्म को सबसे पहले बड़े परदे पर रिलीज किया जाएगा । इसके बाद आप फिल्म को Amazon Prime Video पर देख सकेंगे । फिल्म के streaming partner अमेजन प्राइम वीडियो है जो फिल्म को रिलीज करेंगे ।
लेकिन OTT पर फिल्म को रिलीज करने में भी समय है । इसलिए आप फिल्म को Theatre में जाकर देख सकते हैं । Bookmyshow और Paytm में से किसी एक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म से आप Heropanti 2 online ticket booking कर सकते हैं । एक्शन से भरपूर फिल्मों को मूवी हॉल में देखने का मजा कुछ और ही है ।
Heropanti 2 Movie Download कैसे करें ?
अगर आप जानना चाहते हैं कि Heropanti 2 Movie download kaise kare तो इसके लिए आपके पास कुल 3 रास्ते हैं:
1. Amazon Prime Video: सबसे पहला तरीका है कि आप कुछ समय के लिए इंतजार करें जबतक कि फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज नहीं हो जाती । जैसे ही फिल्म रिलीज होगी आप हीरोपंती 2 फिल्म को online stream कर सकते हैं । आपको बेहद ही कम दाम में अमेजन प्राइम वीडियो की subscription मिल जायेगी ।
2. Pirated Sites: दूसरा illegal और unsafe तरीका यह है कि आप पायरेटेड साइट्स की मदद से फिल्म को देखें या डाउनलोड करें । Katmovies, PRmovies, Tamilrockers जैसे कई पायरेटेड साइट हैं जहां से आप फिल्म को देख या डाउनलोड कर सकते हैं । PRmovies की मदद से फिल्म डाउनलोड कैसे करें पर जाएं और आप जान जायेंगे कि Heropanti 2022 film को आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. Telegram Channels: आप Telegram channels की मदद से भी फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले Top Telegram Hindi movies channels पर जाएं । इसके बाद आपको उन चैनल्स को ज्वाइन करना है और फिर जैसे ही फिल्म रिलीज होगी आप फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं ।
Conclusion
मैं आपको recommend करूंगा कि आप piracy से बचें और legal & authentic sites से ही फिल्में देखें । अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेकर आप फिल्म को आसानी से देख सकते हैं । इससे भी बेहतर यह होगा कि आप फिल्म के tickets खरीदें और थिएटर में जाकर देखने का मजा लें । फिल्म संबंधित अन्य प्रश्नों के लिए नीचे कमेंट करें ।
- Jersey 2022 Bollywood movie
- KGF 2 Movie in Hindi download
- Avatar 1 & 2 movie download in Hindi
- The Conjuring movie all parts Hindi dubbed
- Hindi sexy web series
- Erotic movies in Hindi
- Hollywood web series in Hindi
जैसे ही फिल्म रिलीज होगी, आर्टिकल को अपडेट कर दिया जायेगा । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।