Step Up Movie all parts Dubbed in Hindi – Storyline , cast , download link

इस पोस्ट में हम Step Up movie all parts hindi dubbed की बात करेंगे । इसके साथ ही फिल्म के storyline , cast , download link भी आपको देंगे । यह एक इंग्लिश मूवी है परंतु इसे हिंदी में भी dub किया गया है जोकि आपको नीचे दिए लिंक्स पर आसानी से मिल जायेगा । इस फिल्म सीरीज की अबतक कुल 5 फिल्में रिलीज हो चुकी है ।

इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी कमाई की है जिससे पता चलता है कि दर्शकों ने इन फिल्मों को सराहा है । सभी फिल्मों की IMDb रेटिंग 6/10 या उससे ज्यादा ही है । इस film franchise की शुरुआत 2006 से हुई थी और पोस्ट के लिखे जाने तक इसका अंतिम सीरीज फिल्म 2014 में रिलीज हो चुका है । तो चलिए एक एक करके Step Up Movie all parts के बारे में बात करते हैं –

जरूरी बात !
नीचे दिए links से फिल्म को डाउनलोड करने के लिए आपको Airtel Xstream app को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और फिर अपने एयरटेल नंबर से ऐप में registration भी करना होगा । तभी जाकर के आप फिल्म देख सकेंगे ।

Step Up ( 2006 )

Step Up इस फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे पहली फिल्म है जिसे 7 August 2006 को रिलीज किया गया था । फिल्म के डायरेक्टर Anne Fletcher हैं जिन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से फिल्म का निर्देशन किया है । फिल्म की स्टोरीलाईन भी काफी बेहतरीन है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे । फिल्म को IMDb की तरफ से 6.5/10 की रेटिंग मिली है । फिल्म में आपको डांस और रोमांस दोनो देखने को मिलेगा ।

फिल्म के Cast की बात करें तो इसमें इन कलाकारों ने रोल अदा किया है :

  • Channing Tatum – Tyler Gage
  • Alyson Stoner – Camille
  • Jenna Dewan – Nora Clark
  • Adam Shankman – Mario
  • Josh Henderson – Brett Dolan

इनके अलावा भी बेहतरीन कलाकार फिल्म में मौजूद हैं । मुख्य भूमिका में आपको Channing Tatum और Jenna Dewan दिखाई देंगे ।

Storyline

Tyler Gage एक स्ट्रीट डांसर है जो फिल्म के शुरुआत में आपको Baltimore जगह पर दिखेगा । यह अपनी फैमिली के साथ जैसे तैसे गरीबी में जीवन गुजर करता है । उसका एक सपना होता है कि वह डांस की दुनिया में खूब नाम कमाए परंतु वह सपने पूरे नहीं हुए होते हैं । Tyler , उसका दोस्त और छोटा भाई चोरी और तोड़फोड़ जैसे कार्यों को भी अंजाम देते हैं ।

वे Maryland School Of Arts में तोड़फोड़ करते हैं जिसके बाद कोर्ट Tyler को 200 घंटे उसी कॉलेज में काम करने की सजा सुनाते हैं और उसे साफ सफाई का काम सौंप दिया जाता है । वहां वह एक ambitious डांसर Nora Clark से मिलता है जो एक बढ़िया पार्टनर की तलाश में है । ऐसे में , Tyler उसका साथ देता है और दोनों साथ साथ डांस करने लगते हैं और एक दूसरे के नजदीक भी ।

दोनो मिलकर डांस और रोमांस दोनो करते हैं । परंतु , समय और हालातों की वजह से दोनों में दूरियां आ जाती हैं और दोनों के रास्ते अलग अलग हो जाते हैं । Tyler एक समय के बाद अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए एक बार फिर से कोशिश करने लगता है । Step Up फिल्म का अंत काफी interesting है , नीचे दिए लिंक से देख और डाउनलोड कर सकते हैं

Download Step Up Movie Dubbed in Hindi

Step Up 2 : The Streets

Step Up 2 इस फिल्म फ्रेंचाइजी का अगला फिल्म है । IMDb पर इस फिल्म को 6.2/10 की रेटिंग प्राप्त है । इसके साथ ही लगभग 87% google users ने इस फिल्म को पसंद किया है । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 38 मिनट की है । फिल्म को 14 February 2008 को रिलीज किया गया था ।

फिल्म के डायरेक्टर Jon M. Chu हैं । इस फिल्म में भी आपको रोमांस और डांस दोनो देखने को मिलेगा । फिल्म के cast हैं :

  • Adam G. Sewani – Moose
  • Briana Evigan – Andle
  • Roberts Hoffman – Chase
  • Channing Tatum – Tyler Gage
  • Cassie – Sophie

Storyline

यह कहानी भी Baltimore , Maryland की है जहां Andie West एक प्रोफेशनल street dancer बनने के सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश में लगी है । उसकी मां बचपन में ही मर जाती है इसलिए वह अपने मान के दोस्त Sarah के साथ रहती है । वह हमेशा सिर्फ एक बाद सोचती है कि जिंदगी में उसका क्या लक्ष्य है या वह किस प्रोफेशन या काम में बेहतरीन है ।

वह अपने crew 410 के साथ रोज rehearsal करती है । कुछ समय के ड्रामे के बाद , आपको Tyler Gage भी दिखेगा जो Andie का बचपन का दोस्त भी है । Tyler एंडी की डांसिंग के कैरियर में आगे बढ़ने में काफी मदद करता है । इसके बाद वह Chase से जुड़ती है जो कॉलेज का सबसे hottest लड़का है , जिसके बाद उसे अपना सपना थोड़ा साफ नजर आने लगता है । इसके बाद वह खुद की एक टीम बनाती है और अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करने लग जाती है ।

Step Up : 2 The Streets download in Hindi dubbed

Step Up 3

Step Up 3 इस फ्रेंचाइजी सीरीज की तीसरी फिल्म है जिसे IMDb की तरफ से 6.2/10 की रेटिंग मिली है । फिल्म के डायरेक्टर Jon M. Chu हैं । फिल्म को 91% google users ने भी पसंद किया है । भारत इस फिल्म को 3 September 2010 को रिलीज किया गया था । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 48 मिनट की है ।

फिल्म के Cast की बात करें तो :

  • Adam G Sewani – Moose
  • Sharni Vinson – Natalie
  • Rick Malambri – Luke
  • Alyson Stoner – Camille
  • Joe Slaughter – Julien

Storyline

इस फिल्म की कहानी उन street dancers की है जो दुनिया के बड़े बड़े hip hop dancers से compete करने के चक्कर में ढेरों समस्याओं का सामना करते हैं । ये ग्रुप New York का होता है । इनके ग्रुप में दो मुख्य dancers होते हैं Luke और Natalie । आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Step Up 3 movie Hindi dubbed movie देख सकते हैं ।

Step Up 3 movie Hindi Dubbed Download

Step Up – Revolution

Step Up – Revolution इस फिल्म फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है जिसे आप नीचे दिए लिंक से hindidubbed देख सकते हैं । फिल्म की IMDb रेटिंग 6.4/10 है , साथ ही 89% google users ने फिल्म को पसंद भी किया है । भारत में फिल्म को 3 August 2012 को रिलीज किया गया था । इसके डायरेक्टर Scott Speer हैं ।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 14.04 crores USD की कमाई की थी । इसके Cast में शामिल हैं :

  • Ryan Guzman – Sean
  • Katherin McCormick – Emily
  • Adam G. Sewani – Moose
  • Stephen Boss – Jason
  • Megan Boone – Claire

Storyline

फिल्म की कहानी आप ऊपर दिए गए ट्रेलर को देख कर समझ सकते हैं । इसमें दो young dancers हैं जो एक दूसरे से प्यार करते हैं । इसके साथ ही , वे दोनों Emily के पिता के development plans के खिलाफ आवाज उठाते हैं क्योंकि इससे उनके रहने का खतरा उत्पन्न होता था ।

फिल्म बहुत ही ज्यादा interesting है जिसे मैं व्यक्तिगत तौर पर आपको देखने के लिए recommend करता हूं ।

Step Up – Revolution film download in Hindi dubbed

Step Up – all in

Step Up – All in इस फिल्म सीरीज की अंतिम फिल्म है जिसे हिंदी में भी डब किया गया है । बेल्जियम में फिल्म को 9 July 2014 को रिलीज किया गया था । फिल्म के डायरेक्टर Trish Sie हैं । IMDb पर फिल्म को 6/10 की रेटिंग मिली है । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 52 मिनट है । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 8.61 crores USD की कमाई की थी ।

फिल्म के Cast में ये मौजूद हैं –

  • Adam G Sewani – Moose
  • Briana Avigan – Andie
  • Ryan Guzman – Sean
  • Alyson Stoner – Camille
  • Misha Gabriel – Eddy

Storyline

फिल्म की कहानी Sean को मुख्य भूमिका में दिखाते हुए शुरू होती है । इसमें दिखाया जाता है किकाफी मुश्किलों के बाद Sean को मुश्किल से आने वाले dance competition में पार्टिसिपेट करता है । वह दो अन्य dancers और एक अन्य पुराने crew के साथ मिलकर competition को जितने के लिए कमर कस लेता है ।

यह कहानी उसी struggle की है कि क्या Sean यह प्रतियोगिता डांसर्स जीत पाएगा कि नहीं । तो अभी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके फिल्म देख सकते हैं ।

Step Up – All in Hindi Dubbed film download

Step Up All Parts Hindi Dubbed Download – Conclusion

इस पोस्ट में मैने विस्तार से Step Up All Parts की जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है । आपको इसमें से सबसे बढ़िया फिल्म कौनसी लगी , उसे कॉमेंट करके बताएं । साथ ही पोस्ट को शेयर अवश्य करें ।

Leave a comment