अगर आप horror movies देखने के शौकीन हैं और ऐसी फिल्में ही देखना चाहते हैं जो रूंह कंपा दें तो आपको एक बार The Conjuring movie series की फिल्में अवश्य देखनी चाहिए । हॉरर मूवीज की बात करें तो अच्छी गुणवत्ता वाली फिल्में सच में काफी कम हैं । कई बार हॉरर के नाम पर सिर्फ comedy और उबाऊपन परोसा जाता है ।
परंतु , The Conjuring movie के all parts को देखने के बाद आपको दोबारा से इन जैसी फिल्मों पर भरोसा होने लगेगा । भयंकर डरावने scenes के साथ suspense और जबरदस्त की स्टोरीलाइन से ये फिल्में किसी को भी डर का एहसास दिलाने के लिए काफी हैं । आज के इस पोस्ट में मैं The Conjuring movie all parts के बारे में बात करूंगा । पोस्ट में इन फिल्मों के trailer ,storyline , cast के साथ ही डाउनलोड लिंक भी दिया जायेगा ।
ध्यान दें
हर फिल्म के description के अंत में फिल्म को डाउनलोड करने या देखने के लिए official links ही दी जाएगी । परंतु , पोस्ट के अंत में मैं आपको एक website का LINK भी दूंगा जिसकी मदद से आप आसानी से इन सभी फिल्मों को फ्री में High quality में डाउनलोड कर सकते हैं ।
1. The Conjuring ( 2013 )
The Conjuring इस लिस्ट की सबसे पहली फिल्म है जिसे 2 August 2013 को भारत में रिलीज किया गया था । James Wan इस फिल्म के डायरेक्टर थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाया था । इस फिल्म का box office collection लगभग $319,494,638 था । फिल्म को IMDb पर 7.5/10 की रेटिंग मिली है ।
फिल्म का cast भी काफी बेहतरीन हैं । इसमें Vera Farmiga और Patrick Wilson मुख्य भूमिका में नजर आते हैं और इस मूवी सीरीज की अन्य फिल्मों में भी इन्होंने ही मुख्य भूमिका निभाई है । ये सभी फिल्मों में paranormal investigators बनते हैं और आत्माओं से जुड़ी अजीब घटनाओं की तहकीकात करते और लोगों की समस्या का समाधान करते हैं । अन्य किरदार भी काफी बेहतरीन हैं और इनकी एक्टिंग सच में डर का एहसास दिलाती है ।
The Conjuring storyline की बात करें तो यह सन् 1971 की बात है जब Carolyn and Roger Perron का पूरा परिवार एक आइलैंड पर बने पुराने से घर में रहने जाते हैं । वहां जाते ही उनके साथ अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं । परिवार बुरी तरह डर जाता है और उन्हें जान का खतरा भी महसूस होने लगता है जिसके बाद वे Ed और Lorraine Warren को बुलाती हैं जो इन मामलों की छानबीन करते हैं । इसके बाद की कहानी में शुरू होता है असली डर ।
Amazon Prime पर फिल्म देखें : Watch Now
2. The Conjuring 2
The Conjuring 2 इस फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म है जिसमें आपको डर का भरपूर एहसास होगा । व्यक्तिगत तौर पर मैं मानता हूं कि horror movies में suspense भी भरपूर होना चाहिए जोकि आपको इस फिल्म में अंत तक मिलेगा । फिल्म 10 June 2016 को भारत में रिलीज हुई थी जिसकी IMDb rating 7.3/10 है । फिल्म को James Wan ने डायरेक्ट किया है । बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन $321.8 million था ।
फिल्म के cast की बात करें Vera Farmiga और Patrick Wilson हमेशा की तरह मुख्य किरदार में हैं और इन्होंने फिल्म में paranormal investigator की भूमिका निभाई है । फिल्म में अन्य किरदार भी हैं जिनमें Madison Wolfe मुख्य भूमिका में ही हैं । इन्होंने फिल्म में एक ऐसी लड़की का रोल निभाया है जिसपर भूत का साया है ।
बात करें फिल्म की कहानी की तो यह कहानी है एक मां ( Peggy ) की जो चार बच्चों की single mother हैं । अचानक से इनकी बेटी Janet Hodgson पेगी से बोलती है कि घर में उनके सिवा कोई और भी रहता है और Janet की उससे बात भी होती है । Peggy और अन्य लोगों को उसकी इस बात का तबतक विश्वास नहीं होता जबतक कि वे सभी अपनी आंखों से सब नहीं देख लेते । उनकी पुलिस तक मदद नहीं करती तब जाकर वे Ed और Lorraine Warren को बुलाते हैं ।
Ed और Lorraine को एक नजर में सभी चीजें असामान्य तो लगती हैं परंतु फिर कुछ कारणों से उन्हें ऐसा लगता है कि यह सब Janet का एक नाटक है । लेकिन यह कहानी सिर्फ Janet और उसके परिवार से ही नहीं बल्कि Ed और Lorraine Warren से भी जुड़ी है । डर का भरपूर आनन्द लेने के लिए आप इस फिल्म को देखें जिसमें सस्पेंस भी आपको काफी मिलेगा ।
Amazon Prime पर फिल्म देखें : Watch Now
3. The Conjuring – The Devil Made Me Do It
The Conjuring : The Devil Made Me Do It इस फिल्म सीरीज की आखिरी फिल्म है जिसका Hindi trailer आप ऊपर देख सकते हैं । इस फिल्म के review में बस एक ही शब्द निकलता है – भयंकर । सबसे डरावनी बात यह है कि यह भी अन्य फिल्मों की तरह सच्ची घटना पर आधारित है । जब आप फिल्म देखने की शुरुआत करें और अपने मन में रखें कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो डर हद से ज्यादा बढ़ जाता है ।
फिल्म 13 August 2021 को भारत में रिलीज की गई थी जिसका IMDb rating 6.3/10 है । फिल्म को Michael Chaves ने डायरेक्ट किया है और बॉक्स ऑफिस पर अभी तक फिल्म ने कुल $201.4 million की कमाई की है । इसके cast की बात करें तो इसमें Vera और Patrick हमेशा की तरह मौजूद हैं और Ruairi O’Connor भी फिल्म की मुख्य भूमिका में शामिल हैं जिनके इर्द गिर्द फिल्म घुमती है ।
Storyline की बात करें तो यह फिल्म आतंक , हत्या और भूत प्रेतों से जुड़ी ऐसी डरावनी कहानी का खुलासा करता है कि जो Ed और Lorraine Warren की भी झकझोर कर रख देता है । उनके द्वारा लिए गए सबसे सनसनीखेज और खूंखार case में से यह एक था जिसमें एक लड़का अपने मकान मालिक का खून कर देता हाई परंतु कोर्ट में बयान देता है कि उसने यह सब एक आत्मा के वश में आकर किया । तो उसके दावे में कितनी सच्चाई है और कैसे यह साबित हो पाएगा , जानने के लिए फिल्म जरूर देखें ।
Watch Now on Prmovies
इन फिल्मों को PRmovies पर फ्री में देखें
अगर आप The Conjuring full movie all parts dubbed in Hindi देखना चाहते हैं तो आप PRmovies की मदद से ऐसा कर सकते हैं । PRmovies पर ये सभी फिल्में हिंदी में डब्ड मिलेंगी जिन्हें आप मुफ्त में डाउनलोड भी कर सकते हैं या ऑनलाइन देख भी सकते हैं ।
हालांकि , इस साइट के कई नुकसान भी हैं जिनमें security threats सबसे मुख्य हैं । ये illegal sites हैं इसलिए Listrovert इस साइट को न ही recommend करता है और न endorse । पाठक अपने विवेक के हिसाब से निर्णय लें । अगर आप PRmovies की मदद से इन फिल्मों को हिंदी में डब्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Download The Conjuring movies from PRmovies
Conclusion
इस पोस्ट में मैंने The Conjuring movie के all parts को Hindi dubbed download करने की जानकारी दी है । इसके साथ ही सभी फिल्मों का trailer , cast , storyline भी आपको दिया है जिससे ताकि आपको फिल्म देखना है या नहीं , यह निर्णय लेने में आसानी रहे ।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करें और फिल्म को देखते समय हुए अनुभव और film review को कॉमेंट के माध्यम से बताएं । पोस्ट से जुड़ी राय या त्रुटी के बारे में भी आप कॉमेंट बॉक्स से हमें अवगत करा सकते हैं ।