कुछ तस्वीरों को चाहे कितना ही बढ़िया एंगल से खींच लो पर फिर भी कुछ समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहती हैं जैसी कि किसी फोटो की brightness अच्छी नहीं होती , किसी में Contrast ज्यादा होता है तो किसी में हमें कुछ Artistic करना होता है ( Something Cool , Catchy ) । ऐसे में हमारे मोबाइल में पड़े Photo Editing Apps हमारे उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते । इसलिए हमें जरूरत होती है कुछ ऐसे फोटो एडिटिंग Tools की जो हमारे Photos में जान डाल दें , उसे Eye – Catching बना दे । कुछ ऐसा Magical Editing की बस Instagram पर आग ही लग जाए बस :p !
इसलिए आज हम बात करेंगे Top 5 Photo Editing Apps के बारे में जो वाकई में बेहतरीन Photo Editing के लिए जाने जाते हैं ।
Top 5 Photo Editing Tools
तो चलिए देखते हैं कि Instagram और Facebook पर आग लगाने के लिए आपको किन Photo Editing Apps का इस्तेमाल करना चाहिए :
1. Adobe Lightroom – Photo Editing & Pro Camera app
Adobe Lightroom की जगह Top 5 Photo Editing Apps की list में पहले नंबर पर है क्योंकि यह फोटो एडिटिंग टूल्स का बाप है । अगर आप फोटो एडिटिंग को लेकर Serious है तो यकीन मनिए यह ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट है । इसमें आपको ढेरों Free photo editing tools जैसे brightness , Photo cropping , White Balance , Exposure , Histogram Adjustments , Tonal Curve , Black & White Conversions ( कितना गिनाऊं ? ) इत्यादि मिल जाते हैं । जिनकी मदद से आप अपने फोटो में जान डाल सकते हैं ।
इसके साथ ही Adobe Lightroom आपको Documentation और Video Based Tutorials भी प्रोवाइड करता है जिनको पढ़ और देख कर आप आसानी से चौंका देने वाले Photos एडिट कर सकते हैं और साथ ही Photography से जुड़ी लगभग बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं ( Free में , लूट लो ? ) ।
2. Snapseed
Snapseed हमारे Top 5 Photo Editing Apps की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है । यह Google द्वारा एक जबरदस्त Photo Editing App है जिसके 100 Million + Downloads हैं । Lightroom के बाद यह दूसरा ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप Professional Level Photo Editing का काम आप आसानी से कर सकते हैं । इसमें आपको RAW Develop , Image Tuning , Perspective Changing , White Balance , Brush ( Saturation , Exposure , Brightness इत्यादि को adjust करने का ) , Healing , Vignette जैसे ढेरों जबरदस्त Tools मिल जाते हैं ।
Snapseed में दिए गए Filters से आप अपने Photos में जान डाल सकते हैं । Double Exposure और HDR Escape जैसे फीचर्स ऐप को Next Level तक लेकर जाते हैं । इसके साथ ही आपको Snapseed के भी YOUTUBE Tutorials मिल जाते हैं और सबसे मज़े की बात है कि आप Inbulit App Tutorials को One Click के साथ अपने Photo पर apply भी कर सकते हैं बिना किसी Extra Editing के । है न मजेदार ऐप !
3. PicsArt Photo Editing App
Top Photo Editing Apps की बात हो और PicArt की बात न हो , ऐसा हो नहीं सकता । आपको बताते चलें कि PicsArt को Google Play पर सबसे ज्यादा बार , यानि कि 700 Million + बार डाउनलोड किया गया है । इसके Features की बात करें तो यह सिर्फ Photo Editing App के साथ ही Video Editing का काम भी करता है । इसमें Collage Maker , Sticker Maker , Photo Filter , Face Swap , Beautify Tool सबसे ज्यादा पॉपुलर फीचर्स हैं ।
इसके साथ ही आप अपने किसी भी फोटो को Sketch भी कर सकते हैं जो बिल्कुल भी ऐप द्वारा Sketched नहीं लगेगा ( Wow , You’ve Become an Sketch Artist ? ) । PicsArt की सबसे खास बात यह है कि इसकी खुद की एक Photo Sharing Community है जिसमें आप Join करके आसानी से अपने Photos को दुनिया के कुछ बेहतरीन Photographers और Photo Editors के सामने रख सकते हैं । इसके साथ ही PicsArt की अपनी खुद की एक है Website भी है जिसके माध्यम से यह Beginners + experts को Tutorials , Photo Editing से जुड़े Tips इत्यादि पोस्ट करता है ।
4. Photodirector : Photo Editor & Pic Collage Maker
Top 5 Photo Editing Apps की लिस्ट में अगला नाम है Photodirector का । यकीन मानिए यह Google पर मौजूद Top Photo Editing Apps में से एक है जिसकी मदद से आप अपने Photo को Professional Look दे सकते हैं । इस ऐप को 80 Million + बार डाउनलोड किया गया है और इसकी Play Store रेटिंग 4.6 है । इसके Features की बात करें तो इसमें आपको Amazing Photo Animation की मदद से आप अपने फोटो को Wow ! Awesome भाई वाला लुक दे सकते हैं । इसके साथ ही खुद के Stickers बनाने का Tool भी इसमें मौजूद हैं । इसके अन्य Unique Features की बात करें तो इसमें आपको सैकड़ों Photo Filters के ऑप्शन के साथ ही Dehaze , White Balance , HDR , Selfie Editor , Red – Eye Removal , Pic Collage Maker , Brightness , Contrast जैसे ढेरों ऑप्शन्स मिल जाते हैं ।
इस Photo Editing App की मदद से आप अपने Photo के background को बदल सकते हैं और साथ ही अपने photo में किसी भी Object को Remove भी कर सकते हैं । इतना सब कुछ आपको मिलता है आपको बिल्कुल Free ( Offer असीमित समय के लिए ? ) । और हां , आपको Photodirector के खुद के Website के द्वारा ढेरों वीडियो Tutorials भी Free में मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने फोटो को अलग ही लुक दे सकते हैं ।
5. Toolwiz Photos – Pro Editor
Top 5 Photo Editing Apps की लिस्ट में Toolwiz का नाम आखिरी में आता है । परन्तु आप सभी फोटोग्राफी से बेहद प्यार करने वाले और Photograhy के लगभग हर Feature को Free में चाहने वाले लोगों को हम Suggest करते है कि आप इसे अवश्य डाउनलोड करें । इसकी Play Store रेटिंग 4.7 है और इसे 50 Million + लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप से बेहद खुश हैं । अहम आपको बताते चलें कि इस ऐप में 200+ टूल्स हैं वो भी पूरी तरह से Free , जिन्हे फिलहाल लिस्ट करना काफी मुश्किल है । फिर भी हम आपको बताते हैं इसके कुछ Top Features जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे ।
इसके कुछ टॉप फीचर्स में शामिल हैं 40+ Style Filters , 50 + Fast Filters , 80 + perfect feeling tone filters । इसके साथ ही आपको Art Effect ( PIP, Double Exposure, Mirror, Kaleidoscope, Fish Eye, Polar Coordinates, Target, Color Splash ) , 10 + Painting Style , Drawing ( Doodle, Mosaic, Free Draw, Text, Line, Circle, Rectangle, Smudge, Eraser ) के साथ ही फ्री Online Resources ( 150+ PIP frames, 400+ layouts, 2000+ Stickers, 200+ texture, 200+ Flare, 100+ Light Leak, 200+ text fonts ) मिलते हैं । इसके अलावा भी इतने सारे Photo Editing Tools इस ऐप में उपलब्ध हैं जिन्हें गिनना और लिखना बहुत मुश्किल है । इसलिए आप इस ऐप को अवश्य डाउनलोड करें और Try करें ।
तो ये रहे Top 5 Photo Editing Apps जिनकी मदद से आप अपने Photos को Professional Look दे सकते हैं और हां Insta और Fb पर आग भी लगा सकते हैं । इसके साथ ही आप Facebook App की मदद से 3D image बना सकते हैं , कैसे ? इस link पर क्लिक करके जानें । Top 5 Photo Editing Apps के इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें और Comments में बताएं कि आपको सबसे ज्यादा कौन से Photo Editing Apps पसंद है ।